कमलेश सिंह के निधन पर सांसद रुडी ने व्यक्त किया गहरा शोक

कमलेश सिंह के निधन पर सांसद रुडी ने व्यक्त किया गहरा शोक

Chhapra: सारण सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने अपने अभिन्न सहयोगी और सांसद कार्यालय छपरा के प्रभारी कमलेश सिंह के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा, “यह न केवल संगठन और समाज के लिए बल्कि व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए भी एक अपूरणीय क्षति है। कमलेश जी का स्नेह, निस्वार्थ सेवा भाव और समर्पण सदैव स्मरणीय रहेगा। उनके योगदान और स्मृतियां हमारे दिलों में हमेशा जीवित रहेंगी।”

सांसद रुडी ने बताया कि कमलेश सिंह छपरा कार्यालय का संचालन करते थे और लंबे समय से बीमार थे। उनका इलाज दिल्ली, पटना और कोलकाता के बड़े अस्पतालों में कराया गया। हालांकि, कोलकाता में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया। पुडुचेरी में संसद की स्थायी समिति की बैठक के दौरान सांसद ने दूरभाष पर उनके परिवार से बात कर सांत्वना दी।

सांसद ने कहा, “कमलेश जी छपरा कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच एक मजबूत कड़ी थे। सरल, सहज और व्यवहारकुशल स्वभाव के कारण उन्हें सबका आदर प्राप्त था। यह जानकर भी कि वे मेरे रिश्तेदार थे, उन्होंने हमेशा कार्यकर्ता के रूप में काम किया और सबका ख्याल रखा। उनका अभाव लंबे समय तक महसूस किया जाएगा।”

सांसद रुडी ने लोकसभा चुनावों में कमलेश सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनकी संगठन क्षमता और आमजन से जुड़ने की अद्वितीय योग्यता अतुलनीय थी। कठिन परिस्थितियों में भी धैर्य और समझदारी से काम करना उनकी विशेषता थी। उनकी दूरदर्शिता, सादगी और जमीनी स्तर पर काम करने की शैली ने चुनावी अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। उनकी उपस्थिति हर चुनावी चरण में महसूस की गई—चाहे रैलियों का आयोजन हो, जनसंपर्क अभियान हो, या कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने का कार्य। उनकी इस सेवा और योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

सांसद ने कहा, “हम प्रार्थना करते हैं कि ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिवार को यह अपार दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। कमलेश जी का आदर्श और सेवा भाव सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।”

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें