Chhapra: छपरा में भाजपा कार्यकर्ता के घर पर दिनदहाड़े चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. शहर के मौना मोहल्ला चौक के समीप स्थित गंगोत्री प्रसाद के घर से चोरों ने करीब 5 लाख रुपये से अधिक के सामानों की चोरी कर ली. घटना गुरुवार की दोपहर की है. बताया जा रहा है कि चोरों ने घर का सारा सामान, नगद जेवर तथा सभी कीमती सामान दिनदहाड़े चुरा लिए.

घटना को लेकर गंगोत्री प्रसाद के पुत्र गौरव ने बताया कि घर में मां के गहने, भाई के पुराने गहने के साथ नगद पैसे रखे हुए थे. वहीं बहन की शादी के लिए भी गहने खरीद कर रखे गए थे चोरों ने सब कुछ चुरा लिया एक भी कीमती सामान नहीं छोड़ा है. वही घर में रखे गल्ले से 30 से 35 हजार नगद रुपये भी चोरों ने चुरा लिया.

उन्होंने बताया कि घर के बाहर से बाउंड्री की गई है. बाउंड्री पार करके घर का ताला तोड़ इतनी बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है.

गृह स्वामी गंगोत्री प्रसाद ने बताया कि दिन में घर पर कोई नहीं था. दोपहर में वह भाजपा के होली मिलन समारोह में पहुंचे थे तभी चोरी की सूचना मिली. चोरी को जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की. घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

0Shares

Chhapra: महिलाओं में होने वाले बच्चेदानी के कैंसर की जांच के साथ बेहतर इलाज व इसके रोकथाम के लिए छपरा में नए मल्टीस्पेशियलिटी अस्पताल का शुभारंभ 6 मार्च को किया जाएगा. शहर के काशी बाजार वृंदावन कॉलोनी में स्थित इस हॉस्पिटल में शहर की प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ प्रियंका शाही द्वारा मरीजों का इलाज किया जाएगा. डॉ शाही ने बताया महिलाओं के सर्वाइकल कैंसर का इलाज अब छपरा में संभव है. उन्होंने बताया कि उनके द्वारा श्री साई हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी सेंटर का शुभारंभ किया जा रहा है. जिसमें मुंबई से डॉक्टर प्रिया गणेश कुमार आ रही है, जो सर्वाइकल कैंसर ट्रीटमेंट स्पेशलिस्ट हैं वो IARC/WHO/ FOZSI सर्टिफाइड हैं.

डॉक्टर शाही ने बताया कि हमारा मकसद बच्चेदानी के कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना है और ज्यादा से ज्यादा महिलाओं को यह बीमारी ना हो इसके लिए काम करना है. महिलाएं जागरूक नहीं होने के कारण बच्चेदानी के कैंसर का शिकार हो रही हैं. ऐसे में समय-समय पर जांच व टीकाकरण के साथ उनका इलाज किया जाएगा. वहीं जिस महिला को कैंसर होगा उनका पूरा इलाज किया जाएगा.

कैंसर की जांच ऑपरेशन व कीमोथेरेपी

सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित महिलाओं का इलाज छपरा में डॉ प्रियंका शाही द्वारा किया जाएगा. उन्होंने बताया कि पहले  बच्चेदानी मुख्य एवं कैंसर की विशेष जांच की जाएगी. इसके बाद रिपोर्ट्स पॉज़िटिव आने पर प्री कैंसर ट्रीटमेंट किया जाएगा. सर्वाइकल कैंसर मरीजों के लिए हॉस्पिटल में ऑपरेशन की सुविधा है. साथ साथ यहां कीमोथेरेपी भी कराई जाएगी,ऑपरेशन के लिए बाहर से सर्जन बुलाए जाएंगे.

ये होंगी मुख्य सुविधाएं

प्रीवेंटिव ऑन्कोलॉजी के तहत सभी का इलाज किया जाएगा. डॉ प्रियंका साही ने बताया कि श्री साई हॉस्पिटल एवं मेटरनिटी सेंटर में मेडिसिन विभाग, महिला एवं शिशु विभाग, हड्डी रोग विभाग तथा एक्सीडेंट, सर्जरी विभाग, निवारक ऑन्कोलॉजी विभाग, यूरोलॉजी विभाग, डे केयर वर्ल्ड, नेत्र विज्ञान, ICU, PICU NICU आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी. यह हॉस्पिटल चौबीसों घंटे मरीजों की सेवाओं के लिए खुला रहेगा.

प्रीवेंटिव ऑंकोलॉजी के तहत कैंसर रोकने का होगा प्रयास

डॉ शाही ने बताया कि इसमें सबसे महत्वपूर्ण है प्रीवेंटिव ऑंकोलॉजी पर काम करना. इसके तहत महिलाओं को लिए विशेष रुप से बच्चेदानी के मुंह के कैंसर की जांच की जाएगी जो कॉल्पोस्कोप से होगी अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आते हैं तो उनका इलाज यही किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर उनके कीमोथेरेपी व ऑपरेशन भी किया जाएगा. डॉ प्रियंका शाही के अनुसार भारत में हर 4 में से 1 महिलाओं को बच्चेदानी का कैंसर है. सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण भी किया जाता है. जिससे 9 से 45 साल के उम्र के महिलाओं को टीकाकरण किया जाता है. जिससे 9 से 15 साल तक 2 टीके व 15 से 45 साल की उम्र में 3 टीके लगाए जाते हैं.

महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर का रिस्क 2.5 प्रतिशत होता है वहीं इसमें 1.5 प्रतिशत मामलों में मौत होती है. दुनिया में सर्वाइकल कैंसर से मरने वाली हर चौथी महिला भारतीय है.

0Shares

Chhapra: सारण्य महोत्सव द्वारा मनाया गया ”फागुणोत्सव: होली के पूर्व सारण्य महोत्सव द्वारा होली मिलन समारोह ”फागुणोत्सव” का आयोजन किया गया. फागुनोत्सव का विधिवत उद्घाटन अरुण कुमार सिंह, कामेश्वर प्रसाद सिंह, जय राम सिंह, सीमा सिंह, अतुल कुमार, श्याम बिहारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ववलित कर किया.

इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार भले ही हो लेकिन यह आपस मे मिल जुलकर रहने का संदेश देता है. चेहरे पर अलग अलग रंग एक साथ रहते है जिससे चेहरा सुंदर दिखता है. उसी प्रकार हममें भले ही विविधता हो लेकिन हममें एकता जरूरी है. वक्ताओं ने सभी उपस्थित जनसमूह को होली की शुभकामनाएं देते हुए इसे हर्षोउल्लास के साथ मनाने का आह्वान किया.इस मौके पर वात्सल्य, एसएस एकेडमी, हैप्पी श्रीवास्तव, अमित कुमार, एवं स्वर म्यूजिकल टीम द्वारा होली गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गयी. जिसपर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई.

कार्यक्रम का संचालन श्याम बिहारी अग्रवाल एवं संयोजन चंद्र प्रकाश राज ने किया.

0Shares

मुख्यमंत्री जी मई के महीने में धूप में बैठे छात्रों को आप दो घंटा पढ़ाने का कार्य करें: समरेंद्र

हजारों महिला पुरूष शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ की आवाज बुलंद

शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च

CHHAPRA: बिहार राज्य समन्वय समिति के आह्वान पर हड़ताली शिक्षको द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. राज्यव्यापी आंदोलन के 18 वे दिन निकले आक्रोश मार्च में जिले के सभी शिक्षक संघो ने एक बैनर तले आकर अपनी चट्टानी एकता को दिखाते हुए. शहर की यातायात व्यवस्था को ठप्प कर दिया. जिला परिसद परिसर से हड़ताली शिक्षको की मार्च नगरपालिका चौक, थाना चौक, डांक बंगला रोड होते हुए दरोगा राय चौक पर पहुंची पुनः नगरपालिका चौक पर सभा मे बदल गयी.

आक्रोश मार्च में शामिल महिला और पुरूष शिक्षको ने एक स्वर में सरकार से समान काम समान वेतन देने, वेतन चोर गद्दी छोड़, दमन कुमार खत्म सरकार के नारे लगाए.

शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार बौखलाहट में है शिक्षको की एकता से ख़बराकर कुछ भी बयान बाजी कर रही है. श्री सिंह ने उपमुख्यमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिक्षको की एकजुटता देखकर श्री मोदी अब मरीज से डॉक्टर का ऑपरेशन करवा रहे है. वही शिक्षा मंत्री को समझ मे आ गया है कि इंटर, मैट्रिक में मूल्यांकन कार्य बाधित है.

श्री सिंह ने कहा कि सरकार का कहना है कि शिक्षक बच्चो का भविष्य खराब कर रहे है. लेकिन कुर्सी कुमार यह बतावे कि मई और जून की तपती गर्मी में शिक्षक नौनिहालों का पसीना पोछकर, पुचकार कर शिक्षण कार्य करते है. अगर बच्चो की मुख्यमंत्री को इतनी चिंता है तो गर्मी का मौसम आ चुका है. मई के दिनों में आप हमारे विद्यालयों में आये दरी, चट्टी पर धूप में बैठे छात्रों को आप दो घंटा पढ़ाने का कार्य करें.बयानबाजी से सरकार भले चलती होगी लेकिन हमारा विद्यालय पढ़ाई से चलता है.उन्होंने कहा कि सरकार के पास अब भी समय है सरकार समान काम समान वेतन की घोषणा करें शिक्षक अपने विद्यालय में अपने आप जाकर पठन पाठन का कार्य करेंगे.

इसके अलावे सभा को दिनेश सिंह, अरविंद राय, सुरेंद्र सिंह, कामेश्वर यादव, राकेश सिंह, जिला सचिव संजय राय, प्रवक्ता संजय राय,संतोष कुमार बंटी, राजू सिंह, विनोद राय, विकास कुमार, विजेंदर कुमार विजय, राकेश रंजन, पंकज सिंह, नीरज कुमार शर्मा, सहित जिले के हजारों की संख्या में महिला और पुरुष शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, नगर पंचायतों के कार्यपालक पदाधिकारी एवं सभी थानाध्यक्षों को निदेश दिया गया है कि कोराना वायरस के संक्रमण के लक्षण एवं बचाव के तरीकों के बारे में अपने अधीनस्य कर्मियों को बताकर उन्हें जागरूक किया गया.

जिलाधिकारी ने कहा है कि कोरोना वायरस के संबंध में आम जागरूकता पैदा करने की भी जरूरत है. कोरोना वायरस एक प्रकार के विषाणु (वायरस) के द्वारा होने वाली संक्रामक बिमारी है जो मानव एवं पशु दोनो को संक्रमित करता है. इस वायरस के संबंध में जनता को जागरूक कर इससे बचाव किया जा सकता है क्योंकि इससे बचाव का कोई टीका फिलहाल उपलबध नहीं है.

इसका संक्रमण चीन के अतिरिक्त थाइलैण्ड, जापान, दक्षिण कोरिया, नेपाल, वियतनाम, कम्बोडिया, सिंगापुर, फिलिपिंस, मलेषिया, फ्रांस, अमेरिका, आस्ट्रेलिया में हुआ है. भारत के केरल प्रांत में भी 2 केस पाये गये हैं. अचानक बुखार, खाँसी, उल्टी, सांस लेने में तकलीफ तथा न्यूमोनिया इसके लक्षण हैं. इसका फैलाव संक्रमित व्यक्ति के सीधे सम्पर्क में आने से, संक्रमित व्यक्ति के खॅासने व छींक से निकले तरल पदार्थ से तथा रोगी या रोगी के इस्तेमाल में आये उपकरणों को छुने के बाद अपने नाक, मुॅह या आँख छुने से होता है. इसके संक्रमण से न्यूमोनिया या गुर्दा संबंधी गंभीर बिमारी होती है.
चिकित्सकों के द्वारा इसके बचाव के उपाय बताये गये हैं. नियमित रूप से हाथों को साबुन से धोये, खॉसते या छींकते समय अपने नाक व मुॅह को ढ़के, माँस और अंडे को अच्छी तरह से पकाकर खायें, किसी व्यक्ति में फ्लू के लक्षण हो तो उनके सम्पर्क में जाने से बचें, जंगली या पालतु पषुओं के सम्पर्क में विषेष सावधानी से जाएँ, प्रभावित क्षेत्र से आये यात्रियों में कोराना वायरस के उपयुक्त लक्षण दिखें तो अवलिम्ब नजदीकी चिकित्सा संस्थान (अस्पताल) से सम्पर्क करें, लक्षण वाले यात्री मास्क का उपयोग करें एवं लोगो से दूरी बनाये रखें तथा घर से बाहर भ्रमण न करें.

जिलाधिकारी ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है परन्तु सावधानी बरतनी जरूरी है.

0Shares

Chhapra: समान काम समान वेतन की मांग सहित सेवा शर्त की मांग को लेकर माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की हड़ताल जारी है 25 फरवरी से आयोजित इस हड़ताल में जिले के सभी माध्यमिक शिक्षक शामिल होकर अपनी आवाज़ बुलंद कर रहे है.

बुधवार को अपनी मांगों को लेकर माध्यमिक शिक्षकों द्वारा सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. माध्यमिक शिक्षको द्वारा नेहरू स्मारक से नगरपालिका चौक तक मार्च निकाला गया. नगरपालिका चौक पर एकत्रित शिक्षको ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया.शिक्षको ने कहा कि सरकार शिक्षको को डराने के लिए मुकदमा कर रही है जो शिक्षको पर अत्याचार है. शिक्षको ने अपने हड़ताल पर जाने की सूचना पूर्व में दी थी. जानकारी के बाद भी सरकार शिक्षको को अपना निशाना बना रही है. जिसका असर चुनाव में दिखेगा. सरकार हमारी मांग पूरी करें और शिक्षको पर से मुकदमा वापस करें. इस अवसर पर सचिव राजाजी राजेश, प्रमंडलीय सचिव चंद्रमा सिंह, चुल्हन सिंह, विद्या सागर विद्यार्थी, विनोद कुमार, राजेश कुमार, संजय कुमार, सुजीत कुमार सहित पूरे जिले के सैकड़ो शिक्षक ने सरकार की शिक्षको पर हो रही दमनकारी नीति के खिलाफ आवाज बुलंद की.

0Shares

Chhapra: शहरी इलाके के युवकों को छपरा नगर निगम द्वारा लैब टेक्नीशियन का कोर्स कराया जाएगा. दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण के माध्यम से शहर के युवकों को मेडिकल लैब टेक्नीशियन का कोर्स कराया जाएगा. छपरा नगर निगम की सीएमएम अर्चना सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बेरोजगारी की समस्या दूर करने के लिए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है. इसके तहत 15 महीने का कोर्स कराया जा रहा है.

इस कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है जल्द ही स्कोर्स की भी शुरुआत की जाएगी. इसके लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही है. लैब टेक्नीशियन कोर्स के लिए नगर निगम क्षेत्र के युवक-युवती काशी बाजार स्थित इन्फोटैक्स की सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड में नामांकन करा सकते हैं. इस सेंटर का चुनाव निगम द्वारा किया गया है

Read Also

नामांकन के समय युवक युवती को पहले सिक्योरिटी मनी के तौर पर ₹1000 जमा करने होंगे.वही प्रशिक्षण के बाद उन्हें पैसा वापस कर दिया जाएगा. नगर निगम की मिशन प्रबंधक अर्चना ने बताया कि यह नया ट्रेड है इसमें ज्यादा से ज्यादा युवाओं और युवतियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: होली से पहले सारण पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है, सारण एसपी ने बताया कि होली के दौरान विधि व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिसवालों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. सारण एसपी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण रूप से त्योहार मने इसके लिए सभी थानों में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई है. वहीं उन स्थानों को चिन्हित करके वैसे लोगों पर निरोधात्मक कार्यवाई की जा रही है जो पहले से किसी घटना मे शामिल रहे हैं. सभी थानों को पूरी तरह से सुरक्षा व्यवस्था पर ध्यान रखने को कहा गया है. उन्होंने बताया कि कुछ लोगों पर धारा  107 के तहत कार्यवाई किया जाएगा.

शराब मुक्त होगी होली, हर दिन 15 धंधेबाज़ हो रहे गिरफ्तार

सारण में शराबमुक्त वातारण में होली मने इसके लिए सारण पुलिस ने पूरी तरह से कमर कस ली है. एसपी ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है. हर दिन 15 लोगों की इस मामले में गिरफ्तारी हो रही है. SP ने बताया कि मांझी व बॉर्डर एरिया में भी छापेमारी करके धंधेबाज़ों के खिलाफ करवाई करने का काम किया जा रहा है. होली पर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहेगा, इसके लिए अलग अलग पुलिस दल गश्ती करके तमाम जगहों पर नज़र रखेंगे.

READ ALSO

होली से पहले बाजारों में बढ़ी रौनक

होली से पहले बाजार में हलचल बढ़ गयी है. विभिन्न बाजारों में ग्राहकों की भीड़ बढ़ गई है. शहर के दुकान अबीर गुलाल व पिचकारी से सज गए हैं. 10 मार्च को देशभर में होली मनाई जायगी, इसको लेकर तैयारियां चल रहीं है. होली से पहले कपड़ा बाज़ार में भी रौनक बढ़ गई है, लोग कपड़ो को खरीदारी करने पहुंच रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ देश मे कोरोना वायरस के दस्तक के बाद बाजार से चाइनीज पिचकारी व अन्य चाइनीज़ सामानों की बिक्री घट गई है.

0Shares

Chhapra: नियोजित शिक्षकों की हड़ताल 17वे दिन भी जारी है. शिक्षक अपनी मांग को लेकर शहर से लेकर गांव तक धरने पर बैठे है. बुधवार को नगरपालिका चौक पर प्राम्भिक शिक्षक धरने पर बैठकर सरकार से अपनी मांग को लेकर आवाज बुलंद की.

धरने को सम्बोधित करते हुए परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की एकता से सरकार भयभीत है. सरकार शिक्षको पर मुकदमा करवा रही है. जिससे कि शिक्षक डर जाए और हड़ताल से हट जाए लेकिन शिक्षको की एकता को मैं सलाम करता हूँ.श्री सिंह ने बताया कि जबतक सरकार हमारी मांगे पूरी नही करेगी तब तक शिक्षक डटे रहेंगे. इसके अलावे सभा को संजय राय, राजू सिंह, सूर्यदेव सिंह, सुरेंद्र सिंह, अरविंद राय, राकेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक नेताओ ने सम्बोधित किया. इस मौके पर सैकड़ो शिक्षक उपस्थित थे.

 

0Shares

Chhapra: वेतन भुगतान की मांग को लेकर जिले के कार्यपालक सहायक सड़क आ गए है. कर्मियों ने मार्च करते हुए जिलाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपा गया. बुधवार को कार्यपालक सहायकों द्वारा डाक बंगला रोड से जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए वेतन भुगतान की मांग की आवाज बुलंद की.

कार्यपालक सहायक संघ बेएसा सारण के जिलाध्यक्ष नीलेश कुमार ने बताया कि वेतन की आस पर विगत 6 से 13 महीनों से कार्यपालक सहायक काम कर रहे है. लेकिन अब तक वेतन का भुगतान नही हो पाया है. हालात यह है कि अब कर्मियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. महिला कर्मियों पर कार्यालयों में असुरक्षा का माहौल है. उन्होंने बताया कि सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजना के क्रियान्वयन में कार्यपालक सहायकों की अग्रणी भूमिका है बावजूद इसके वह वेतन भुगतान की मांग को लेकर टकटकी लगाए बैठे है.

वही उपाध्यक्ष राजन कुमार शर्मा का कहना है कि मनरेगा कार्यालय में कार्यरत कार्यपालक सहायकों को 13 माह से मानदेय से वंचित है. वही अन्य कार्यालयों में कार्यरत 6 माह से वेतन नही मिल रहा है.कार्यपालक सहायक जिले के दूर दराज इलाको में प्रतिदिन नौकरी करने जाते है लेकिन वेतन नही मिलने से उनकी स्थिति दयनीय है. रंगों का त्यौहार होली आ रहा है लेकिन वेतन नही मिलने से कर्मियों के घर मायूसी है. हालात यह है बच्चें कपड़ा, खिलौना खरीदने की ज़िद्द कर रहे है लेकिन कर्मी मजबूर होकर घर परिवार को दिलासा दे रहे है.

मार्च में शामिल कर्मियों ने कहा कि अगर हमारी मांगो पर विचार नही किया जाएगा तो 12 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी गयी है. जिसकी जिम्मेवार जिला प्रशासन जिम्मेवार होगी.

कार्यपालक सहायक की मुख्य मांग

*लंबित मानदेय भुगतान
*एरियर भुगतान
*कर्मचारी भविष्य निधि का लाभ
*महिला कर्मचारियों की सुरक्षा

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के नेहरू चौक स्थित डॉ संजीव जायसवाल के भाई नीतीश कुमार जायसवाल और महावीर के अपहरण मामले को लेकर सारण पुलिस ने खुलासा किया है. नीतीश कुमार को पुलिस ने बनारस के एक होटल से बरामद किया है.

पुलिस कप्तान हर किशोर राय ने प्रेस वार्ता कर बताया कि पूरा मामला अवैध पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ है. बरामदगी के बाद नीतीश से पूछताछ के क्रम में उसने कहा कि पारिवारिक तनाव एवं व्यवसाय में कर्ज को लेकर तनाव के कारण बिना बताए शनिवार के दिन सुबह 9:00 बजे राप्ती गंगा एक्सप्रेस से बनारस चला गया था. एक लॉज में रुका, वहीं दूसरे दिन जेएस रेसीडेंसी के कमरा नंबर 202 में रह रहा था.

उन्होंने बताया कि नगर थाना में अपहरण की घटना का केस दर्ज होने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया. गठित टीम द्वारा कांड का उद्भेदन के दौरान अपहृत नीतीश कुमार जायसवाल को बनारस से 2 मार्च को बरामद किया है.

पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार जायसवाल ने बताया कि जितेंद्र कुमार सिंह से पैसे के लेनदेन को लेकर काफी तनाव में आ गया था. जितेंद्र कुमार सिंह मेरे ऊपर पैसे का दबाव बना रहे थे. मैं बोल रहा था कि तुम्हारे ऊपर पैसा निकल रहा है तो वह बोल रहे थे कि तुम्हारे ऊपर पैसा निकल रहा है.

इस टीम में नगर थाना अध्यक्ष विमल कुमार सिंह, टेक्निकल सेल प्रभारी गोपनीय शाखा के अरुण कुमार अकेला, पुलिस निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, विकास कुमार सिंह, देव कुमार तिवारी, सुमंत कुमार आदि शामिल थे.

0Shares

Chhapra: भगवान बाजार थाना के नई बाजार मोहल्ला में आधा दर्जन बाइक सवार अपराधियों ने हवाई फ़ाइरिंग की. दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधियो ने घटना को अंजाम दिया. मौके से गोली का खोका बरामद किया गया है.

मोहल्लेवासियों की माने तो आपसी विवाद और बीते शाम छेड़खानी की घटना का विरोध करने देख लेने की धमकी दी थी. जिसके बाद आज सुबह दस बजे के करीब दो बाइक पर सवार आधा दर्जन अपराधी नई बाजार छोटी मस्ज़िद के पास पहुंचे और उन्होंने ताबड़तोड़ तीन फायर किया और अपशब्द बोलते हुए फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह और भगवान बाजार थानाध्यक्ष दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को लेकर पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गए हैं.

0Shares