Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के नेहरू चौके से शनिवार से लापता डॉक्टर संजीव जयसवाल के व्यवसायिक भाई नीतीश कुमार को पुलिस ने बनारस से मंगलवार की सुबह बरामद किया है. लगभग 4 दिन से नीतीश कुमार लापता थे.

डॉक्टर संजीव कुमार द्वारा नगर थाना में दिए गए आवेदन के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोबाइल को सर्विलांस पर डाल मंगलवार को नीतीश कुमार को बनारस से बरामद किया है. हालांकि एसपी हर किशोर राय ने बताया कि पुलिस नीतीश कुमार को छपरा लेकर आ रही है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.

बताते चलें कि डॉक्टर संजीव जायसवाल के भाई की दुकान नेहरू चौक स्थित लकड़ी की दुकान है. शनिवार की सुबह दुकान जाते समय से ही लापता थे नीतीश कुमार.

0Shares

Chhapra: शहर के नगर निगम सभागार में 8 मार्च को लोजपा के नेता चिराग पासवान आ रहे है. पार्टी के सदस्यों ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है.

लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने बताया कि एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का आगमन 8 मार्च को छपरा में हो रहा है. श्री पासवान स्थानीय नगर निगम के सभागार में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष के आगमन पर जिलाध्यक्ष ने प्रकोष्ठ अध्यक्षों, प्रखंड और पंचायत अध्यक्षों को 5 मार्च तक अपनी कमिटी पूरा कर लेने की अपील की है.आयोजन की सफलता के लिए धीरज सिंह को आयोजन समिति का संयोजक तथा हेमंत सिंह सुमन को अनुशासन समिति संयोजक बनाया गया है.

इसके अलावे प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता केशव सिंह, प्रदेश महासचिव सौरभ पांडेय, जिला महासचिव जितेंद्र सिंह जितु, हेमंत सिंह सुमन, राहुल पासवान, धीरज सिंह, कौशल सिंह, अभिमन्यु सिंह रघुवंशी, जगनंदन सिंह, सुबोध यादव, उमेश सिंह, अरविद पासवान, चितरंजन सिंह, आलोक कुमार, महिला जिलाध्यक्ष सुनैना शर्मा, दलित सेना अध्यक्ष रामसेवक मांझी, श्याम सुंदर गुप्ता ने चिराग पासवान के आगमन पर सभी कार्यकर्ताओं से नगर निगम के सभागार में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने का आह्वान किया है.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के सबसे पुराने शिल्पी पोखरा जीर्णोद्धार की खबर ने आसपास सहित शहर के लोगो मे एक अलग ही जिज्ञासा को जागृत किया था. लंबे अर्से बाद शिल्पी पोखरा के जीर्णोद्धार का काम प्रारंभ भी हुआ लोगो को लगा कि अब विकास की बयार बहेगी. शहर के लोगो को एक नया स्थल मिलेगा जहाँ वह अपने परिवार बच्चों के साथ कुछ समय बिताने का प्रयास करेंगे. काम भी तेजी से होने लगा. लेकिन अचानक जीर्णोधार के लिए चयनित कंपनी के ढुल मूल रवैये से शहरवासियों की उम्मीदों पर पानी फिर गया. आलम यह है कि अब शिल्पी पोखरा के जीर्णोद्धार का कार्य विगत करीब एक महीने से बंद पड़ा है. इसकी सुधि लेने वाला कोई नही है.

जल जीवन हरियाली के तहत हो रहा है शिल्पी पोखरा का जीर्णोद्धार

सूबे में जल जीवन हरियाली योजना चलाई जा रही है जिसमे पुराने जलाशयों का जीर्णोद्धार कर जल संचय किया जाना है. शिल्पी पोखरा का जीर्णोद्धार भी इसी तर्ज पर किया जा रहा है. जिसमे जल संचय किया जा सके लेकिन इसके साथ साथ शहरवासियों के लिए शिल्पी पोखरा के चारो तरफ टहलने के लिए ट्रैक, बैठने की कुर्सी सहित पूरे पोखरा का शौन्दर्यीकरण किया जाना है. विगत दिनों जिलाधिकारी के प्रयास के बाद इसके जीर्णोद्धार का कार्य तेजी से प्रारंभ हुआ. जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन था तो कार्य और भी तेजी से चल रहा था. आलम यह था कि अतिक्रमण हटाया गया, प्रतिदिन पोखरा की सफाई की जा रही थी और नाला का निर्माण हुआ. बुडको द्वारा किये गए इस काम को देखकर शहरवासियों को उम्मीद थी कि यह काम तेजी से और अच्छे ढंग से हो रहा है. लेकिन कुछ ही दिन में इसकी हवा निकल गयी.पोखर के आसपास बनाई गई नाली निर्माण के एक महीने बाद टूट चुकी है. निर्माण कंपनी कहा है किसी को पता नही. काम पूरी तरह से ठप्प है. धीरे धीरे एक बार फिर शिल्पी पोखरा के समीप अतिक्रमण पैर जमा रहा है. पूर्व की तरह गाडियों का जमावड़ा भी शुरू हो गया है. लोगों ने यह मान लिया है कि शहर में विकास सिर्फ दिखावे के लिए शुरू हुआ था.आसपास के लोगो का कहना है कि निर्माण कंपनी का कहना है कि पानी निकासी की व्यवस्था नही होने से काम को बंद कर दिया गया है. जब तक पोखर से पानी नही निकलता है तबतक काम बंद रहेगा. लोगो का कहना है कि जब जीर्णोधार की जिम्मेवारी मिली तो पोखरा से पानी भी कंपनी को ही निकालना है लेकिन कंपनी का यह जवाब लूटखसोट को दर्शाता है.बहरहाल जिला प्रशासन की नजर इस तरफ़ नही पड़ रही है. विकास की रफ्तार की ना समीक्षा हो रही है और ना ही गुणवत्ता का मूल्यांकन.

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन के पश्चिमी यार्ड के बगल से भारी मात्रा में जीआरपी ने शराब बरामद किया है. होली से पहले जीआरपी लगातार गस्त के दौरान शराब पकड़ रही है. हल ही मे सारण पुलिस ने मांझी थाना क्षेत्र से भरी मात्रा मे शराब बरामद किया था.

सोमवार की सुबह जीआरपी ने बताया कि भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया है. वहीं 3 मोटरसाइकिल भी जब्त किया गया है. छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है वहीं गिरफ्तार व्यक्ति के साथी मौके से फरार हो गए. फरार व्यक्ति को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

0Shares

Chhapra:  हर वर्ष लगने वाले जल जमाव के अतिरिक्त बाढ़ जैसी आपदा से निपटने में नमामि गंगे के तहत आने वाली परियोजनाएँ सारण के लिए वरदान साबित होंगी. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) योजना से गंगा का प्रदूषण तो घटेगा ही, शहर भी साफ-सुथरा होगा और किसानों को उनके खेतों की सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध होगा. उक्त बातें सारण लोकसभा क्षेत्र के सांसद सह भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रुडी ने कही.

नमामि गंगे योजना के तहत सांसद श्री रुडी ने बुडकों के आनन्द कुमार, संवेदक एजेंसी के प्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों के साथ सारण के लिए STP और I&D योजना की एक विशेष बैठक की जिसका कार्य शीघ्र शुरू होगा. बैठक के दौरान श्री रुडी ने संवेदक और कार्य एजेंसी को त्वरित कार्य संपादन का निर्देश दिया.

विदित हो कि सांसद के प्रयास से राष्ट्रीय महत्व के नमामि गंगे परियोजना में सारण को भी शामिल किया गया था. इन्हीं योजनाओं में एक छपरा शहर में नमामि गंगे योजना के तहत शहर के सभी मुख्य नालों को कवर करते हुए 236 करोड़ की लागत से 32 MLD का STP (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) की योजना भी शामिल है.

सांसद श्री रुडी ने बैठक के दौरान संवेदक और कार्य करने वाली एजेंसी को निर्देश दिया कि यह जनहित का मामला है इसलिए इस कार्य का संपादन शीघ्र होना चाहिए और कार्य की गुणवत्ता भी बरकरार रहनी चाहिए. सांसद ने बताया कि योजना मे यह भी प्रावधान किया गया है कि इसको पूरा करने वाली एजेंसी ही को 15 वर्षों तक इसके रख-रखाव के लिए जिम्मेदार होगी. उन्होंने बताया कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी और घर में प्रयोग किये गये जल के दूषणकारी अवयवों को विशेष विधि से साफ कर दुबारा प्रयोग में लाने लायक बनाया जायेगा.

मालूम हो कि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में गंदे पानी और घर में प्रयोग किये गये जल के दूषणकारी अवयवों को विशेष विधि से साफ किया जाता है. इसको साफ करने के लिए भौतिक, रासायनिक और जैविक विधि का प्रयोग किया जाता है. इसके माध्यम से दूषित पानी को दोबारा प्रयोग में लाने लायक बनाया जाता है.

प्लांट में गंदे पानी से पहले, ठोस पदार्थ को अलग किया जाता है, फिर जैविक पदार्थ को एक ठोस समूह एवं वातावरण के अनुकूल बनाकर इसका प्रयोग खाद एवं लाभदायक उर्वरक के रूप में किया जाता है. इसके बाद उस पानी को प्रयोग में लाया जाता है. इसके निर्माण से छपरा शहर को जल जमाव से मुक्ति में विशेष मदद मिलेगी और वह क्षेत्र जल जमाव से हमेशा के लिए मुक्त हो जायेगा. साथ ही कुछ इलाकों को नदी में आई बाढ़ का खतरा भी रहता था, उससे भी निजात मिले.   

0Shares

Chhapra: जिले में चल रहे नियोजित शिक्षकों की हड़ताल के 14वे दिन शिक्षकों ने अपने-अपने विधानसभा के विधायक के आवास पर धरना दिया. साथ ही साथ अपनी मांगों को लेकर एक मांग पत्र सौंपते हुए उनसे सदन में इस पर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का आग्रह किया.

हड़ताली नियोजित शिक्षकों द्वारा छपरा स्थित मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक जितेंद्र कुमार राय, तरैया विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुद्रिका प्रसाद राय के चकहन आवास पर, विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह के आवास पर धरना देते हुए अपना मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र मिलने के बाद गरखा के विधायक पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी ने कहा कि शिक्षकों की मांग जायज है, विपक्ष में बैठी राजद ने सदन में शिक्षकों की मांगों को रखा है. सरकार को इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करना चाहिए. जिससे समाज और शिक्षक दोनों की समस्या का निदान हो सके.उधर विधायक मुद्रिका प्रसाद राय ने भी शिक्षकों से मिले मांग पत्र के बाद कहा कि शिक्षक हड़ताल पर बैठे हैं. इस विषय पर शिक्षकों से सरकार को आगे आकर वार्ता करनी चाहिए. सरकार को अविलंब इस हड़ताल को खत्म करवाने का प्रयास करना चाहिए. शिक्षकों की मांग जायज है.

मांग पत्र सौपने वालो में संजय राय, ब्रजेश सिंह, राकेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजय विजेंद्र, संतोष कुमार, राजेश कुमार सिंह, रागिनी, रिंकी कुमारी, रंजू कुमारी, माला कुमारी, सुधा कुमारी, अरुण प्रसाद यादव, सेराजुदीन अंसारी, मेराज आलम मजहरूल हक, सुरेश कुमार माझी, काग्रेश शर्मा, मिनहाज आलम, रविंद्र कुमार दास, सुनील कुमार सिंह, अजय राम, जितेंद राम, अशोक यादव, मो एहसान, मनोज राय सहित सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: सारण जिला राष्ट्रीय वैश्य महासभा के तत्वाधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.

स्थानीय विवाह भवन में आयोजित होली मिलन समारोह में बिहार के विभिन्न जिले से आये विधायक और पूर्व विधायक शामिल हुये. समारोह का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन स्थानीय विधायक डॉ. सी एन गुप्ता, पटना दीघा के विधायक संजीव कुमार चौरसिया कुढ़नी के विधायक केदार प्रसाद गुप्ता, मुजफ्फरपुर के पूर्व विधायक विजेंद्र चौधरी, महासभा के अध्यक्ष वीरेंद्र साह मुखिया, उपाध्यक्ष डॉ हरिओम प्रसाद, प्रदेश सचिव धर्मेंद्र कुमार साह, महासचिव छठी लाल प्रसाद आदि ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर वैश्य समुदाय ने अपनी एकता का परिचय देते हुए कहा कि हमे अपनी एकता को इसी तरह बनाये रखने की जरूरत है. जिससे समाज का उत्थान हो सके.

इस अवसर पर होली के गीत गाये गए जिनमे श्रोताओं ने भरपूर आनंद उठाया. साथ ही साथ सभी अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान किया गया. समारोह को अध्यक्ष वीरेंद्र साह, सुरेश साह मुखिया, जयप्रकाश साह मुखिया, आदित्य अग्रवाल, श्रीकांत प्रसाद, सुपन सुपारी, अमरनाथ रौनियार, श्याम सुंदर प्रसाद गुप्ता, कृष्णा कुमार वैष्णवी, संजीव प्रसाद, मोहन प्रसाद, शशि भूषण कुमार, दीनदयाल प्रसाद अधिवक्ता, राजेश कुमार डाबर, उज्जवल कुमार, विनोद कुमार, कन्हैया कुमार, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार, शंभू कुमार, राजेश नाथ प्रसाद, राजेश फैशन, राजेश नाथ प्रसाद, गंगोत्री प्रसाद, अमितंजली सोनी, बनियापुर के सुमित कुमार गुप्ता, धर्मेंद्र साह सहित वैश्य समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: शहर के नेहरू चौक से शनिवार की सुबह डॉक्टर के छोटे भाई व व्यवसाई नीतीश कुमार उर्फ महावीर जयसवाल लापता बताए जा रहे हैं. डॉक्टर संजीव जयसवाल ने नगर थाना ने इस बाबत आवेदन किया है.

आवेदन में उन्होंने कहा है कि उनके भाई सुबह अपने लकड़ी की दुकान पर गए थे. वहां से लापता हो गए. उनका मोबाइल का टावर लोकेशन पुलिस खंगाल रही है. परिजन किसी भी अनहोनी के आशंका से भयभीत हैं.

0Shares

Chhapra: बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के बाद विगत 26 फरवरी से आयोजित मूल्यांकन को लेकर शिक्षा विभाग सख़्त दिख रहा है.शनिवार को मूल्यांकन केंद्रों पर योगदान नही करने वाले शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के 42 शिक्षकों पर शिक्षा पदाधिकारी ने पत्र निर्गत करते हुए निलंबन और विभागीय करवाई की मांग की है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त एवं निगम आयुक्त को पत्र लिखते हुए जिला परिषद क्षेत्र तथा नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत उच्च एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक जिन्होंने मूल्यांकन केंद्रों पर अपना योगदान नही दिया है वैसे शिक्षको की सूची उपलब्ध कराते हुए निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई की मांग की है.

जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा भेजी गई सूची, यहाँ देखें

 

0Shares

आइये इतिहास के पन्नों में 1 मार्च से जुड़ी देश-विदेश के इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानते है. 

महत्वपूर्ण घटनाएँ 

1 मार्च का महत्वपूर्ण इतिहास

  • 1914 चीन यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बना था.
  • 1919 जापानी साम्राज्यवाद के खिलाफ कोरिया में आज ही के दिन मार्च के आंदोलन की शुरुआत.
  • 1923 ग्रीक ने ग्रेगोरीयन कैलेंडर अपनाया.
  • 1928 भारतीय वैज्ञानिक सी. वी. रमन जी ने प्रकाश के विवर्तन का अपना शोध दुनिया के सामने पेश किया था.
  • 1947 अंतर्राष्ट्रीय निगराणी कोष ने कार्य आरंभ किया.
  • 1954 अमेरिका ने बिकिनी द्वीप-समूह में हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था.
  • 1966 ब्रितानी वित्त मंत्री जेम्स कैलाहन ने ब्रितानी मुद्रा व्यवस्था में परिवर्तन की घोषणा की.
  • 1995 इंटरनेट के सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन्स में से एक सर्च इंजन याहू की शुरुआत हुई थी.
  • 2006 अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश राजकीय यात्रा पर भारत पहुँचे.1 मार्च को जन्में प्रमुख व्यक्ति
    • 1951 बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री और लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार जी का जन्म हुआ था.
    • 1968 भारतीय क्रिकेटर और टीवी अभिनेता सलिल अंकोला का जन्म.
    • 1968 भारतीय महिला भारोत्तोलक खिलाड़ी कुंजारानी देवी का जन्म.
    • 1983 ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला मुक्केबाजी के लिए पदक जीतने वाले पहली महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम जी का जन्म हुआ था.

    1 मार्च को हुए निधन

    • 1914 भारत का वाइसराय तथा गवर्नर-जनरल लॉर्ड मिण्टो द्वितीय का निधन.
    • 1917 पंजाबी, हिंदी और उर्दू भाषाओं में लिखने वाले प्रसिद्ध साहित्यकारक करतार सिंह दुग्गल का निधन.
    • 1989 भारतीय राजनीतिज्ञ वसन्तदादा पाटिल का निधन.
0Shares

Chhapra: समाहरणालय परिसर में यत्र-तत्र गाड़ियों के खड़ा करने का सिलसिला थम नहीं रहा था, जिससे समाहरणालय संवर्ग के कर्मीगण एवं पदाधिकारियों के आने-जाने में भी समस्या हो रही थी.

शनिवार को डीएम अपने कार्यालय कक्ष से निकलकर एनआईसी जा रहे थे तो बीच रास्ते पर ही एक मोटरसाईकिल खड़ा पाया गया.

इस पर तुरंत डीएम के द्वारा जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटर यान निरीक्षक को अवैध रूप से तथा नो पार्किंग जोन में खड़े गाड़ियों की जाँच का आदेश दिया.

मोटर यान निरीक्षक (एम वी आई) के नेतृत्व तुरंत अभियान चलाया गया. इस अभियान में चार चरपहिया वाहन एवं 12 दुपहिया वाहन नो पार्किंग जोन में अवैध रूप से खड़ा पाया गया जिसके विरूद्ध दण्डात्मक कार्रवायी करते हुए कुल 32 हजार रूपया का जुर्माना वसूल किया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया है कि सप्ताह में एक दिन इस तरह का अभियान चलाना जारी रखा जाय.

0Shares

Chhapra:  भोजपुरी फिल्मों सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के बारे में सड़क दुर्घटना की खबर फैलने के बाद भोजपुरी स्टार ने लाइव वीडियो के माध्यम से इसका खंडन किया है. खेसारी लाल ने कहा कि छपरा में मेरे दुर्घटना की खबर फैल रही है. मेरा उससे कोई ताल्लुक नही है.

यहाँ देखें वीडियो, क्या कहा खेसारी लाल यादव ने… 

उन्होंने कहा कि यह फेक खबर है. उन्होने अपने फेसबुक पर लाइव आकर अपने फैन्स से कहा कि वो फ़िलहाल इलाहाबाद में अपने आने वाली फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. वह बिल्कुल ठीक हैं.

बता दें कि शुक्रवार को छपरा में सड़क दुर्घटना हुई थी लेकिन जो व्यक्ति दुर्घटना में घायल हुआ था दअरसल उसका नाम भी खेसारी लाल था.

0Shares