Chhapra: लायंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 322 E जो पूरा बिहार और झारखंड के कुछ हिस्सों को मिलाकर होता है द्वारा पटना के चाणक्या होटल में आयोजित वार्षिक डिस्ट्रिक्ट अवार्ड समारोह में लायंस क्लब महाराजगंज रघु शान्ति को ढेरों अवार्ड से नवाजा गया। सारे अवार्ड सत्र 2022-23 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉक्टर महेश्वर सिंह द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवार्ड समारोह में लायन अजय कुमार सिन्हा को सम्पूर्ण डिस्ट्रिक्ट के 44 जोन चेयरपर्सन में तीसरे स्थान के पुरस्कार के साथ ही आउटस्टैंडिंग जोन चेयरपर्सन का पुरस्कार भी मिला साथ ही सत्र 2022 – 23 की अध्यक्षा लायन सीमा पाण्डेय को डिस्ट्रिक्ट 322E में 156 क्लब अध्यक्षों में सर्वश्रेष्ठ क्लब अध्यक्ष के पुरस्कार के साथ ही इमर्जिंग लायन के पुरस्कार से नवाजा गया। क्लब की वर्तमान सचिव लायन सोनी गुप्ता को भी सत्र 2022 – 23 के इमर्जिंग लायन का पुरस्कार मिला।

इसके साथ ही लायंस क्लब महाराजगंज रघु शान्ति को सेवा के बेहतरीन कार्यों के लिए भी दो पुरस्कार मिले। एक पुरस्कार क्लब द्वारा कराए गए मुफ्त मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर के लिए तथा दूसरा पुरस्कार एक स्कूल को गोद लेकर उसके बच्चों को पठन – पाठन की सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए।

क्लब की इस उपलब्धि पर वर्तमान अध्यक्ष लायन ममता पुतुल सहित सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने काफी हर्ष जताया है।

0Shares

वाराणसी, 11 जनवरी, 2025ः रेलवे प्रशासन द्वारा प्रयागराज में लगने वाले महाकुम्भ मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा हेतु 05163/05164 थावे-झूसी-थावे कुम्भ मेला अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन थावे से 12, एवं 13 जनवरी, 02, 03, 11 एवं 25 फरवरी, 2025 को तथा झूसी से 13 एवं 14 जनवरी, 03, 04, 12 एवं 26 फरवरी, 2025 को 06 फेरों के लिये निम्नवत किया जायेगा।

05163 थावे-झूसी कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 12, एवं 13 जनवरी तथा 02, 03, 11 एवं 25 फरवरी, 2025 को थावे से 15.30 बजे प्रस्थान कर गोपालगंज से 15.45 बजे, माझागढ़ से 16.00 बजे, रतनसराय से 16.15 बजे, सिधवलिया 16.33 बजे, दिघवा दुबौली से 16.50 बजे, राजापट्टी से 17.10 बजे, मसरख से 17.25 बजे, शाम कौड़िया से 17.38 बजे, मढ़ौरा से 17.52 बजे, पटेहरी से 18.04 बजे, खैरा से 18.16 बजे, छपरा कचहरी से 18.28 बजे, छपरा से 19.00 बजे, सुरेमनपुर से 19.25 बजे, सहतवार से 19.44 बजे, बाँसडीह से 19.56 बजे, बलिया से 20.20 बजे, फेफना से 20.34 बजे, चितबड़ागाँव से 20.44 बजे, करीमुद्दीनपुर से 21.00 बजे, युसुफपुर से 21.16 बजे, गाजीपुर सिटी से 20.40 बजे, औंड़िहार से 22.13 बजे, वाराणसी सिटी से 23.20 बजे, वाराणसी से 23.40 बजे, दूसरे दिन बनारस से 00.05 बजे, माधोसिंह से 00.40 बजे, ज्ञानपुर रोड से 00.54 बजे तथा हंडियाखास से 01.16 बजे छूटकर झूसी 02.45 बजे पहुँचेगी।

वापसी यात्रा में 05164 झूसी-थावे कुम्भ मेला विशेष गाड़ी 13 एवं 14 जनवरी तथा 03, 04, 12 एवं 26 फरवरी, 2025 को झूसी से 10.00 बजे प्रस्थान कर हंडियाखास से 10.25 बजे, ज्ञानपुर रोड से 10.50 बजे, माधोंिसंह से 11.04 बजे, बनारस से 11.50 बजे, वाराणसी से 12.10 बजे, वाराणसी सिटी से 12.35 बजे औड़िहार से 13.05 बजे, गाजीपुर सिटी से 13.45 बजे, युसुफपुर से 14.05 बजे, करीमुद्दीनपुर से 14.21 बजे, चितबड़ागाँव से 14.37 बजे, फेफना से 14.47 बजे, बलिया से 15.15 बजे, बाँसडीह से 15.30 बजे, सहतवार से 15.42 बजे, सुरेमनपुर से 16.02 बजे, छपरा से 16.55 बजे, छपरा कचहरी से 17.10 बजे, खैरा से 17.24 बजे, पटेहरी से 17.35 बजे, मढ़ौरा से 17.47 बजे, शाम कौड़िया से 17.59 बजे, मसरख से 18.11 बजे, राजापट्टी से 18.23 बजे, दिघवा दुबौली से 18.37 बजे, सिधवलिया से 18.53 बजे, रतनसराय से 19.07
बजे, माझागढ़ से 19.19 बजे तथा गोपालगंज से 19.30 बजे छूटकर थावे 20.30 बजे पहुँचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य द्वितीय/शयनयान श्रेणी के 14 तथा एस.एल.आर.डी के 02 कोचों सहित कुल 16 अनारक्षित कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

Chhapra: स्वर्ण आभूषण को गबन करने के इरादे से व्यवसायी के द्वारा लूट की झूठी कहानी रचने के एक मामले का पुलिस ने उद्भेदन किया है। साथ ही एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि दिनांक-07.01.25 को नगर थाना के साहेबगंज मुहल्ला निवासी अंकित गुप्ता के द्वारा लिखित आवेदन देकर सूचित किया गया कि स्वर्ण व्यवसायी अनुप सोनी, पिता शेखर प्रसाद एवं शेखर प्रसाद, पिता-नामालुम, दोनो सा०-साहेबगंज मुहल्ला, थाना-नगर के द्वारा इनके दूकान से विभिन्न स्वर्ण आभुषण (कुल वजन-613.920 ग्राम) शादी के लिए गहने खरीदने आये एक अन्य ग्राहक को दिखाने हेतु ले जाया गया, परन्तु देर रात तक नहीं लौटाया गया तथा मांग करने पर लौटाने से इनकार किया गया। जिस सम्बंध में नगर थाना में कांड सं0-10/25 दर्ज किया गया है।

इसे भी पढ़ें: सारण: थानाध्यक्ष पर लगा 32 लाख रुपये लूटने का आरोप, एसपी ने किया गिरफ्तार

जबकि गरखा थाना मे उपरोक्त कांड के अभियुक्त अनुप सोनी द्वारा लिखित आवेदन देकर सूचित किया गया था कि दिं0-07.01.25 को छपरा के अतुल ज्वेलर्स से गरखा होते हुए विभिन्न दुकानों मे आभूषण  वतरण हेतु जाने के कम में शाम करीब चार बजे गरखा चार मुहानी के पास दो मोटरसाईकिल पर 04 नकाबपोश अपराधकर्मियो द्वारा हथियार का भय दिखाकर इनका आभूषण से भरा झोला छिन लिये। जिस सम्बंध में गरखा थाना में कांड सं0-27/25. दिं0-10.01.25 धारा-309 (6) बी०एन०एस० दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान किया जा रहा था।

उक्त दोनों कांडो के अग्रतर अनुसंधान के क्रम में यह तथ्य सामने आई कि गरखा थाना कांड सं0-27/25 के वादी अनुप सोनी द्वारा नगर थाना कांड सं0-10/25 के वादी से लिया गया 613.920 ग्राम के स्वर्ण आभूषणों को गबन करने के इरादे से लूट की झूठी कहानी रचकर पुलिस को गुमराह करते हुए गरखा थाना में कांड सं0-27/25 दर्ज कराया गया है।

इस सम्बंध में नगर थाना कांड सं0-10/25 के अभियुक्त अनुप सोनी से पूछताछ करने पर उनके द्वारा स्वर्ण आभूषण गबन से सम्बंधित दर्ज नगर थाना कांड सं0-10/25 में  अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई। तत्पश्चात गिरफ़्तारी उपरांत इनके निशानदेही पर घटना मे गबन किये गये स्वर्ण आभूषणों जिसका कुल वजन करीब 613 ग्राम को बरामद कर लिया गया।

सारण पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अभियुक्त को स्पीडी ट्रायल के माध्यम से सजा दिलायी जाएगी।

0Shares

Chhapra: शनिवार की शाम एकमा छपरा मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में दो शिक्षकों की दर्दनाक मौत हो गई. बाइक सवार दोनों शिक्षक विद्यालय समाप्ति के बाद अपने घर वापस जा रहे थे. जो सड़क दुर्घटना में शिकार हो गए. जिसके कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि सारण जिले के एकमा प्रखंड में दोनों शिक्षक कार्यरत थे. मृतकों में एकमा के गंजपर विद्यालय में कार्यरत राणा तिवारी एवं उनके साथ एक अन्य शिक्षक विक्रांत प्रियदर्शी भी शामिल है, जो जलालपुर के सवारी गांव निवासी बताए जा रहे हैं. दोनो एक ही बाइक पर सवार होकर विद्यालय से घर लौट रहे थे. 

बताया जा रहा है कि शिक्षकों की बाइक सड़क पर खड़े एक ट्रक से जाकर टकरा गई। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। 

मौके पर पुलिस पहुँच गई है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेजने में जुटी है। 

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी ने सारण जिले में दो जिलाध्यक्षों को मनोनीत किया है। पार्टी ने रणजीत सिंह को पूर्वी और बृजमोहन सिंह को छपरा पश्चिमी का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। 

संगठनात्मक चुनाव की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के मंत्री जनक चमार, प्रदेश महामंत्री जगन्नाथ ठाकुर, प्रदेश मंत्री संतोष रंजन, चुनाव प्रभारी संजय गुप्ता उपस्थित थें। 

बैठक में प्रदेश के मंत्री संतोष रंजन ने बताया कि संगठनात्मक दृष्टि से सारण जिला को संगठन की मजबूती के लिए दो भागों में बांटा गया है। जिसमें पूर्वी एवं पश्चिमी है। उन्होंने विस्तार से संगठन महापर्व में प्राथमिक सदस्यता सक्रिय संस्था बूथ अध्यक्षों का चुनाव मंडल अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिलाध्यक्ष हेतु सारण जिला के दोनों क्षेत्रों से नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ की। उन्होंने सभी उपस्थित नेताओं ने एवं मंडल अध्यक्षों तथा प्रतिनिधियों से राय मांगी। बैठक में सभी ने ध्वनि मत से सर्वसम्मति से छपरा में रणजीत कुमार सिंह को पुनः जिलाध्यक्ष के दायित्व देने एवं पश्चिम में पुराने कार्यकर्ता अनुभवी बृजमोहन सिंह को अध्यक्ष का दायित्व देने की सहमति दी। 

बिहार सरकार के मंत्री भाजपा नेता जनक चमार ने सर्वसम्मति से उपस्थित सभी मंडल अध्यक्ष एवं नेताओं के इस फैसले पर हर्ष व्यक्त किया। 

नव मनोनीत जिलाध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह ने पुनः  भाजपा द्वारा जिलाध्यक्ष का दायित्व दिए जाने पर प्रदेश नेतृत्व, नेताओं, मंडल अध्यक्ष एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी और कर्मठता से करेंगे। 2025 में सारण में भाजपा मजबूत हो एनडीए ज्यादा से ज्यादा सीटों पर चुनाव जीते इसके लिए प्रयास करूंगा।

वही छपरा पश्चिम के जिलाध्यक्ष का दायित्व मिलने पर बृजमोहन सिंह ने कहा कि मैं आभार व्यक्त करता हूं प्रदेश नेतृत्व का और अपने नेताओं का जिन्होंने इस दायित्व के लिए मुझे चुना।

बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी के मुख्य सचेतक तरैया विधायक जनक सिंह, पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह, विधायक डॉ सीएन गुप्ता, विधायक कृष्ण कुमार मंटू, पूर्व विधायक अनुशासन समिति प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, पूर्व विधायक ज्ञानचंद माझी, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय, रामदयाल शर्मा, जिला प्रभारी अनूप श्रीवास्तव, धर्मेंद्र शाह, धर्मेंद्र चौहान और अधेंदू शेखर, बलवंत सिंह, निरंजन शर्मा सहित सभी मंडल अध्यक्ष, प्रतिनिधि, वरिष्ठ नेता उपस्थित थें।  संचालन निवर्तमान जिला महामंत्री विवेक कुमार सिंह ने किया।  

0Shares

Chhapra: प्रभुनाथ नगर जलजमाव के वाद में राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल के कोलकाता खंडपीठ में सुनवाई हुई। स्थानीय अभियंताओं और बुडको परियोजना निदेशक के प्रतिवेदन के आधार पर जिलाधिकारी, सारण द्वारा खंडपीठ को सूचित किया गया कि नमामि गंगे प्रोजेक्ट के अधीन 2.2 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन अतिथि बिहार से सांढ़ा बस स्टैंड स्थित जल संसोधन संयंत्र तक भूमिगत रूप में बिछा दी गई है। इस मसले को हल करने के लिए सभी जरूरी कार्यवाही की जा चुकी है और कोई भी कार्य लंबित नहीं है । वहीं जिला परिषद कार्यकारी अधिकारी द्वारा अपने शपथ पत्र में कहा गया की अतिथि विहार से आगे टारी गांव तक आरसीसी बॉक्स नाला निर्माण का कार्य 75% पूरा हो चुका है और प्रभुनाथ नगर क्षेत्र में अभी जल जमाव नहीं है।

प्रभुनाथ नगर वासियों की ओर से वादी वेटरंस फोरम के सचिव डॉ बीएनपी सिंह ने प्रतिवाद दायर करते हुए कहा कि अधिकारियों द्वारा दायर रिपोर्ट समस्या के एक अंश को ही बताता है। पूर्वी प्रभुनाथ नगर में आबादी घनी है और वहां जल जमाव की समस्या हमेशा बनी रहती है। जिला परिषद के अभियंता द्वारा दायर शपथ पत्र को उद्धृत करते हुए उन्होंने कहा कि उसमें कहा गया है कि केवल निचले भूमि पर जल जमाव है और जलकुंभी है। जलकुंभी होने का अर्थ ही है कि वहां वर्ष के अधिकांश महीनों में जल जमा रहता है। अभी प्रभुनाथ नगर के सड़कों के दोनों तरफ नाली बनाने का कार्य प्रारंभ किया गया है। इसका उल्लेख इन शपथ पत्रों में नहीं है । उन्होंने मांग की कि इस योजना के संपूर्ण नक्शे को न्यायालय के समक्ष उपस्थित किया जाए।

प्रभुनाथ नगर वासी प्रो पृथ्वीराज सिंह ने कहा कि इन शपथ पत्रों को देखने से पता चलता है की बुडको अभियंता सरासर झूठ बोल रहे हैं। भूमि के अंदर पाइप बिछा दिया गया है पर वह कहीं भी कार्यरत नहीं है । ना उसमें एक बूंद भी पानी संग्रहित किया जाता है और ना ही एक बूंद पानी शोधित करके आगे नदी में डाला जाता है । बुडको के शपथ पत्र में कहा गया है कि नमामि गंगे योजना के अधीन प्रभुनाथ नगर क्षेत्र में कार्य पूरा हो चुका है । अब वह संयंत्रों के अनुरक्षण का काम देख रहे हैं ।

वरिष्ठ पत्रकार शिवानुग्रह सिंह ने प्रश्न किया कि कार्यकारी होने का अर्थ जल का संग्रहण और संशोधन करना भी होता है । केवल पाइप बिछा के खाना पूरी कर कर देना यह नमामि गंगे योजना के साथ धोखा है।

दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद माननीय हरित न्यायालय में निम्नलिखित आदेश पारित किया है कि जिलाधिकारी सारण प्रभुनाथनगर जलजमाव को दूर करने संबंधी सभी योजनाओं का विस्तृत विवरण नक्शा सहित न्यायालय में प्रस्तुत किया जाय। आगामी सुनवाई की तिथि 03.03.25 तय की गई है।

0Shares

Chhapra: सारण में मकेर थानाध्यक्ष रविरंजन कुमार और ड्राइवर अनिल कुमार सिंह पर स्वर्ण व्यवसायी को भय दिखाकर 32 लाख रुपए लूटने का आरोप लगा है। सारण एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर गठित टीम ने 32 लाख रुपए को थाना के चालक के कमरे से बरामद कर लिया है। साथ ही थानाध्यक्ष को निलंबित करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। 

इस संबंध में सारण एसपी डॉ कुमार आशीष ने दी जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक-10.01.25 को रोहन कुमार, पिता-स्व० राजकुमार गुप्ता, सा०-छपरा रौजा, थाना-नगर, जिला-सारण के द्वारा सूचना दी गई कि वह कारोबार के सिलसिले में 64 लाख रू लेकर मुजफ्फरपुर जा रहे थे। इसी क्रम में रेवा घाट से 01 किमी पहले मकेर थाना की गाड़ी द्वारा ओवरटेक कर इन्हे रोक लिया गया तथा कार में शराब की सूचना होने की बात बताकर कार चेक करने लगे।

चेकिंग के क्रम में थैला में रखे रूपया को थैला सहित अपने पुलिस वाहन में रख लिये और उनके एवं उनके साथी को गाँव के तरफ ले गए और धमकी देते हुए बोले कि तुमलोगों को गाँजा एवं शराब के केस में फंसा देगें तथा 01 थैला जिसमें 32 लाख रू था, उसे अपने पास रखकर 01 थैला इन्हें वापिस कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि प्राप्त सूचना का संज्ञान लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मढ़ौरा से इसकी जांच करायी गई एवं जांचोपरांत घटना सत्य पाते हुए इसमे संलिप्त थानाध्यक्ष मकेर थाना पु०अ०नि० रविरंजन कुमार को पुलिस हिरासत में लिया गया है तथा गृह० चालक अनिल कुमार सिंह की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है।

इस संबंध में वादी रोहन कुमार के फर्दब्यान के आधार पर दर्ज कांड मकेर थाना कांड सं0- 05/25, दिनांक 10.01.25, धारा-126 (2)/127 (2) /115(2)/308(2)/308 (5)/3 (5) बी०एन०एस० का अनुसंधान प्रारंभ करते हुए 32 लाख रू बरामद कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा उक्त प्रकरण के आरोप में पु०अ०नि० रविरंजन कुमार, थानाध्यक्ष मकेर थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

दोषी पुलिस पदाधिकारियों के विरूद्ध त्वरित रूप से विभागीय कार्यवाही संचालित करा कर कठोरतम सजा दी जायेगी। साथ ही कांड में भी स्पीडी ट्रायल चलाकर सजा दिलाने की कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने बताया कि सारण जिला पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा। आमजनो से अनुरोध है कि अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों,  कर्मियों के संबंध में हमें सूचना अवश्य प्रदान करें।

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के दीनदयाल अंत्योदय योजना द्वारा संचालित आश्रय स्थल में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक राहुल कुमार के द्वारा एक सप्ताह के लिए आश्रय विहिनो के लिए सरकार के सभी योजना से जोड़ने हेतु स्पेशल कैंप का उद्घाटन किया गया. जिसमे सभी आश्रय विहिनो को सरकार के चलाये जा रहे योजना से जोड़ने हेतु कैंप मे लाभुकों को बताया गया और उसका समाधान किया गया।  जिसका राशन कार्ड नहीं है उसका समाधान कैंप मे आये हुये स्टॉफ के द्वारा किया गया। 

कैंप में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बिकलांग पेंशन बनाने हेतु सभी आश्रय विहिनो को बताया गया।  स्पेशल कैंप में आये हुये लाभुकों को सहायक निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि आप सभी के लिए यह कैंप लगाया गया है इसका लाभ आप उठाये और सभी योजना से जुड़े। सक्षम के आउटरीच वर्कर राजेश कुमार द्वारा एक सप्ताह तक चलाये जायेगा जिसमे सभी योजना से जोड़ने के लिए कैंप लगाया जा रहा है। 

सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु के द्वारा बताया गया कि आश्रय स्थल 2019 से संचालन कराया जा रहा है और हमेशा आश्रय स्थल मे हेल्थ कैंप, हेल्प डेस्क एवं विभागीय दिशा निर्देश के आलोक मे आश्रय स्थल का संचालन कराया जाता है। ये स्पेशल कैंप एक सप्ताह चलेगा जिसे सभी आश्रय विहिनो के लिए लगाया गया है।  जिसमे सभी योजना से जोड़ने हेतु ये कार्य कराया जा रहा है। आज 5 लाभुकों को सरकारी योजना से जोड़ने हेतु डिटेल्स लिया गया। 

मौके पर आश्रय स्थल के प्रबंधक अर्चना कुमारी, केयर टेकर बीनू देवी, संगीता देवी एवं लाभुक उपस्थित थे।  

0Shares

Chhapra: आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुचारू रूप से संचालन हेतु मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना हुई है। 
राज्य भर में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुचारू रूप से संचालन हेतु आई.सी.डी.एस. निदेशालय द्वारा मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। जिसका दूरभाष संख्या- 0612-2547340 एवं 0612-2547342 है।
इस नंबर पर आमजन प्रत्येक कार्य दिवस को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराहन 6:00 बजे तक आँगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन एवं अन्य संबंधित शिकायत कर सकते है।
शिकायतों को निबंधित कर शीघ्र कारवाई की जाएगी। जिला अंतर्गत संचालित जिला नियंत्रण कक्ष में आंगनबाड़ी केन्द्रों से संबंधित शिकायतों को प्राप्त कर उसका निराकरण यथाशीघ्र सुनिश्चित करने हेतु आदेश दिया गया है।
0Shares

Chhapra: सारण सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने अपने अभिन्न सहयोगी और सांसद कार्यालय छपरा के प्रभारी कमलेश सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह न केवल संगठन और समाज के लिए बल्कि व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए भी एक अपूरणीय क्षति है। कमलेश जी का स्नेह, निस्वार्थ सेवा भाव और समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके योगदान और स्मृतियां हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी।”

सांसद रुडी ने बताया कि कमलेश सिंह छपरा कार्यालय का संचालन करते थे और लंबे समय से बीमार थे। उनका इलाज दिल्ली, पटना और कोलकाता के बड़े अस्पतालों में कराया गया। हालांकि, कोलकाता में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। पुडुचेरी में संसद की स्थायी समिति की बैठक के दौरान सांसद ने दूरभाष पर उनके परिवार से बात कर सांत्वना दी।

सांसद ने कहा, “कमलेश जी छपरा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच एक मजबूत कड़ी थे। सरल, सहज और व्यवहारकुशल स्वभाव के कारण उन्हें सबका आदर प्राप्त था। यह जानकर भी कि वे मेरे रिश्तेदार थे, उन्होंने हमेशा कार्यकर्ता के रूप में काम किया और सबका ख्याल रखा। उनका अभाव लंबे समय तक महसूस किया जाएगा।”

सांसद रुडी ने लोकसभा चुनावों में कमलेश सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी संगठन क्षमता और आमजन से जुड़ने की अद्वितीय योग्यता अतुलनीय थी। कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य और समझदारी से काम करना उनकी विशेषता थी। उनकी दूरदर्शिता, सादगी और जमीनी स्तर पर काम करने की शैली ने चुनावी अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी उपस्थिति हर चुनावी चरण में महसूस की गई—चाहे रैलियों का आयोजन हो, जनसंपर्क अभियान हो, या कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने का कार्य। उनकी इस सेवा और योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

सांसद ने कहा, “हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। कमलेश जी का आदर्श और सेवा भाव सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।”

0Shares

Chhapra: प्रगति यात्रा के क्रम में पथ प्रमंडल छपरा अंतर्गत खैरा-बिनटोलिया (कि०मी० 0.00 से 7.34 कि०मी०) पथ में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल 4053.16 लाख (चालीस करोड तिरपन लाख सोलह हजार) रूपये मात्र के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु मंत्रिमंडल द्वारा स्वीकृति दी गई है।

यह पथ खैरा (एस०एच०-90) से शुरू होकर छपरा बाईपास को क्रॉस करते हुए छपरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी द्वार होते हुए एन0एच0-19 पथ में जगदम कॉलेज के पास समाप्त होती है। इस पथ की लम्बाई 7.34 कि०मी० के वर्तमान चौड़ाई 3.75मी0 से बढ़ाकर 7.00 मी०/10.00 मी० किया जाना अत्यावश्यक है।

इसे भी पढ़ें: NH 19 छपरा के लेफ्ट आउट पोर्शन (लम्बाई 13.400 कि0मी0) के मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य को मंत्रिमंडल की स्वीकृति

विषयांकित पथ के दोनो तरफ बसावट होने के कारण 2 कि.मी. लंबाई में दोनो तरफ RCC नाला निर्माण का प्रावधान किया गया है। पथ के 5वें कि.मी. में छपरा बाईपास क्रास करती है, जिससे संपर्कता हेतु पहुँच पथ का प्रावधान किया गया है।

इस पथ में अवस्थित तालाब के सुरक्षात्मक कार्य के तौर पर बोल्डर पीचिंग के प्रावधान के साथ साथ पथ में क्रास ड्रेन के निमित कुल 5 ह्युम पाईप कल्भर्ट एवं 2 बॉक्स कल्भर्ट का भी प्रावधान किया गया है।

इस पथ के चौड़ीकरण हो जाने से छपरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी तरफ से छपरा बाईपास होते हुए पटना, सिवान, गोपालगंज, बलिया आदि जगहों पर जाने में सुगम एव सुरक्षित यातायात उपलब्ध होगा।

0Shares

Chhapra: प्रगति यात्रा के क्रम में सारण जिला के अंतर्गत एन0एच0-19 छपरा के लेफ्ट आउट पोर्शन (लम्बाई 13.400 कि0मी0) के मजबुतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य हेतु कुल ₹8995.35 लाख (रूपये नवासी करोड़ पंचानबे लाख पैंतीस हजार मात्र) रूपये मात्र के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु स्वीकृति दी गई है।

यह पथ बह्मपुर (एन0एच0-531 के जंक्शन) से प्रारंभ होकर विशुनपुरा (एन0एच0-19, 4 लेन) को जोड़ती है। पथ के 13.400 कि0मी0 लम्बाई में मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य किया जाना है इसके तहत पथ के कैरेज वे को 7.00 मी० से बढ़ाकर 7.00 मी० से लेकर 10.00 मी० तक करने का प्रावधान है।

इस पथांश के 600 मी० लंबाई में आवश्यकतानुसार 4 लेन का प्रावधान किया गया है। जल-जमाव वाले क्षेत्र से जल निकासी हेतु आर०सी०सी० ड्रेन का प्रावधान है।

यह पथ छपरा से पटना, गोपालगंज, बलिया आने जाने में सुविधा प्रदान करती है। विषयांकित योजना के पुरा होने से आम जनता को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन सम्पन्न होगी।

वहीं पथ प्रमंडल छपरा अंतर्गत खैरा-बिनटोलिया (कि०मी० 0.00 से 7.34 कि०मी०) पथ में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल 4053.16 लाख (चालीस करोड तिरपन लाख सोलह हजार) रूपये मात्र के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु स्वीकृति दी गई है।

यह पथ खैरा (एस०एच०-90) से शुरू होकर छपरा बाईपास को क्रॉस करते हुए छपरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी द्वार होते हुए एन0एच0-19 पथ में जगदम कॉलेज के पास समाप्त होती है। इस पथ की लम्बाई 7.34 कि०मी० के वर्तमान चौड़ाई 3.75मी0 से बढ़ाकर 7.00 मी०/10.00 मी० किया जाना अत्यावश्यक है।

विषयांकित पथ के दोनो तरफ बसावट होने के कारण 2 कि.मी. लंबाई में दोनो तरफ RCC नाला निर्माण का प्रावधान किया गया है। पथ के 5वें कि.मी. में छपरा बाईपास क्रास करती है, जिससे संपर्कता हेतु पहुँच पथ का प्रावधान किया गया है।

इस पथ में अवस्थित तालाब के सुरक्षात्मक कार्य के तौर पर बोल्डर पीचिंग के प्रावधान के साथ साथ पथ में क्रास ड्रेन के निमित कुल 5 ह्युम पाईप कल्भर्ट एवं 2 बॉक्स कल्भर्ट का भी प्रावधान किया गया है।

इस पथ के चौड़ीकरण हो जाने से छपरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी तरफ से छपरा बाईपास होते हुए पटना, सिवान, गोपालगंज, बलिया आदि जगहों पर जाने में सुगम एव सुरक्षित यातायात उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़ें: खैरा-बिनटोलिया पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को मंत्रिमंडल की स्वीकृति

सारण जिलान्तर्गत अंचल अमनौर के मौजा अरना, थाना सं०-269 खाता सं०-02, खेसरा सं०-02 का कुल रकबा-30.00 एकड़ किस्म-भीठ समाहर्त्ता, सारण द्वारा लोक प्रयोजन के निमित्त अर्जित बिहार सरकार की भूमि (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-I) में 400/220/132 के०वी०जी०आई०एस० ग्रिड उपकेन्द्र के निर्माण हेतु सलामी एवं पूँजीकृत मूल्य सहित कुल राशि मो०-6,00,75,000/- (छः करोड़ पचहत्तर हजार) रू० के भुगतान पर बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कम्पनी लिमिटेड, पटना को सशुल्क स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति दी गई।

 

0Shares