Chhapra: समायोजन की मांग को लेकर अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शहर की सड़कों पर उतर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज को बुलंद किया. सारण जिला कालाजार डीडीटी छिड़काव कर्मचारी संघ की बैनर तले कर्मचारियों ने शहर की सड़कों पर प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा. इस दौरान कर्मियों द्वारा समंजन की मांग की जा रही थी.

संघ के अरुण कुमार यादव ने बताया कि पड़ोसी जिले में सारण कमिश्नरी के आयुक्त द्वारा सभी कालाजार डीडीटी छिड़काव कर्मचारियों का समंजन कर नियमित कर दिया गया. लेकिन इस जिले में लगातार विगत 1992 से यह मांग की जा रही है लेकिन अब तक कोई सुनवाई नही हो पाई है.

उनका कहना है कि वर्ष में महज 4 माह ही कार्य लिया जाता है जिससे उनकी आर्थिक हालत खराब हो रही है. छिड़काव कर्मी पूरी तन्मयता के साथ अपने कार्यो का निर्वहन करते है. विभाग इन्हें अल्प राशि देती है जिससे इनका भविष्य अधर में है. श्री यादव ने कहा कि सिवान जिले की तरह कार्य अनुभव को आधार बनाकर वरीयता को देखते हुए कर्मियों का समायोजन किया जाए जिससे कर्मियों कि दशा सुधार सकें.

प्रदर्शनकारी कर्मियों द्वारा एक मांग पत्र भी जिलाधिकारी, सिविल सर्जन, मलेरिया पदाधिकारी एवं सारण आयुक्त को सौंपा गया.

0Shares

Chhapra: जिले में भारी वाहनों के परिचालन से सड़क पर लगने वाले जाम के आम लोगों को निजात दिलाने की जिला प्रशासन ने पहल की है. इसके तहत छपरा शहर होकर गुजरने वाले भारी वाहनों के लिए नया रुट चार्ट जारी किया गया है.

इसके तहत भारी वाहन डोरीगंज से आकर जिन्हें सिवान, छपरा, मढ़ौरा या मुजफ्फरपुर की ओर जाना होगा वे भिखारी ठाकुर चौक से नेवाजी टोला चौक होते हुए मेहिया ओवरब्रिज की ओर जाकर नया NH पकड़ मेथवलिया चौक होकर अपने गंतव्य को जाएंगे. वही सीवान, मढ़ौरा से आने वाले वाहन गरखा रोड होकर गरखा-चिरांद रोड से डोरीगंज पहुंचेंगे.

इस व्यवस्था के सही क्रियान्वयन के लिए अलग अलग थानों को चिन्हित स्थानों पर पुलिसकर्मियों की प्रतिनियुक्ति करने के आदेश दिए गए है.

 

0Shares

Chhapra: राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चें अब जीविका दीदी द्वारा सिले गए कपड़ों को पहनेंगे. मंगलवार को बिहार सरकार ने अपने कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है. मंगलवार को आयोजित बिहार सरकार की बैठक में कुल 18 प्रस्ताव को पारित किया गया.

बिहार कैबिनेट ने शिक्षा विभाग के तहत संचालित मुख्यमंत्री पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना, मुख्यमंत्री बालक पोशाक योजना एवं बिहार शताब्दी मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना के तहत राज्य के विद्यालयों में कक्षा 01 से 12वी में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को उपलब्ध कराई राशि से विद्यार्थियों द्वारा बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति द्वारा संपोषित सामुदायिक संगठनों एवं उद्योग विभाग अंतर्गत उद्यमिता विकास से सम्बद्ध संकुलों के माध्यम से चरणबद्ध प्रक्रिया अनुसार अगले शैक्षणिक सत्रों में दो सेट सिले हुए पोशाक का क्रय किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई.

बताते चले कि कोरोना काल के दौरान आम जनता सहित स्कूली बच्चों को वृहद संख्या में मास्क उपलब्ध कराया गया. जिससे न सिर्फ जीविका समूह का आर्थिक विकास हुआ बल्कि जीविका समूह द्वारा निर्मित मास्क टिकाऊ और उपयोगी साबित हुआ.

0Shares

Chhapra: दीक्षा ऑनलाइन प्रशिक्षण में विभिन्न मॉड्यूल के प्रशिक्षण से वंचित हो चुके शिक्षकों को पुनः एक मौका मिला है. जिसके तहत वह विगत वर्ष से आयोजित दीक्षा प्रशिक्षण में छूट चुके प्रशिक्षण को पूरा कर सकते है. राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना के निदेशक गिरिवर दयाल सिंह ने पत्र जारी करते हुए निर्देश जारी किया है.

जारी पत्र में निदेशक ने कहा है कि दीक्षा ऑनलाईन प्रशिक्षण में 18 मॉड्यूल का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है. लेकिन संज्ञान में आ रहा है कि कई शिक्षक इस प्रशिक्षण के कई मॉड्यूल को पूरा नही कर पाए जिससे उनका प्रशिक्षण पूर्ण नही हो सका. प्रशिक्षण पूरा नही करने वाले शिक्षकों को एक मौका देते हुए पुनः ऑनलाइन प्रशिक्षण के लिए साइट ओपेन हो रहा है.

निदेशक ने बताया कि NCERT दिल्ली से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में आगामी 20 जनवरी से 16 फरवरी 2021 तक सभी 18 मॉड्यूल को रिओपेन किया जा रहा है.

इस प्रशिक्षण में ऑनलाइन प्रशिक्षण को पूरा नही करने वाले शिक्षकों के साथा साथ फेस टू फेस प्रशिक्षण को पूरा करने वाले शिक्षक भी भाग ले सकते है. इसके लिए शिक्षकों को अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

0Shares

Chhapra: छपरा-सिवान मुख्य मार्ग पर टेकनिवास बाजार के समीप घने कोहरे की वजह से दो स्कोर्पियो की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस टक्कर में एक स्कोर्पियो चालक की मौके पर मौत होने की ख़बर है. मृतक चालक व गाडी भोजपुर का बताया जा रहा है. वही कुछ लोग इस दुर्घटना से जान बचाकर भागने में सफल रहे.

वही दूसरे स्कारपियो पर सवार चार लोग घायल बताएं जा रहें है. घायल सभी लोग सम्होता गांव के बताएं जा रहे है.

इस संबंध में बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात से ही घना कोहरा छाया है. जिसके कारण सड़कों पर गाड़ियों का चलना मुश्किल है. ऐसे में कोहरे के कारण ही दोनों स्कोर्पियो की आपस मे टक्कर हो गयी.

0Shares

Chhapra: जिले में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित हुआ है. बर्फीली हवाओं से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. लोग ठंड से बचने के उपाय कर रहे है.

ठंड के साथ कोहरे की मार भी झेलनी पड़ रही है. घना कोहरा होने के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा है. चालकों के द्वारा फॉग लैंप और इंडिकेटर के सहारे वाहनों को चलाया जा रहा है ताकि दुर्घटना से बचा जा सके.

ठंड से बचने के लोग घरों में आग जलाकर, इलेक्ट्रिक हीटर आदि का उपयोग कर रहे है. सबसे ज्यादा परेशानी सड़क पर जीवन व्यतीत करने वालों को हो रही है. जिनको रहने को घर नही है. ऐसे में शहर के कुछ सामाजिक संस्थाओं के द्वारा इन सबके लिए प्रबंध ही कोई गए है.

0Shares

मध्य प्रदेश के बैतूल से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक दत्तक (गोद ली हुई) पुत्री ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पिता की हत्या कर दी. वह भी इस बात से नाराज होकर कि उसके पिता बॉयफ्रेंड से मोबाइल पर बात करने से मना करते थे. साथ ही उसके साथ घूमने नहीं जाने देते थे. पिता की हत्या करने के बाद लाश को कंबल में लपेट कर घर के पीछे झोपड़े में छिपा दिया.

रोंगटे खड़े कर देने वाला यह मामला बैतूल के सारणी इलाके का है. जहां पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. शनिवार को सारणी पुलिस ने इस कत्ल का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्या में मृतक की दत्तक पुत्री ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया है.

0Shares

उत्तराखंड के रूड़की की मंगलौर कोतवाली के अंतर्गत एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक प्रेमी ने प्रेमिका के साथ आए दो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतार दिया. सौतेले बाप ने दोनों मासूम बच्चों को अपने रास्ते से हटाने के लिए मंगलौर कोतवाली अंतर्गत गंगनहर पुल से नहर में फेंक दिया.

जानकारी के मुताबिक, सुमन नाम की महिला का लाखन नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. सुमन के पति की 2019 में होली के दिन मौत हो गई थी. पति की मौत के बाद सुमन अपने कथित प्रेमी लाखन के यहां अपने दो बच्चों को लेकर चली गई थी.

काफी समय वह अपने 7 साल की बेटे लक्की और 6 साल के बेटे लवीश के साथ लाखन के यहां ही रह रही थी. बताया जा रहा है कि बीते रोज सुमन जब काम करने के लिए घर से गई तो बच्चे घर पर ही थे.

0Shares

Chhapra: राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सारण समाहरणालय से रोटरी छपरा के द्वारा जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया. जागरूकता रैली को जिलाधिकारी डॉ नीलेश देवरे ने हरी झंडी दिखाकर समाहरणालय परिसर से रवाना किया.

रोटरी छपरा के अध्यक्ष पुनीतेश्वर गुप्ता ने बताया कि जिला परिवहन विभाग एवं रोटरी छपरा द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. अगले 1 हफ्ते तक लोगों को जागरूक किया जाएगा हमारी कोशिश है कि सड़क दुर्घटना कम से कम हो इस जागरूकता सप्ताह में युवाओं को जागरूक करने की कोशिश होगी. ज्यादातर सड़क दुर्घटनाएं में युवा चालकों की मौत होती है.

यह जागरूकता रैली समाहरणालय परिसर से निकलकर थाना चौक, दरोगा राय चौक आदि शहर के चौक चौराहे से होते हुए पुनः समाहरणालय परिसर पहुंचेगी.

0Shares

Chhapra: छपरा नगर निगम की महापौर सुनीता देवी के निर्देश पर ठंड और शीतलहर के मद्देनजर शहर के विभिन्न चौराहों पर की व्यवस्था की गई है. लगातार पिछले कई दिनों से घने कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है.

महापौर ने बताया कि ठंड और शीतलहर को ध्यान में रखते हुए नगर निगम द्वारा अलाव की व्यवस्था की गयी है. राजगीरों व आमजनों के लिए शहर के भिखारी चौक, गांधी चौक, भगवान बाजार चौक, साईं मंदिर राजेन्द्र स्टेडियम, पंकज सिनेमा चौक, नगर पालिका चौक, थाना चौक आए चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है. नगरवासियों की समस्या को ध्यान में रखते हुए निगम द्वारा बेहतर कार्य किया जाएगा.

0Shares

Chhapra : जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के सवरी गांव स्थित इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश सिंह के आवास पर रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे. श्री यादव ने रुपेश के परिजनों से उन्होंने मुलाकात की.

रुपेश कुमार सिंह के पिता से मुलाकात के दौरान तेजस्वी यादव भावुक हो गए. पिता ने तेजस्वी का हाथ पकड़कर उनके सामने कहा कि रुपेश साहब के अच्छे दोस्त थे और आपसे ही अब आखिरी उम्मीद है. पिता का ढांढस बंधाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा है कि हम हर मोर्चे पर रूपेश को न्याय दिलाने के लिए लड़ाई लड़ेंगे. साथ ही साथ रूपेश कुमार सिंह के बच्चों को शिक्षा और पत्नी की नौकरी सहित अन्य मसलों पर भी पिता को सहयोग का भरोसा दिया.

रुपेश के पिता से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव दे एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री बिहार में बढ़ते हुए अपराध के कारण बौखला चुके हैं. इस हत्याकांड की सीबीआई जांच होनी चाहिए. क्योंकि पीड़ित परिवार की छोटी बच्ची को भी बिहार पुलिस पर भरोसा नहीं है कि पुलिस का काम सिर्फ बालू, दारू की आड़ में पैसा वसूली का काम रह गया है. यह बात सबको पता है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार मामले में सुस्त है. कही इसका कारण यह तो नही कि कोई उनका नुमाईंदा इसमें शामिल न हो. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर कांड में हमने आवाज उठाई थी और इस मामले में भी हम सरकार को घेरेंगे.

तेजस्वी ने कहा कि 16 साल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और होम डिपार्टमेंट भी उनके पास है.लेकिन मुख्यमंत्री उसके बावजूद जिस भाषा में बात करते हैं, वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार 16 साल से शासन में होने के बावजूद हड़प्पा सभ्यता की बात करते हैं.

तेजस्वी यादव ने पीड़ित परिवार के बच्चों की पढ़ाई को लेकर पहल करने तथा रूपेश सिंह की पत्नी की नौकरी को लेकर प्रयाश करने का भरोसा दिलाया.

0Shares

मशरक: मशरक थाना क्षेत्र के मशरक तख्त गांव में मोबाइल टावर से शुक्रवार के रात्रि में चोरों द्वारा मोबाइल टावर की बैटरी चोरी कर ली गई है. मशरक थाना क्षेत्र के मगुरहा गांव निवासी दीपनारायण सिंह के पुत्र देवेन्द्र कुमार सिंह ने थाना काण्ड संख्या- 34/21दर्ज कराया है. जिसमें अज्ञात को नामजद अभियुक्त बनाया है.

देवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि मशरक तख्त गांव में मोबाइल टावर लगा है. जिसमें सभी सिस्टम ऑटोमेटिक हैं. जब तक बिजली थी तब तक टावर चलता रहा, और सुबह बिजली आपूर्ति कटने पर टावर बंद हो गया. जिसकी सूचना पर जब टावर पर पहुंचा गया तो देखा कि टावर में ताला तोड़ 6 वोल्ट का 48 पीस बैट्री चोरी कर ली गई है.

देवेन्द्र कुमार सिंह ने मशरक थाना काण्ड संख्या 34/21 दर्ज कराया हैं जिसमें अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है. थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी हो कि गत एक सप्ताह पहले भी कर्ण कुदरिया गांव में भी इसी तरह की घटना में मोबाइल टावर से बैट्री चोरी कर ली गई थी. जो थाना में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच आज तक कर रही है.

0Shares