Chhapra: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ योगाभ्यास किया.

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में जिले के प्रत्येक मंडल एवं बूथों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को उत्साहपूर्वक एवं संयमित तरीके से मनाया गया.

इसे भी पढ़ें: योग दिवस: योगाभ्यास कर निरोग रहने का लोगों ने लिया संकल्प
इसे भी पढ़ें: साल का सबसे बड़ा सूर्यग्रहण, दिखा खुबसूरत नजारा 

शहर के उपहार सेवा सदन में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, योग शिक्षिका रचना पर्वत एवं डॉ राजीव कुमार और भाजपा नेत्री डॉ विजयारानी, सांसद प्रतिनिधि इं सत्येंद्र सिंह, रंजीत कुमार सिंह, शांतनु कुमार, विवेक कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, कुमार भार्गव, अनु सिंह, सुपन राय, सांसद कार्यालय प्रभारी कमलेश सिंह, डॉ प्रमोद कुमार, नंदिनी शाही, कृष्णकांत शाही, धर्मेंद्र साह तथा अन्य नेताओं ने योग दिवस के अवसर पर योग किया.

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि योगाभ्यास से तन के साथ मन की भी शुद्धि होती है और इससे एक आत्मनिर्भर भारत बनने का मार्ग प्रशस्त होगा. जिलाध्यक्ष के निर्देश पर मोती आयुर्वेद कॉलेज तेलपा में भी रामाकांत सोलंकी भाजपा नेता के नेतृत्व में योग दिवस अवसर पर योग गुरु के सानिध्य में योग शिविर का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य रूप से सत्यानंद सिंह, विकी सोलंकी, आलोक कुमार, शंकर सिंह, प्राचार्य डॉ कुमार लदन सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसके साथ ही शंकर दयाल सिंह कॉलेज के पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह के द्वारा भी योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य रुप से विनोद कुमार सिंह और नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, राजू सिंह, बलवंत सिंह उपस्थित थे.

शहर के विधायक डॉ सीएन गुप्ता के द्वारा भी स्नेही भवन में योग दिवस के अवसर पर एक योग शिविर का आयोजन किया गया. जिसका नेतृत्व विधायक सीएन गुप्ता ने किया. विधायक के साथ राजेश फैशन, दीपक कुमार सहित दर्जनों लोगों ने योगाभ्यास प्रशिक्षित गुरु के सानिध्य में किया. विधायक श्री गुप्ता ने कहा कि योग से मानसिक शक्ति का विकास होता है स्वस्थ मन से एक स्वस्थ और एक स्वच्छ समाज का निर्माण होता है. इसलिए स्वच्छ और स्वस्थ समाज के लिए योग आवश्यक है.

वही रिविलगंज में रिविलगंज के प्रमुख एवं युवा भाजपा नेता राहुल राज के नेतृत्व में विवेकानंद विद्यालय के परिसर में योग शिविर का आयोजन कर योगाभ्यास किया गया. गरखा में गरखा के पूर्व भाजपा विधायक ज्ञानचंद मांझी के नेतृत्व में योगाभ्यास का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्व विधायक सहित दर्जनों भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया.

जानकारी भाजपा के जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह और जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दी.

0Shares

Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के क्षेत्र के मोहल्ला मोहल्ला के ब्राह्मण स्कूल के समीप युवक ने आत्महत्या कर ली युवक 12वीं का छात्र बताया जाता है. घटना के बाद परिजन कुछ भी बोलने से बच रहे है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील गुप्ता का 16 वर्षीय पुत्र मयंक गुप्ता उर्फ अंशु ने आत्महत्या की है. परिजनों के मुताबिक काफी देर तक जब कमरे से बाहर युवक नहीं निकला परिजन काफी आवाज लगाइए. अंततः लोगों की मदद से दरवाजा तोड़ के अंदर घुसे तो युवक पंखे से लटका दिखा. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत विश्व भर के लोगों ने योग किया.

इस दौरान कोविड-19 के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए लोगों ने अपने घरों से योग किया. कई जगह योग के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए.

छपरा शहर में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा योगाभ्यास शिविर का आयोजन किया गया. स्थानीय एसडीएस कॉलेज में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, प्रो अरुण सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, विवेक कुमार सिंह, शांतनु सिंह समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने योगाभ्यास किया.

दूसरी ओर महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर स्थित अपने घर पर योगाभ्यास किया. भाजपा नेता प्रमोद सिग्रीवाल ने भी घर पर ही योग कर योग दिवस को मनाया.

इसके साथ ही माझी में जदयू महिला जिलाध्यक्ष माधवी सिंह ने योगाभ्यास किया. युवाओं की समाजिक टीम फेस ऑफ़ फ्यूचर इंडिया के स्वयंसेवकों ने अपने-अपने घरों से योगाभ्यास किया. इसके साथ ही विभिन्न लोगों ने योग दिवस पर योगाभ्यास कर के निरोग रहने का संकल्प लिया. 

रिविलगंज के प्रखंड प्रमुख व भाजपा नेता राहुल राज ने अपने आवास पर योगाभ्यास किया.

स्थानीय स्नेही भवन में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखते हुए छठा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस दौरान स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से इस बार थीम “घर पर योग और परिवार के साथ योग है.दुनिया में आज योग का नया ‘सूर्योदय’ होने जा रहा है. योग दिवस मनाइए और कोरोना वायरस को हराइये. योग आपकी स्वस्थ जिंदगी का ‘पासपोर्ट’ है.

रोटरी क्लब सारण के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास किया. इस अवसर पर अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार गुप्ता, सचिव अजय कुमार गुप्ता, संस्थापक सचिव राजेश फैशन, पंकज कुमार, अजय प्रसाद, बाबू लाल बबली आदि सम्मिलित हुए.

वही जयप्रकाश विश्वविद्यालय के एनएसएस प्रमुख डॉ हरिश्चंद्र ने अपने आवास पर योगाभ्यास किया.

0Shares

दुनिया भर में 21 जून को छठा विश्व योग दिवस मनाया जा रहा है. इस बार विश्व योग दिवस का थीम योग विद फैमिली एंड योग ऐट होम रखा गया है. दुनिया में फैले कोरोनावायरस के कारण इस बार घर में रहकर परिवार जनों के संग योग अभ्यास करना है. लोग डिजिटल रूप से जुड़कर योग करते नजर आएंगे.

योग के रूप में भारत की पुरातन संस्कृति को दुनिया ने अपनाया है, जो भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. योग ने मानव जीवन को एक नया आयाम देने का कार्य किया है. साल 2015 में 21 जून को जब दुनिया ने पहला योग दिवस मनाया तो पूरे विश्व में भारत की चर्चा हुई.

साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की अपील की थी जिसके बाद अमेरिका ने सबसे पहले इस पर पहल करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव पास किया.

फिर इसके 3 महीने के अंदर 177 देशों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव पास करा दिया जिसके बाद साल 2015 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का फैसला लिया गया जो भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है.
देखिये VIDEO

0Shares

Chhapra: जिला निबंधन एवं परामर्ष केन्द्र में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं अग्रणी बैंक प्रबंधक के साथ बैठक कर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि कोरोना संकट के समय जितने कुशल कामगार सारण जिला में आये हैं उन्हे रोजगार उपलब्ध कराने के साथ-साथ उन्हे उत्पादन इकाई लगाने के लिए प्रोत्साहित किया जाय. उसके लिए सारण जिला को पचास लाख का इनोवेशन फंड प्राप्त हुआ है. जिससे कम से कम छः सुक्ष्म इकाईयों की स्थापना करायी जाएगी.

जिलाधिकारी के द्वारा इस कार्य के पर्यवेक्षण एवं अनुश्रवण के लिए जिला स्तरीय समिति बनायी गयी है. जिसमें उप विकास आयुक्त, महाप्रबंधक उद्योग, जिला योजना पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, डीडीएम नावार्ड एवं श्रम अधीक्षक को शामिल किया गया है.

जिलाधिकारी ने डीआरसीसी छपरा में कुशल कामगारों के कौशल के अनुसार रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के बारे में परामर्श देने के लिए जिला स्तरीय परामर्शदातृ केन्द्र की स्थापना की गयी है. जहाँ पर कामगारों को रोजगार एवं कौशल विकास संबंधी परामर्श दिया जाएगा. कोई भी इच्छुक व्यक्ति जो अपना रोजगार शुरू करना चाहता है या कोई उद्योग लगाना चाहता है जिला स्तरीय परामर्शदातृ केन्द्र पर या कार्यालय अवधि में 10 बजे से 5 बजे तक मोर्बाल संख्या-9262996666 पर सम्पर्क कर सकेगा.

जिलाधिकारी ने कहा कि मधुमक्खी पालन, डेयरी फार्म, सिलाई, आइसक्रीम, फुड प्रोडक्ट्स, कारपेंटिंग, पेवर ब्लॉक जैसे कई क्षेत्र हैं जिसमें सुक्ष्म उद्योग लगाया जा सकता है और रोजगार के अवसर पैदाकर लोगों को जोड़ा जा सकता है. जिलाधिकारी ने कहा कि इसके लिए सभी पदाधिकारी टीम भावना से कार्य करें.

जिलाधिकारी के द्वारा डीआरसीसी के प्रबंधक और सभी छः सहायक प्रबंधक को निदेश दिया गया कि सोमवार तक सभी 54 हजार स्कील्ड कामगारों से बात कर उनके कौशल के अनुसार श्रेणीवद्ध कर लिया जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि बुधवार दिनांक- 24.06.2020 से वे स्वयं कुशल कामगारों या उनके समूह से मिलकर उनसे बात करेंगे तथा उन्हे उद्योग लगाने में हर संभव सहयोग किया जाएगा. उद्योग लगाने के लिए जमीन और ऋण भी उपलब्ध कराया जाएगा. अगर किसी गाँव में एक ही कौशल के लोग होंगे तो उनके लिए उनके गाँव में ही उद्योग लगाया जाएगा. जिलाधिकारी ने कहा कि कच्चे माल की उपलब्धता और तैयार माल को बाजार तक पहुचाँने के लिए फारवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज की व्यवस्था करायी जाएगी.

बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार ने बताया कि सारण जिला में प्रति दिन 80 हजार श्रमिकों को मनरेगा के तहत् रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है. इसके अतिरिक्त सरकार की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं-सात निष्चय की योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, सामुदायिक शौचालय निर्माण कार्य में भी बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है.

डीआरसीसी में सहायक समाहर्ता वैभव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता डा0 गगन, उपविकास आयुक्त अमित कुमार, निदेशक डीआरडीए डीआडीए सुनिल कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, उद्योग महाप्रबंधक, श्रम अधीक्षक, एलडीएम, प्रबंधक डीआरसीसी सभी सहायक प्रबंधक उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मानसून की दस्तक के साथ जिले में भी भरपूर बारिश के आसार है. विगत दो दिनों से छिटपुट और तेज़ गति से बारिश जारी है. बारिश के कारण खेतों को भरपूर पानी मिला है. ग्रामीण क्षेत्रों में सभी खेत खेती के अनुकूल हो गए है. खेतों में पानी भी जमा हो चुका है लेकिन इस बरसात में भी किसानों के चेहरें थोड़े मायूस है. कारण है कि समय से धान के बीज का तैयार ना होना.

Lockdown में ही किसानों ने खेतों से गेहूं की फसल को हटाया और दवनी पूरा किया. कोरोना काल मे खेती भी पिछड़ गई है. मानसून अपने समय पर है लेकिन धान के बीज तैयार नही है.

किसानों द्वारा धान के बीज खेतों में अब डाले गए है जिसके कारण अभी उन बीजों को तैयार होने में कम से कम 15 से 20 दिन लगेंगे.जिसके बाद ही वह खेतों में बुआई के लिए अनुकूल होंगे. हालांकि यह अच्छी बात है कि इस बार धान की फसल अच्छी होगी.खेतों में भरपूर पानी है जिससे कि किसानों को पटवन की जरूरत नही होगी और आर्थिक फायदा होगा.

फ़िलहाल मानसून की बरसात जारी है. जिन किसानों ने समय से बीजों को डाल रखा है उनके लिए यह समय खेती में वरदान से कम नही है.

0Shares

Chhapra: शहर में फिर से कोरोना वायरस के दो और संक्रमित मरीज मिले हैं. इसमें एक मरीज कटहरी बाग और दूसरा आर्यसमाज रोड का है. वहीं शाम में आयी रिपोर्ट के अनुसार एकमा में भी एक व्यक्ति संक्रमित मिला है.

छपरा के सिविल सर्जन माधेश्वर झा ने इसकी जानकारी दी और बताया कि कटहरी बाग और आर्यसमाज रोड में दो लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. इससे पहले शुक्रवार को दिन में सारण ज़िले में 17 नए मामले सामने आए थे. जिसमें छपरा शहर में 6 नए मामले थे.

सीएस ने बताया कि जो भी नए मरीज मिले हैं, उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है.

0Shares

Chhapra: छपरा के साढ़ा पंचायत में मौना जटही पोखरा सियरमरवा टोला में अवधेश मांझी के घर होते हुए  चिरंजीवी लोचन के घर तक नाला एवं पीसीसी सड़क निर्माण का विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने उद्धघाटन किया.

इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने विधायक का भव्य स्वागत किया. विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल में विधानसभा क्षेत्र मे सड़कों का जाल बिछा है, जहां बाकी है वहां युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है.Sha

उन्होंने कहा कि सड़क, घाट, सामुदायिक भवन, चबूतरा सहित कई विकास के कार्य उनके कार्यकाल में पूरा किया गया है. कई सड़क एवं पुल जो पिछले दशकों से यहां के लिए चिरपरिचित मांग थी उसे पूरा किया गया है.

उन्होंने कहा कि कुछ और महत्वपूर्ण सड़क है जिसे बनाने के लिए प्राक्कलन बनकर तैयार है. प्रशासनिक स्वीकृति भी मिल गई है. शीघ्र ही कार्य शुरू होगा. मौके पर विजय सिंह, मिश्रा जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: मानसून ने दस्तक दे दी है. छपरा सहित आसपास के इलाकों में पिछले कई घंटों से झमाझम बारिश हो रही है. तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार हो रही बारिश से कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति और भी भयावह हो गई है.

झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. बारिश के कारण तापमान तेजी से गिरा है. मौसम विभाग द्वारा अगले दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

0Shares

  • सलमान खान व करन जौहर की गिरफ्तारी की हुई मांग

Chhapra: भारत चीन सीमा शहीद हुए 20 जवानों और बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के खिलाफ बॉलीवुड और चीन विरोध में लोग सड़क पर उतर आए और जमकर प्रदर्शन किया.

प्रतिरोध मार्च रजनीश बाबा के अध्यक्षता में निकाला गया. उन्होने कहा कि बाजारों में अब चाइनीज सामान ना बेचा जाय. चीन हमारे देश से व्यापार करके मुनाफा कमाता है और उस पैसे को सीमा पर हमारे जवानों के खिलाफ उपयोग करता है. उन्होंने दुकानदारों से अपील किया कि जो भी चाइनीज स्टॉक उनके पास है. उसे बेचकर खत्म करें और नया सामान ना खरीदें. उन्होंने कहा कि चीन पर कार्रवाई होनी चाहिए चीन पर आर्थिक दबाव बढ़ेगा तभी जाकर वह सुधरेगा. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि जितना जल्दी हो सके चीनी सामानों के उपयोग करने की आदत छोड़ दें साथ ही साथ चीन के किसी भी मोबाइल ऐप का प्रयोग ना करें.

इस मौके पर लोगों के चीन के राष्ट्रपति का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. लोगों ने 15/16 जून को गलवान घाटी में शहीद हुए 20 सैनिकों को श्रद्धांजलि दी. वीर कुंवर सिंह सेना के राष्ट्रीय संयोजक अजय कुमार सिंह ने कहा कि हमें अपने जवानों के शहादत पर गर्व है. विश्व में चीन की छवि एक गद्दार मुल्क के रूप में रही है. भारत सरकार को चीन से सारे आर्थिक संबंध तोड़ देने चाहिए. चीन के सारे प्रोडक्ट्स को बैन करते हुए भारत में स्वदेशी प्रोडक्ट्स को बढ़ावा देना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें 20 जवानों के बदले 200 चीनी सैनिकों का सर चाहिए.  इस अवसर पर राहुल कुमार सिंह, सूरज बाबा, भोलू सिंह, मन्टन सिंह, विक्की, श्याम, इरफान, के. डी मौर्य, सुखनंदन, सोनू, काली आदि उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में शुक्रवार को 17 नए मामले कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इसमें से 7 दुकानदार बताए जा रहे है. अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या 180 हो गई है. राहत की खबर यह है कि अब तक 123 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.

सदर अस्पताल में 64 मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. शुक्रवार को 360 लोगों का सैंपल कलेक्शन किया गया. जिसमें एक सौ सैंपल की जांच छपरा सदर अस्पताल में की गई. वही 260 सैंपल की जांच के लिए पटना भेजा गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार छपरा शहर के नवीगंज मोहल्ले के 35 वर्षीय युवक, बाजार समिति के 18 वर्षीय युवक, घेघटा मोहल्ले के 21 वर्षीय युवक, उमा नगर मोहल्ले के 48 वर्षीय व्यक्ति, सांढा ढाला के 48 वर्षीय व्यक्ति, लोहरी गांव के 45 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

0Shares

Chhapra: जेपीयू में 3 जुलाई से B.Ed सत्र (2019-21) के फर्स्ट ईयर की परीक्षा शुरू हो जाएगी. जयप्रकाश विश्वविद्यालय ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा को लेकर विश्वविद्यालय ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. इसके लिए छपरा और सीवान में कुल 3 सेंटर बनाए गए हैं.

बनाये गए है 3 परीक्षा केन्द्र
छपरा के जगदम कॉलेज, सिवान के राजा सिंह कॉलेज और डीएवी कॉलेज में यह परीक्षा आयोजित की जाएगी. 3 जुलाई से शुरू हो रहे B.Ed की परीक्षा में पहले दिन चाइल्डहुड एंड ग्रोइंग अप का पेपर होगा. इसके बाद यह परीक्षा 10 जुलाई को समाप्त होगी.

सभी परीक्षार्थी मास्क लगाकर आएंगे
जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक अनिल कुमार सिंह ने जानकारी दी कि कोरोनावायरस को देखते हुए सभी परीक्षार्थियों के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की गयी है. सभी परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा. सभी परीक्षार्थी अपने अपने हाथों में हैंड सेनीटाइजर लेकर आएंगे.

 

0Shares