Chhapra: औचक निरीक्षण करते हुए कुलपति प्रो फारुक अली ने आज सभी परीक्षार्थियों को मास्क एवम् सैनिटाइजर का प्रयोग करते हुए और सोशल डिस्तांसिंग का पालन करते हुए परीक्षा देने को कहा. साथ में सी सी डी सी प्रो हरीश चंद एवम् परीक्षा नियंत्रक तथा केंद्राधीक्षक डॉक्टर सर्फ राज अहमद भी थे.
परीक्षा को देखकर माननीय कुलपति प्रो फारुक अली सन्तुष्ट दिखे. केंद्राधीक्षक को सभी अभिभावकों को भी पानी एवम् खाने की व्यवस्था करने के लिए कहा. सेनेटाइजर गेट पर लगवाने को कहा. परीक्षा नियंत्रक महोदय को डस्टविन की व्यवस्था तुरन्त करने का आदेश दिया.