Chhapra: दिसम्बर के महीने में कोहरे और ठंड के बाद रविवार को मौसम सुहावना रहा. रविवार को खिली धूप का लोगों ने जमकर लुफ्त उठाया. छुट्टी के दिन खिलखिलाती धूप ने लोगों को घरों से निकलने का भरपूर समय दिया. अन्य दिनों की अपेक्षा रविवार को कोहरे की दीवार भी कम थी. सुबह से धूप से सभी अपने कामों में मशगूल हो गए. ख़ासकर बुजुर्गो एवं छोटे बच्चों के लिए यह धूप वरदान साबित हुआ.

रविवार को धूप निकलने के कारण तापमान 24 डिग्री तक पहुंचा. जिससे ठंड में गिरावट आई. हालांकि इस वर्ष तापमान 10 डिग्री के आसपास ही रहा है जिससे अन्य वर्षो की अपेक्षा ठंडी कम महसूस हुई है. लेकिन कोहरे ने जीवन की रफ्तार जरूर कम की थी.

धूप खिलने से छुट्टी का दिन होने बावजूद लग्न को लेकर बाजारों में रौनक रही. अन्य दिनों की अपेक्षा सड़कों पर आवागमन अधिक था.

0Shares

ग्रेटर नोएडा की कोठी तीन इलाके की है जहां एक पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग के बाहर एक बच्ची के गले पर चाकू रखकर बदमाशों ने लूटपाट को अंजाम दिया. हाईस्कूल की बिल्डिंग से 200 मीटर की दूरी पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने बच्ची की गर्दन पर चाकू रखकर उसके पिता से करीब डेढ़ लाख रुपए लूट लिए.

जानकारी के मुताबिक अमर सिंह मनी ट्रांसफर का काम करते हैं. उन्होंने एम आर पब्लिक स्कूल की बिल्डिंग के पास किराए पर ऑफिस ले रखा है. रात करीब 10:00 बजे अपनी 13 साल की बेटी और 9 वर्ष की बेटी के साथ अपना ऑफिस बंद करके पैदल ही घर जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी बेटी के पास जाकर तमंचा और चाकू निकालकर उसको अपने कब्जे में ले लिया. वारदात के वक्त अमर सिंह बदमाशों से भिड़ गए लेकिन एक बदमाश ने उनकी बेटी के गले पर चाकू रख दिया और जान से मारने की धमकी दी. पीड़ित ने घबराकर नोटों से भरा बैग बदमाशों के हवाले कर दिया. बैग में करीब 1,60,000 रुपये थे.

0Shares

Chhapra: सारण में शनिवार 11 दिसम्बर को 8 नए कोरोना संक्रमित मिले. इसके साथ ही जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों के एक्टिव मामलों की संख्या 146 तक पहुंच गई है.

जिला प्रशासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में अबतक 588689 सैम्पल की जांच हुई है. जिनमे 6091 पॉजिटिव आये है. इनमें से 5934 रिकवर हो गए है.

इस के साथ ही जिले में फिलहाल 2 कंटेन्मेंट जोन एक्टिव है.

इसे भी पढ़ें: जयप्रकाश विश्वविद्यालय में हुई परीक्षा मंडल की बैठक, रिजल्ट जल्द देने पर हुई चर्चा
इसे भी पढ़ें: महाविद्यालयों में हो परामर्शदात्री समिति का गठन
इसे भी पढ़ें: नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस का समय बदला, जानिए

0Shares

सीवान: गुठनी थाना क्षेत्र के टड़वा खुर्द में एक युवक का पड़ोस के तिलक समारोह से अपहरण कर पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया. युवक उक्त गांव के ही रमाशंकर बैठा का पुत्र अनूप बैठा है. गुरुवार अहले सुबह पुलिस को सूचना मिली कि टड़वा पश्चिम टोला के रामछबिला यादव के घर पर एक युवक को बंधक बनाकर रखा गया गया है.

सूचना मिलने के बाद प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने एएसआई जफर अहमद को मौके पर भेजा. एएसआई मौके पर पहुंचे तो वहां छबीला यादव के दरवाजे पर एक युवक बेहोश पड़ा था और वहां पर रस्सी तथा नौ जिंदा कारतूस पड़ा हुआ था. एएसआई ने मौके से रस्सी व कारतूस बरामद कर बेहोशी की हालत में युवक को उठाया और अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये सीवान सदर भेज दिया. अनूप के मौत की पुष्टि होते ही परिजनों में कोहराम मच गया और उनके विलाप से पूरा गांव गमगीन हो गया. यही नहीं अनूप की बहन नैना व अनिता, माता धर्मावती संग अस्पताल पहुंच गयी और शव को पकड़ कर बिलाप करने लगी. शव को पकड़कर बिलाप करने से पूरे अस्पताल का माहौल गम में तब्दील हो गया और मौजूद लोंगों की आंखे भी भर आयी.

0Shares

Chhapra: अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर निर्माण में सभी का संकल्प, श्रद्धा और समर्पण लगे इसको निर्माण के लिए आवश्यक निधि को समाज से दान के रूप में देने का आग्रह किया जाएगा. इसके लिए आगामी 15 जनवरी से 27 फरवरी 2021 तक निधि संग्रह अभियान चलाया जाएगा. उक्त बातें श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी कामेश्वर चौपाल ने कही.

स्थानीय विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि देश भर से सभी की मंदिर निर्माण में सहभागिता हो इसके लिए सभी से यथा संभव दान का आग्रह किया जाएगा.

भगवान राम में आस्था रखने वाले 11 करोड़ परिवारों से इसको लेकर संपर्क करने का लक्ष्य ट्रस्ट ने रखा है. देश के 4 लाख गांव में अभियान चलेगा. सभी लोग अपनी आस्था को व्यक्त कर सके इसके लिए श्री रामजन्मभूमि मुक्ति आंदोलन में अपनी महती भूमिका निभाने वाले संगठन विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को इस अभियान का दायित्व दिया गया है.

इस अवसर पर विहिप के जिलाध्यक्ष डॉ अश्विनी गुप्ता, प्रचारक केशव जी, जिला मंत्री धनंजय कुमार, विधायक डॉ सीएन गुप्ता आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: लायंस क्लब के द्वारा एक जरूरतमंद को विवाह के लिए आवश्यक सामग्री प्रदान किया गया. लायंस क्लब छपरा सारण की ओर से एक जरूरतमंद को उसकी बेटी की शादी के सहायतार्थ क्लब की ओर से विवाह के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गई. जिसमें किराना का सामान एवं सब्जियां भी शामिल हैं.

जरूरतमंद को आवश्यकता होने पर और भी सहयोग करने का आश्वासन दिया गया. क्लब की ओर से दी जाने वाली सामग्री को पूर्व जिलापाल डॉ एस. के. पांडेय, रीजनल चेयरपर्सन ध्रुव कुमार पांडेय, क्लब के अध्यक्ष राजीव दास, पूर्व अध्यक्ष एस जेड ए रिजवी व जनसंपर्क पदाधिकारी लायन वासुदेव गुप्ता की उपस्थिति में दिया गया. इसकी जानकारी जनसंपर्क पदाधिकारी वासुदेव गुप्ता ने प्रदान की.

0Shares

Chhapra: औचक निरीक्षण करते हुए कुलपति प्रो फारुक अली ने आज सभी परीक्षार्थियों को मास्क एवम् सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए और सोशल डिस्तांसिंग का पालन करते हुए परीक्षा देने को कहा. साथ में सी सी डी सी प्रो हरीश चंद एवम् परीक्षा नियंत्रक तथा केंद्राधीक्षक डॉक्टर सर्फ राज अहमद भी थे.

परीक्षा को देखकर माननीय कुलपति प्रो फारुक अली सन्तुष्ट दिखे. केंद्राधीक्षक को सभी अभिभावकों को भी पानी एवम् खाने की व्यवस्था करने के लिए कहा. सेनेटाइजर गेट पर लगवाने को कहा. परीक्षा नियंत्रक महोदय को डस्टविन की व्यवस्था तुरन्त करने का आदेश दिया.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित राजेन्द्र महाविद्यालय का नया प्रभारी प्राचार्य डॉ अशोक कुमार को बनाया गया है. श्री कुमार महाविद्यालय के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग के अध्यक्ष और वरीय प्राध्यापक है. 

पदभार ग्रहण करने के बाद छपरा टुडे डॉट कॉम से बातचीत में उन्होंने कहा कि महाविद्यालय का गौरवपूर्ण इतिहास है. इसके गरिमा को अक्षुण्ण रखने, शैक्षणिक माहौल को विकसित करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाएंगे. 

उन्होंने बताया कि 1996 में उन्होंने महाविद्यालय में अपनी सेवा दी थी. इसके बाद 2018 में विश्वविद्यालय में हिंदी विभागाध्यक्ष के रूप में तबादला हुआ. जहां से पुनः उन्होंने राजेन्द्र महाविद्यालय में अपनी सेवा दी. अब विश्वविद्यालय में प्रभारी प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण करने का आदेश जारी किया है.  

गौरतलब है कि विगत दिनों राजेन्द्र जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मंच से डांस के वीडियो वायरल हुए थे. जिसके बाद कुलाधिपति ने इस पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश दिए थे. जिसके मद्देनजर विश्वविद्यालय ने कार्रवाई करते हुए महाविद्यालय के तत्कालीन  प्रभारी प्राचार्य डॉ प्रमेन्द्र रंजन सिंह को उनके पद से हटा दिया है.  

इसे भी पढ़ें: राजेन्द्र कॉलेज में डांस वीडियो मामले में राजभवन सख्त, जांच के आदेश

इसे भी पढ़ें: वीडियो वायरल मामले की जांच के लिए विश्वविद्यालय ने तीन सदस्यीय टीम का किया गठन

0Shares

Chhapra: छपरा-पटना मुख्य मार्ग पर जाम के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा.

जाम में होने की वजह से बस समय पर नहीं चल रही. छपरा पटना मुख्य मार्ग में जाम में फंसे बसों के कारण छपरा डिपो में कम बस पहुंचने के कारण यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगन का मौसम होने के कारण भीड़ बढ़ी है ऐसे में बसों की कमी से यात्रियों की भीड़ बढ़ी है. जिससे कोविड के दिशा निर्देशों को भी लागू होता हुआ नहीं दिख रहा है.     

0Shares

Chhapra: बुधवार से मौसम ने अचानक करवट ली है. धुप नहीं निकलने के बाद ठंड बढ़ गयी है. इसके साथ ही कोहरे का प्रकोप भी बढ़ गया है. सुबह सुबह घाना कोहरा होने से आवागमन में भी परेशानियों का सामना करना पड़ा है.

दिन ढलने के बाद भी सूर्य के दर्शन नहीं होने से सर्दी के और बढ़ने के अनुमान लगाये जा रहें है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अगले तीन दिनों तक कोहरा छाया रहेगा. जिसके बाद ही कुछ राहत मिल सकेगी.

कोहरा छाये रहने से सड़कों पर वाहनों और ट्रेनों की रफ़्तार पर असर पड़ा है. वाहन दिन में हेडलाइट जलाकर चलते हुए दिखे. लगन का मौसम होने से ठण्ड में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.   

0Shares

Chhapra: मंगलवार को पूरे दिन धुप नहीं निकलने से रात में ठण्ड का प्रकोप बढ़ गया. शाम होते ही कोहरा छाने से सडकों पर चले वाले लोगों, वाहनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

वाहनों की रफ़्तार पर ब्रेक लग गया. लगन का मौसम और कोहरे से बरात और शादी समारोहों में शामिल होने वाले लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा. 

धुप नहीं निकलने से तापमान के और गिरने की सम्भावना है. हालांकि मौसम सुहाना हो गया है. 

0Shares

Chhapra: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आज किसानों का भारत बंद है. छपरा में भी भारत बंद का असर देखने को मिला. कई राजनीतिक दलों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में मार्च निकाला गया. छपरा के ब्रह्मपुर पुल पर और गांधी चौक पर कार्यकर्ताओं द्वारा आगजनी कर सड़क को जाम किया गया.

इसे भी देखें: Chhapra: किसान बिल के विरोध में भारत बंद, यहां देखें, Click Here

भारत बंद को सफल बनाने के लिए भाकपा माले, सीपीआई एवं महागठबंधन में राजद के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं द्वारा सड़क पर उतर कर मार्च किया गया. कई जगहों पर कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर प्रदर्शन किया है.

0Shares