छपरा में भाजपा कार्यकर्ता के घर दिन दहाड़े चोरी, आभूषण और कीमती समानों की हुई चोरी
Chhapra: छपरा में भाजपा कार्यकर्ता के घर पर दिनदहाड़े चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. शहर के मौना मोहल्ला चौक के समीप स्थित गंगोत्री प्रसाद के घर से चोरों ने करीब 5 लाख रुपये से अधिक के सामानों की चोरी कर ली. घटना गुरुवार की दोपहर की है. बताया जा रहा है कि चोरों ने घर का सारा सामान, नगद जेवर तथा सभी कीमती सामान दिनदहाड़े चुरा लिए.
घटना को लेकर गंगोत्री प्रसाद के पुत्र गौरव ने बताया कि घर में मां के गहने, भाई के पुराने गहने के साथ नगद पैसे रखे हुए थे. वहीं बहन की शादी के लिए भी गहने खरीद कर रखे गए थे चोरों ने सब कुछ चुरा लिया एक भी कीमती सामान नहीं छोड़ा है. वही घर में रखे गल्ले से 30 से 35 हजार नगद रुपये भी चोरों ने चुरा लिया.
गृह स्वामी गंगोत्री प्रसाद ने बताया कि दिन में घर पर कोई नहीं था. दोपहर में वह भाजपा के होली मिलन समारोह में पहुंचे थे तभी चोरी की सूचना मिली. चोरी को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.








इस मौके पर वात्सल्य, एसएस एकेडमी, हैप्पी श्रीवास्तव, अमित कुमार, एवं स्वर म्यूजिकल टीम द्वारा होली गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गयी. जिसपर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई.


उन्होंने कहा कि सरकार के पास अब भी समय है सरकार समान काम समान वेतन की घोषणा करें शिक्षक अपने विद्यालय में अपने आप जाकर पठन पाठन का कार्य करेंगे.




शिक्षको ने कहा कि सरकार शिक्षको को डराने के लिए मुकदमा कर रही है जो शिक्षको पर अत्याचार है. शिक्षको ने अपने हड़ताल पर जाने की सूचना पूर्व में दी थी. जानकारी के बाद भी सरकार शिक्षको को अपना निशाना बना रही है. जिसका असर चुनाव में दिखेगा. सरकार हमारी मांग पूरी करें और शिक्षको पर से मुकदमा वापस करें.
इस अवसर पर सचिव राजाजी राजेश, प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह, चुल्हन सिंह, विद्या सागर विद्यार्थी, विनोद कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार, सुजीत कुमार सहित पूरे जिले के सैकड़ो शिक्षक ने सरकार की शिक्षको पर हो रही दमनकारी नीति के खिलाफ आवाज बुलंद की.









श्री सिंह ने बताया कि जबतक सरकार हमारी मांगे पूरी नही करेगी तब तक शिक्षक डटे रहेंगे. इसके अलावे सभा को संजय राय, राजू सिंह, सूर्यदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरविंद राय, राकेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक नेताओ ने सम्बोधित किया. इस मौके पर सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे.





