Chhapra: छपरा नगर निगम के दीनदयाल अंत्योदय योजना द्वारा संचालित आश्रय स्थल में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक राहुल कुमार के द्वारा एक सप्ताह के लिए आश्रय विहिनो के लिए सरकार के सभी योजना से जोड़ने हेतु स्पेशल कैंप का उद्घाटन किया गया. जिसमे सभी आश्रय विहिनो को सरकार के चलाये जा रहे योजना से जोड़ने हेतु कैंप मे लाभुकों को बताया गया और उसका समाधान किया गया। जिसका राशन कार्ड नहीं है उसका समाधान कैंप मे आये हुये स्टॉफ के द्वारा किया गया।
कैंप में आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, बिकलांग पेंशन बनाने हेतु सभी आश्रय विहिनो को बताया गया। स्पेशल कैंप में आये हुये लाभुकों को सहायक निदेशक राहुल कुमार ने कहा कि आप सभी के लिए यह कैंप लगाया गया है इसका लाभ आप उठाये और सभी योजना से जुड़े। सक्षम के आउटरीच वर्कर राजेश कुमार द्वारा एक सप्ताह तक चलाये जायेगा जिसमे सभी योजना से जोड़ने के लिए कैंप लगाया जा रहा है।
सिटी मिशन मैनेजर सुधीर कुमार हिमांशु के द्वारा बताया गया कि आश्रय स्थल 2019 से संचालन कराया जा रहा है और हमेशा आश्रय स्थल मे हेल्थ कैंप, हेल्प डेस्क एवं विभागीय दिशा निर्देश के आलोक मे आश्रय स्थल का संचालन कराया जाता है। ये स्पेशल कैंप एक सप्ताह चलेगा जिसे सभी आश्रय विहिनो के लिए लगाया गया है। जिसमे सभी योजना से जोड़ने हेतु ये कार्य कराया जा रहा है। आज 5 लाभुकों को सरकारी योजना से जोड़ने हेतु डिटेल्स लिया गया।
मौके पर आश्रय स्थल के प्रबंधक अर्चना कुमारी, केयर टेकर बीनू देवी, संगीता देवी एवं लाभुक उपस्थित थे।