NH 19 छपरा के लेफ्ट आउट पोर्शन (लम्बाई 13.400 कि0मी0) के मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य को मंत्रिमंडल की स्वीकृति

NH 19 छपरा के लेफ्ट आउट पोर्शन (लम्बाई 13.400 कि0मी0) के मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य को मंत्रिमंडल की स्वीकृति

Chhapra: प्रगति यात्रा के क्रम में सारण जिला के अंतर्गत एन0एच0-19 छपरा के लेफ्ट आउट पोर्शन (लम्बाई 13.400 कि0मी0) के मजबुतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य हेतु कुल ₹8995.35 लाख (रूपये नवासी करोड़ पंचानबे लाख पैंतीस हजार मात्र) रूपये मात्र के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु स्वीकृति दी गई है।

यह पथ बह्मपुर (एन0एच0-531 के जंक्शन) से प्रारंभ होकर विशुनपुरा (एन0एच0-19, 4 लेन) को जोड़ती है। पथ के 13.400 कि0मी0 लम्बाई में मजबूतीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य किया जाना है इसके तहत पथ के कैरेज वे को 7.00 मी० से बढ़ाकर 7.00 मी० से लेकर 10.00 मी० तक करने का प्रावधान है।

इस पथांश के 600 मी० लंबाई में आवश्यकतानुसार 4 लेन का प्रावधान किया गया है। जल-जमाव वाले क्षेत्र से जल निकासी हेतु आर०सी०सी० ड्रेन का प्रावधान है।

यह पथ छपरा से पटना, गोपालगंज, बलिया आने जाने में सुविधा प्रदान करती है। विषयांकित योजना के पुरा होने से आम जनता को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन सम्पन्न होगी।

वहीं पथ प्रमंडल छपरा अंतर्गत खैरा-बिनटोलिया (कि०मी० 0.00 से 7.34 कि०मी०) पथ में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य हेतु कुल 4053.16 लाख (चालीस करोड तिरपन लाख सोलह हजार) रूपये मात्र के अनुमानित व्यय पर प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान करने हेतु स्वीकृति दी गई है।

यह पथ खैरा (एस०एच०-90) से शुरू होकर छपरा बाईपास को क्रॉस करते हुए छपरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी द्वार होते हुए एन0एच0-19 पथ में जगदम कॉलेज के पास समाप्त होती है। इस पथ की लम्बाई 7.34 कि०मी० के वर्तमान चौड़ाई 3.75मी0 से बढ़ाकर 7.00 मी०/10.00 मी० किया जाना अत्यावश्यक है।

विषयांकित पथ के दोनो तरफ बसावट होने के कारण 2 कि.मी. लंबाई में दोनो तरफ RCC नाला निर्माण का प्रावधान किया गया है। पथ के 5वें कि.मी. में छपरा बाईपास क्रास करती है, जिससे संपर्कता हेतु पहुँच पथ का प्रावधान किया गया है।

इस पथ में अवस्थित तालाब के सुरक्षात्मक कार्य के तौर पर बोल्डर पीचिंग के प्रावधान के साथ साथ पथ में क्रास ड्रेन के निमित कुल 5 ह्युम पाईप कल्भर्ट एवं 2 बॉक्स कल्भर्ट का भी प्रावधान किया गया है।

इस पथ के चौड़ीकरण हो जाने से छपरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी तरफ से छपरा बाईपास होते हुए पटना, सिवान, गोपालगंज, बलिया आदि जगहों पर जाने में सुगम एव सुरक्षित यातायात उपलब्ध होगा।

इसे भी पढ़ें: खैरा-बिनटोलिया पथ के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को मंत्रिमंडल की स्वीकृति

सारण जिलान्तर्गत अंचल अमनौर के मौजा अरना, थाना सं०-269 खाता सं०-02, खेसरा सं०-02 का कुल रकबा-30.00 एकड़ किस्म-भीठ समाहर्त्ता, सारण द्वारा लोक प्रयोजन के निमित्त अर्जित बिहार सरकार की भूमि (भूमि विवरणी संलग्न, परिशिष्ट-I) में 400/220/132 के०वी०जी०आई०एस० ग्रिड उपकेन्द्र के निर्माण हेतु सलामी एवं पूँजीकृत मूल्य सहित कुल राशि मो०-6,00,75,000/- (छः करोड़ पचहत्तर हजार) रू० के भुगतान पर बिहार स्टेट पावर ट्रान्समिशन कम्पनी लिमिटेड, पटना को सशुल्क स्थायी हस्तान्तरण की स्वीकृति दी गई।

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें