#MahaShivratri: शहर में निकली शिव विवाह शोभायात्रा
Chhapra: महाशिवरात्रि के मौके पर शहर के मनोकामना नाथ मंदिर और राम जानकी मंदिर से भव्य शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों लोग शामिल हुए और नगर की परिक्रमा की. इस दौरान यात्रा में झांकियां प्रस्तुत की गई. जिसमें देवी देवताओं के साथ-साथ भूत प्रेत आदि शामिल होंगे. शिव बारात गाजे बाजे के साथ निकली. दूर देहात से भी लोग इस शोभायात्रा को देखने शहर में पहुंचे.
यह भी पढे: महाशिवरात्रि: यहाँ देखे शिव विवाह शोभायात्रा LIVE
शिव विवाह शोभायात्रा हा हुआ स्वागत
शिव विवाह शोभायात्रा का शहर के विभिन्न जगहों पर स्वागत किया गया. अलग अलग संस्थाओं, आम लोगों ने भंडारा आदि की व्यवस्था की थी. शिव विवाह शोभायात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह जगह शर्बत, पानी आदि के प्रबंध शहरवासियों ने किये थे. 
















शहर में कई जगहों पर नाला के ऊपर टूटे लैब को जल्द से जल्द ठीक कराने को कहा. वहीं कई महीनों से सलेमपुर चौक स्थित टूटे स्लैब को नया बनवाने का निर्देश दिया.बिंदुवार शहर में नगर निगम में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी विधायक डॉ गुप्ता ने अधिकारीयों से ली.शहर के विभिन्न मुहल्लों में और मुख्य सड़क पर एलईडी लाइट को अविलंब ठीक करने का निर्देश विधायक ने दिया.
