Today in History: 1 मार्च की महत्वपूर्ण घटनाएँ

Today in History: 1 मार्च की महत्वपूर्ण घटनाएँ

आइये इतिहास के पन्नों में 1 मार्च से जुड़ी देश-विदेश के इतिहास के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं के बारे में जानते है. 

महत्वपूर्ण घटनाएँ 

1 मार्च का महत्वपूर्ण इतिहास

  • 1914 चीन यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बना था.
  • 1919 जापानी साम्राज्यवाद के खिलाफ कोरिया में आज ही के दिन मार्च के आंदोलन की शुरुआत.
  • 1923 ग्रीक ने ग्रेगोरीयन कैलेंडर अपनाया.
  • 1928 भारतीय वैज्ञानिक सी. वी. रमन जी ने प्रकाश के विवर्तन का अपना शोध दुनिया के सामने पेश किया था.
  • 1947 अंतर्राष्ट्रीय निगराणी कोष ने कार्य आरंभ किया.
  • 1954 अमेरिका ने बिकिनी द्वीप-समूह में हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया था.
  • 1966 ब्रितानी वित्त मंत्री जेम्स कैलाहन ने ब्रितानी मुद्रा व्यवस्था में परिवर्तन की घोषणा की.
  • 1995 इंटरनेट के सबसे लोकप्रिय सर्च इंजन्स में से एक सर्च इंजन याहू की शुरुआत हुई थी.
  • 2006 अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज डब्ल्यू बुश राजकीय यात्रा पर भारत पहुँचे.1 मार्च को जन्में प्रमुख व्यक्ति
    • 1951 बिहार के वर्तमान मुख्यमंत्री और लोकप्रिय नेता नीतीश कुमार जी का जन्म हुआ था.
    • 1968 भारतीय क्रिकेटर और टीवी अभिनेता सलिल अंकोला का जन्म.
    • 1968 भारतीय महिला भारोत्तोलक खिलाड़ी कुंजारानी देवी का जन्म.
    • 1983 ओलंपिक और कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला मुक्केबाजी के लिए पदक जीतने वाले पहली महिला बॉक्सर एमसी मैरीकॉम जी का जन्म हुआ था.

    1 मार्च को हुए निधन

    • 1914 भारत का वाइसराय तथा गवर्नर-जनरल लॉर्ड मिण्टो द्वितीय का निधन.
    • 1917 पंजाबी, हिंदी और उर्दू भाषाओं में लिखने वाले प्रसिद्ध साहित्यकारक करतार सिंह दुग्गल का निधन.
    • 1989 भारतीय राजनीतिज्ञ वसन्तदादा पाटिल का निधन.
0Shares
Prev 1 of 234 Next
Prev 1 of 234 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें