Chhapra: सारण प्रमंडलीय आयुक्त-सह- 3 सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन पदाधिकारी राबर्ट एल चोंग्थू के द्वारा बताया गया है कि सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से कुल 12 अभ्यर्थियां ने किया नामांकन दाखिल किया है.

सोमवार को नामांकन का अंतिम दिन था. सोमवार कुल पाँच अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन दाखिल किया. इसके पूर्व सात अभ्यर्थियों के द्वारा नामंकन किया गया था.

नामांकन दाखिल करने वाले 12 प्रत्याशी
1. लालू प्रसाद यादव 
2. अशोक कुमार 
3. रणजीत कुमार 
4. केदार नाथ पाण्डे
5. चन्द्रमा सिंह
6. गणेश प्रसाद सिंह
7. लाल बाबू यादव
8. अनुजा सिह
9. योगेन्द्र प्रसाद यादव
10. अवधेश कुमार
11. डा०ओम प्रकाश गुप्ता
12. जयराम यादव

आयुक्त के द्वारा बताया गया कि 6 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र की संविक्षा की जाएगी तथा अभ्यर्थिता वापसी की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर निर्धारित है.

22 अक्टूबर को होगा मतदान
आुयक्त ने कहा कि मतदान की तिथि 22 अक्टूबर निर्धारित है. जिस दिन मतदान सुबह के आठ बजे से संध्या पाँच बजे तक कराया जाएगा.

मतदान प्रक्रिया की सभी तैयारी निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा निदेश के आलोक में करायी जा रही है.

कुल 10371 मतदाता
मतदान में कुल 10371 मतदाता भाग लेंगे जिसमें 8583 पुरूष एवं 1788 महिलायें मतदाता शामिल हैं.

बनाये गए 103 मतदान केंद
मतदान के लिए कुल 103 मतदान केन्द्र जिसमें पश्चिमी चम्पारण में 18, पूर्वी चम्पारण में 27, गोपालगंज में 18, सिवान में 20 तथा सारण जिला में 20 मतदान केन्द्र बनाये गये हैं.

कोविड प्रोटोकॉल के तहत होगी सुविधा
आयुक्त ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल के तहत् सभी सुविधा मतदाताओं को उपलब्ध करायी जाएगी. मतदान विल्कुल सुरक्षित तरीके से शांतिपूर्ण एवं भयमुक्त माहौल में करायी जाएगी. आयुक्त के द्वारा सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान को लेकर प्रतिदिन गठित कोषांगों के प्रमंडल स्तरीय पदाधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक की जा रही है और जरूरी निदेश दिये जा रहे हैं.

0Shares

Chhapra: सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के नामांकन के अंतिम दिन 5 प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

सारण के आयुक्त सह निर्वाची पदाधिकारी आर एल चोंगथु के समक्ष प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया.

नामांकन करने वालों में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के राजनीति शास्त्र विभाग के प्राध्यापक डॉ ओम प्रकाश गुप्ता भी शामिल थे. उन्होंने दो सेटों में अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

पूर्वी चंपारण के मधुबन के है निवासी डॉ गुप्ता ने नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में बताया कि शिक्षकों के मान सम्मान की रक्षा के लिए उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी व्यवस्था बननी चाहिए ताकि शिक्षकों को उनका हक मिल सके और उन्हें अपने हक के लिए सरकार के समक्ष गिड़गिड़ाना ना पड़े और उन्हें आंदोलन ना करना पड़े साथ ही कोर्ट कचहरी का चक्कर ना लगाने पड़े. हम शिक्षकों को उनका हक दिलाने के लिए चुनाव लड़ रहे है.

इस अवसर पर योगेंद्र गुप्ता, हिमांशु कुमार समेत समर्थक उपस्थित थे.

A valid URL was not provided.
0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव और विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन विशेष चौकसी बरत रही है.

विधानसभा चुनाव को लेकर शहर से लेकर प्रखंडों में चौक-चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसके लिए पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों को लगाया गया है. पुलिस के द्वारा दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की जा रही है.

जांच कर रहे भगवान बाजार थाना के एसआई लक्ष्मण यादव ने बताया कि वाहन जांच अभियान नियमित रूप से चलेगा. ताकि शरारती तत्वों पर नजर रखा जा सके.

विदित हो कि चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक धूरत सायली के निर्देश पर चौक-चौराहों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.

0Shares

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव की अध्यक्षता में विवाह भवन में आयोजित की गई. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया 26 अक्टूबर विजयादशमी के दिन रावण वध कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

सचिव का प्रतिवेदन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने प्रस्तुत किया. आय व्यय का विवरण कोषाध्यक्ष ओम  प्रकाश श्रीवास्तव ने प्रस्तुत किया. रावण वध कार्यक्रम की सफलता के लिए विभिन्न कमिटीयों का गठन किया गया. शोभा यात्रा समिति का संयोजक राजेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव तथा सह संयोजक ओम प्रकाश श्रीवास्तव को बनाया गया.

समारोह स्थल समिति का संयोजक पवन कुमार अग्रवाल तथा सह संयोजक सुनील कुमार सिंह को बनाया गया. प्रशासनिक वार्ता समिति का संयोजक  सलीम परवेज को तथा सह संयोजक विभूति नारायण शर्मा को बनाया गया वहीं प्रचार प्रसार समिति का संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल को तथा सह संयोजक चन्द्र कान्त द्विवेदी को बनाया गया हैं, सम्मान समारोह सह सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति का संयोजक ई. सत्येन्द्र कुमार सिंह तथा सह संयोजक संजय कुमार सिंह को बनाया गया हैं.

मिडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल तथा सह मिडिया प्रभारी पंकज कुमार तथा मुकेश कुमार यादव सोनू को बनाया गया हैं.  राजू नयन शर्मा उर्फ ददन राज ने बताया रावण वध कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से किया जाता हैं तथा छपरा सारण जिला प्रशासन की इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक कराने में अहम भूमिका होती हैं. 

बैठक की अध्यक्षता सत्य प्रकाश यादव ने की संचालन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने किया स्वागत राजेश फैशन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया. बैठक में महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, सचिव राजू नयन शर्मा, मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव, श्याम बिहारी अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव,अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल,सहायक सचिव राजेश फैशन, संयुक्त सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, संगठन सचिव शंकर देव सिंह कन्हैया जी, तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा आदि उपस्थित हुए.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब सारण द्वारा स्थानीय नगर थाना चौक पर सकारात्मक स्वास्थ के लिए रोटरी मण्डल 3250 के निर्देश के आलोक में मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

जिसमें रोटरी सदस्यों ने सुबह में टहलने वाले और अन्य लगभग दो सौ लोगों को मास्क वितरित किया.

पूर्व अध्यक्ष डा० मदन प्रसाद ने ताया कि इस करोना महामारी से अपने को सुरक्षित रखने के लिए मास्क लगाएँ और अपनी जीवन को सुरक्षित बनाए.

इस शिविर का आयोजन रोटरी क्लब सारण के अध्यक्ष चन्द्रकांत द्विवेदी के नेतृत्व में पूर्व अध्यक्ष राजेश फैशन, पंकज कुमार जयसवाल, सुनील सिंह, राजेश गोल्ड, अजय कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, मनोज गुप्ता, दिनेश गुप्ता, महेश गुप्ता, बासुकी गुप्ता, अजय प्रसाद, बाबुलाल गुप्ता, दिलीप पोद्दार के सहयोग से किया गया.

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा विधान सभा निर्वाचन-2020 के अवसर पर मतदान कर्मियों के प्रथम चरण के प्रशिक्षण के आज पहले दिन राजेन्द्र कालेजिएट एवं एलएनबी उच्च विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण किया गया.

विधान सभा चुनाव को लेकर छपरा के छः केन्द्रां पर प्रशिक्षण की व्यवस्था करायी गयी है जहाँ मतदान कर्मियों को मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रषिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण का आज पहला दिन था. प्रथम चरण का यह प्रशिक्षण 11 अक्टूबर तक चलेगा. प्रशिक्षण की व्यवस्था बी0 सेमिनरी, सारण एकेडमी, राजपुत उच्च विद्यालय, एलएनबी उच्च विद्यालय, राजेन्द्र कालेजिएट एवं जिला स्कूल में करायी गयी. राजकीय कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में वर्षात का पानी होने के कारण इस केन्द्र के प्रशिक्षणार्थियों को जिला स्कूल में ट्रेनिंग दी गयी.

आज कुल 2720 मतदान कर्मियों को ट्रेनिंग दी गयी. इन सभी 6 ट्रेनिंग सेक्टरों पर डमी आदर्श मतदान केन्द्र भी बनाया गया था. जिलाधिकारी के द्वारा निरीक्षण के दौरान मतदान कर्मियों से अच्छे से प्रशिक्षण  प्राप्त करने और सभी प्रपत्रों को ठीक तरह से भरने के विषय में सारी जानकारी प्राप्त कर लेने की बात कही गयी. जिलाधिकारी ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारी और पी-1 मशीनों को सही ढंग से जोड़ने और संचालित करने की प्रक्रिया हैण्डस आन ट्रेनिंग के द्वारा बार-बार सीख लें.

0Shares

Chhapra: बिहार विधान परिषद के सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र चुनाव के नामांकन के पांचवे दिन डॉ. लाल बाबू यादव ने सारण के प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

इसके पूर्व सारण, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी तथा पश्चिमी चंपारण जिलों से आए सैकड़ों शिक्षकों के साथ उन्होंने मलखाना चौक स्थित भीमराव अम्बेडकर परिसर में एक सभा की. सभा को संबोधित करते हुए डॉ यादव ने कहा कि पिछले 18 वर्षों से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र एक व्यक्ति के हाथों में गिरवी हो गई है जिसे छुड़ाने का संकल्प इस बार सभी शिक्षकों नें व्यक्त किया है.

उन्होंने कहा की मेरी चुनावी प्राथमिकताओं में नियोजित शिक्षकों को सामान काम के लिए सामान वेतनमान तथा पुरानी सेवा शर्तों को पुनः लागू करवाने के साथ हीं वितरहित शिक्षकों को अनुदान के बदले वेतनमान, संस्कृत, मदरसा के शिक्षकों को अन्य शिक्षकों के भांति हीं तथा आर्थिक सुविधाएं उपलब्ध कराना आदि सम्मिलित है.

उन्होंने कहा कि इस चुनाव में उनकी लड़ाई किसी से नहीं है. पिछले तीन वर्षों से वे शिक्षण संस्थानों में जाकर शिक्षकों से संपर्क एवं संवाद कर रहे थे जिसका सुखद परिणाम चुनावी सफलता के रूप में हमे देखने को मिलेगा.

https://www.facebook.com/watch/?v=619161438757003/

0Shares

Chhapra: 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयन्ती के अवसर पर आयुक्त सारण प्रमंडल राबर्ट एल चोंग्थू , पुलिस उप महानिरीक्षक सारण क्षेत्र विजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पुलिस अधीक्षक धुरत सायली शावला राम के द्वारा छपरा स्थित गाँधी चौक पर स्थापित महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी. इस अवसर पर जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी एवं शहर के गणमान्य लोगों ने भी महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन सारण के द्वारा किया गया था.

0Shares

• जिले के सभी प्रखंडों में पौधारोपण कार्यक्रम का किया गया आयोजन
• आईसीडीएस निदेशालय के निर्देश के आलोक में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

• पौधा लगाने के लिए आम जनों को भी किया गया प्रेरित
• बच्चों एवं आम लोगों को स्वच्छता के प्रति किया गया जागरूक

Chhapra राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर सेविकाओं के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईसीडीएस निदेशालय के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडों में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान सेविकाओं के द्वारा फलदार पौधे लगाए गए। आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविका, सहायिकाओं द्वारा घर-घर जाकर पोषण से संबंधित फलदार पौधे लगाए गए। सेविकाओं ने आम, पपीता एवं शरीफा आदि के पौधे लगाए तथा इसके गुणों को बताया। लाभुकों को पौधों की देखरेख करने के लिए प्रेरित किया गया। डीपीओ बंदना पांडेय ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण अति आवश्यक है। सभी को एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए। जहां हरियाली होगी, वहीं खुशहाली होगी। इस उद्देश्य के साथ पौधारोपण का कार्य किया गया है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के साथ पौधों की सुरक्षा करना भी जरूरी है। पौधे लगाने के बाद उसके अच्छी तरह से देखभाल करें तथा नियमित रूप से पानी देते रहें ताकि पेड़ -पौधे सूखे नहीं और भविष्य में एक बड़ा पेड़ के रूप में हमें स्वच्छ हवा, फल, छाँव जैसे सुविधा प्राप्त हो सके।

स्वच्छता अभियान पर भी जोर

आईसीडीएस के डीपीओ बंदना पांडेय ने बताया कि महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर पौधारोपण के साथ ही स्वच्छता पर भी जोर दिया गया। आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा क्षेत्र भ्रमण पर बच्चों को उनके माता-पिता को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर पूरे जिले में एक साथ स्वच्छता के लिए अभियान चलाया गया। सेविकाओं ने कहा कि हमलोग स्वच्छता के प्रति गंभीर है। देश को स्वच्छ बनाने के लिए ख़ुद गंदगी नहीं फैलाने और दूसरों को गंदनी फैलाने से रोकने की जरूत है। तभी हमारा देश स्वच्छ बन पायेगा।

लगाए गए यह पौधे

आईसीडीएस के जिला परियोजना सहायक आरती कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा अपने-अपने पोषक क्षेत्रों में कई फलदार पौधे लगाए गए। जिसमें पपीता शहजान आम अमरूद तुलसी के पौधे शामिल है।

स्लोगन के माध्यम से किया गया जागरूक

राष्ट्रीय पोषण मिशन के जिला समन्वयक सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि सेविकाओं के द्वारा स्लोगन लेखन के माध्यम से आम जनों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया तथा अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित भी किया गया। सेविकाओं द्वारा- जहां हरियाली वहां खुशहाली, भविष्य हमारा खुशहाल बनेगा अगर आज से वृक्ष बचेगा, एक जीवन हर आंगन स्वच्छ पर्यावरण, पेड़ पौधे हैं मानव के लिए वरदान मत करो इनका अपमान एवं जागरूक बनिए वृक्षों को काटने से बचिए जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया।

0Shares

Chhapra: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बताए हुए मार्गो पर चलकर ही देश को स्वच्छ और स्वास्थ्य बनाने की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है. उक्त बातें भारत स्काउट एंड गाइड के जिला मुख्य आयुक्त हरेंद्र प्रसाद सिंह ने गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.

इस मौके पर भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. उन्होंने कहा कि सत्य और अहिंसा का पाठ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने पढ़ाया था. जिसे आत्मसात करने की आवश्यकता है. साथ ही देश के युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए चलाए जा रहे “फिट इंडिया मूवमेंट” की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि प्रभात फेरी इसका महत्व पूर्ण भाग है, जिसे उन्होंने शुरू किया था. साथ ही स्वच्छता को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवन में शुरू से अंत तक प्रमुख स्थान दिया, जिससे हमें प्रेरणा लेने की जरूरत है.

इस मौके पर जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन ने कहा कि भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के सपनों का भारत बनाने के लिए नियमित रूप से विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और उनके जीवन चरित्र को अपना आदर्श बनाने का प्रयास भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से किया जा रहा है. उन्होंने अपने सम्बोधन में जय जवान जय किसान के स्लोगन के उद्देश्य तथा 1965 के देश की स्थिति में एक दिन के उपवास कार्यक्रम के महत्व पर भी चर्चा की.

0Shares

Chhapra: जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के द्वारा गुरूवार को देर संध्या तक निर्वाची एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग कर विधान सभा आम निर्वाचन-2020 के लिए सभी मतदान केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल के तहत् सुविधाएँ सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया.

जिलधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर हेल्पडेस्क बनाने के लिए स्थान देख लें. हेल्पडेस्क के माध्यम से हीं मतदाताओं को मतदान के लिए ग्लोब्स दिया जाएगा एवं मतदान के पष्चात उनके हाथों को सेनिटाइज किया जाएगा. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर हेल्पडेस्क की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी. सहायक मतदान केन्द्रों पर भी व्यवस्थायें सुनिष्चित करायी जाय. सभी निर्वाची पदाधिकारी भ्रमण कर मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध सुविधाओं को स्वयं देखें और इस संबंध में संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी से दो दिनों के अंदर प्रतिवेदन प्राप्त कर जिला को उपलब्ध करायें.

जिलाधिकारी ने कहा कि पिछली चुनावां में जहाँ भी मतदान प्रतिशत कम रहा है या जिला के औसत से कम रहा हैं. वहाँ जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जाय. जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान की तिथि से पाँच दिन पूर्व बीएलओं के माध्यम से सभी मतदाओं को मतदाता पर्ची निश्चित रूप से बँटवाने की व्यवस्था करें और वितरण का रिपोर्ट संधारित करें.

विडियो कॉफ्रेसिंग में जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, उप विकास आयुक्त अमित कुमार सहित सभी इस विधान सभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी छपरा इकाई द्वारा गांधी जयंती को महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण कर मनाया गया. महात्मा गांधी जयंती एव राष्ट्र के गौरव सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को फूल माला अर्पित कर उन्हें याद किया गया.

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश की नई शिक्षा नीति गांधी जी के सपनों के अनुरूप है, देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने अपने देश के किसानों के उत्थान के लिए जो कार्य किया, वहीं कार्य देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुरा कर रहे है.

गाँधी जी की जयन्ती तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती छपरा जिला के सभी मंडलों में तथा सभी शक्ति केन्द्रों पर मनाई गई.

इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला के महामंत्री शातंनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, जिला मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, नगर महामंत्री अजय साह सहित कई भाजपा नेता उपस्थित थे.

0Shares