Chhapra: सहाजितपुर थाना क्षेत्र के कोलुहा बाजार में स्थित प्रियंका ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार के दुकान को कुछ अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा लूट लेने की घटना हुई। इस घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सहाजितपुर थाना द्वारा घटनास्थल पर पहुँच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। साथ ही घटनास्थल की जाँच एफ०एस०एल० टीम द्वारा की जा रही है।

इसी क्रम में सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के त्वरित उदभेदन् हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।

पुलिस घटना से जुड़ी सभी बिन्दुओं की जाँच कर रही है।

0Shares

Chhapra: आगामी सरस्वती पूजा एवं शबे बारात के शांतिपूर्ण अयोजन को लेकर आज जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक आहुत की गई।

सभी सदस्यों से एक एक कर विगत अनुभवों के आधार पर फीडबैक एवं महत्वपूर्ण सुझाव प्राप्त किये गए।

सदस्यों द्वारा बिजली के लटकते तारों को दुरुस्त कराने, विसर्जन जुलूस मार्ग में संवेदनशील जगहों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, विसर्जन के बाद भी घर लौटने तक स्थिति पर नजर रखने, बाइक पेट्रोलिंग की व्यवस्था रखने आदि जैसे सुझाव दिए गए। इस संबंध में सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

सभी सदस्यों को बताया गया कि पूजा पंडाल/विसर्जन जुलूस के लिये लाइसेन्स लेना अनिवार्य है। सभी आयोजकों से लाइसेन्स की शर्तों का अनुपालन सुनिश्चित कराने में शांति समिति के सदस्यों को भी सक्रिय भूमिका निभाने का अनुरोध किया गया। डीजे का उपयोग वर्जित है, इसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराने को कहा गया।

बैठक में उपविकास आयुक्त,अपर समाहर्त्ता, पुलिस उपाधीक्षक साइबर सुरक्षा सहित अन्य पदाधिकारी, शांति समिति के सदस्यगण तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आदि जुड़े थे।

0Shares

Chhapra: डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख ठगने के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सारण साइबर थाना पुलिस ने चौथे अभियुक्त को बंगाल से गिरफ्तार किया है।  पूर्व में भी इस कांड में 3 अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।

पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना अमन ने बताया कि दिनांक-03.11.24 को सारण साइबर थाना को विकाश कुमार, पिता-सोना लाल प्रसाद, ग्राम मशरख नेहरू टोला, थाना मशरख, जिला सारण का लिखित आवेदन प्राप्त हुआ। जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि उनके मोबाइल नं० पर इन्वेस्टीगेशन के नाम पर विडियो कॉल आया। कॉलर ने खुद को क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताया और वादी से एक सुप्रीम कोर्ट का एफिडेविट जैसा आवेदन पर ऑनलाइन सिंगनेचर करवाया।

जाँच के नाम पर उनके खाते से कुल 45, 86000 रू० का धोखाधड़ी कर निकासी कर लिया गया है। इस संबंध में सारण साइबर थाना कांड सं0-344/24, दिनांक-03.11.24 धारा-303(2)/318(4)/319 (2) बी०एन०एस० एवं 66 (सी)/66 (डी) एक्ट दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

इसे भी पढ़ें डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख रुपए की ठगी मामले में गाजियाबाद से महिला समेत 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि तकनिकी अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर जिस खाते में वादी के 15 लाख 66 हजार रुपए का अवैध ट्रांसफर हुआ था। उस संबंध में भी पूर्व में 3 अभियुक्तों को गाजियाबाद से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है। पुनः इसी क्रम में दूसरे बैंक खाता जिसमें 15 लाख रुपए का अवैध ट्रांसफर हुआ था उस बंधन बैंक के खाताधारक रितिक कुमार सिंह, पिता- राजकुमार सिंह, पता-70/ए मैन रोड, थाना-बेहाला, जिला- साउथ- 24 परगना, पश्चिम बंगाल को 24 परगना बैरकपुर, पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त रितिक कुमार सिंह का अबतक का ज्ञात आपराधिक इतिहास 

1. बैरकपुर साइबर थाना कांड सं०- 34/24, दिनांक- 25.10.24, धारा-318(4)/316 (2) बी०एन०एस० ।

टीम में शामिल पुलिस पदाधिकरी/कर्मी 

1. अमन, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साइबर थाना।

2. पु०नि० अश्विनी कुमार तिवारी, साइबर थाना।

3. पु०अ०नि० नीरज कुमार यादव, साइबर थाना।

4. सि०/742 आयुष कुमार, साइबर थाना।

5. सि०/516 लल्टू कुमार, साइबर थाना ।

0Shares

Chhapra: रात्रि गश्ती के दौरान गरखा थाना पुलिस के वाहन को ट्रक ने टक्कर मारी दी। इस घटना में दो पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

सारण पुलिस ने बताया कि दिनांक- 27/1/25 को गरखा थानान्तर्गत रात्रि गश्ती के दौरान एक ट्रक द्वारा गरखा थाना पुलिस वाहन को टक्कर मार दी गयी। जिसमें एक पु०अ०नि० संजय कुमार एवं चालक चौकीदार जावेद अख्तर गंभीर रूप से घायल हो गयें।  साथ ही सरकारी वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।

स्थानीय ग्रमीणों द्वारा गरखा थाना को सूचना दी गयी। सूचनोपरांत गरखा थाना पुलिस द्वारा घायल पुलिस कर्मीयों को इलाज हेतु श्रीनिवास मेडिकल कॉलेज कमालपुर में भर्ती कराया गया।

वर्तमान में सभी पुलिस कर्मी खतरे से बाहर है। ट्रक चालक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

0Shares

Chhapra: सारण सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार, सारण में संसद सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष श्री रुडी को राष्ट्रीय उच्च पथों (एनएच) के किनारे अवैध निर्माण, ईंट, बालू और गिट्टी आदि के अवैध भंडारण, और नीलगाय एवं अन्य जानवरों के मूवमेंट से जुड़ी समस्याओं पर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही, पिछले दो वर्षों में इस संबंध में की गई कार्रवाई का संपूर्ण विवरण भी अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रस्तुत किया गया।

बैठक में सांसद और समिति के अध्यक्ष राजीव प्रताप रुडी ने चिंता व्यक्त करते हुए बताया कि हर साल सड़क दुर्घटनाओं में 1,78,000 लोगों की जान जाती है, जिनमें से 60 प्रतिशत पीड़ित 18-34 वर्ष की आयु वर्ग के होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विश्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों की संख्या दुनिया में सबसे अधिक है। दुनिया भर में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में 11 प्रतिशत भारत में होती हैं। बैठक में सड़क सुरक्षा नियमों के सख्त अनुपालन, हेलमेट और सीटबेल्ट के अनिवार्य उपयोग, गति सीमा का पालन, और ट्रैफिक नियमों के प्रति जनता को जागरूक करने पर जोर दिया गया।

बैठक में समिति के सदस्य सचिव एवं सारण के जिलाधिकारी अमन समीर, उप मुख्य सचेतक सत्तारूढ़ दल बिहार विधानसभा जनक सिंह, सोनपुर विधायक डॉ. रामानुज प्रसाद उपस्थित थे। इसके साथ ही सभी अनुमंडल पदाधिकारी, थानाध्यक्ष, अंचल अधिकारी, डीएफओ, रेंजर्स, जिला होमगार्ड अधीक्षक, आरसीडी, आरडब्ल्यूडी, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता, एनएचएआई, एनएच डिवीजन के कार्यपालक अभियंता, जिला परिवहन पदाधिकारी, चालक संघ के अध्यक्ष समेत संबंधित अधिकारी भी बैठक में शामिल हुए।

बैठक में सड़क दुर्घटनाओं के प्रमुख कारणों में ओवरस्पीडिंग, सुरक्षा उपकरणों का उपयोग न करना, गलत दिशा में वाहन चलाना, और वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग शामिल हैं। इनसे निपटने के लिए नाबालिग चालकों पर कार्रवाई, ओवरस्पीडिंग वाहनों की निगरानी, और दुर्घटना-प्रवण स्थलों पर सुधारात्मक कदम उठाने की बात कही गई।

बैठक में जिलाधिकारी, एनएचएआई, आरडब्ल्यूडी, आरसीडी, पुलिस और अन्य विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में अवैध निर्माण, बालू और गिट्टी के भंडारण, और जानवरों की आवाजाही पर रोकथाम के निर्देश दिए गए। गुड समैरिटन की पहचान और सड़क सुरक्षा में नई तकनीकों के उपयोग पर भी चर्चा की गई।

सांसद ने सभी विभागों को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन और दुर्घटनाओं को रोकने के लिए समन्वित प्रयास करने के निर्देश दिए। जागरूकता बढ़ाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाने पर भी बल दिया गया।

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से सारण पुस्तकालय भवन में एक आधुनिक पॉडकास्ट स्टूडियो का निर्माण कराया गया है। उस स्टूडियो का निर्माण Ariqt इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराई गई सीएसआर निधि से कराया गया है।

जिलाधिकारी की यह पहल अपने आप में अनूठी है। इस स्टूडियो के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों द्वारा अपना अनुभव साझा किया जायेगा। ऑनलाइन लर्निंग के लिये भी लेशन रिकॉर्ड किया जा सकेगा। साथ ही सोशल मीडिया पर लाइव माध्यम से आमलोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा सकेगी।

उद्घाटन के उपरांत Ariqt इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री रूपेश कुमार के एक सफल उद्यमी बनने की यात्रा का पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया गया।जिसे शीघ्र ही सारण गुरु चैनल पर प्रसारित किया जायेगा।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। 

0Shares

Chhapra: 76वां गणतंत्र दिवस समारोह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। भारत माता पूजन के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

इस समारोह के माध्यम से भैया बहनों को गणतंत्र को प्राप्त करने में प्राणों को न्यौछावर देने वाले देश भक्तों को याद दिलाते हुए गणतंत्र को अक्षुण्ण बनाते हुए भारत के अखंडता के सपनों को पूरा करते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने की सलाह दी गई।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत – प्रोत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और साहसिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। जिससे दर्शक गण द्वारा भैया बहनों को तालियों एवं शाबाशी द्वारा उत्प्रेरित किया गया।

इस समारोह का प्रारंभ विशिष्ट अतिथि राजीव रंजन शर्मा (सेवानिवृत्ति डीआईजी, बीएसएफ ) एवं सुधा बाला (अध्यक्ष लोक शिक्षा समिति बिहार, ) विजय कुमार सिंह (संघ, विभाग संचालक), सुरेश प्रसाद सिंह (सचिव, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति) ओमप्रकाश गुप्ता (संघ, व्वस्था प्रमुख ) रजनीश सुधाकर, ए०के० मिश्रा, शंभू कमलाकर, अमरेंद्र कुमार सिंह ( सदस्य, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति) विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत माता का पूजन से हुआ ।

इस कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद के द्वारा दिया गया। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन मणि भूषण सिंहा के निर्देशन में भैया अभिज्ञान प्रकाश बहन मासूम कुमारी, स्वर्णा कुमारी के द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कन्या भारती के बहन रितिका शर्मा द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य – बंधु भगिनी, भैया – बहन एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

0Shares

महाकुम्भ के लिए 26 जनवरी को छपरा सहित वाराणसी मंडल से होकर चलाई जाएगी 22 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ

बनारस से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ

1. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05109 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 08:00 बजे प्रस्थान कर 10:45 बजे झूंसी पहुँचेगी।

2. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 12:30 बजे प्रस्थान कर 15:45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।

3. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05111 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 16:45 बजे प्रस्थान कर 19:45 बजे झूंसी पहुँचेगी।

4. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20:30 बजे प्रस्थान कर 23:45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।

5. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 04114 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष रिंग रेल गाड़ी, बनारस से 04:25 बजे प्रस्थान कर 07:43 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।

6. 26 जनवरी 2025 को मेला विशेष रिंग रेल गाड़ी संख्या 04112 अय़ोध्या-प्रयागराज रामबाग जो अयोध्या से 10.50 बजे प्रस्थान कर 20.40 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।

  भटनी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः

1. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05173 भटनी-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, भटनी से 05:30 बजे प्रस्थान कर 13:00 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।

     बलिया से चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ;

1. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05133 बलिया-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बलिया से 16:45 बजे प्रस्थान कर 23:55 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी ।

      छपरा से चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ;

1. 26 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 05129 छपरा से चलने वाली छपरा-झूंसी मेला विशेष गाड़ी छपरा से 18:30 बजे प्रस्थान कप दूसरे दिनृ 2.25 बजे प्रयागराज रामबाग पहूंचेगी।

    गोरखपुर से चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ;

1. 26 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 05185 गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी गोरखपुर से 20.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 5.30 बजे प्रयागराज रामबाग पहूंचेगी।

2 . 26 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 05119 गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी गोरखपुर से 8.30 बजे प्रस्थान कर 17.45 बजे प्रयागराज रामबाग पहूंचेगी।

 झूंसी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः

1. 26 जनवरी, 2025 को 05110 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी,झूंसी से 12:45 बजे प्रस्थान कर 15:50 बजे बनारस पहुँचेगी।

2. 26 जनवरी, 2025 को 05112 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी,झूंसी से 21:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00:40 बजे बनारस पहुँचेगी।

प्रयागराज रामबाग से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ;

1. 26 जनवरी, 2025 को 05108 प्रयागराज रामबाग- बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज से 07:00 बजे प्रस्थान कर 10:30 बजे बनारस पहुँचेगी।

2. 26 जनवरी, 2025 को 05134 प्रयागराज रामबाग- बलिया मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज से 16:30 बजे प्रस्थान कर 16:00 बजे बलिया पहुँचेगी।

3. 26 जनवरी, 2025 को 05186 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 08:30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 18:00 बजे भटनी पहुँचेगी।

4 26 जनवरी, 2025 को 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16:30 बजे प्रस्थान कर बनारस 19:50 बजे पहुँचेगी।

5 26 जनवरी, 2025 को 05120 प्रयागराज रामबाग-भटनी मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00:20 बजे भटनी पहुँचेगी।

6. 26 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 05158 प्रयागराज -छपरा-मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 6.30 बजे प्रस्थान कर छपरा 14.30 बजे पहुंचेगी ।

7. 26 जनवरी, 2025 को 04111 प्रयागराज रामबाग- बनारस मेला विशेष रिंग रेल गाड़ी, प्रयागराज से 06:15 बजे प्रस्थान कर 08:10 बजे बनारस पहुँचेगी।

8.. 26 जनवरी, 2025 को 04113 प्रयागराज रामबाग- बनारस मेला विशेष रिंग रेल गाड़ी, प्रयागराज से 17:45 बजे चलाई जायेगी जो 19:40 बजे बनारस पहुँचेगी।

9. 26 जनवरी,2025 को गाड़ी संख्या 05174 प्रयागराज रामबाग-भटनी मेला विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 16.45 बजे चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 00:20 बजे भटनी पहुंचेगी।

0Shares

 फइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से घर-घर जाकर खिलायी जायेगी दवा

• जिले में चलेगा सर्वजन दवा सेवन अभियान

• अभियान के सफलता को लेकर प्रशिक्षण शिविर आयोजित

• आईडीए अभियान के दौरान खिलायी जायेगी तीन प्रकार की दवा

• निजी और सरकारी स्कूलों को बच्चों को पहले खिलायी जायेगी दवा

छपरा। जिले में फाइलेरिया को जड़ से मिटाने के लिए तथा इससे बचाव के लिए सर्वजन दवा सेवन (आईडीए) अभियान चलाया जायेगा। 10 फरवरी से जिले के मढौरा और अमनौर को छोड़कर सभी प्रखंडों में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लाभार्थियों को दवा खिलायेंगी। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रथम बैच में 11 प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों, बीएचएम, बीसीएम, वीबीडीएस और सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा की अध्यक्षता में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह और जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार और सहयोगी संस्था के प्रतिनिधियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि अभियान के दौरान यह सुनिश्चित करना है कि आशा कार्यकर्ता अपने आंखों के सामने लाभार्थी को दवा खिलाएं। किसी भी परिस्थिति में दवा को बांटना नहीं है, बल्कि सामने हीं दवा खिलाना है। आईडीए राउंड के दौरान तीन तरह की दवा खिलानी है, जिसमें डीईसी, अल्बेंडाजोल और आइवरमेक्टिन शामिल है। 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चें और गर्भवती महिलाएं व गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को दवा नहीं देनी है। आइवरवमेक्टिन की दवा हाईट के अनुसार देनी है। इस मौके पर डीएमओ डॉ. दिलीप कुमार सिंह, जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, वीबीडीसीओ अनुज कुमार, कोमल कुमारी, पिरामल के प्रोग्राम लीड अरविन्द पाठक, पंकज कुमार, सीफार के डीपीसी गनपत आर्यन, पीओ कृष्णा सिंह, शाकिब समेत अन्य मौजूद थे।

अभियान के सफलता में सीएचओ की भूमिका महत्वपूर्ण:

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि सर्वजन दवा सेवन अभियान में सीएचओ की भूमिका महत्वपूर्ण है। वे आशा कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगे साथ हीं क्षेत्र में भ्रमण भी करेंगे। अभियान के सफलता के सभी के पास माइक्रोप्लान होना जरूरी है। ग्रामीण क्षेत्रों में आशा कार्यकर्ता और शहरी क्षेत्र में आंगनबाड़ी सेविका और वालेंटियर के माध्यम से दवा खिलायी जायेगी। उन्होने कहा कि इस बार मढौरा और अमनौर प्रखंड में यह अभियान नहीं चलेगा, क्योंकि नाइट ब्लड सर्वे के दौरान फाइलेरिया के मरीजों के पॉजिटिव रेट कम आया है। बाकि सभी प्रखंडों में यह अभियान चलेगा। 10 फरवरी से अभियान की शुरूआत की जायेगी। उन्होने कहा कि जिलास्तर पर जिनकी ट्रेनिंग हो रही है वे मास्टर ट्रेनर है। उनकी जिम्मेदारी है कि प्रखंड स्तर पर आशा कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देंगे। डॉ. दिलीप ने कहा कि जब तक एक घर में उनके पूरे सदस्य दवा नहीं खा लेते हैं तब तक आशा कार्यकर्ता उस घर का रि-विजिट करेगी और दवा खिलाना सुनिश्चित करेगी। साथ हीं उन्होने यह भी कहा कि इस अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता हाइड्रोसील के मरीजों की भी पहचान करेंगी, और जिनका ऑपरेशन नहीं हुआ तो उन्हें ऑपरेशन के लिए रेफर करेगी। अगर किसी का ऑपरेशन हो गया है तो इसकी जानकारी भी उपलब्ध करायेंगी। अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता को प्रोत्साहन राशि भी दिया जायेगा।

बूथ बनाकर स्कूली बच्चों को खिलायी जायेगी दवा:

जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार सुधीर कुमार ने प्रशिक्षण देते हुए कहा कि यह अभियान 17 दिनों तक चलेगा। शुरूआती तीन दिन तक बूथ बनाकर दवा खिलायी जायेगी। सर्वाजनिक स्थल, पंचायत भवन, चौक-चौराहा, आंगनबाड़ी केंद्र, पीएचसी, सीएचसी, स्कूल कॉलेज में बूथ बनाया जायेगा। निजी और सरकारी स्कूलों में बूथ बनाकर बच्चों को दवा खिलायी जायेगी। उन्होने कहा कि लंच समय खाना खाने के बाद बच्चों को दवा खिलाना है। ताकि बच्चें दवा खाने के बाद अपने घर के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक कर सके। उन्होने कहा कि अभियान के दौरान मार्किंग भी की जायेगी। ऊंगली पर मार्कर से निशान लगाया जायेगा। साथ हीं डोर-टू-डोर अभियान के द्वारा घरों की मार्किंग भी की जायेगी। आशा कार्यकर्ता द्वारा एक दिन में कम से कम 40 घरों के लोगों दवा खिलाया जाना है। यह सुनिश्चित करना है कि आशा कार्यकर्ता अपने सामने हीं दवा खिलाएं। किसी भी हाल में दवा का वितरण नहीं करना है। साथ हीं महत्वपूर्ण बात यह है कि दवा खाली पेट नहीं खिलाना है।

प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का होगा गठन:

अभियान के दौरान प्रखंड स्तर पर रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया जायेगा। ताकि किसी भी स्थिति से निपटा जा सके। टीम की जिम्मेदारी होगी कि दवा खाने के बाद अगर किसी लाभार्थियों को जी-मचलना, बुखार, दर्द, उल्टी या उल्टी जैसा मन होना, आदि की शिकायत मिलती है तो तुरंत उसकी जांच की जायेगी।

महत्वपूर्ण बातें:

• आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर परिवार के सभी सदस्यों को दवा खिलायेगी।

• दवा का सेवन आशा कार्यकर्ता की उपस्थिति में ही कराया जाएगा।

• अगर कोई व्यक्ति दवा लेने से छूट जाए, तो आशा कार्यकर्ता दुबारा जाकर उसे दवा देंगी।

• ऊंगली पर मार्कर से निशान जरूर लगाना है

• घरों की मार्किंग की जायेगी

• इन्हें नहीं देनी है दवा:

• 2 वर्ष से कम उम्र के बच्चे

• गर्भवती महिलाएं

• गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को दवा नहीं दी जाएगी

0Shares

 26 जनवरी को सारण पुस्तकालय में नवनिर्मित पॉडकास्ट स्टूडियो का होगा उद्घटान

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से सारण पुस्तकालय भवन के प्रथम तल पर एक आधुनिक पॉडकास्ट स्टूडियो का निर्माण कराया गया है। उस स्टूडियो का निर्माण सीएसआर निधि से कराया गया है।

जिलाधिकारी की यह पहल अपने आप में अनूठी है। इस स्टूडियो के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों द्वारा अपना अनुभव साझा किया जायेगा। ऑनलाइन लर्निंग के लिये भी लेशन रिकॉर्ड किया जा सकेगा। साथ ही सोशल मीडिया पर लाइव माध्यम से आमलोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा सकेगी।

इस स्टूडियो का उद्घाटन गणतंत्र दिवस के दिन अपराह्न 12:30 बजे किया जायेगा।

0Shares

मतदान एक अमूल्य अधिकार है इसका प्रयोग जरूर करें: आयुक्त

15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रेक्षा गृह में हुआ कार्यक्रम

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक और युवा देश

छपरा: 15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर भिखारी ठाकुर प्रेक्षा गृह में जिलास्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मतदान के महत्व पर चर्चा हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए आयुक्त गोपाल मीणा ने कहा कि मतदान का अधिकार बहुत मुश्किलों से प्राप्त हुआ है। संविधान द्वारा सार्वभौमिक शक्ति मतदाता में निहित की गयी है। सरकार बनाने में मतदाताओं का निर्णय ही अंतिम होता है। इसलिए सभी मतदाताओं को जागरूक होकर निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी पूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए। लोकतंत्र में अपना प्रतिनिधि चुनने की शक्ति का उपयोग प्रत्येक मतदाता द्वारा अपने विवेक से बिना किसी भय एवं बिना किसी प्रलोभन के करना चाहिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी अमन समीर ने अपने संबोधन में कहा कि हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हम राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर संकल्प लेते हैं कि निष्पक्ष और स्वच्छ मतदान में सहयोगी बनेंगे। उन्होंने कहा कि सफल मतदान का आधार निर्वाचक सूची है। नए लोगों के नाम जोड़ने, सुधार या विलोपन के साथ लिंगानुपात बढ़ाने में जिला में बेहतर कार्य हुआ है। इसका श्रेय हर स्तर के पदाधिकारी और कर्मी को जाता है। आने वाले दिनों में हम आपसी सहयोग को बढ़ाते हुए और भी बेहतर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि विगत दो वर्षों में मतदाता सूची का के लिंगानुपात को 900 से बढ़ाकर अभी 918 तक लाया गया है, मार्च तक इसे 950 तक ले जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने युवा मतदाताओं को भी अपना नाम अनिवार्य रूप से निर्वाचक सूची में शामिल कराने का अनुरोध किया।डीएम ने कहा कि जिला के लिए आज का दिन विशेष रूप से गौरवपूर्ण इसलिए भी है कि मतदाता सूची अद्यतिकरण एवं अन्य कार्य में उत्कृष्ट योगदान के लिए जलालपुर के बूथ नंबर 182 राजकीयकृत मध्य विद्यालय कुमना के बीएलओ शिक्षक मनीष कुमार सिंह को आयोग द्वारा राज्य स्तर पर पटना में सम्मानित किया जा रहा है।

प्रदान किया गया बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड:

जिला स्तर पर बेहतर कार्य करने के लिए बनियापुर विधान सभा क्षेत्र के ईआरओ -सह- डीडीसी यतेंद्र कुमार पाल, गरखा के ईआरओ सह जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुमन कुमार, सोनपुर के ईआरओ -सह- एसडीएम सोनपुर आशीष कुमार, मशरख एईआरओ -सह- बीडीओ पंकज कुमार, लहलादपुर एईआरओ -सह- बीडीओ नीलेश कुमार और दिघवारा एईआरओ -सह- बीडीओ अमर नाथ को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिसेज अवार्ड प्रदान किया गया। साथ ही सभी दस विधानसभा के दस-दस बीएलओ, डाटा इंट्री ऑपरेट विकास कुमार, प्रसन्नजीत कुमार सिंह व अली आलम को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिला स्वीप आइकन राष्ट्रीय पैरा एथलीट अमित कुमार सिंह, नेहरू युवा केंद्र, भारत स्काउट एंड गाईड और राजकीय कन्या उच्च विद्यालय, उद्घोषक नदीम अहमद और संजय भारद्वाज को बेहतर सहयोग के लिए मुख्य मंच पर सम्मानित किया गया।

नव पंजीकृत मतदाताओं को मिला वोटर आई कार्ड:

समारोह में कुल आठ नव पंजीकृत मतदाताओं को निर्वाचन आयोग से बनकर आए वोटर आई कार्ड प्रदान किये गये। जिसमें प्रतीक उज्जैन, संस्कृति उज्जैन, आस्था सिंह, खुशबु परवीन, आदित्य सिंह, सौम्या श्रीवास्तव, प्रीति गुप्त और निखिल गुप्ता शामिल हैं। मौके पर जहां विगत लोक सभा चुनाव में पहली बार मतदान करने वाली वोटर समृद्धि कुमारी ने अपने अनुभव और अनुभूति को साझा किया वहीं वयोवृद्ध मतदाता राजेंद्र कालेज के पूर्व प्राचार्य प्रो अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि 1957 से वे लगातार मतदान कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से मतदान की शक्ति पहचानने और वोटिंग करने की अपील की।

मतदाताओं को दिलाया गया शपथ:

कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त का लाइव संदेश प्रसारित किया गया। सभा में उपस्थित सभी लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने गुब्बारे उड़ाकर नवपंजीकृत मतदाताओं में जोश भरने का कार्य किया। मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आज के आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला। उप विकास आयुक्त पाल ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

मौके पर एडीएम मुकेश कुमार, नगर आयुक्त सुनील कुमार पांडेय, निदेशक डीआरडीए कय्यूम अंसारी, डीसीएलआर सदर प्रियव्रत रंजन, जिला योजना पदाधिकारी राहुल कुमार, डीपीआरओ रवीन्द्र कुमार, वरीय कोषागार पदाधिकारी कुमार विजय प्रताप, एटीओ सुमन कुमार, ओएसडी मनीष कुमार, एनडीसी रवि प्रकाश, जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानन्द ठाकुर,डीपीओ आईसीडीएस कुमारी अनुपमा, एनवाईके जिला समन्वयक रश्मि शबनम गुप्ता, विनय कुमार चौधरी, सतीश कुमार, अशोक कुमार, सुनील कुमार, प्रवीण कुमार आदि उपस्थित थे।

0Shares

Chhapra: गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली के कर्तव्य पथ पर परेड करना हर एनसीसी कैडेट का सपना होता है लेकिन इस सपने को साकार केवल वही कैडेट कर पाते हैं जिनमें किसी कार्य को करने का लगन व अनुशासन होता है। इसी लगन व अनुशासन का परिचय दे रही हैं दिल्ली विश्वविद्यालय के मोतीलाल नेहरू महाविद्यालय की भौतिक स्नातक की द्वितीय वर्ष की छात्रा ग्रीषिका। अपने महाविद्यालय और तीन दिल्ली गर्ल्स बटालियन की तरफ से कर्तव्य पथ पर परेड में मार्च के लिए चयन होने वाली एकमात्र छात्रा है।

ग्रीषिका महाविद्यालय में संचालित एनसीसी तीन दिल्ली गर्ल्स बटालियन की लांस कॉरपोरल है। ग्रीषिका के अनुसार 26 जनवरी को हर किसी को राष्ट्रपति को सलामी देने का मौका नहीं मिलता और देश की निगाहें हम सब पर टिकी होती हैं। इसलिए एक शानदार एहसास है कर्तव्य पथ पर मार्च करना अपने आप में एक जीवन की उपलब्धि है।

8 महीने की कठिन चयन प्रक्रिया को पार करने के बाद गणतंत्र दिवस 2025 को कर्तव्य पथ पर परेड में मार्च करने का सपना पूरा हो रहा है।

ग्रीषिका साल 2024 के गणतंत्र दिवस परेड अपने पिताजी के साथ देखने गई हुई थी और वहीं पर उन्होंने यह सपना देखा कि अगले साल मैं भी इस कर्तव्य पथ पर परेड का हिस्सा रहूंगी और आज उन्होंने यह सपना साकार कर दिया।

ग्रीषिका मूल रूप से छपरा के नवीगंज निवासी आदित्य कुमार की सुपुत्री है और उनके दादाजी का नाम विजय शंकर प्रसाद है। परिवार के लिए ये बहुत ही गर्व भरा क्षण है। परिवार के सभी सदस्यों ने ग्रीषिका की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

0Shares