Chhapra: छपरा नगर निगम के मेयर का चुनाव हुआ. छपरा निगम सभागार में वोटिंग हुई. सुनीता देवी को 23 मत प्राप्त हुये. इसके साथ ही छपरा नगर निगम की नई मेयर सुनीता देवी बन गयी. नवनिर्वाचित मेयर सुनीता देवी ने कहा है कि शहर के नागरिकों की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी. शहर की सफाई और जल निकासी का कार्य पर ज़ोर दिया जाएगा.

बताते चलें की चुनाव से पहले मेयर प्रत्याशियों के बीच सियासी घमासान छिड़ गया था. छपरा नगर निगम के मेयर पद के लिए पूर्व मेयर प्रिया सिंह व वार्ड पार्षद सुनीता देवी के बीच मुकाबला था. चुनाव से पहले नगर निगम के कई वार्ड पार्षद भी अंडरग्राउंड हो गए थे. ये सभी वार्ड पार्षद आज सीधे चुनाव में ही वोट देने पहुंचे थे.

इससे पहले निगम के पार्षदों ने नगर निगम के मेयर पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था, इस दौरान मेयर प्रिया सिंह के विपक्ष में 23 मत पड़े थे.  जिससे उनकी कुर्सी चली गयी थी. मेयर के प्रत्याशियों को जीत के लिए 45 में से 23 मत चाहिए होते है. सुनीता देवी ने 23 मत प्राप्त किया.

0Shares

Chhapra: छपरा में वाहनों के सर्विसिंग के लिए मशहूर महिंद्रा फर्स्ट चॉइस गोपाल सर्विसेज ने एक बार फिर से वाहनों की सर्विसिंग के लिए  दुर्गा पूजा पर कई ऑफर्स निकाले हैं.  शहर के साढ़ा स्थित गोपाल सर्विस के सूरज प्रकाश सन्नी ने बताया कि दुर्गा पूजा के मौके पर वाहनों के सर्विसिंग के लिए सीमित समय के लिए कई तरह के स्किम  निकाले गए हैं.

इसके तहत फूल सस्पेंशन का कार्य 1999 रुपये में, एलाइनमेंट कार्य 199, ड्राई क्लीनिंग 799, रॉबिन 1299, क्लच कार्य 999, एसी गैस के लिए 50 परसेंट डिस्काउंट, वाशिंग 249, ऐन्टीरस्ट 1299( बी), और 1499 में  ऐन्टीरस्ट ( S)  की सर्विस दी जा रही है. महिंद्रा फर्स्ट चॉइस गोपाल सर्विसेज के मालिक सूरज प्रकाश सुन्नी ने बताया कि लोग काल करके ऑफर्स की जानकारी ले सकते हैं, जो 7643829782 है.

0Shares

• आने-जाने वाले यात्रियों का किया जा रहा है कोविड-19 टेस्ट
• एंटीजन टेस्ट किट से किया जा रहा है जांच
• कोरोना से बचाव के लिए किया जा रहा है जागरूक
• स्वास्थ्य विभाग की पहल को यात्रियों ने की सराहना
Chhapra: त्यौहारों के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना टेस्ट के लिए कमर कस ली है। स्टेशन पर आने जाने वाले सभी यात्रियों की कोविड-19 का जांच किया जा रहा है। इसके लिए छपरा जंक्शन पर अस्थाई कोविड जांच सेंटर की स्थापना की गयी है। इस सेंटर पर प्रशिक्षित कर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है। रैपिड एंटिजन किट के माध्यम से सैंपल कलेक्शन कर जांच किया जा रहा है। प्रतिदिन 250 से 300 यात्रियों का जांच किया जा रहा है। पर्व-त्यौहार के मद्देनजर अधिक से अधिक जांच कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग प्रयासरत है। कोशिश है कि शहर में आने वाले ज़्यादा से ज़्यादा लोगों की जांच हो ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। वहीं रेलवे की कोशिश है कि कोई भी संक्रमित व्यक्ति ट्रेन में सफर न करे ताकि बाक़ी यात्रियों की सुरक्षा हो सके। इसलिए स्टेशन के अंदर आने वाले या जाने वाले हर व्यक्ति की कोरोना संक्रमण की जांच की जाती है।

प्रतिदिन 250 से 300 यात्रियों की हो रही है जांच
जिला स्वास्थ्य समिति के जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी भानू शर्मा ने बताया कि छपरा जंक्शन पर बने अस्थायी कोविड जांच सेंटर में प्रतिदिन 250 से 300 यात्रियों की कोरोना की जांच की जा रही है। अधिक से अधिक लोगों को जांच कराने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है। सभी यात्रियों से अपील की जा रही है कि वे अपना जांच आवश्य कराएं। खुद को सुरक्षित रखें और दूसरों को भी सुरक्षित रखें। ट्रेन में सफर के दौरान कोविड 19 से बचाव के लिए जारी मानकों का पालन करें।

यात्रियों को जा रहा है जागरूक
डीपीएम अरविन्द कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन आने व जाने वाले सभी यात्रियों को बैनर पोस्टर के माध्यम से कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया जा रहा है। स्वास्थ्यकर्मियों के द्वारा भी यात्रियों को इससे बचाव की जानकारी दी जा रही है। सभी को मास्क का प्रयोग, शारीरिक दूरी का पालन, हाथों की नियमित के बारे में जानकारी दी जा रही है। बिना हाथ धोए आंख, नाक, कान को न छुएं। बुखार,फ्लू के मरीजों के पास मुंह ढककर जाएं। हाथ को कम से कम 40 सेकेंड तक धोएं। छींकते वक्त मुंह पर रूमाल जरूर रखें।

यात्रियों ने की सराहना
छपरा से दिल्ली का यात्रा कर रहे यात्री राणा प्रताप ने बताया कि यह स्वास्थ्य विभाग की अच्छी पहल है। इससे कोरोना संक्रमण के प्रसार में काफी हद तक रोक लगायी जा सकती है। वहीं मुजफ्फरपुर की यात्रा करने के लिए आये यात्री अमित कुमार ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा शुरू की गयी पहल काफी सराहनीय है। त्यौहारों के मौके काफी संख्या में लोग यात्रा कर रहें है। ऐसे समय में कोरोना का जांच कराना आवश्यक है। ताकि त्यौहारों के रौनक फिकी न पड़ जाये। अगर कोई व्यक्ति संक्रमित हो गया तो पूरा परिवार हो सकता है। इसलिए सभी को यहां जांच कराकर हीं आगे की यात्रा करना चाहिए।

कैसे होता है रैपिड एंटीजन टेस्ट
सीएस डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए नाक में एक पतली से नली से सैंपल ली जाती है। नाक से लिए गए उस लिक्विड को टेस्ट किट में डाला जाता है। यह किट थोड़ी ही देर में बता देती है कि जिसका सैंपल डाला गया है। वो कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं। ये किट उसी तरह होती है, जैसे प्रेग्नेंसी टेस्ट किट होती है। सैंपल डालने के बाद अगर दो रेड लाइन आती है तो इसका मतलब है कि व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव है और अगर सिर्फ एक लाइन आती है तो मतलब व्यक्ति कोरोना नेगेटिव है।

0Shares

Chhapra: युवती के साथ उसके घर में घुसकर दुर्व्यवहार करने का विरोध करने के कारण उसके भाई की हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की है.   

मृतक महम्मदपुर गांव निवासी मंसुर अंसारी 14 वर्षीय पुत्र फिरोज अंसारी बताया गया है. हत्या व दुर्व्यवहार के मामले में संलिप्त युवक को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस ने छापेमारी शुरू कर रही है.

फिलहाल वहां पुलिस कैंप कर रही है और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दी है.

इस मामले में मृतक के परिजनों का आरोप है कि उसके घर में घुसकर दुर्व्यवहार का प्रयास किया जा रहा था. जिसका विरोध करने के कारण किशोर की हत्या कर दी गयी. हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

0Shares

Chhapra: NE रेलवे मजदूर यूनियन के छपरा शाखा के द्वारा बोनस का अलाउंस नहीं करने के विरोध में आज बोनस विरोध दिवस मनाया गया. जिसमें कर्मचारियों ने अपने बोनस की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किए इसमें दोनों शाखा के शाखा मंत्री शशि भूषण प्रसाद एवं अशोक श्रीवास्तव ने डीजल लॉबी छपरा पर विरोध प्रदर्शन किया.

जिसमें छपरा के दोनों शाखाओं के एवं सभी कर्मचारियों ने भाग लिया. उधर विजय कुमार यादव के नेतृत्व में TRD कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया गया. जिसमें सभी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए. जिसमें मणि भूषण राय, वकील माझी, परमानंद यादव, मोहन पटेल, जगदीश महतो, राहुल सिंह, संदीप सेठ, प्रदीप कुमार, चंदन कुमार, सुनील कुमार, सचिन कुमार, गणेश महतो, बिजेश कुमार, शैलेश कुमार शामिल हुए.

0Shares

Chhapra: स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० (डॉ) हरिश्चन्द को जय प्रकाश विश्वविद्यालय का समायोजक, महाविद्यालय विकास परिषद् (C.C.D.C.) नियुक्त किया गया है.

कुलसचिव ग्रुप कैप्टेन श्रीकृष्ण ने बताया कि बिहार राज्य विश्वविद्यालय अधिनियम 1976 अद्यतन संशोधित धारा 14 (B) के तहत कुलपति ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से स्नातकोत्तर दर्शनशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० (डॉ) हरिश्चन्द को जय प्रकाश विश्वविद्यालय का समायोजक, महाविद्यालय विकास परिषद् (C.C.D.C.) नियुक्त किया गया है.

उन्होंने कहा कि तत्काल प्रभाव से उनके अन्य कार्य के अतिरिक्त अगले आदेश तक के लिए नियुक्त किया गया है.

इसके साथ ही साथ ही डॉ दिनेश पाल को जयप्रकाश विश्वविद्यालय का जनसंपर्क पदाधिकारी बनाया गया है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अमनौर विधानसभा सीट पर 14 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 6 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 8 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर छपरा विधानसभा सीट पर 16 प्रत्याशियों अपना भाग्य आजमा रहे हो. 6 प्रत्याशी पार्टी के प्रत्याशी है वहीं 10 प्रत्याशी निर्दलीय चुनाव मैदान में है.

सूची इस प्रकार है.

1. डॉ सीएन गुप्ता – भारतीय जनता पार्टी – कमल
2. मनोज महतो – बहुजन समाज पार्टी – हाथी
3. रणधीर कुमार सिंह – राष्ट्रीय जनता दल – लालटेन
4. धर्मेंद्र पांडेय – राष्ट्रीय मानव सेवा पार्टी – सिलाई की मशीन
5. मनोरंजन कुमार श्रीवास्तव – प्रगतिशील जनता पार्टी – तकिया
6. मोहम्मद सलीम – भारतीय मोमिन फ्रंट – स्लेट
7. उमेश्वर सिंह – निर्दलीय – टेलीविजन
8. परमेश्वर कुमार – निर्दलीय – एयरकंडीशनर
9. बीरेंद्र साह – निर्दलीय – सेब
10. मोहम्मद असगर अली – निर्दलीय – बेबी वॉकर
11. योगेंद्र राय – निर्दलीय – अलमारी
12. डॉ विजया रानी सिंह – निर्दलीय – कप और प्लेट
13. विनोद कुमार तिवारी – निर्दलीय – बल्ला
14. संजीव कुमार सिंह – निर्दलीय – ऑटो-रिक्शा
15. सुनील कुमार – निर्दलीय – गुब्बारा
16. सुभाष राय – निर्दलीय – बैटरी टॉर्च

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम के मेयर का चुनाव 21 अक्टूबर को किया जाएगा. 21 अक्टूबर को निगम सभागार में वोटिंग होगी. जिसमें 45 निगम पार्षद मिलकर छपरा का मेयर चुनेंगे.

चुनाव को लेकर 24 घण्टे से भी कम वक्त रह गया है. छपरा नगर निगम के मेयर पद के लिए पूर्व मेयर प्रिया सिंह व वार्ड पार्षद सुनीता देवी के बीच मुकाबला है. चुनाव से पहले नगर निगम के कई वार्ड पार्षद भी अंडरग्राउंड हो गए हैं. ये सभी वार्ड पार्षद 21 अक्टूबर को सीधे चुनाव में ही वोट देने पहुंचेंगे ऐसी उम्मीद है.

इससे पहले निगम के पार्षदों ने नगर निगम के मेयर पर अविश्वास प्रस्ताव लाया था. जो पास हो गया था. मेयर के प्रत्याशियों को जीत के लिए 45 में से 23 मत चाहिए. मेयर प्रत्याशी प्रिया सिंह व सुनीता देवीवार्ड पार्षदों को गोलबंद करने में जुट गयीं है. वहीं दोनों प्रत्याशी अपने अपने जीत का दावा कर रहे हैं.

0Shares

Chhapra: विजयादशमी समारोह समिति की आम बैठक उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कोविड-19 कोरोना महामारी के कारण रावण वध कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.

अगले वर्ष 2021 में रावण वध कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से होगा. इसका सभी ने करतर ध्वनि प्रस्ताव पारित किया. बैठक की अध्यक्षता सत्य प्रकाश यादव ने की संचालन महामंत्री विभूति नारायण शर्मा ने किया स्वागत राजेश फैशन ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने किया.

बैठक में महामंत्री विभूति नारायण शर्मा, सचिव राजू नयन शर्मा, मुख्य परामर्शी अवधेश्वर सहाय, उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश यादव, कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश श्रीवास्तव, अंकेक्षक पवन कुमार अग्रवाल, सहायक सचिव राजेश फैशन, संयुक्त सचिव चन्द्र कान्त द्विवेदी, संगठन सचिव शंकर देव सिंह कन्हैया, तकनीकी सचिव आनन्दी शर्मा आदि उपस्थित हुए. जानकारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने दी.

0Shares

Chhapra: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 3 नवंबर को दूसरे चरण में सारण के 10 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे, बिहार की तमाम राजनीतिक पार्टियाँ, चुनाव प्रचार को लेकर पूरी तरह से दम भर रही है. वहीं दूसरी तरफ निर्दलीय प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रहे हैं.

छपरा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहीं डॉ विजय रानी सिंह भी  चुनाव प्रचार में पीछे नहीं है, डॉ रानी हर रोज दिन भर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूम घूम कर जनता के साथ रूबरू हो रही हैं और वोट की अपील कर रही हैं. छपरा विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ विजय रानी सिंह ने कहा कि इस बार लोग दल की राजनीति से ऊपर उठकर बेहतर प्रत्याशियों को चुने का काम करेंगे.

छपरा विधानसभा से ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं राजद के बागी नेता सुनील राय भी जमकर चुनाव प्रचार में लगे हैं, सुनील राय ने कहा कि हम राजनीतिक पार्टियों की तरह बड़ी बड़ी रैलियां नहीं कर रहे हैं बल्कि सीधे घर घर जाकर जनता से रूबरू हो रहे हैं, सुनील रहने के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ने आसान नहीं है लेकिन जनता का पूरा सहयोग मिल रहा है.

इसी तरह परसा विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं मैनेजर सिंह ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

0Shares

Chhapra:  रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी पूजा त्यौहार के अवसर पर यात्रियों की अतिरिक्त सुविधा हेतु छपरा जंक्शन से होकर 4 जोड़ी और ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. इसके तहत 04185/04186 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर  पूजा विशेष गाड़ी, 01033/01034 पुणे-दरभंगा पूजा विशेष, 84408/84407 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट , 84410/09 नई दिल्ली-दरभंगा द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा समेत चार नई ट्रेनों को शुरू किया जाएगा.

04185/04186 ग्वालियर-बरौनी-ग्वालियर  पूजा स्पेशल गाड़ी का संचलन 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक किया जायेगा. इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

04185 ग्वालियर-बरौनी पूजा विशेष गाड़ी 23 अक्टूबर से 30  तक प्रतिदिन ग्वालियर से 11.45 बजे प्रस्थान डबरा, दतिया, झांसी, ऊरई, कालपी, पोखरायां, कानपुर सेन्ट्रल, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बुढ़वल, करनैलगंज, गोण्डा, मनकापुर, मसकनवां, दूसरे दिन बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, भटनी, बनकटा, मैरवा, सीवान, दुरौंधा, छपरा, दिघवारा, सोनपुर, हाजीपुर, भगवानपुर, मुजफ्फरपुर, ढ़ोली, खुदीराम बोस पूसा, समस्तीपुर, दलसिंहसराय स्टेशनों पर रूकते हुए बरौनी 13.15 बजे पहुॅचेगी.

वापसी गाड़ी 11124 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस के समय एवं रेक संरचना के अनुसार चलायी जायेगी.

वापसी यात्रा में 04186 बरौनी-ग्वालियर पूजा विशेष गाड़ी 24 अक्टूबर से 01 दिसम्बर, 2020 तक तक प्रतिदिन बरौनी से 18.40 बजे प्रस्थान कर दलसिंहसराय, समस्तीपुर, खुदीराम बोस पूसा, ढ़ोली, मुजफ्फरपुर, भगवानपुर, हाजीपुर, सोनपुर, दिघवारा, दूसरे दिन छपरा, सीवान, मैरवा, भटनी, देवरिया सदर, गोरखपुर, सहजनवा, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मसकनवा, मनकापुर, गोण्डा, करनैलगंज, बुढ़वल, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर सेन्ट्रल, पोखरायां, काल्पी, ऊरई, झांसी, दतिया तथा डबरा स्टेषनों पर रूकते हुए ग्वालियर 21.15 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी 11123 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस के समय एवं रेक संरचना के अनुसार चलायी जायेगी. इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 18 कोच लगाये जायेंगे.

पुणे दरभंगा पूजा स्पेशल  

01033/01034 पुणे-दरभंगा पूजा विषेष गाड़ियों का संचलन निम्नवत् किया जायेगा. इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

01033 पुणे-दरभंगा साप्ताहिक पूजा विषेष गाड़ी 21 अक्टूबर से 25 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार को पूणे से 16.15 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन दरभंगा जं. 06.50 बजे पहुॅचेगी। जबकि 01034 दरभंगा-पुणे साप्ताहिक पूजा विषेष गाड़ी 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक शुक्रवार को दरभंगा से 16.45 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन पुणे 08.05 बजे पहुॅचेगी। यह गाड़ी नियमित गाड़ी सं. 11033/11034 पुणे-दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस के समय एवं ठहराव पर चलायी जायेगी। इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर.डी. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।

नई दिल्ली बरौनी सुविधा सुपरफास्ट

84408/84407 नई दिल्ली-बरौनी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी तथा 88410/84409 नई दिल्ली-दरभंगा-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी का संचलन निम्नवत् किया जायेगा. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।

84408 नई दिल्ली-बरौनी द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 27 नवम्बर, 2020 प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 04.15 बजे, गोरखपुर से 09.10 बजे, सीवान से 10.47 बजे, छपरा से 12.05 बजे तथा हाजीपुर से 13.12 बजे छूटकर बरौनी 15.00 बजे पहुॅचेगी। वापसी यात्रा में 84407 बरौनी-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 21 अक्टूबर से 28 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बरौनी से 19.30 बजे प्रस्थान कर हाजीपुर से 21.17 बजे, छपरा से 22.35 बजे, सीवान से 23.42 बजे, दूसरे दिन गोरखपुर से 01.30 बजेे, लखनऊ से 06.40 बजे, बरेली से 10.12 बजे तथा मुरादाबाद से 11.50 बजे छूटकर नई दिल्ली 14.50 बजे पहुॅचेगी। इस सुविधा विषेष गाडी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

नई दिल्ली दरभंगा सुविधा सुपरफास्ट

84410 नई दिल्ली-दरभंगा द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 26 नवम्बर, 2020 तक प्रत्येक सोमवार एवं वृहस्पतिवार को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 04.15 बजे, गोरखपुर से 09.10 बजे, सीवान से 10.47 बजे, छपरा से 12.00 बजे, हाजीपुर से 13.02 बजे, मुजफ्फरपुर से 13.57 बजे तथा समस्तीपुर से 15.10 छूटकर दरभंगा 16.00 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 84409 दरभंगा-नई दिल्ली द्विसाप्ताहिक सुविधा सुपरफास्ट पूजा विशेष गाड़ी 23 अक्टूबर से 27 नवम्बर तक प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को दरभंगा से 20.55 बजे प्रस्थान कर समस्तीपुर से 22.10 बजे, मुजफ्फरपुर से 23.02 बजे, हाजीपुर से 23.57 बजे, दूसरे दिन छपरा से 01.10 बजे, सीवान से 02.15 बजे, गोरखपुर से 04.00 बजेे, लखनऊ से 09.00 बजे, बरेली से 12.50 बजे तथा मुरादाबाद से 14.20 बजे छूटकर नई दिल्ली 17.30 बजे पहुॅचेगी. इस सुविधा विशेष गाडी की संरचना में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 एवं वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares