Chhapra: शहर के भगवान बाजार थानांतर्गत नया जान टोला मोहल्ला में बीती रात्रि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. मृत युवक शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के नया जानटोला मोहल्ला निवासी भोला चौधरी का पुत्र सुधीर कुमार बताया जाता है.

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात उसने घर के पहले मंजिलें पर अपने कमरे की कड़ी में गमछा बांधकर फांसी लगा लिया. रात में घरवाले जब उसे भोजन करने के लिए जगाने गए तो देखा कि वह कमरे में गमछे के सहारे लटका हुआ है. जिसके बाद परिजनों से उसे फंदे से उतार कर सदर अस्पताल ले गए. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. परिजन शव को लेकर अस्पताल से फरार हो गये. इस दौरान सदर अस्पताल द्वारा इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.

जिसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने देर रात युवक के शव को उसके घर से बरामद कर शुक्रवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में बताया जाता है कि घर में उठे किसी विवाद को लेकर उसके द्वारा फांसी लगाया गया है.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 कोरोनावायरस को लेकर गृह सचिव अमित सुभानी ने प्रेस वार्ता कर कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी किया.उन्होंने कहा कि पिछले 1 सप्ताह में कोरोना पॉजिटिविटी रेट बड़ी है. उनमें पटना, बेगूसराय, जमुई, वैशाली, पश्चिमी चंपारण और सारण जिला शामिल है.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 मद्देनज़र बसों मे सीट से आधे पैसेंजर बैठने का निर्देश दिया. वही सरकारी एवं निजी संस्थानों में 50% कर्मियों को दफ्तर आने की अनुमति दी गयी है. शादी समारोह में अब सड़कों पर बैंड के साथ बारात की अनुमति नहीं होगी और लगभग 100 शादी समारोह में शामिल हो पाएंगे.

0Shares

Chhapra: संविधान दिवस के मौके पर संविधान निर्माता Dr. B. R. Ambedkar की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संविधान दिवस मनाया गया. उपस्थित सभी लोग ने संविधान के प्रति अपना प्रेम, आदर तथा संविधान के अन्तर्गत चलने का शपथ लिया और बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित किया.

इस मौके पर परिगनित जाति कल्याण संघ छपरा के अध्यक्ष मा. अजीत कुमार मांझी, बामसेफ छपरा अध्यक्ष मा. शैलेन्द्र राम, राष्ट्रीय मूलनिवासी बहुजन कर्मचारी संघ प्रमंडलीय प्रभारी सारण के रामनरेश राम, विनोद कुमार चौधरी, मंजूर आलम, हवलदार मांझी तथा भारतीय विद्यार्थी मोर्चा छपरा के अध्यक्ष मा. दीपू कुमार मांझी, महासचिव चन्द्र प्रकाश राम, प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राहुल रजक तथा सचिव बसंत कुमार राम उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण छपरा के द्वारा बताया गया है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण छपरा के तत्वावधान में दिनांक 12.12.2020 को वर्चुअल मोड में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. जिसमें बैंक, पारिवारिक विवाद (तालाक को छोड़कर), श्रम वाद, दावा वाद एवं सुलहनीय फौजदारी मामलों का निपटारा आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा.


विधिक सेवा प्राधिकार, सारण के सचिव के द्वारा बताया गया कि है कि वैसे सुलहनीय वादों के पक्षकार 12 दिसम्बर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय अदालत में वादों का निपटारा के लिए संबंधित न्यायालय अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण, छपरा से संपर्क कर अपने वादो का निपटारा करा सकेंगे. इस संबंध में दिनांक 25.11.2020 को हुयी बैठक में निर्णय लिया गया एवं उपस्थित सभी बैंक पदाधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि दिनांक 26.11.2020 तक नोटिस भरकर डालसा के ई-मेल पर भेजना सुनिश्चित करेंगे.

0Shares

Chhapra: कोविड-19 कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मरीज की संख्या एका एक गुरुवार को बढ़ गयी. जहां पिछले दिनों यह आंकड़ा प्रतिदिन मिलने का बेहद कम था. गुरुवार के दिन सारण जिले में 86 नए कोरोना पॉजिटिव के नए मामले मिले.

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार प्रतिदिन सारण जिले में लगभग 5 हज़ार लोगों का कोरोना जांच किया जा रहा है. फिलहाल जिले में कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है. चिकित्सकों की माने तो बढ़ती ठंड को लेकर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मिलने की संख्या में और इजाफा हो सकता है.

0Shares

Chhapra: प्राइवेट स्कूल और चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन ने राज्यपाल को पत्र लिखा पत्र में एसोसिएशन द्वारा केंद्र सरकार द्वारा जारी पत्र में 30 सितंबर को विद्यालय को खोलने हेतु एवं उससे संबंधित नियमावली का वर्णन करते हुए राज्य में सभी निजी स्कूलों पर लागू करने का आग्रह किया.

प्राइवेट स्कूल और चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि बिहार राज्य में मार्च माह से ही सभी निजी व सरकारी विद्यालय कोरोना महामारी के वजह से बंद पड़े हुए हैं. जिसके फलस्वरूप लाखों निजी विद्यालय के कर्मी, शिक्षक, शिक्षिकाएं बेरोजगार हो गई है. वस्तु स्थिति इतनी भयावह है कि कुछ शिक्षकों ने बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या तक कर लिया है. प्रतिदिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. सभी निजी स्कूल के संचालक शिक्षक शिक्षिकाओं एवं कर्मचारीगण, विद्यालय के संचालन के लिए राज्य सरकार के आदेश के इंतजार में है.

0Shares

Chhapra: श्रमिकों के देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में भाकपा के एक किसान सभा के कार्यकर्ताओं द्वारा भाकपा जिला मुख्यालय मंजरी रिजवी भवन से एक जुलूस निकाला. भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह, श्रमिक नेता जवाहर मिश्रा, सुरेश वर्मा किसान नेता, हरि बल्लभ सिंह, भरत राय के नेतृत्व में निकाला गया.

जुलूस में भाग ले रहे कार्यकर्ता झंडा बैनर हाथ में लिए हुए भारत सरकार के किसान विरोधी एवं मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ जोरदार नारा लगाते हुए शहर का परिभ्रमण कर नगर निगम चौक पर पहुंचे और चूल्हन सिंह की अध्यक्षता में आम सभा की.

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने हड़ताल की मांगों तथा श्रमिक एवं किसान विरोधी कानून वापस करने संविदा पर नियुक्ति नहीं करने, संविदा कर्मियों को केंद्रीय वेतनमान देने, समान काम का समान दाम देने, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर रोक लगाने, किसानों का कर्ज माफ करने और उन्हें 60 वर्ष की आयु पर पेंशन की व्यवस्था करने आदि का पुरजोर समर्थन कर उसे अविलंब पूरा करने की मांग की.

वक्ताओं ने कहा कि मोदी सरकार देश में किसान विरोधी मजदूर विरोधी कानून बनाकर उन्हें पूंजीपतियों का बंधुआ मजदूर बनाने पर उतारू है. कोविड-19 के रोकथाम के बहाने देश के सरकारी उपक्रमों को औने पौने दाम पर पूंजीपतियों के हाथों बेच कर उन्हें माला माल कर रही है और मजदूर किसानों को कंगाल कर बना रही है जिससे आक्रोशित किसानों मजदूरों के समक्ष तीव्र आंदोलन के सिवा कोई चारा नहीं रह गया है. सभा को भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह डॉक्टर के न सिंह, सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, छात्र नेता राहुल कुमार यादव, रूपेश यादव, दिलीप बर्मा ,अमरनाथ प्रसाद गुप्ता, अब्दुल हकीम, विश्वनाथ राय ,प्रोफेसर राजाक हुसैन, पशुपति सिंह अमित नयन आदि नेताओं ने संबोधित किया.

0Shares

• कोरोना काल में मधुमेह रोगियों को विशेष एहतियात बरतने की जरूरत: डॉ. एचसी प्रसाद
• एक सप्ताह तक चलेगा शिविर
• अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस के अवसर पर किया जा रहा है आयोजन


Chhapra: जिले में अंतर्राष्ट्रीय मधुमेह दिवस के अवसर पर सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर जांच सह चिकित्सकीय परामर्श शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में सदर अस्पताल के ओपीडी में मधुमेह जांच सह परामर्श शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले मरीजों की नि:शुल्क जांच की गयी तथा आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। इस दौरान मरीजों को मधुमेह से बचाव के बारे में जानकारी दी गयी। इस मौके पर जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. एचसी प्रसाद ने मधुमेह के कारण तथा लक्षणों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रक्त में शुगर की मात्रा बढ़ जाने से मधुमेह होता है। बार-बार पेशाब आना, प्यास लगना तथा भोजन करने पर भी वजन का घटना मधुमेह के प्रमुख लक्षण हैं। पैरों की उंगलियों में शीघ्र ठीक न होने वाले घाव हो जाना, फोड़े-फुंसियां होना, रक्तचाप बढ़ना, जल्दी थक जाना तथा महिलाओं में मासिक स्त्राव में विकृति या समय पूर्व बंद होना जाना भी मधुमेह के लक्षण माने गए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दौर में मधुमेह रोगियों को विशेष एहतियात बरतने की आवश्यकता है।

संतुलित आहार कर मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है
जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी रमेश चंद्र कुमार ने कहा कि आहार में परिवर्तन कर व संतुलित आहार कर मधुमेह को नियंत्रित किया जा सकता है। मधुमेह पीड़ित रोगी को मेथी, लौकी, करेला, तोरी, शलजम, प्याज, जामुन, लहसुन, बेल फल, टमाटर, बथुआ, पालक, बंद गोभी तथा पत्तेदार सब्जियां खानी चाहिएं। उन्होंने कहा कि दो भाग गेहूं, एक भाग चना, एक भाग सोयाबीन मिलाकर तैयार आटे की रोटी खाने तथा खट्टे स्वाद वाले फल, सलाद एवं धनिए की चटनी का सेवन मधुमेह रोगी के लिए लाभप्रद है।

मधुमेह रोगी धूम्रपान से रहें दूर
जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. एचसी प्रसाद ने कहा कि मधुमेह के रोगियों को आइसक्रीम, चीनी, गुड़, जैम, केक, पेस्ट्री आदि से दूर रहना चाहिए। उन्हें उबला हुआ भोजन खाना चाहिए। तला हुआ खाना या प्रोसेस्ड खाना उनके लिए बेहद हानिकारक साबित हो सकता है। मधुमेह के मरीजों के लिए शराब कोल्ड ड्रिंक्स आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। मधुमेह के रोगी को धूम्रपान से भी दूर रहना चाहिए। आलू, मूंगफली, शकरकंद जैसी सब्जियां बहुत कम मात्रा में खानी चाहिए या उन्हें नहीं खाना चाहिए। ऐसे व्यक्ति को केला, शरीफा, चीकू, अंजीर, खजूर आदि फलों से भी बचना चाहिए।

कुछ महत्वपूर्ण सावधानियां भी बरतनी चाहिए
• शुगर लेवल की जांच अवश्य करवाएं
• छोटे घाव को खुला न छोड़ें
• जूस पीने के बजाय फल चबाएं
• नियमित रूप से समर्थन करें और अपने वजन को लगातार मापें

0Shares

Chhapra: शुक्रवार को बैंक हड़ताल पर है. 27 नवंबर को बैंक खुलेंगे. अगर बैंक से जुड़ा हुआ जरूरी काम हो तो कर लें. इसके बाद 28 नवंबर को चौथा शनिवार और 29 को रविवार तथा 30 नवंबर को गुरु नानक जयंती का अवकाश है.

इस तरह बैंक एक दिसंबर को खुल पायेगा. इससे महीने की अंतिम तिथि को पेंशन भुगतान व वेतन निकासी करने वाले ग्राहकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा.

0Shares

Chhapra: बैंक के कर्मचारी गुरुवार को एकदिवसीय हड़ताल है. हड़ताल पर जाने से बैंक का कामकाज ठप है. छपरा में कई बैंक के बाहर कर्मी अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. एकदिवसीय हड़ताल का आह्वान ऑल इंडिया बैंक इंप्लॉइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर एसोसिएशन, बैंक इंप्लॉइज फेडरेशन और यूनाइटेड फोरम ऑफ ग्रामीण बैंक यूनियन ने किया है तथा स्टेट बैंक का यूनियन ऑयबोक, एनसीबीइ और भारतीय मजदूर संघ का बैंक यूनियन नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स ने भी हड़ताल का नैतिक समर्थन किया है. भारतीय रिजर्व बैंक के कर्मचारी भी आज देशव्यापी हड़ताल पर है. हड़ताल का समर्थन रिजर्व बैंक वर्कर्स यूनियन और रिजर्व बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन ने किया है.

गुरुवार को एकदिवसीय हड़ताल के कारण राज्य में बैंक की 5127 शाखाओं के कामकाज प्रभावित है. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद ने बताया कि केंद्र सरकार के बैंकों के विलय के विरोध में बंद बुलाया गया है. कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए केंद्र सरकार से मांग की गई है.

इस हड़ताल में स्टेट बैंक के कर्मचारी शामिल नहीं है.

0Shares

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे एक बैग में सोमवार को एक नवजात बच्ची मिली. उस मासूम बच्ची को तेज ठंड के मौसम में मरने के लिए छोड़ दिया गया था. उस बच्ची को तीन बैगों के अंदर बंद करके रखा गया था.इस घटना के वीडियो सामने आए हैं जिसमें राहगीर क्रमश: बैगों को खोलते हैं और उसमें नवजात बच्ची रोती हुई मिलती है. लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी जिसके बाद बच्ची को अस्पताल ले जाया गया.

थाना परतापुर के प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि सोमवार की शाम को करीब साढ़े छह बजे कैलाश डेरी के पास राहगीरों को सड़क के किनारे एक बैग पड़ा दिखा, जिसमें से किसी बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी. राहगीरों ने बैग खोलकर देखा तो उसके अंदर करीब तीन माह की बच्ची थी.

0Shares

बनियापुर: बनियापुर में बाइक चोरी की घटना रुकने का नाम नही ले रही है. बाइक चोर गिरोह की बढ़ती सक्रियता से
लोग सकते में है. बाइक चोरी का ताजा मामला बनियापुर प्रखण्ड कार्यालय का है जहाँ विभागीय कार्य से बीडीओ से मिलने पहुँचे जीविका परियोजना के क्षेत्रीय समन्वयक की आई स्मार्ट बाइक अज्ञात चोरों ने चुरा ली.

मामले की प्राथमिकी जीविका के क्षेत्रीय समन्वयक अभिमन्यु कुमार दुबे ने बनियापुर थाने में दर्ज कराई है. जिसमे पीड़ित ने बताया है कि प्रखण्ड कार्यालय परिसर में अपनी बाइक खड़ी कर आवश्यक कार्य से बीडीओ से मिलने उनके कार्यालय में गया था. लगभग आधे घंटे बाद कार्यालय से बाहर निकला तो बाइक खड़ी की गई जगह से गायब थी. जिसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद भी चोरी गई बाइक के संदर्भ में कोई जानकारी नही मिल सकी.

दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने इस बात का उल्लेख किया है कि जब मामले की सूचना बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह को दी गई तो आनन-फानन में सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. जहाँ बाइक चोरी होने का मामला स्पष्ठ रूप से उजागर हुआ. मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष रीतेश कुमार मिश्र प्रखंड कार्यालय पहुँच सीसीटीवी फुटेज का गंभीरता पूर्वक अवलोकन कर चोरी गई बाइक की बरामदगी में जुटे है. मालूम हो कि हाल के दिनों में चौक-चौराहे से लेकर गली-मुहल्ले तक और अब प्रखण्ड मुख्यालय से भी चोर गिरोह के सदस्य धरल्ले से बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने लगे है. जो बाइक स्वामियों के लिये परेशानी का सबब बना हुआ है.

0Shares