डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख रुपए की ठगी मामले में गाजियाबाद से महिला समेत 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख रुपए की ठगी मामले में गाजियाबाद से महिला समेत 3 साइबर अपराधी गिरफ्तार

Chhapra: साईबर अपराधियों के साथ खिलाफ सारण पुलिस ने अभियान चला रखा है। इस अभियान में अंतर्गत विगत महीनों में साइबर ठगी के कई कांडों का उद्भेदन किया गया है।

इसी क्रम में सारण साइबर थाना के द्वारा उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला समेत तीन साइबर अपराधियों को गिरफतार किया गया है।

इन साईबर अपराधियों के द्वारा सारण के मशरक निवासी एक व्यक्ति को डिजिटल अरेस्ट कर 45 लाख से अधिक राशि की ठगी की गयी थी।

पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष साइबर थाना सारण, अमन ने बताया कि खुद को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर सैयद अपराधियों ने सारण के मशरक निवासी विकास कुमार से 45 लाख रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया था। जिसको लेकर विकास कुमार द्वारा सारण साइबर थाना में कांड संख्या 344/24 दिनांक 3 नवंबर 2024 को दर्ज कराया गया था। इस कांड को धारा 303(2)/ 318(4)/319(2) बीएनएस एवं 66(सी)/66(डी) एक्ट दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया था।

इस कांड का सफल उद्भेदन करते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनमें विकास शर्मा, पिता राकेश शर्मा, न्यू डिफेंस कॉलोनी, मुरादनगर, गाजियाबाद और सुभाष पाल, पिता खुशपाल, पुर परसी, मुरादनगर गाजियाबाद शामिल हैं।

गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से जिस बैंक में पैसा ट्रांसफर हुआ उस बैंक खाते का चेकबुक एवं अन्य बैंक खाते का 8 चेक बुक, 10 एटीएम कार्ड, 2 लैपटॉप और 4 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।

इस कांड के उद्भेदन में अमन, पुलिस उपाधीक्षक सह साइबर थानाध्यक्ष, पुनि अश्विनी कुमार तिवारी, पुअनि नीरज कुमार यादव, महिला सिपाही कल्पना कुमारी और सिपाही ललटू कुमार शामिल थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें