सारण पुस्तकालय में नवनिर्मित पॉडकास्ट स्टूडियो का किया गया उद्घाटन

सारण पुस्तकालय में नवनिर्मित पॉडकास्ट स्टूडियो का किया गया उद्घाटन

Chhapra: जिलाधिकारी अमन समीर की पहल से सारण पुस्तकालय भवन में एक आधुनिक पॉडकास्ट स्टूडियो का निर्माण कराया गया है। उस स्टूडियो का निर्माण Ariqt इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड द्वारा उपलब्ध कराई गई सीएसआर निधि से कराया गया है।

जिलाधिकारी की यह पहल अपने आप में अनूठी है। इस स्टूडियो के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों द्वारा अपना अनुभव साझा किया जायेगा। ऑनलाइन लर्निंग के लिये भी लेशन रिकॉर्ड किया जा सकेगा। साथ ही सोशल मीडिया पर लाइव माध्यम से आमलोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी जा सकेगी।

उद्घाटन के उपरांत Ariqt इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री रूपेश कुमार के एक सफल उद्यमी बनने की यात्रा का पॉडकास्ट रिकॉर्ड किया गया।जिसे शीघ्र ही सारण गुरु चैनल पर प्रसारित किया जायेगा।

इस अवसर पर उपविकास आयुक्त सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे। 

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें