Chhapra: महाशिवरात्रि के मौके पर शहर के मनोकामना नाथ मंदिर और राम जानकी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों लोग शामिल हुए और नगर की परिक्रमा की. इस दौरान यात्रा में झांकियां प्रस्तुत की गई. जिसमें देवी देवताओं के साथ-साथ भूत प्रेत आदि शामिल होंगे. शिव बारात गाजे बाजे के साथ निकली. दूर देहात से भी लोग इस शोभायात्रा को देखने शहर में पहुंचे.

यह भी पढे: महाशिवरात्रि: यहाँ देखे शिव विवाह शोभायात्रा LIVE

शिव विवाह शोभायात्रा हा हुआ स्वागत

शिव विवाह शोभायात्रा का शहर के विभिन्न जगहों पर स्वागत किया गया. अलग अलग संस्थाओं, आम लोगों ने भंडारा आदि की व्यवस्था की थी. शिव विवाह शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह जगह शर्बत, पानी आदि के प्रबंध शहरवासियों ने किये थे. 

0Shares

Chhapra: मैट्रिक परीक्षा के दौरान छपरा में एक अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई. छपरा शहर के सेंट्रल पब्लिक स्कूल परीक्षा केंद्र पर एक ही दिन एक ही समय पर CBSE और बिहार बोर्ड के दसवीं की परीक्षा आयोजित की गई. हालांकि इस दौरान स्कूल मैनेजमेंट ने सूझबूझ से दोनों बोर्ड परीक्षा बिना किसी परेशानी के आयोजित करा ली गई. 20 फरवरी को बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का अंग्रेजी का पेपर था वही CBSE 10th का IT का पेपर था.

सुबह से ही बिहार बोर्ड और CBSE के दसवीं के परीक्षार्थी CPS पहुंचने लगे. एक दूसरे को देख परीक्षार्थियों को पहले कुछ समझ नहीं आया फिर बाद में उन्हें जानकारी दी गई. इस दौरान बिहार बोर्ड के परीक्षार्थियों की तादाद ज्यादा थी. लेकिन स्कूल प्रशासन के बेहतर मैनेजमेंट के कारण दोनों बोर्ड की परीक्षाएं आसानी से हो गई.

सेंट्रल पब्लिक स्कूल के मैनेजर विकास कुमार ने बताया कि बिहार बोर्ड के परीक्षार्थियों के लिए बायीं ओर के बिल्डिंग में परीक्षा ली गई. वही दायीं और स्थित बिल्डिंग में CBSE के बच्चों ने परीक्षा दी. छुट्टी हुई तो दोनों परीक्षार्थी एक साथ बाहर निकलते नजर आए.

हालांकि परीक्षाएं बिल्कुल शांति वातावरण में पूर्ण हुई. स्कूल के निदेशक ने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को इस बात की जानकारी दे दी गई थी कि की दोनों बोर्ड की परीक्षाएं एक ही दिन एक ही सेंटर पर हैं.

0Shares

Chhapra: शहर में 25 फ़रवरी तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी.

बिद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेलपा ग्रिड से निकलने वाले 33 केवी राजेंद्र सरोवर फीडर रात 11 बजे से अगले दिन सुबह 5 बजे तक राजेन्द्र सरोवर फीडर के रि कंडेक्टिंग कार्य हेतु बंद रहेंगे.

इससे छपरा पश्चमी भाग में विधुत आपूर्ति प्रभावित रहेगी. जिसमे डाकबंगला रोड, प्रभुनाथ नगर, काशीबाज़ार, गुदरी बाजार, ब्रह्मपुर, धर्मनाथ मंदिर, सत्य नारायण मंदिर, जान टोला और राजेन्द्र कॉलेज के तरफ के क्षेत्र प्रभावित रहेगा.

0Shares

Chhapra: लगन के मौसम में जहां चारों तरफ शहनाइयां बज रही है. वहीं सोने की बढ़ती कीमतों के बावजूद सर्राफा बाजार में शादी ब्याह के गहनों की खरीदारी जोरों पर है. छपरा के सोनारपट्टी स्थित अशोक अलंका इन दिनों ग्राहकों के लिए पहली पसंद बन गया है. दुकानदार अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके यहां लगन महोत्सव शुरू हो गया है, इसके लिए पूरी तैयारियां की गई है.

वर्ल्ड क्लास ज्वेलरी: अशोक अलंकार ज्वेलर्स में वर्ल्ड क्लास ज्वेलरी उपलब्ध है. आपको कहीं भी बाहर जाने की जरूरत नहीं. दिल्ली-मुंबई- कोलकाता जैसे बड़े शहरों में मिलने वाली ज्वेलरी अब छपरा में भी उपलब्ध है. अशोक अलंकार में ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक डिजाइनर ज्वेलरी मंगाई गई है. दुकानदार ने बताया कि लाइट वेट की आकर्षक एवं मनमोहक आभूषण हमारे यहां अनेक रेंज में उपलब्ध हैं.

बढ़ती कीमतों के बाद भी ढेरों ऑफर्स

सोने की बढ़ती कीमतों को देखते हुए दुकानदार द्वारा फोन कॉल पर ज्वेलरी बुक कराने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसके तहत नंबर भी दिया गया है, जो 06152-232611 है. बढ़ती कीमतों के बावजूद ग्राहकों का गहनों की खरीद पर कई ऑफर दिया जा रहा है. दुकानदार अश्विनी गुप्ता ने बताया कि सोने चांदी की कीमतें आसमान छू रहे हैं. ग्राहकों को ख्याल रखते हुए उन्हें प्रत्येक खरीद पर उपहार भी दिया जा रहा है. साथ ही मेकिंग चार्ज पर विशेष छूट दी जा रही है.

दुकानदार ने बताया कि उनके यहां कुंदन, जड़कन डायमंड ज्वेलरी उपलब्ध है. जो अत्यंत ही खूबसूरत आकर्षक एवं मनमोहक है.

68 सालों से है अशोक अलंकार ज्वेलर्स

छपरा के सोनार पट्टी स्थित अशोक अलंकार ज्वेलर्स का पिछले 68 वर्षों से विश्वसनीयता व शुद्धता का पहचान बना हुआ है. पूरे सारण के साथ बिहार में अशोक अलंकार की एक पहचान का बनी है. दुकानदार ने बताया कि हमारे ग्राहकों को दिल्ली- मुंबई जाने की आवश्यकता नहीं है. हम अपने ग्राहकों की भावनाओं और इच्छाओं को समझते हैं और उन पर खरा उतरने की भरपूर प्रयास करते हैं. पिछले धनतेरस ही अशोक अलंकार के शोरूम का उद्घाटन हुआ था जो सोनारपट्टी में उर्मिला कॉम्प्लेक्स में स्थित है.

0Shares

Chhapra: महाशिवरात्रि के मौके पर छपरा में निकलने वाली शिव बारात शोभा यात्रा की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. इस बार मनोकामना नाथ मंदिर से निकलने वाली शिव बारात बेहद भव्य रूप से निकलेगी. बुधवार को मनोकामना नाथ मंदिर समिति के सदस्यों ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. इस दौरान अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सुबह 10:00 बजे से मनोकामना नाथ मंदिर कटरा, छपरा से बेहद भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी जो छपरा के मुख्य मार्गो से होते हुए पूरे शहर का भ्रमण करेगी.

इन रास्तों से गुजरेगी बारात

यह शोभा यात्रा अस्पताल चौक, मलखाना चौक, रामराज चौक होते हुए नगर थाना चौक, साहेबगंज चौक, मैना चौक, नगरपालिका चौक, राजेंद्र सरोवर पथ होकर दरोगा राय चौक होते हुए, भगवान बाजार, राजेंद्र कॉलेज रोड, गुदरी बाजार धर्मनाथ मंदिर, कटरा बारादरी होते हुए वापस मनोकामना नाथ मंदिर पहुंचेगी.

विशेषताएं

इस शोभायात्रा में भगवान शिव के साथ देवगन, ब्रह्मा, विष्णु महेश, विश्वकर्मा, मां गंगा, माता लक्ष्मी तथा भूत प्रेत राक्षस आदि शिव बारात में चलेंगे. इस दौरान भारत माता, विशाल नदी एवं डमरु पर भगवान शिव की झांकी शोभायात्रा के प्रमुख आकर्षण केंद्र होगी.0आयोजन समिति ने ज्यादा से ज्यादा लोगों कोई शोभायात्रा में शामिल होने के लिए कहा है.

शिव के अनेक रूप
इस बार की शोभायात्रा में अनेक विशेषताएं हैं, जिसमें लोगों को भगवान शंकर के अनेक रूपों का दर्शन होगा. जिसमें विराट स्वरूप के साथ कई वृहद स्वरूप देखने करने को मिलेंगे.  इसके अलावा गोरखपुर और मथुरा से आए कलाकारों द्वारा इस शोभायात्रा में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे इसके अलावा विशेष तौर पर पंकज सिनेमा रोड के समीप कार्यक्रम प्रस्तुति होगी. वहीं विभिन्न चौक चौराहों पर भगवान शिव द्वारा तांडव नृत्य किया जाएगा, जिसे देखने के लिए हजारों लोग जुटते हैं.


छपरा शहर में मनोकामना नाथ मंदिर और राम जानकी मंदिर से शिव बारात निकलती है. दोनों में गाजे-बाजे, हाथी- घोड़े,ऊंट के साथ लाखों लोग शामिल होते हैं. इस दौरान बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल होंगे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय के द्वारा मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन छपरा शहर के राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, रामजयपाल कॉलेज, ब्रजकिशोर किंडरगार्डेन, बी सेमिनरी स्कूल एवं सारण एकेडमी परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण किया गया.

आज की परीक्षा मे ब्रजकिशोर किंडरगार्डेन परीक्षा केन्द्र से तीन परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. परीक्षा शांति पूर्वक ढंग से संपन्न करायी गयी.

जिलाधिकारी ने कहा है कि वीक्षकों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है और हर हाल में परीक्षा को कदाचार मुक्त सम्पन्न करायी जाएगी. परीक्षा पूरी चौकसी में ली जाएगी. वरीय पदाधिकारियों के द्वारा भी परीक्षा केन्द्रों का लगातार भ्रमण किया गया.

0Shares

Chhapra: छपरा में मैट्रिक परीक्षा के दौरान दिव्यांग परीक्षार्थी का हौसला देखने को मिला. शहर के विशेश्वर सेमिनरी के पास परीक्षा देने जा रही दिव्यांग छात्रा मुन्नीता के हौसला देख सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं. 15 साल की परीक्षार्थी दिव्यांगता के कारण चल नहीं सकती थी तो वह सड़क के सहारे खुद को घसीटती हुई परीक्षा सेंटर पर जाती नजर आ रह है.

मुन्नीता ने अपने इस हौसले से सब को प्रेरित किया है, उसके इस हौसले को देखकर अन्य परीक्षार्थी भी प्रेरित हो रहे हैं. चनचौरा के शिवनाथ राय की बेटी 15 वर्षीयमुन्नीता, सीताराम प्रसाद उच्च विद्यालय की छात्रा है.

वह रोज निजी सवारी से परीक्षा देने पहुंचती है. लेकिन सेंटर से पहले कुछ दूर उसे जमीन पर ही सरकते हुए जाना पड़ता है. लेकिन पढ़ाई का जुनून, परीक्षा देने का हौसला और मां-बाप के सपने को सच करने का ख्वाब ही है जो उसे परीक्षा सेंटर तक पहुंचा रहा है.

हालांकि दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. यहां तक कि ट्राईसाईकिल की भी उपलब्धता नहीं है. जिससे ऐसे परीक्षार्थियों को काफी परेशानी हो रही है.

0Shares

Chhapra: छपरा विधायक डॉ सीएन गुप्ता ने सर्किट हाउस में छपरा नगर निगम के नगर आयुक्त संजय उपाध्याय समेत अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में विधायक ने हर समस्या को बिंदुवार तरीके से अधिकारियों के सामने रखा और जल्द से जल्द समस्या को निपटाने का निर्देश दिया. वहीं कई इलाकों में कई वर्षों से समस्या से जूझ रहे लोगों से ऑन द स्पॉट जाकर उनकी समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द निदान कराने को कहा.

विधायक ने नगर निगम के वार्डों में सप्ताह में 1 दिन साथ चल कर अधिकारियों को लोगों की समस्या सुनने को कहा. विधायक ने कहा की नगर निगम का कई काम और घोषणा सिर्फ समाचार पत्रों की सुर्खियां ही बन कर रह जाता है जो अब बर्दास्त नहीं किया जा सकता.आमजन की जबाबदेही जब जनप्रतिनिधि को बनना पड़ता है तो इसके लिए सीधे जिम्मेदार नगर निगम के अधिकारी होते है.शहर में कई जगहों पर नाला के ऊपर टूटे लैब को जल्द से जल्द ठीक कराने को कहा. वहीं कई महीनों से सलेमपुर चौक स्थित टूटे स्लैब को नया बनवाने का निर्देश दिया.बिंदुवार शहर में नगर निगम में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी विधायक डॉ गुप्ता ने अधिकारीयों से ली.शहर के विभिन्न मुहल्लों में और मुख्य सड़क पर एलईडी लाइट को अविलंब ठीक करने का निर्देश विधायक ने दिया.

इस दौरान छपरा नगर निगम के उप नगर आयुक्त, सिटी मैनेजर, जेई समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: शिक्षको की हड़ताल ने रफ्तार पकड़ ली है. दूसरे दिन भी सभी प्रखंड मुख्यालय के साथ जिला मुख्यालय में शिक्षक हड़ताल करते हुए धरने पर डटे हुए है.

पूरे जिले में विद्यालयों में पूर्ण तालाबंदी और पठन पाठन ठप्प है. उधर सरकार ने भी हड़ताली शिक्षको को लेकर कड़े पत्र जारी कर उसपर कार्रवाई का आदेश दिया है बावजूद इसके शिक्षक हड़ताल पर है.

नियोजित शिक्षकों द्वारा हड़ताल में विद्यालयों को बंद कर बीआरसी पर धरना दिया जा रहा है. इस दौरान जिले के मकेर प्रखंड में हड़ताली शिक्षको द्वारा होली, फगुआ और जोगीरा गाकर समान काम समान वेतन की मांग की जा रही है.

गीत के माध्यम से जहाँ शिक्षक अपना मन बहला रहे है वही सरकार के ऊपर तंज भी कसा जा रहा है. शिक्षको का कहना है कि इस बार कुछ नही, हड़ताल अनिश्चितकालीन है और जब तक सरकार नियमित शिक्षको की तरह नियोजित शिक्षको को दर्जा नही देती सेवा शर्त लागू नही करती तब तक यह हड़ताल जारी रहेगी.

 

0Shares

Chhapra: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद संजय जयसवाल ने सोमवार को छपरा पहुंचे, इस दौरान उन्होंने छपरा के मुकरेरा स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव समारोह का द्वीप प्रजवल्लित कर के उदघाट्न किया. इस मौके पर बच्चों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों शिक्षा के साथ संस्कृति व संस्कार देना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि एक शिक्षक ही बच्चों के चरित्र का निर्माण करता है. शिक्षक की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है, देश की दिशा व दशा उनके द्वारा बच्चों जो दी गई शिक्षा से तय होता है. इस दौरान उनगोने बच्चों को संस्कृति नैतिक शिक्षा व जीवन मे आगे बढ़ने को लेकर कई मूल मंत्र दिए.

इस मौके पर विद्यालय के निदेशक व प्रखंड प्रमुख राहुल राज ने कहा कि आज विद्यालय ने 4 साल पूरे कर लिए, इस दौरान बच्चों ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके दर्शकों का दिल मोह लिया.कार्यक्रम के दौरान छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसपर दर्शक व अभिभावक भी झूमने लगे. कार्यक्रम में बेहतर करने वाले बच्चों को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया. वहीं पढ़ाई में बेहतर कर विद्यालय का मान बढ़ाने वाले बच्चों को भी सम्मानित किया गया.

इस कार्यक्रम के मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सन्तोष कुमार महतो के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, पूर्व प्राचार्य अरुण सिंह, पूर्व विधायक समेत तमाम भाजपा के नेता के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे व अभिभावक भी मौजूद रहे.

0Shares

Chhapra: शहर के 62 परीक्षा केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई.

परीक्षा के पहले दिन छात्र परीक्षा को लेकर उत्साहित दिखे. वही जिला प्रशासन ने कदाचार रोकने के लिए व्यापक इंतजाम किए है.

परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में जूता पहनकर आने से मनाही की गई हैं. साथ ही किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गेजेट को भी प्रतिबंधित किया गया हैं.

0Shares

Patna : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी (सोमवार) से शुरू होने जा रही है. 24 फरवरी तक चलने वाली इस परीक्षा को लेकर बोर्ड ने पूरी तैयारी कर ली है. वहीं नियोजित एवं प्राथमिक शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने के लिए डटे हैं.

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने साफ कहा कि हड़ताल का परीक्षा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. बोर्ड ने इस परीक्षा के लिए 38 जिलों में 1,368 केंद्र बनाये हैं. मैट्रिक परीक्षा में 15,29,393 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिसमें छात्राओं की संख्या सबसे अधिक है. इस बार 7 लाख 83 हजार, 34 छात्राएं जबकि सात लाख 46 हजार, 359 छात्र होंगे. यह जानकारी समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

बताते चलें कि मैट्रिक परीक्षा दो पालियों में होगी. इस दौरान प्रथम पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पूरी परीक्षा के दौरान प्रथम पाली की परीक्षा में ही शामिल होंगे. द्वितीय पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी पूरी परीक्षा के दौरान द्वितीय पाली की परीक्षा में ही शामिल होंगे. प्रथम पाली की परीक्षा में 7,74,415 परीक्षार्थी शामिल होंगे, जिनमें 3,96,602 छात्राएं व 3,77,813 छात्र हैं. द्वितीय पाली की परीक्षा में 7,54,978 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमें 3,86,432 छात्राएं व 3,68,546 छात्र हैं.

0Shares