BigBreaking: 4 दिन से लापता डॉक्टर के भाई को पुलिस ने बनारस से किया बरामद
Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के नेहरू चौके से शनिवार से लापता डॉक्टर संजीव जयसवाल के व्यवसायिक भाई नीतीश कुमार को पुलिस ने बनारस से मंगलवार की सुबह बरामद किया है. लगभग 4 दिन से नीतीश कुमार लापता थे.
डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा नगर थाना में दिए गए आवेदन के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल को सर्विलांस पर डाल मंगलवार को नीतीश कुमार को बनारस से बरामद किया है. हालांकि एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस नीतीश कुमार को छपरा लेकर आ रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
बताते चलें कि डॉक्टर संजीव जायसवाल के भाई की दुकान नेहरू चौक स्थित लकड़ी की दुकान है. शनिवार की सुबह दुकान जाते समय से ही लापता थे नीतीश कुमार.




आयोजन की सफलता के लिए धीरज सिंह को आयोजन समिति का संयोजक तथा हेमंत सिंह सुमन को अनुशासन समिति संयोजक बनाया गया है.
इसके अलावे प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता केशव सिंह, प्रदेश महासचिव सौरभ पांडेय, जिला महासचिव जितेंद्र सिंह जितु, हेमंत सिंह सुमन, राहुल पासवान, धीरज सिंह, कौशल सिंह, अभिमन्यु सिंह रघुवंशी, जगनंदन सिंह, सुबोध यादव, उमेश सिंह, अरविद पासवान, चितरंजन सिंह, आलोक कुमार, महिला जिलाध्यक्ष सुनैना शर्मा, दलित सेना अध्यक्ष रामसेवक मांझी, श्याम सुंदर गुप्ता ने चिराग पासवान के आगमन पर सभी कार्यकर्ताओं से नगर निगम के सभागार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया है.


पोखर के आसपास बनाई गई नाली निर्माण के एक महीने बाद टूट चुकी है. निर्माण कंपनी कहा है किसी को पता नही. काम पूरी तरह से ठप्प है. धीरे धीरे एक बार फिर शिल्पी पोखरा के समीप अतिक्रमण पैर जमा रहा है. पूर्व की तरह गाडियों का जमावड़ा भी शुरू हो गया है. लोगों ने यह मान लिया है कि शहर में विकास सिर्फ दिखावे के लिए शुरू हुआ था.
आसपास के लोगो का कहना है कि निर्माण कंपनी का कहना है कि पानी निकासी की व्यवस्था नही होने से काम को बंद कर दिया गया है. जब तक पोखर से पानी नही निकलता है तबतक काम बंद रहेगा. लोगो का कहना है कि जब जीर्णोधार की जिम्मेवारी मिली तो पोखरा से पानी भी कंपनी को ही निकालना है लेकिन कंपनी का यह जवाब लूटखसोट को दर्शाता है.
बहरहाल जिला प्रशासन की नजर इस तरफ़ नही पड़ रही है. विकास की रफ्तार की ना समीक्षा हो रही है और ना ही गुणवत्ता का मूल्यांकन.






उधर विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने भी शिक्षकों से मिले मांग पत्र के बाद कहा कि शिक्षक हड़ताल पर बैठे हैं. इस विषय पर शिक्षकों से सरकार को आगे आकर वार्ता करनी चाहिए. सरकार को अविलंब इस हड़ताल को खत्म करवाने का प्रयास करना चाहिए. शिक्षकों की मांग जायज है.








1 मार्च को जन्में प्रमुख व्यक्ति





