Chhapra: सोमवार को सारण में तीन नए कोरोना वायरस संक्रमित मरीज मिले. इस तरह सारण में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 14 हो गयी है. सोमवार को तीन संक्रमित मरीज में दो व्यक्ति नयागांव के हैं व तीसरा संक्रमित व्यक्ति इसुआपुर प्रखंड का निवासी है.

छपरा के सीएस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि सारण में तीन और कोरोना के मरीज टेस्ट में पॉज़िटिव पाए गए हैं. उन्होंने बताया कि नया गांव में जो दो संक्रमित मरीज मिले हैं वो दोनों गुरुग्राम से लौटे थे, वही इसुआपुर में जो संक्रमित मरीज मिला है वह नवी मुंबई सेा 13 मई को लौटा था.
सीएस ने बताया कि यह ट्रक से बनारस तक आया था फिर किसी तरह गाजीपुर पहुंचा और फिर छपरा आ गया.

सारण में कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिले में अबतक 8 लोग इस वायरस से ठीक होकर घर जा चुके हैं.

0Shares

Chhapra: राजस्थान के अलवर से 1775 प्रवासियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन छपरा आयी.

प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गयी जिसके लिए 14 काउण्टर बनाये गये थे और सभी काउण्टर पर दो-दो चिकित्सा कर्मी लगाये गये थे. इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये फुड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया.

इस ट्रेन से कुल 335 बच्चे भी आयें. बच्चों को अलग से बिस्कीट, टॉफी और कुरकुरे का पैकेट दिया गया, इसकव बाद लोगों को उनके गंतब्य के जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि आये हुए सारण जिला के सभी लोगों को उनके गृह प्रखंड में बनाये गये क्वारेंटीन कैम्प में भेजा जा रहा है. वहाँ सभी लोगां को डिग्निटी किट उपलब्ध करायी जाएगी.

इन कैम्पों में सुबह में नाश्ता और दो बार का भोजन ससमय उपलब्ध कराया जाएगा. मनोरंजन के लिए टेलीविजन (एलसीडी) भी लगाया गया है तथा सुबह-शाम योगाभ्यास भी कराया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: लॉक डाउन 3.0 में जब से सरकार ने ढील दी है, तब से बाजारों में चहल-पहल बढ़ गई है. हालांकि छपरा के मुख्य बाजारों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बिल्कुल नहीं कर रहे हैं.

छपरा शहर के साहेबगंज, खनुआ नाला, गुदरी बाजार व सब्जी मंडियों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो रहा है. सरकार का सख्त निर्देश है कि बाजारों में लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है लेकिन लोग यहाँ जाते ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल जा रहे हैं. बिहार लोगों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है लेकिन कई लोग मास्क लगाकर भी घरों से नहीं निकल रहे.

बाजार में सैकड़ों लोग जमा हो रहे हैं और जरूरत के सामानों की खरीदारी कर रहे हैं लोगों के इस लापरवाही से सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन हो रहा है. प्रशासन भी सोशल डिस्टनसिंग का पालन करवाने में पूरी तरह से सफल नहीं रहा है.

 

इसी बीच 17 मई से पहले लॉक डाउन 4 की नई गाइड लाइन में आ जायेगी. लेकिन लॉक डाउन 4 की गाइडलाइन आने से पहले लोगों को उम्मीद है कि सरकार से इस बार ज्यादा ढील मिलेगी. हालांकि ज्यादातर लोग सरकार की गाइडलाइंस को अनदेखी कर रहे हैं जो लोगों पर भारी पड़ सकता है. बिहार में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में लोगों को संभलकर रहना होगा.

0Shares

Chhapra: मुख्य सचिव से हुयी विडियो कॉफ्रेंसिंग के पश्चात जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा सारण जिला में आनेवाले प्रवासी कामगारों को उनके आने के स्थान के अनुसार ए, बी, सी तीन श्रेणियों में बाँटते हुए उनके लिए अगल क्वेरेंटीन केन्द्र चिन्हित कर उसमें आवासित करने का निदेश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारियों को दिया गया है.

दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र से आने वाले प्रवासी को ए श्रेणी में रखा गया है और उन्हे प्रखण्ड क्वेरेंटीन में रखने का निदेश दिया गया है. बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के विश्लेषण में यह तथ्य सामने आया है कि बिहार आये प्रवासियों के जितने सैम्पल जाँच कराये गये हैं उसमें से 75 प्रतिशत पॉजीटिव मामले इन तीन स्थानों से आये लोगों में पाये गये हैं. इन स्थानों से आने वाले लोगो को अतिसंवेदनशील मानते हुए ए श्रेणी में रखते हुए उनको प्रखंड क्वेरेंटीन में व्यवस्थित कराने का निदेश दिया गया है.

हरियाण, उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु से आनेवाले प्रवासियां को बी श्रेणी में रखते हुए उन्हे पंचायत स्तरीय क्वेरेंटीन केन्द्र में रखने का निदे. दिया गया है. इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों से आनेवाले प्रवासी कामगारों को उनके निवास से संबंधित ग्राम के विद्यालयों को चिन्हित करते हुए उसमें क्वेरेंटीन करने का निदेश जिलाधिकारी के द्वारा दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा है कि पंचायत एवं ग्राम स्तर पर चिन्हित केन्द्रों की व्यवस्था एवं संचालन आदि में स्थानीय मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच आदि का भी यथासंभव सहयोग प्राप्त किया जाय.

जिलाधिकारी ने कहा कि क्वेरेंटीन में 14 दिन पूरा कर लेने के बाद लोगां को वहाँ से विमुक्त कर दिया जाय परन्तु उन्हे यह सलाह दिया जाय कि वे अपने घर में पुनः 14 दिन होम क्वेरेंटीन में रहेंगे और होम क्वेरेंटीन का मुहर भी उनके बाँह पर लगा दिया जाय. उनके विमुक्ति की सूचना संबंधित मुखिया को भी दे दी जाय ताकि मुखिया के स्तर से भी निगरानी रखी जा सके.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया है कि ए श्रेणी के लोगों को विमुक्त करने से पूर्व उनका समुचित जाँच करा लेना जरूरी है. पंचायत और ग्राम क्वेरेंटीन की सूची संबंधित थाना प्रभारी को भी उपलब्ध करा दी जाय. संबंधित थाना प्रभारी प्रतिदिन सुबह-साम दो बार इन केन्द्रों का निरीक्षण करेंगे.

जिलाधिकारी के द्वारा निदेश दिया गया है कि कैम्प प्रवासियों के आते हीं उनका पंजीकरण करते हुए यह निधारित कर लिया जाय कि उनका चौदह दिन कब पूरा हो रहा है. कैम्प में चौदह दिन पूरा करते हीं उनके खाते में आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा न्यून्तम 1000 रूपया की राशि पीएफएमएस के माध्यम से डाल दी जाएगी.

 

0Shares

Chhapra: कोरोना योद्धाओं के सम्मान में सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में युवाओं की सामाजिक टीम फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया.

शिविर में सिविल सार्जन माधेश्वर झा सहित ब्लड बैंक के सभी पदाधिकारियों को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. वही सभी रक्त वीर एवं वीरांगनाओं को भी अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया.

मौके पर सदर अस्पताल छपरा के सीएस माधेश्वर झां युवाओं को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के युवा हमारे देश के युवा शक्ति हैं जिस प्रकार हमारे देश के जांबाज सिपाही डॉक्टर्स, सफाई कर्मी, मीडिया कर्मी अपनी जान को हथेली पर रखकर देश को जिताने के लिए कोरोना जैसे महामारी से युद्ध लड़ रहे हैं इस शिविर से उन्हें काफी हौसला मिलेगा.

संस्था अध्यक्ष मंटू कुमार यादव ने कहा कि यदि आपका उद्देश्य विराट हो तो आप को कोई रोक नहीं सकता. कोरोना भी नहीं देश को युवाओं की जरूरत है और हमारी कोशिश है कि हम अपने फर्ज पर डटे रहे. आप सभी युवाओं का साथ ऐसे ही बना रहे तो कोरोना वायरस से यह जंग हम मिलकर फतेह कर लेंगे. मौके पर ब्लड बैंक के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किरण ओझा, धर्मवीर कुमार, मनोज कुमार एवं अन्य पदाधिकारी ने ब्लड कलेक्शन में सहयोग किया वही फेस ऑफ फ्यूचर इंडिया के संस्था सचिव रंजीत कुमार, संजीव चौधरी, विवेक कुमार, सनी, सुमन, टिविंकल कुमारी, सत्यानंद कुमार, रंजन यादव आदि ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने में सहयोग की.

रक्तदान करने में संस्था अध्यक्ष सह राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मंटू कुमार यादव रचना पर्वत, मकेश्वर पंडित, बुलबुल मिश्रा, हिना, प्रकाश सिंह, मीना कुमारी, रिंकी कुमारी, आलोक कुमार, अमिता श्रीवास्तव, कुंदन कुमार, अरुण कुमार दुबे, सचिन कुमार, यशवंत चौधरी, सूरज कुमार सिंह, रूपेश कुमार निषाद, अमरजीत कुमार, प्रमोद कुमार, सूरज कुमार, चंदन कुमार, प्रिंस कुमार, सृष्टि कुमारी, ममता कुमारी, सोनू कुमार, अजीत कुमार थे.

0Shares

Chhapra: प्रवासियों की घर वापसी लगातार जारी है. केंद्र और राज्य रेलवे के सहयोग से इस कार्य में युद्धस्तर पर जुटी हुई है.

शुक्रवार को सूरत से 1700 प्रवासी वापस आये. वही हरियाणा के पानीपत से मुज़फ़्फ़रपुर को जानेवाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन का ठहराव छपरा जंक्शन पर हुआ. इस ट्रेन से सारण जिले के 129 लोग उतरे. जिन्हें बसों के द्वारा उन्हें संबंधित प्रखंड क्वेरेन्टीन सेंटरों में भेज दिया गया.

वही दूसरी ट्रेन महाराष्ट्र कोल्हापुर से छपरा जंक्शन पहुंचेगी. जिसमे 1500 प्रवासी कामगार पहुंचेंगे.

0Shares

Chhapra: Lockdown के दौरान वाहनों के आवागमन बंद होने के कारण दूसरे प्रदेशों से प्रवासी पैदल या निजी वाहनों से मांझी स्थित उत्तरप्रदेश की सीमा से बिहार वापस आ रहे है. ऐसे में उनकी सहायता के लिए सारण जिला पदाधिकारी के आदेश पर मांझी के जयप्रभा सेतु से सटे बलिया मोड़ पर अतिरिक्त वाहन कोषांग बनाया गया है.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि विभागीय निदेश के आलोक में दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों के लिए एक SOP बनी हुई है. इसके बावजूद बलिया जिला प्रशासन द्वारा बिना वाहनों के ही उत्तरप्रदेश की सीमा पर प्रवासियों एवम अन्य लोगों को छोड़ दिया जा रहा है. जिससे संबंधित लोग काफी परेशानी उठाकर पैदल अथवा किसी अन्य प्रकार से इस जिले में आ रहे है. इस तथ्य के संज्ञान में आते ही जिला शिक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में एक अतिरिक्त वाहन कोषांग गठित करने का आदेश जिला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया है.

उन्होंने बताया कि इस जगह से दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासियों में से दूसरे जिले में जाने वाले लोगों के लिए हाजीपुर अवस्थित ट्रांजिट पॉइंट पर तथा अपने जिले में आने वाले लोगों को संबंधित प्रखण्ड के क्वारन्टीन कैम्प में वाहनों की सहायता से भेजने का आदेश दिया गया है. ताकि प्रवासियों को कोई समस्या ना हो.

File Photo

0Shares

Chhapra: सारण जिले में प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं चेन तोड़ने के प्रयास लगातार किये जा रहे है. इसी के मद्देनजर बाजार समिति के सब्जी मंडी में व्यापार करने वाले संदिग्ध लोगों का सैम्पल लेकर कोरोना टेस्ट हेतु भेजा गया था, जिसमें 12 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव आया है तथा और लोगों की रिपोर्ट भी लगातार जिला प्रशासन को प्राप्त हो रही है.

वही दूसरी ओर लहलादपुर कैम्प में आवासित तथा पोजिटिव पाये गये प्रवासी मजदूर के साथ रह रहे लोगों का सैम्पल लेकर जॉंच हेतु भेजा गया है. जिसमें 23 लोगों की जॉंच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. अन्य दो कैम्पों में भी रह रहे प्रवासियों का सैम्पल लेकर जॉंच हेतु भेजा गया है, जिसका रिपोर्ट एक से दो दिन में आने की संभावना है.

जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है कि विभिन्न प्रखण्ड क्वॉरेंटाईन कैम्पों में रह रहे प्रवासी मजदूरों एवं अन्य लोगों से उनके संबंधी अथवा कोई भी बाहरी व्यक्ति मिले-जुले नहीं तथा प्रवासी मजदूरों के बीच निष्चित रूप से Social Distancing का अनुपालन हो.

जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने लोगों से अपील की गयी है कि प्रखण्ड क्वॉरेंटाईन कैम्पों के अंदर अनावश्यक रूप से न जायें. प्रशासन के जो पदाधिकारी कैम्पों में प्रतिनियुक्त हैं, उनके द्वारा वहॉं रह रहे लोगों को अच्छे से ख्याल रखा जा रहा है. इस हेतु कोई भी व्यक्ति अथवा प्रवासियों के संबंधी स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से संबंधित कैम्पों में नहीं जायें.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा प्रैस रिलीज जारी कर बताया गया कि बाहर से आ रहे सारण जिला के 8243 लोगां को प्रखंडो में बनाये गये 109 क्वेरेंटीन कैम्प में रखा गया है. जबकि प्रखण्डों में कुल 129 क्वेरेंटीन कैम्प बनाये गये है जहाँ 16 हजार लोगों को आवासित किया जा सकता है. अभी तक बाहर से छः ट्रेने छपरा जं0 पर आयी है जिससे दो ट्रेन सूरत से, एक घटकेसर (तेलंगना) से, एक राजकोट से और दो पंजाब से आयी है. प्रतिदिन बिहार के दूसरे जिले से भी लोग बसों के द्वारा सारण लाये जा रहे हैं. सभी लोगों को प्रखंड क्वेरेंटीन कैम्प में रखने की व्यवस्था बनायी गयी है.

जिलाधिकारी ने बताया कि 8 मई को कोटा से 350 छात्र ट्रेन के माध्यम से आरा जिला आये जहाँ से उन्हें बस से छपरा लाया गया और उनके संबंधित प्रखंडों में स्वास्थ्य जाँच कराकर तथा उनसे स्वघोषण पत्र लेकर उन्हें उनके अभिभावक को सौंप दिया गया. जहाँ वे होम क्वेरेंटीन में रह रहे हैं. जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि क्वेरेंटीन कैम्प मे रह रहे प्रवासी श्रमिकों में से 341 लोंगो का सेम्पल कलेक्ट कर जाँच के लिए भेजा गया है. जिसमें 246 का रिपोर्ट निगेटिव आया है तथा दो लोगों का रिपोर्ट पोजीटिव आया है. अभी 93 लोगों का रिपोर्ट आना बाकी है. जिन लोगों का सेम्पल कलेक्ट कर जाँच के लिए भेजा गया था उसमें से गुजरात से 131, तेलगंना से 34, कर्नाटक से 31, केरल से 27, उत्तर प्रदेश से 26, पंजाब से 17, राजस्थान से 14, दिल्ली और प0 बंगाल से सात-सात, हरियाणा से 5, आन्ध्रप्रदेश, झारखंड, मध्यप्रदेश और छतीसगढ़ से चार-चार तथा उडि़सा से दो लोगों शामिल हैं. इस प्रकार जिला से अभी तक 1034 सेम्पल जाँच के लिए भेजा गया है. जिसमें 962 का रिपोर्ट प्राप्त है. जिसमें 950 निगेटिव तथा 12 पोजीटिव रिपोर्ट आया है. कुल 12 पोजीटिव व्यक्तियों में 10 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर वापस हो गये हैं. वर्तमान में जिला में केवल 2 मामलें ही पोजीटिव रह गये हैं.

डीएम ने बताया कि प्रखंड क्वेरेंटीन में रह रहे प्रवासियों की दक्षता का सर्वेक्षण भी कराया जा रहा है. अभी तक 2773 प्रवासियों का सर्वेक्षण कराया गया है, जिसमें सबसे ज्यादा अकुशल श्रेणी (अनस्कील्ड) के 1321 व्यक्ति पाये गये है. जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया है कि प्रखंड क्वेरेंटीन कैम्प मे ं14 दिना पूरा कर लेने के बाद लोगों को उनके घर भेजा जाएगा जहाँ वे पुनः 14 दिन होम क्वेरेंटीन में रहेंगे. दिघवारा प्रखंड के जयगोविंद सिंह उच्च विद्यालय क्वेरेंटीन कैम्प से बिटू कुमार सहित 6 लोगों को इसी क्रम में उनके घर भेजा गया है. ये सभी लोग 14 दिन का प्रखंड क्वेरेंटीन पूरा कर लिया था. प्रखंड क्वेरेंटीन से मुक्त होने वाले सभी लोगों का डेटाबेस रखने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि जिस ऐप के माध्यम से प्रवासियों का पंजीकरण कर एक हजार रुपये की राषि उनके खाते में डाली गयी थी उसी ऐप के माध्यम से इन लोगों के भी जो क्वेरेंटीन कैम्प से अपने घर जा रहे हैं न्यूनतम एक हजार रुपये के राशि उनके बैंक खाते में भेज दी जाएगी. जिलाधिकारी ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार गठित सभी कोषांग सफलतापूर्वक कार्यरत हैं. जिला आपातकालीन संचालन केन्द्र 06152-245023 पर 4864 कॉल, स्वास्थ्य विभाग सारण, छपरा के नियंत्रण कक्ष 06152-244812 पर 1471 कॉल, प्रखंड स्तरीय चिकित्सा केन्द्र पर स्थापित नियंत्रण कक्ष पर 16619 कॉल प्राप्त हुए हैं.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी के निर्देश पर पथ निर्माण विभाग द्वारा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत श्यामचक से ब्रह्मपुर तक सड़कों पर बने गड्ढे की प्रारंभिक मरम्मति कर सभी गड्ढों को भर दिया गया है, ताकि वाहनों के आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न हो. जिलाधिकारी द्वारा NH-19 के अंतर्गत पड़ने वाले सदर प्रखण्ड के विष्णुपुरा से लेकर नेवाजी टोला चौक होते हुए दारोगा राय चौक से ब्रह्मपुर चौक तक के भाग के आधुनिक रूप से मरम्मति हेतु प्रस्ताव बनाकर पथ निर्माण विभाग को भेजा गया था. जिसकी मुख्यालय स्तर पर कार्रवाई अंतिम चरण में है.

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया है कि सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के पूर्ण होने के उपरान्त लगभग जून के प्रथम सप्ताह में उक्त भाग के पूर्ण रूप से मरम्मति का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. इस संपूर्ण भाग के मरम्मति का कार्य संपन्न होने के उपरन्त नगर निगम क्षेत्र के पष्चिमी भाग के स्थानीय निवासियों को तो वाहनों के आवागमन में पूरी सुविधा प्राप्त होगी ही, साथ ही भिखारी चौक से नेवाजी टोला तक बसों एवं ट्रकों के लगने वाले भारी जाम से मुक्ति भी मिलेगी.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के सदर प्रखण्ड के पास 27 अप्रैल को स्वास्थ्य कर्मी से हुई लूट की घटना का पुलिस ने उद्भेदन किया है. इस मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए लूट के सामान को भी बरामद किया है.

सारण के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने बताया कि 23 अप्रैल को नगर थाना क्षेत्र के प्रखण्ड भवन के पास प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर जा रही महिला स्वास्थ्यकर्मी वसंती देवी से तीन अज्ञात अपराधियों ने चाकू के बल पर सोने की चूड़ी, सोने का कान का टॉप, सैमसंग मोबाइल की लूट कर ली थी. इस मामले में मिले गुप्त सूचना के आधार पर हुस्से छपरा से अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि उसके निशानदेही पर छापामारी कर पंकज कुमार और विकास कुमार को गिरफ्तार किया गया तथा लूटी गई मोबाइल, सोने की चूड़ी, कान का टॉप, चांदी की पायल बरामद कर ली गयी है.

उन्होंने बताया कि अभिषेक कुमार और पंकज कुमार पर पूर्व में आपराधिक इतिहास है. एसपी ने बताया कि पंकज कुमार के घर से लूट की सैमसंग मोबाइल एवम सोने का 2 कंगन, अभिषेक के घर से सोने का कान का झुमका एक जोड़ा, विकास कुमार के घर से सोने का एक कंगन और टाइगर के घर से चांदी का पायल और सोने की चूड़ी बरामद की गई है. इस मामले में एक अन्य अपराधी टाइगर की गिरफ्तारी हेतु पुलिस छापेमारी कर रही है.

0Shares

Chhapra: बुधवार को छठी श्रमिक स्पेशल ट्रेन पंजाब के मोहाली से छपरा जंक्शन पहुंची. इसके पूर्व दो श्रमिक स्पेषल ट्रेन सूरत से, एक ट्रेन तेलंगना से, एक ट्रेन राजकोट (गुजरात) से तथा एक ट्रेन जालंधर (पंजाब) आ चुकी है.

छपरा जंक्शन पर आज आये 1843 लोगों में सबसे अधिक सारण जिला के 1601 लोग आये हैं जबकि पश्चिम चंपारण के 226, मुजफ्फरपुर के 6, सीतामढ़ी के 4, सिवान के 4, वैशाली के 02 लोग शामिल हैं.

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के द्वारा ट्रेन से आये श्रमिक बंधुओं की आगवानी की गयी. इसके बाद बारी-बारी से लोगां के उतरने का सिलसिला शुरू हुआ. लोगों ने अपने धैर्य का परिचय दिया और सभी प्रक्रियाआें का समुचित रूप से पालन किया.

प्लेट फार्म पर हीं लोगों को और उनके बैग या थैले को सैनिटाइज किया गया. इसके लिए टीम लगी हुयी थी. प्लेटफार्म से बाहर निकलने पर सभी की स्क्रीनिंग की गयी जिसके लिए 14 काउण्टर बनाये गये थे और सभी काउण्टर पर दो-दो प्रशिक्षित चिकित्सा कर्मी लगाये गये थे. इसके बाद सभी लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराये गये फुड पैकेट्स और पानी का बोतल दिया गया.

बच्चों को अलग से बिस्कीट, टॉफी और कुरकुरे का पैकेट दिया गया, तत्पष्चात् लोगों को उनके गंतब्य के जिलों में बसों के माध्यम से भेज दिया गया. जंक्शन पर काफी अच्छी व्यवस्था की गयी थी, छपरा जंक्षन को फुलों और गुब्बारों से सजाया गया था. प्रवासी यात्री छपरा पहुंचकर काफी खुश दिखे.

आज आये बिहार के अन्य जिलों के 242 लोगों को बसों के द्वारा उनके गृह जिला भेजा गया.

0Shares