बयानबाजी से सरकार भले चलती होगी, लेकिन हमारा विद्यालय पढ़ाई से चलता है: समरेंद्र

बयानबाजी से सरकार भले चलती होगी, लेकिन हमारा विद्यालय पढ़ाई से चलता है: समरेंद्र

मुख्यमंत्री जी मई के महीने में धूप में बैठे छात्रों को आप दो घंटा पढ़ाने का कार्य करें: समरेंद्र

हजारों महिला पुरूष शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ की आवाज बुलंद

शिक्षकों ने निकाला आक्रोश मार्च

CHHAPRA: बिहार राज्य समन्वय समिति के आह्वान पर हड़ताली शिक्षको द्वारा आक्रोश मार्च निकाला गया. राज्यव्यापी आंदोलन के 18 वे दिन निकले आक्रोश मार्च में जिले के सभी शिक्षक संघो ने एक बैनर तले आकर अपनी चट्टानी एकता को दिखाते हुए. शहर की यातायात व्यवस्था को ठप्प कर दिया. जिला परिसद परिसर से हड़ताली शिक्षको की मार्च नगरपालिका चौक, थाना चौक, डांक बंगला रोड होते हुए दरोगा राय चौक पर पहुंची पुनः नगरपालिका चौक पर सभा मे बदल गयी.

आक्रोश मार्च में शामिल महिला और पुरूष शिक्षको ने एक स्वर में सरकार से समान काम समान वेतन देने, वेतन चोर गद्दी छोड़, दमन कुमार खत्म सरकार के नारे लगाए.

शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार बौखलाहट में है शिक्षको की एकता से ख़बराकर कुछ भी बयान बाजी कर रही है. श्री सिंह ने उपमुख्यमंत्री के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शिक्षको की एकजुटता देखकर श्री मोदी अब मरीज से डॉक्टर का ऑपरेशन करवा रहे है. वही शिक्षा मंत्री को समझ मे आ गया है कि इंटर, मैट्रिक में मूल्यांकन कार्य बाधित है.

श्री सिंह ने कहा कि सरकार का कहना है कि शिक्षक बच्चो का भविष्य खराब कर रहे है. लेकिन कुर्सी कुमार यह बतावे कि मई और जून की तपती गर्मी में शिक्षक नौनिहालों का पसीना पोछकर, पुचकार कर शिक्षण कार्य करते है. अगर बच्चो की मुख्यमंत्री को इतनी चिंता है तो गर्मी का मौसम आ चुका है. मई के दिनों में आप हमारे विद्यालयों में आये दरी, चट्टी पर धूप में बैठे छात्रों को आप दो घंटा पढ़ाने का कार्य करें.बयानबाजी से सरकार भले चलती होगी लेकिन हमारा विद्यालय पढ़ाई से चलता है.उन्होंने कहा कि सरकार के पास अब भी समय है सरकार समान काम समान वेतन की घोषणा करें शिक्षक अपने विद्यालय में अपने आप जाकर पठन पाठन का कार्य करेंगे.

इसके अलावे सभा को दिनेश सिंह, अरविंद राय, सुरेंद्र सिंह, कामेश्वर यादव, राकेश सिंह, जिला सचिव संजय राय, प्रवक्ता संजय राय,संतोष कुमार बंटी, राजू सिंह, विनोद राय, विकास कुमार, विजेंदर कुमार विजय, राकेश रंजन, पंकज सिंह, नीरज कुमार शर्मा, सहित जिले के हजारों की संख्या में महिला और पुरुष शिक्षक मौजूद थे.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें