Chhapra: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छपरा नगर इकाई के द्वारा 8 मार्च, दिन सोमवार अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष पर मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य डॉ पूनम सिन्हा ने कहा कि विश्व स्तर पर, हम विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाते हैं. यह उत्सव उन महिलाओं के व्यक्तित्व को स्वीकार करता है. जिन्होंने अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. निश्चित रूप से, महिलाओं ने समाज और देश के कल्याण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.

उन्होने कहा कि मॉडर्न महिलाएं अब पुरुषों पर निर्भर नहीं होती हैं और अपना खुद का भरण पोषण कर सकती हैं. रंगोली और मेहंदी परीक्षा के बाद सभी छात्राओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया और उन्हें बताया गया कि समाज में एक साथ रहकर समाज को आगे बढ़ सकते हैं. प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ललिता यादव, निक्की कुमारी, स्नेहा कुमारी, प्रियंका कुमारी, नगर सह मंत्री सुजाता कुमारी, रेशमी कुमारी, स्वाति कुमारी, प्रीति कुमारी, जुली कुमारी, तान्या सिंह, जिला संयोजक रजनीकांत सिंह, विभाग संयोजक बंशीधर अचानक, उत्तर विभाग प्रमुख विशाल कनोडिया, रितेश प्रकाश, नगर मंत्री प्रशांत सिंह, जिला संगठन मंत्री अभिमन्यु कुमार, कार्यालय मंत्री निरंजन कुमार, सोशल मीडिया प्रमुख गुलशन कुमार, कौशिक कुमार दर्जनों सहित कार्यकर्ता मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: जिला विधिक सेवा सदन, व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कृष्णकांत त्रिपाठी के द्वारा आगामी 10.04.2021 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंक की भूमिका पर गहन समीक्षा की गयी.

अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा बैठक में उपस्थित सभी शाखा प्रबंधकों को निर्देष दिया गया कि वैसे मामले जिसमें सुलह की संभावना है, को चिन्हित कर पक्षकारों को नोटिस भेजने एवं उसकी एक सूची सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा को उपलब्ध कराने का निर्देष दिया गया. अध्यक्ष द्वारा सभी बैंक अधिकारी को यह भी निर्देष दिया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत का बैंक के सामने बैनर लगा कर लोगो को राष्ट्रीय लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लाभों के बारे में बताकर अधिक से अधिक लोगों को अगामी लोक अदालत की तिथि के संबंध में अवगत कराया जाय.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन से शोधार्थियों के हक में प्री पीएचडी टेस्ट जल्द कराने की सीनेट सदस्य नवलेश सिंह ने मांग की है.

इसकव लेकर उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा. जिसमे कहा गया है कि उनके द्वारा शोधार्थियों के हक में प्री पीएचडी टेस्ट जल्द कराने की मांग की गई है. उन्होंने बताया कि इसके पूर्व भी 16 मार्च 2020 और 11 दिसम्बर 2020 को भी ज्ञापन देकर इसे जल्द कराने की मांग की गई थी. इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने कोई सकारात्मक पहल नही की. जो छात्र हित में सही नही है.

उन्होंने बताया कि कुलपति ने मई महीने में टेस्ट कराने का आश्वासन दिया है.

आपको बता दें कि जयप्रकाश विश्वविद्यालय में लंबे समय से प्री पीएचडी टेस्ट आयोजित नही की गई है.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर छपरा जंक्शन परिसर स्थित सभी स्थानों पर महिला कर्मियों ने ड्यूटी की. इस अवसर पर मौर्य एक्सप्रेस की कमान भी महिला को ही दी गई. हटिया से गोरखपुर तक जाने वाली मौर्य एक्सप्रेस की छपरा में लोको पायलट श्वेता कुमारी को दी गयी. जिन्होंने छपरा से गोरखपुर ट्रेन को ले गयी.

मौर्य एक्सप्रेस में गार्ड की कमान सोनाली ले संभाली. वही सुरक्षा की जिम्मेदारी पूनम पाठक के हाथ में थी. पूनम पाठक ने कहा कि हर क्षेत्र में महिलाएं आगे बढ़ रही हैं महिलाएं एवं पुरुषों की तुलना किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है. घर की जिम्मेदारियों के साथ-साथ महिलाएं अब आत्मनिर्भर भी बन रही है.

लोको पायलट श्वेता ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि भारतीय रेलवे ने महिलाओं को सम्मान दिया है. पुरुषों के मुकाबले बराबर जीने का अधिकार भी दिया है. पहले ट्रेन सिर्फ पुरुष ही चलाते थे लेकिन अब हमें भी मौका मिला है. इस अवसर पर छपरा जंक्शन परिसर स्थित महिला सफाई कर्मी को भी रेलवे प्रशासन द्वारा गुलाब का फूल देकर सम्मानित किया गया.

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कौमी एकता मंच द्वारा आयोजित महिला पखवाड़ा मनाया जाता है. इसके अंतर्गत स्थानीय आरआईआईटी कम्प्यूटर, नई बाजार में आटृ एण्ङ क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी कला एवं हस्त कला का प्रदर्शन किया. प्रतिभागियों ने विभिन्न सामाग्रीयों से कई आकर्षक चीजें बनायी.


इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी नरगिश ने मोजे व इत्यादि से खुबसूरत गुड़िया बनाया, हसमिना ने गुलाब का गुलदस्ता बनाया, तान्या ने मट के पर पौट पेंटिंग बनाया, नमा ने वाॅल डेकोर बटरफ्लाई बनाया, फिजा ने फोटो फ्ररेम व पेन स्टैंड बनाया, इस्मत ने वाॅल डेकोर वेस्ट मैटेरियल से बनाया, कायनात ने आइसक्रीम स्टिक से बोट हाउस बनाया. इस तरह कई प्रतिभागियों ने अपना अपना कला प्रस्तुत किया. प्रतिभागियों ने कहा कि हमें इस कार्यक्रम में भाग लेकर बहुत खुशी हुई इसके द्वारा हमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन का मौका मिला.

संस्थान के संस्थापक सचिव व कांग्रेस नेता नदीम अख्तर अंसारी ने कहा कि कौमी एकता मंच हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला दिवस पखवाड़ा का आयोजन करता है. इसी के अंतर्गत आज आर्ट एंड क्राफ्ट का आयोजन किया गया जब कि 15 मार्च को मेंहदी, 18 मार्च को पेंटिंग व 21 मार्च को वादविवाद प्रतियोगिता व समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह किया जाएगा.

0Shares

Chhapra: सारण समाहरणालय सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया.

अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिये.

पुलिस अधीक्षक ने कांडो का गुणवतापूर्ण अनुसंधान करने के निर्देश दिए. साथ ही आगामी पंचायत चुनाव एवं होली, महाशिवरात्रि पर्व को लेकर विशेष तैयारियां करने के निदेश दिये.

पुलिस अधीक्षक ने हत्या, लूट, डकैती आदि के कांडों का त्वरित उद्भेदन करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने के पदाधिकारियों को निर्देश दिए. अपराध के मुख्य शीर्ष एवं मद्यनिषेध के कांडो में वांछित अभियुक्तों का अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने के निदेश दिए गए. साथ ही विधिव्यवस्था संधारण से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए.

0Shares

Chhapra : अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को विशेष आयोजन के रूप में स्वास्थ्य विभाग की ओर से मनाया जायेगा। इसकी व्यापक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है। उक्त बातें सिविल सर्जन डा माधवेश्वर झा ने रविवार को जिला स्वास्थ समिति के सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही । उन्होंने कहा कि महिला दिवस के अवसर पर सदर अस्पताल समेत सभी टीकाकरण स्थलों पर महिलाओं का विशेष रूप से टीकाकरण किया जाएगा और टीकाकरण के कार्य को महिला चिकित्सा कर्मियों के द्वारा ही संपादित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिले के सदर अस्पताल के अलावा सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा सोनपुर रेफरल अस्पताल में यह आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि मुख्य रूप से 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं तथा 45 से 59 वर्ष तक की उम्र की गंभीर असाध्य बीमारियों से पीड़ित महिलाओं के टीकाकरण का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए आने वाले पुरुष को भी टीका लगाया जायेगा, लेकिन सभी आशा कार्यकर्ताओं आशा फैसिलिटेटर और एएनएम, जीएनएम को टीकाकरण के पात्र महिलाओं को प्रेरित कर टीकाकरण स्थल तक लाने के लिए निर्देश दिया गया है। इस मौके पर डीपीएम अरविंद कुमार, डीएमएन्डई भानू शर्मा समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

आकर्षक तरीके से सजाया जाएगा टिकाकरण केंद्र

सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने कहा कि सदर अस्पताल के अलावा जिले के सभी अस्पतालों, जहां पर टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है। उसे भव्य व आकर्षक तरीके से सजाने का निर्देश दिया गया है और महिलाओं को सम्मान के साथ टीका लगाए जाने की तैयारी पूरी की गई है। इसके लिए सभी टीकाकरण स्कूलों पर विशेष तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर विभाग ने इस कार्यक्रम को महिलाओं को समर्पित करने का निर्णय लिया है। जिले के सभी टीकाकरण केंद्रों पर कुल 8000 महिलाओं को टीका लगाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।


“ऑन द स्पॉट” ऑनलाइन पंजीकरण

सीएस डॉ झा ने कहा कि इसके लिए पहले से कोविन वेब पोर्टल या आरोग्य सेतु एप पर पंजीकरण कराना होगा। बिना पंजीकरण के टीकाकरण केंद्र पर आने वाली महिलाओं का “ऑन द स्पॉट” ऑनलाइन पंजीकरण करने की भी व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि एक मोबाइल नंबर से अधिक से अधिक चार महिलाओं का पंजीकरण किया जा सकता है।


उत्कृष्ट योगदान करने वाले कर्मियों को किया जाएगा सम्मानित

डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि इस आयोजन में उत्कृष्ट योगदान करने वाले कर्मियों को सम्मानित करने की योजना है। उन्हें जिलाधिकारी तथा राज्य स्तर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के द्वारा सम्मानित किया जायेगा। सिविल सर्जन के स्तर से दो महिला चिकित्सक, दो एएनएम, दो जीएनएम, दो लिपिक तथा दो चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को सम्मानित किया जाएगा।

प्रत्येक दो घंटे पर होगी रिपोर्टिंग

8 मार्च को टीकाकरण की रिपोर्टिंग प्रति दो घंटे पर (सुबह 11 बजे से 1बजे तथा 3 बजे से 5 बजे व 7 बजे) गूगल शीट पर सुनिश्चित की जायेगी । इसकी जवाबदेही जिला अनुश्रवण सह मूल्यांकन पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक एवं प्रखंड अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी को दी गयी है।

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़िया माई स्थान के पास अपराध की योजना बनाते तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों की दो बाइक को भी जब्त किया गया है.

इसे भी पढ़ें: हत्या, लूट जैसे डेढ़ दर्जन अपराधों में वांछित अपराधी को सारण पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार

नगर थाना में एसपी संतोष कुमार ने बताया कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बुढ़िया माई स्थान के पास से अपराध की योजना बना रहे 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जिनमें नगरा ओपी क्षेत्र के नवीगंज गांव निवासी इस्साद आलम उर्फ मिठ्ठू, गौरा ओपी क्षेत्र के सिसवा गांव के अमरजीत कुमार साह उर्फ मुनिर और मुफस्सिल थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी रूपेश कुमार यादव शामिल हैं.

एसपी ने बताया कि इन तीनों ने संघन पूछताछ में दाउदपुर थानांतर्गत सीएसपी लूट एवम जलालपुर थानांतर्गत कैश लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. उन्होंने बताया कि ये तीनों टिंकू सिंह गिरोह के मुख्य सदस्य है. इसे भी पढ़ें: कोविड-19 टीकाकरण: सारण में अब तक 1400 से अधिक बुजुर्गो ने लिया वैक्सीन

पुलिस ने इनके पास से दो बाइक और एक चाकू बरामद किया है. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार इस्साद आलम और अमरजीत साह पर दाउदपुर, जलालपुर और पानापुर थाना में मामले दर्ज है.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: हत्या, लूट, डकैती जैसे डेढ़ दर्जन संगीन अपराधों में वांछित अपराधी को सारण पुलिस ने पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है.

सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि बनियापुर थाना क्षेत्र के पिरौटा गाँव निवासी कुख्यात अपराधी टिंकू सिंह को पुलिस ने पश्चिम बंगाल से किया गिरफ्तार. गिरफ्तार अपराधी पर हत्या, लूट, डकैती समेत डेढ़ दर्जन संगीन अपराधिक मामले दर्ज है. वह 2018 से ही फरार चल रहा था.

उन्होंने बताया कि इसने CSP, बैंक, ज्वेलरी दूकान और राहगीरों से लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. जिले में विगत दिनों हुई घटनाओं में इसकी संलिप्तता थी. यह कई गैंग को ऑपरेट करता. खुद बंगाल के मुर्शिदाबाद में रहकर अपने गैंग के लोगों से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिलवाता था.

एसपी ने बताया कि पूर्व में इसके उपर डेढ़ दर्जन अपराधिक मामले दर्ज है. इसका और भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. एसपी ने कहा कि गिरफ्तार करने वाले टीम के सदस्यों को पुरस्कृत किया जायेगा.

#ChhapraToday #Crime #Baniyapur #Chhapra #SaranPolice

0Shares

Chhapra: लोकनायक जयप्रकाश नारायण प्रौधोगिकी संस्थान में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है.

मिली जानकारी के अनुसार बीटेक तृतीय वर्ष के छात्रों ने द्वितीय वर्ष के छात्रों के साथ मारपीट की गयी है. मामला शुक्रवार देर रात का बताया जा रहा है. मारपीट में एक छात्र घायल हुआ है. उसे हल्की चोट आई है. वह भागलपुर का रहने वाला है.

घायल छात्रों ने बताया कि सीनियर्स की कुछ जूनियर छात्रों के साथ कहा सुनी हुई थी जिसकी शिकायत प्राचार्य से की गई थी. जिसके बाद प्राचार्य ने सभी को शांत कराया दिया था. इससे गुस्साए सीनियर्स ने देर रात्रि जूनियर छात्रों के हॉस्टल में घुसकर मारपीट की गई. इस दौरान जो भी सामने आया उसकी पिटाई की गई. मारपीट में द्वितीय वर्ष के छात्र प्रमोद साहू समेत कई छात्र घायल हो गए. उसे हल्की चोट लगी है. प्रमोद साहू भागलपुर का रहने वाला है.

प्राचार्य डॉ नारायण शर्मा ने बताया कि द्वितीय और तृतीय वर्ष के छात्रों के बीच कहासुनी हुई थी. जिसको शांत कराया दिया गया था. रात्रि में सूचना मिली कि कुछ सीनियर छात्रों ने जूनियर्स के हॉस्टल में जाकर मारपीट और तोड़ फोड़ की है. ऐतियातन पुलिस को सूचना दी गयी. जिसके बाद स्थिति सामान्य है. उन्होंने कहा कि चिन्हित छात्रों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि इस तोड़फोड़ में कॉलेज को काफी नुकसान हुआ है.

प्राचार्य ने कहा कि इस मामले में अनुशासन समिति का गठन किया गया है. जो जांच करेगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी. साथ ही प्राचार्य ने उन छात्रों को होस्टल खाली करने के आदेश दिए है जिनके सेमेस्टर की परीक्षा हो गयी है. उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रशासन से भी सहयोग लिया जाएगा.

इस घटना के बाद फिलहाल स्थिति सामान्य है. इस घटना की सूचना मिलते ही रात में ही मुफस्सिल थाना समेत कई थानों की पुलिस कैम्पस में पहुंची थी. कॉलेज परिसर में पुलिस के जवान कैम्प किये हुए है.

0Shares

Chhapra: 19वीं सारण जिला कबड्डी चैपियनशिप छपरा के जटुआ ग्राम के महादेव क्लब द्बारा आयोजित प्रतियोगिता का अन्तिम दिन का खेल समाप्त होने तक अनेको प्रकार कि सम्भावना बनी रही कब्बड्डी कौन जितेगा कब किस ओर उलट पलट रिज़ल्ट हो जाएगा दिल का धड़कन बढाये रखा.

सिनियर छपरा जोन का मैच छपरा वनाम रिविलगंज के बीच हुआ जो रोमांच भरा रहा. अन्ततः छपरा ने रिविलंगंज को 58-37अंको से हराया. उसी प्रकार गरखा जोन का मैच नराँव वनाम काजीपुर के बीच खेला गया. हाफ तक मैच नराव के पक्ष मे था पर मध्यावधि के बाद मैच का रूख बराबरी का था परन्त्तू अंततः मैच नराँव के अनूभव ने साथ दिया और टौर्पी पर कब्जा किया. 44-21से हराया अन्त में सब जूनियर का मैच छपरा बनाम बैजू टोला के बीच हुआ जिसे छपरा ने 65-39से हराया.

दोस्ताना मैच महिला का भी हुआ जिसमे छपरा को मसरख ने रौंद कर अपने टीम को जीत दिलाई. इस सभी मैच का मुख्य अतिथि डॉ हरेन्द्र सिह डायरेक्टर सी पी एस ग्रुप एवं डॉ सुरेश प्रसाद सिह, महासचिव बिहार भारतोलक संघ, सभापति बैठा सारण जिला ओलंपिक संघ छपरा, अमरेन्द सिह उपाध्यक्ष, पंकज कश्यप संयुक्त सचिव, सुशील सिह, राकेश सिह, बिहार रेफरी, विकाश, आन्नद, मोहित आदि रेफरी सकुशल नेतृत्व किया.

सौजन्यकर्ता पंकज कु यादव, अध्यक्ष, जितू यादव उपाध्यक्ष, सूमित सिह मूखिया, पिन्टू सिह का सहयोग सराहनीय रहा.

0Shares

Chhapra: जयगुरुदेव के सत्संग से लौट रहे श्रद्धालुओं का पिकअप रिविलगंज थाना क्षेत्र के टेकनिवास के समीप पलट गया. इस घटना बच्चा सहित 16 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए सभी का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है. वही एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है.

सत्संग से जुड़े लोगों ने कहा कि ब्रेक फेल होने से यह घटना हुई. घायलों का इलाज चल रहा है सभी श्रद्धालु महेंद्र नाथ जयगुरुदेव के सत्संग से लौट रहे थे. घटना शुक्रवार की संध्या टेकनीवास के समीप घटी.

0Shares