Chhapra: श्री मनोकामनागनाथ मन्दिर समिति, कटरा नेवाजी रोला, छपरा और श्री राम जानकी मन्दिर समिति, छत्रधारी बाजार, छपरा की संयुक्त तत्वावधन में निकलने वाली श्री शिव विवाह शोभा यात्रा इस वर्ष स्थगित रहेगी. बैठक मे लिए गए निर्णय के बाद प्रैस विज्ञप्ति जारी कर इसकी सूचना दी गयी.

अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बताया कि श्री मनोकामनानाथ मन्दिर समिति, कटरा नेवाजी टोला, छपरा एवम् श्री राम जानकी मन्दिर समिति, छत्रधारी बाजार, छपरा के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री शिव विवाह शोभा यात्रा निकाली जाती है. लाखों शिवभक्त इस शोभायात्रा में बडे उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं. श्री शिव विवार शोभा यात्रा आयोजित करने वाली दोनों समितियाँ शिवभक्तों के प्रेम और सहयोग उनकी आभारी हैं तथा उनके प्रति धन्यवाद ज्ञपित करती है. इस वर्ष भी लोग शोभा यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे है किन्तु कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों स्वास्थ्य की चिंता करते हुए इस वर्ष श्री शिव विवार शोभा यात्रा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया.

उन्होने कहा कि निश्चित तौर पर इस निर्णय से आप शिवभक्तों को दुःख होगा, किन्तु परिस्थितियों को समझते हुए भारी मन से ही सही इस निर्णय को स्वीकार करे तथा दुगुने उत्साह के साथ अगले साल शिव विवाह शोभा यात्रा आयोजित होगी.

0Shares

Chhapra: छपरा कचहरी रेलवे कॉलोनी में अज्ञात अपराधियों ने एक रेलकर्मी को देर शाम गोली मारकर घायल कर दिया. घायल रेलकर्मी को आरपीएफ और जीआरपी के द्वारा प्राथमिक उपचार हेतु छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल रेलकर्मी लक्ष्मण राय के पुत्र मेघनाथ राय बताए जाते हैं. घायल व्यक्ति छपरा कचहरी में ट्रैक मैनेजर के पद पर पदस्थापित है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार ड्यूटी से आकर बच्चों के साथ खेल रहे थे. तभी दो बाइक सवार चार अज्ञात अपराध कर्मियों ने घेर कर पहले मारपीट की. वही एक अपराध कर्मी ने गोली चला दी. गोली जांघ में लगी. फिलहाल चिकित्सकों के अनुसार खतरे से बाहर बताए गए हैं.

0Shares

Chhapra: जिले में स्काउट और गाइड को फ्री बिंग मी का प्रशिक्षण लंबे अंतराल के बाद सत्र 2020 – 2021 के पहले शिविर के रूप में आयोजित होने जा रहा है। यह शिविर यूनिट स्तरीय होगा जिसमें केवल 25 बच्चे ही भाग ले सकेंगे कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए। इस शिविर का आयोजन दिल्ली प्ले स्कूल प्रभुनाथनगर (निकट BSNL एक्स्चेंज)में होगा। इस शिविर में सम्मलित प्रतिभागियों को शरीर की बनावट, लंबाई- चौड़ाई -मोटाई आदि विषयो पर प्रशिक्षित कर प्रतिभागियों में बॉडी कॉन्फिडेंस पैदा करेंगे कि तथा उनकी शारीरिक संरचना, सुंदरता और व्यक्तित्व को निखारने का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

जिला संगठन आयुक्त स्काउट आलोक रंजन ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर अभी सभी प्रशिक्षण अपने अपने यूनिट में ही आयोजित हो रहे है । कोविड 19 संक्रमण के सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए सभी कार्यक्रम ऑन लाइन आयोजित हो रहे थे। सरकारी दिशा निर्देश के आलोक में यह इस फाइनेंशियल वर्ष का पहला ऑफ लाइन शिविर है । इसके बाद सभी कार्यक्रम अपने यूनिट स्तर पर आयोजित किये जाएंगे जब तक कि सरकारी आदेश हमे नही प्राप्त होते है।

ज्ञात हो कि इस विषय के प्रशिक्षक जिला संगठन आयुक्त आलोक रंजन प्रशिक्षक है और बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड के कॉडिनेटर भी है के साथ – साथ जिले को प्राप्त नए प्रशिक्षक अमन राज,जय प्रकाश सिंह और रितिका कुमारी भी इस शिविर को संचालीत करेंगे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला मुख्य आयुक्त श्री हरेन्द्र प्रसाद सिंह,उपाध्यक्ष डॉ० सुरेश प्रसाद सिंह,जिला आयुक्त स्काउट डॉ० दीनानाथ मिश्रा, सहायक जिला सचिव श्री उमाशंकर गिरी, कोषाध्यक्ष गनी खा और स्काउट मास्टर अम्बुज कुमार झा, आशीष रंजन सिंह अन्य थे।

0Shares

Chhapra: बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन छपरा शाखा के तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ग ए में प्रथम स्थान अवनीश मिश्रा तथा स्तुति चांदगोठिया एवं वेदांश बजाज ने प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर केशव शहल और तीसरे स्थान पर केशव सरावगी रहे। वर्ग सी में प्रथम स्थान प्रियांशी लाठ को प्राप्त हुआ। वहीं दूसरा स्थान प्रिंसेज महेश्वरी तथा तीसरा स्थान कनिका बजाज को मिला। वर्ग सी में पहला स्थान ऐश्वर्या पोद्दार तथा कृतिका बजाज को मिला। द्वितीय पुरस्कार कंगना अग्रवाल को तथा तीसरा पुरस्कार अंकित कुमार को प्राप्त हुआ।


बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के संगठन मंत्री सह प्रवक्ता ने बताया रंग भरी उड़ान मेरा भारत महान विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वर्ग ए में कक्षा 3 से 5 तक के बच्चों ने भाग लिया। वर्ग बी में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों ने भाग लिया। वर्ग सी में कक्षा 9 से 12 तक के बच्चों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को बिहार प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष हरि कृष्ण चांदगोठिया, सचिव विजय कुमार चौधरी, संगठन मंत्री सह प्रवक्ता श्याम बिहारी अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुनील कुमार महेश्वरी, कोषाध्यक्ष गोविंद कुमार लाठ संरक्षक सत्यनारायण शर्मा, प्रमंडलीय मंत्री प्रहलाद कुमार सोनी, कार्यक्रम के संयोजक संदीप मिश्रा, भगवती प्रसाद जगाती, कौशल किशोर जालान, गोविन्द कुमार अग्रवाल, गोपाल गोइन्का, जयंत सरावगी, विशाल जगनानी आदि ने बच्चों को पुरस्कृत किया।

0Shares

Chhapra: बरौनी-ग्वालियर कोविड स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन (04186) डकैती कांड का रेल पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. पुलिस ने इस कांड में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि डकैती कांड को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए अपराधियों की पहचान एवं लूटे गए सामानों की बरामदगी के लिए विशेष टीम का गठन कर संदिग्धों के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि इसके लिए तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज एवं सूचना संकलन की मदद से घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया गया. इसके साथ ही घटना के 36 घंटे के अंदर ही तकनीकी सर्विलांश, सीसीटीवी फुटेज, व्यक्तिगत सूचना के आधार पर घटना में सम्मिलित अपराधिक गिरोह की पहचान कर ली गयी. इसके साथ ही उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई.

छापेमारी के दौरान घटना में संलिप्त तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. तथा अन्य अपराधियों की पहचान की गई है. पुलिस ने इस कांड में शीतलपुर डिह, थाना दिघवारा निवासी अभिषेक कुमार, बलुअहिया, थाना दरियापुर निवासी राहुल कुमार यादव और बलुअहिया, थाना दरियापुर निवासी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया.

आग्नेयास्त्र, मोबाइल और नगद बरामद 
गिरफ्तार अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर घटना में लूटे गए दो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त 2 देसी कट्टा, चार जिंदा गोली, दो फसुली, एक बैग, पीड़ित यात्रियों का 2 मोबाइल और अपराधकर्मियों का 2 मोबाइल तथा नगद 2950 रुपया बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि सभी अपराधी दिघवारा स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही फरार हो गए थे. डकैती कांड को चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए घटनास्थल पर कैंप कर या अपराधियों की पहचान एवं लूटे गए सामानों की बरामदगी के लिए विशेष टीम का गठन कर संदिग्धों के विरुद्ध छापेमारी की कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि इसके लिए तकनीकी सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज एवं सूचना संकलन की मदद से घटना में संलिप्त अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया गया. इसके साथ ही घटना के 36 घंटे के अंदर ही तकनीकी सर्विलांश, सीसीटीवी फुटेज, व्यक्तिगत सूचना के आधार पर घटना में सम्मिलित अपराधिक गिरोह की पहचान कर ली गयी है. इसके साथ ही उनके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई.

17 और 18 फरवरी की रात हुई थी घटना 
17 और 18 फरवरी की रात में आप बरौनी ग्वालियर कोविड स्पेशल ट्रेन में सोनपुर स्टेशन और दिघवारा स्टेशन के बीच हुए लूटकांड का रेलवे पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. इस डकैती कांड में 8 से 10 की संख्या में अपराधी शामिल थे. जिन्होंने बोगी संख्या D5 में प्रवेश कर पिस्टल कट्टा और फसूली के बल पर लोगों से लूटपाट की. इसे भी पढ़ें: बरौनी-ग्वालियर ट्रेन में लूटपाट, डकैतों ने एक यात्री को गोलीमार किया घायल

लुटेरों ने इस दौरान आग्नेयास्त्र एवं फसली का भय दिखाकर यात्रियों से मोबाइल, रुपया, सोने की चेन, अंगूठी एवं अन्य सामान लूट लिए थे. वही ट्रेन में यात्रा कर रहे यात्री पवन कुमार उर्फ शिवम यादव को गोली मारकर घायल कर दिया था. जिसे बाद में इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पुलिस टीम ने अपराधियों को किया गिरफ्तार 
इस कांड के उद्भेदन में रेल पुलिस उपाधीक्षक सोनपुर शैलेंद्र कुमार, रेल पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मुजफ्फरपुर, अतनु दत्ता, पुलिस निरीक्षक छपरा कमल किशोर सिंह, पुलिस निरीक्षक सोनपुर लूसिया बारा, प्रभारी प्रचारी प्रवर रेल पुलिस केंद्र मुजफ्फरपुर हेमंत कुमार, रेल थानाध्यक्ष सोनपुर जयसिंह तियू, रेल थानाध्यक्ष छपरा धर्मेंद्र कुमार, रेल पीपी अध्यक्ष हाजीपुर अजय कुमार मींज, सअनि रेल थाना सोनपुर के राजेश कुमार की टीम शामिल थी.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा 22 से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह का आयोजन किया जाएगा. इस दौरान पुलिस विभाग के द्वारा जिला, अनुमंडल और थाना स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार पूर्व की भाँति इस वर्ष भी 22 से 27 फरवरी तक “बिहार पुलिस सप्ताह-2021” का आयोजन किया जा रहा है.

इसी क्रम में सारण जिला अंतर्गत भी सभी थाना/ओ0पी0/प्रतिष्ठान/कार्यालय में दिनांक-22 से 27 फरवरी तक बिहार पुलिस सप्ताह-2021 का आयोजन किया जाएगा.

उक्त अवसर पर जिला अंतर्गत त्रिस्तरीय-यथा-जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं थाना स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.

यहां देखें कार्यक्रम

0Shares

Chhapra: मशरक थाना क्षेत्र के रामबाग के एक लाइन होटल के करीब से उत्पाद विभाग ने 176 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया है. बरामद शराब जले हुए मोबिल के टैंकर में बने खास जगह में छिपाकर लाया गया था.

सारण के उत्पाद अधीक्षक रजनीश मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जांच के क्रम में मशरक के रामबाग के माँ लाइन होटल के पास एक ऑयल टैंकर से 176 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि टैंकर जले हुए मोबिल का है, जिसमे बीच में बॉक्स बनाकर शराब लायी जा रही थी. टैंकर का नल खोलने पर मोबिल भी गिर रहा था. तस्करों द्वारा ऐसा चकमा देने के लिए किया गया था.

उन्होंने बताया कि पकड़े गए अंग्रेजी शराब की अनुमानित कीमत साढ़े 17 लाख रुपये है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है. शराब और टैंकर को जब्त कर तस्करों को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है.

आपको बता दें कि इसके पूर्व भी एक टंकार से उत्पाद विभाग ने शराब बरामद किया था. उस टैंकर में भी गुप्त तहखाना बनाकर शराब को छिपाकर लाया गया था.

0Shares

Chhapra: विद्युत उपभोक्ता बकाया बिजली बिल का भुगतान रविवार 21 फरवरी को भी कर सकेंगे. इसके लिए शहर से लेकर सभी प्रखंडों तक के विद्युत कार्यालय पर बिजली विपत्र जमा केंद्र काउंटर को खोल आ जाएगा.

इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने बताया कि राजस्व वसूली को लेकर विभाग के द्वारा रविवार को भी उपभोक्ताओं से बकाया बिल बिल का भुगतान लिया जाएगा. इसके लिए शहर से लेकर सभी प्रखंडों के विद्युत कार्यालय पर बिजली विपत्र जमा काउंटर खुले रहेंगे. इसलिए रविवार को छुट्टी के दिन भी उपभोक्ता अपनी सुविधानुसार अपने नजदीकी विद्युत केंद्र पर बकाया बिजली बिल का भुगतान कर सकते हैं. महीने का अंत दिन रविवार होने के कारण विभाग द्वारा यह निर्णय लिया गया है, ताकि उपभोक्ताओं को बिजली बिल का भुगतान करने में विलंब शुल्क नहीं देना पड़े.

वही विभाग द्वारा कनेक्शन काटे जाने की कार्रवाई से भी उन्हें मुक्ति मिले. कार्यपालक अभियंता ने बताया कि समय पर बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन विभाग द्वारा काट दिया जाएगा. ऐसी स्थिति में उन्हें परेशानी हो सकती है. इसलिए महीने के अंत में रविवार को भी वे अपना बिजली बिल का भुगतान कर विभाग के डिस्कनेक्शन की कार्रवाई से बच सकते हैं.

0Shares

Chhapra:  जन-समुदाय को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए विभाग की ओर से हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इसको लेकर सरकार भी प्रतिबद्ध है। सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रारंभ की जायेगी.

रविवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई कार्यक्रमों का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री के द्वारा रविवार को ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन, अश्विन पोर्टल, वंडर ऐप, 102 बिहार इमरजेंसी एंबुलेंस पोर्टल की लॉन्चिंग की जाएगी. इसको लेकर विभागीय तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. Subscribe chhapratoday.com on YouTube https://youtu.be/ey7-9Crkv5M 

मुख्यमंत्री के द्वारा राज्य के 1700 स्पोक्स (स्वास्थ्य उपकेंद्रों) पर ई-संजीवनी टेलीमेडिसिन सेवा का शुभारंभ किया जायेगा. शुभारंभ के लिए चिह्नित 1700 स्पोक्स (स्वास्थ्य उपकेंद्रों) एवं 221 हब्स ( प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों/अन्य अस्पताल ) को ई-संजीवनी पोर्टल पर एएनएम एवं चिकित्सा पदाधिकारियों को मैप करते हुए सूची उपलब्ध करायी गयी है. सभी स्तर पर प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है. साथ ही ड्राई रन भी किया जा चुका है. ई संजीवनी टेलीमेडिसिन शुभारंभ के लिए लैपटॉप, वेबकास्टिंग के लिए टीवी स्क्रीन, साउंड सिस्टम और कम से कम दो सेवा प्रदाताओं की उपलब्धता सुनिश्चित करनी है.

इन प्रखंडों में शुरू होगी ई संजीवनी टेलीमेडिसिन
• सदर प्रखंड
• मांझी
• मशरक
• मढौरा
• जलालपुर
• गड़खा
• दरियापुर
• अमनौर
• बनियापुर

ऑन लाइन मिलेगी एंबुलेंस 102 की सेवा

एंबुलेंस सेवा 102 को ऑनलाइन लाइव भी किया जा रहा है. मरीजों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए एक नया मोबाइल एप लंच किया गया है. जिसके तहत राष्ट्रीय 102 एंबुलेंस सेवा की निगरानी की जायेगी. इस पोर्टल की लंचिंग सीएम नीतीश कुमार के द्वारा की जायेगी. इस एप्लीकेशन से अधिकारी एम्बुलेंस की रियल टाइम ट्रैकिंग कर सकेंगे. 102 एंबुलेंस अब आसानी से हर किसी के लिए सुलभ होगी. लाइव लोकेशन ट्रेस करने के लिए इन्हें मोबाइल एप से जोड़ा जा रहा है. इसके माध्यम से पल-पल की जानकारी कंट्रोल रूम के साथ ही एंबुलेंस के लिए कॉल करने वालों को मिलती रहेगी. जैसे ही कोई मरीज या परिजन 102 एंबुलेंस के लिए कॉल करेगा, संबंधित के पास मैसेज चला जाएगा। इसमें चालक, टेक्नीशियन के मोबाइल नंबर, एंबुलेंस के नंबर लिंक होंगे. इस लिंक को खोलने पर एंबुलेंस की लाइव लोकेशन मिलती रहेगी. टेक्नीशियन को भी मरीज के पास पहुंचने पर संबंधित जानकारी एप पर डालनी होगी. साथ ही किस अस्पताल में ले जा रहे हैं, यह भी विवरण दर्ज कराना होगा. एंबुलेंस में पहले से जीपीएस लगा है. मोबाइल एप से निगरानी और बेहतर होने का दावा है.

आशाओं के लिए अश्विन पोर्टल की लांचिंग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के लिए अश्विन पोर्टल भी लांच किया जायेगा. सरकार द्वारा आशा कार्यकर्ताओं के लिए जारी अश्विन पोर्टल आशा वर्कर परफारमेंस एंड इंसेंटिव पोर्टल के माध्यम से आशा अपना दावा प्रपत्र एवं अश्विन पोर्टल पर लोड करेगी. जिसके बाद वह एएनएम के पास पहुंच जाएगा, एएनएम द्वारा सत्यापन के पश्चात संबंधित प्रखंड के बीसीएम द्वारा सत्यापित किया जाएगा. सरकार ने आशा के प्रोत्साहन राशि के भुगतान के लिए ई अश्विन पोर्टल लांच किया है. जिसके माध्यम राज्य से ही आशा का प्रोत्साहन राशि का भुगतान उसके बैंक खाते में कर दिया जाएगा. जिससे आशा कार्यकर्ताओं को ससमय प्रोत्साहन राशि उपलब्ध हो सकेगा. जिससे आशा पूरे मनोभाव से अपने कार्यों का निष्पादन कर सकेंगी. A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस/लियो क्लब छपरा टाउन के द्वारा स्थानीय छपरा जंक्शन के बाहर जरुरतमंद लोगो के बीच किया गया कपड़ा वितरण. 

संस्थापक अध्यक्ष लायन कुंवर जायसवाल ने कहा कि कल छपरा जंक्शन पर कपड़ा बैंक के माध्यम से लायंस और लियो क्लब द्वारा लगभग 500 लोगो के बीच कपड़े का वितरण किया गया है। आज पुनः नगरपालिका चौक के समीप भी कपड़ा वितरण किया गया.

इस अवसर पर लियो क्लब छपरा टाउन के संस्थापक अध्यक्ष लियो अली अहमद, लियो अध्यक्ष विकाश, लियो फेमिना अध्यक्ष लियो भारती, लियो दिवेदी प्रशांत, लियो मनीष मनी, लियो शुभम पांडे, लियो सुमन, लियो सलमान, लियो निशा, लियो मोहित सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के रौजा फीडर को 19 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक पूरी रात बंद रखा जाएगा. इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत एसडीओ रजत कुमार ने बताया कि रौजा फीडर में रिकंडक्टरिंग का कार्य किया जाना है. साथ ही इस फीडर से 11 केवीए का एक नया फीडर निकाला जाना है. जिसको लेकर रोजा फीडर को 19 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक रात्रि में 11:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक बंद किया जाएगा.

जिसके कारण डीटीओ कार्यालय, डीएम कार्यालय, कमिश्नर कॉलोनी, बिजली कॉलोनी, सरकारी बाजार, खनुआ नाला मोहल्ला आदि क्षेत्रों की बिजली रात में बाधित रहेगी. इस बात की जानकारी देते हुए विद्युत एसडीओ ने बताया कि इन क्षेत्रों में दिनभर अत्यधिक व्यस्तता एवं जाम रहने के कारण काम करा पाना संभव नहीं है. जिसको लेकर क्षेत्रों में रात्रिकालीन कार्य कराया जाएगा. जिसको लेकर 3 दिनों तक रात्रि में रौजा फीडर को बंद किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: कोरोना वायरस संक्रमण से आम लोगों को बचाने के उद्देश्य से सरकार लगातार जागरूकता अभियान चला रही है. ताकि लोग तय गाइड लाइन्स को मान कर बीमारी से खुद को बचा सके.

बावजूद इसके कुछ लोगों के द्वारा सरकार के गाइड लाइन्स को नही माना जा रहा है और मास्क का प्रयोग नही किया जा रहा है. लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने के साथ ना पहनने वालों के चालान भी काटे जा रहें है.

शुक्रवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में शहर के नगरपालिका चौक के आसपास मास्क चेकिंग अभियान चलाया है. इस दौरान बगैर मास्क लगाए 138 लोगों पर जुर्माना लगाते हुए 50 रुपये का चालान काटा गया और 2 मास्क भी मुहैया कराई गई.

सदर एसडीओ ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. ताकि लोग अपने को इस महामारी से नाचा सकें.

0Shares