Chhapra: 76वां गणतंत्र दिवस समारोह सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में धूमधाम से मनाया गया। भारत माता पूजन के बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
इस समारोह के माध्यम से भैया बहनों को गणतंत्र को प्राप्त करने में प्राणों को न्यौछावर देने वाले देश भक्तों को याद दिलाते हुए गणतंत्र को अक्षुण्ण बनाते हुए भारत के अखंडता के सपनों को पूरा करते हुए भारत को विश्व गुरु बनाने की सलाह दी गई।
गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा राष्ट्रभक्ति से ओत – प्रोत कई सांस्कृतिक कार्यक्रम और साहसिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। जिससे दर्शक गण द्वारा भैया बहनों को तालियों एवं शाबाशी द्वारा उत्प्रेरित किया गया।
इस समारोह का प्रारंभ विशिष्ट अतिथि राजीव रंजन शर्मा (सेवानिवृत्ति डीआईजी, बीएसएफ ) एवं सुधा बाला (अध्यक्ष लोक शिक्षा समिति बिहार, ) विजय कुमार सिंह (संघ, विभाग संचालक), सुरेश प्रसाद सिंह (सचिव, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति) ओमप्रकाश गुप्ता (संघ, व्वस्था प्रमुख ) रजनीश सुधाकर, ए०के० मिश्रा, शंभू कमलाकर, अमरेंद्र कुमार सिंह ( सदस्य, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति) विद्यालय के प्रधानाचार्य फणीश्वर नाथ इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत माता का पूजन से हुआ ।
इस कार्यक्रम की जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी अनिल कुमार आजाद के द्वारा दिया गया। पूरे कार्यक्रम का मंच संचालन मणि भूषण सिंहा के निर्देशन में भैया अभिज्ञान प्रकाश बहन मासूम कुमारी, स्वर्णा कुमारी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन कन्या भारती के बहन रितिका शर्मा द्वारा दी गई। इस कार्यक्रम में विद्यालय के आचार्य – बंधु भगिनी, भैया – बहन एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।