Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव और विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन विशेष चौकसी बरत रही है.
विधानसभा चुनाव को लेकर शहर से लेकर प्रखंडों में चौक-चौराहों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. इसके लिए पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों को लगाया गया है. पुलिस के द्वारा दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की जा रही है.
जांच कर रहे भगवान बाजार थाना के एसआई लक्ष्मण यादव ने बताया कि वाहन जांच अभियान नियमित रूप से चलेगा. ताकि शरारती तत्वों पर नजर रखा जा सके.
विदित हो कि चुनाव को देखते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और पुलिस अधीक्षक धूरत सायली के निर्देश पर चौक-चौराहों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.