महाकुम्भ के लिए 26 जनवरी को छपरा सहित वाराणसी मंडल से होकर चलाई जाएगी 22 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ

महाकुम्भ के लिए 26 जनवरी को छपरा सहित वाराणसी मंडल से होकर चलाई जाएगी 22 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ

महाकुम्भ के लिए 26 जनवरी को छपरा सहित वाराणसी मंडल से होकर चलाई जाएगी 22 महाकुम्भ मेला विशेष गाड़ियाँ

बनारस से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ

1. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05109 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 08:00 बजे प्रस्थान कर 10:45 बजे झूंसी पहुँचेगी।

2. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05105 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 12:30 बजे प्रस्थान कर 15:45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।

3. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05111 बनारस-झूंसी मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 16:45 बजे प्रस्थान कर 19:45 बजे झूंसी पहुँचेगी।

4. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05107 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बनारस से 20:30 बजे प्रस्थान कर 23:45 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।

5. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 04114 बनारस-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष रिंग रेल गाड़ी, बनारस से 04:25 बजे प्रस्थान कर 07:43 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।

6. 26 जनवरी 2025 को मेला विशेष रिंग रेल गाड़ी संख्या 04112 अय़ोध्या-प्रयागराज रामबाग जो अयोध्या से 10.50 बजे प्रस्थान कर 20.40 बजे प्रयागराज रामबाग पहुंचेगी।

  भटनी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः

1. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05173 भटनी-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, भटनी से 05:30 बजे प्रस्थान कर 13:00 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी।

     बलिया से चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ;

1. 26 जनवरी, 2025 को गाड़ी संख्या 05133 बलिया-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी, बलिया से 16:45 बजे प्रस्थान कर 23:55 बजे प्रयागराज रामबाग पहुँचेगी ।

      छपरा से चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ;

1. 26 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 05129 छपरा से चलने वाली छपरा-झूंसी मेला विशेष गाड़ी छपरा से 18:30 बजे प्रस्थान कप दूसरे दिनृ 2.25 बजे प्रयागराज रामबाग पहूंचेगी।

    गोरखपुर से चलाई जा रही मेला विशेष गाड़ियाँ;

1. 26 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 05185 गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी गोरखपुर से 20.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 5.30 बजे प्रयागराज रामबाग पहूंचेगी।

2 . 26 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 05119 गोरखपुर से चलने वाली गोरखपुर-प्रयागराज रामबाग मेला विशेष गाड़ी गोरखपुर से 8.30 बजे प्रस्थान कर 17.45 बजे प्रयागराज रामबाग पहूंचेगी।

 झूंसी से चलने वाली मेला विशेष गाड़ीः

1. 26 जनवरी, 2025 को 05110 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी,झूंसी से 12:45 बजे प्रस्थान कर 15:50 बजे बनारस पहुँचेगी।

2. 26 जनवरी, 2025 को 05112 झूंसी-बनारस मेला विशेष गाड़ी,झूंसी से 21:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00:40 बजे बनारस पहुँचेगी।

प्रयागराज रामबाग से चलने वाली मेला विशेष गाड़ियाँ;

1. 26 जनवरी, 2025 को 05108 प्रयागराज रामबाग- बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज से 07:00 बजे प्रस्थान कर 10:30 बजे बनारस पहुँचेगी।

2. 26 जनवरी, 2025 को 05134 प्रयागराज रामबाग- बलिया मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज से 16:30 बजे प्रस्थान कर 16:00 बजे बलिया पहुँचेगी।

3. 26 जनवरी, 2025 को 05186 प्रयागराज रामबाग-गोरखपुर मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 08:30 बजे प्रस्थान कर गोरखपुर 18:00 बजे भटनी पहुँचेगी।

4 26 जनवरी, 2025 को 05106 प्रयागराज रामबाग-बनारस मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16:30 बजे प्रस्थान कर बनारस 19:50 बजे पहुँचेगी।

5 26 जनवरी, 2025 को 05120 प्रयागराज रामबाग-भटनी मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 16:45 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 00:20 बजे भटनी पहुँचेगी।

6. 26 जनवरी 2025 को गाड़ी संख्या 05158 प्रयागराज -छपरा-मेला विशेष गाड़ी, प्रयागराज रामबाग से 6.30 बजे प्रस्थान कर छपरा 14.30 बजे पहुंचेगी ।

7. 26 जनवरी, 2025 को 04111 प्रयागराज रामबाग- बनारस मेला विशेष रिंग रेल गाड़ी, प्रयागराज से 06:15 बजे प्रस्थान कर 08:10 बजे बनारस पहुँचेगी।

8.. 26 जनवरी, 2025 को 04113 प्रयागराज रामबाग- बनारस मेला विशेष रिंग रेल गाड़ी, प्रयागराज से 17:45 बजे चलाई जायेगी जो 19:40 बजे बनारस पहुँचेगी।

9. 26 जनवरी,2025 को गाड़ी संख्या 05174 प्रयागराज रामबाग-भटनी मेला विशेष गाड़ी प्रयागराज रामबाग से 16.45 बजे चलाई जायेगी जो दूसरे दिन 00:20 बजे भटनी पहुंचेगी।

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें