Chhapra: पुलिस आम लोगों को हेलमेट और मास्क ना पहनने पर चालान काटती है. अब पुलिस वालों को भी हेलमेट ना लगाना महंगा पड़ रहा है.

शुक्रवार को सारण पुलिस के दो जवानों को हेलमेट और मास्क नही पहनने पर उनका चालान काटा गया. साथ ही अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए सिपाही अखिलेश कुमार और श्रीनिवास प्रसाद को पुलिस अधीक्षक ने निलंबित कर दिया.

सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने आदेश जारी कर सभी पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट तथा कार्यालय, यात्रा और दैनिक कार्यकलाप के क्रम में मास्क लगाना अनिवार्य किया है. ऐसा नही करने वालों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी.

फाइल फोटो

0Shares

Chhapra: कोविड-19 टीकाकरण व कालाजार उन्मूलन के जिलास्तरीय टास्कफोर्स की बैठक समाहरणालय सभागार कक्ष में जिला उपविकास आयुक्त सह प्रभारी जिलाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में हुई.

इस दौरान जिलाधिकारी ने कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम की भी समीक्षा की। जिसमें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि जिले में मात्र तीन प्रखंड कालाजार से प्रभावित हैं । जिसमें दरियापुर, गड़खा और परसा शामिल हैं । जिले में कालाजार मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। अब मात्र 34 कालाजार के मरीज हैं । वर्ष 2021 तक कालाजार मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है जिसे हर हाल में पूरा करना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि छिड़काव के लिए माइक्रोप्लान तैयार किया जाये। प्रखंडस्तर पर इसकी मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाये। इसके साथ ही इसमें आशा कार्यकर्ता की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाये।

इस बैठक में एडीएम डॉ. गगन, सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा, डीएमओ डॉ. दिलीप कमार सिंह, डीआईओ डॉ. अजय कुमार शर्मा, डीपीएम अरविन्द कुमार, आईसीडीएस के डीपीओ वंदना पांडेय, डीसीएम ब्रजेंद्र कुमार सिंह, डीएमएंडई भानू शर्मा, यूनिसेफ एसएमसी आरती त्रिपाठी, एसएमओ डॉ. रंजितेश कुमार, सीफार के डीसी गनपत आर्यन, केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास समेत अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली ने बताया कि जनवरी और फरवरी माह का बकाया वेतन और पेंशन जल्द ही निर्गत किया जाएगा. उन्होंने जेपीयू में आयोजित प्रेसवार्ता में कहा कि किसी कारणवश विश्वविद्यालय के कर्मियों एवं शिक्षकों को वेतन नहीं मिल पाया था. राजभवन को इसका प्रस्ताव अनुमोदन के लिए भेज दी गयी है. अनुमति मिलते ही उनके खाते में वेतन और पेंशन भेज दिया जाएगा.

इसे भी पढे: गैस पाइपलाइन से जलेंगे छपरा शहर में घरों के चूल्हे, इन इलाकों में प्रथम चरण में होगा कार्य, जानिए 

उन्होंने कहा कि वेतन में देरी होने से कर्मियों को एवं पेंशन धारियों को घबराने की जरूरत नहीं है. जल्दी अनुमति मिलते ही वेतन आपके खाते में पहुंच जाएगा. होली से पहले मार्च का भी वेतन सभी को मिल जाए इसका भी प्रयास किया जाएगा. जिससे विश्वविद्यालय से जुड़े सभी लोग और उनके परिवार होली खुशी से मना सकें.

इसे भी पढे: अब जेपीयू के सभी डिग्री ऊपर होगा QR Code और VC का डिजिटल सिगनेचर

 

0Shares

Chhapra: छपरा शहर में महानगरों की तर्ज पर अब घर के चूल्हों तक गैस पाइपलाइन पहुंचेगा. सिलेंडर की बुकिंग रिफिल कराने में आने वाली परेशानी से घर के सदस्यों एवं महिलाओं को निजात मिलेगी. प्रथम चरण में लगभग 20 हज़ार घरों में यह सुविधा पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल द्वारा लक्ष्य निर्धारित किया गया है. कंपनी के द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों का चयन भी किया गया है. पाइप लाइन बिछाने के साथ-साथ कनेक्शन बुकिंग का कार्य भी किया जा रहा है.

इन मोहल्लों में प्रथम चरण में पहुंचेगा गैस पाइपलाइन

प्रथम चरण में शहर के प्रभुनाथ नगर, दहियावां, उमा नगर, साढ़ा, नेवाजी टोला, भगवान बाजार, बैंक कॉलोनी, प्रताप नगर, रेलवे कॉलोनी, साधनापुरी, नवीगंज, दर्शन नगर, गुदरी, मासूमगंज, श्यामचक सहित दर्जन मोहल्ले घरों में पाइप लाइन पहुंचाई जाएगी.

बताते चलें कि अगले चार-पांच महीने बाद जुलाई तक शहर के विभिन्न मोहल्लों में गैस पाइपलाइन पहुंचाने की योजना है. अतिक्रमण के कारण थोड़ा बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसे जिला प्रशासन के सहयोग से दूर कर लिया जाएगा. इस कार्य में पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने तीन आउटसोर्सिंग कंपनी को काम में लगा रखा है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर फारूक अली ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि अब जेपीयू से जारी होने वाले सभी डिग्रियों पर क्यूआर कोड होगा और कुलपति का डिजिटल सिग्नेचर भी होगा. इस क्यूआर कोड को स्कैन कर डिग्री की सारी जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल जाएंगी.

उन्होंने कहा कि डिजिटल सिग्नेचर हो जाने से कुलपति को एक सत्र में कई हजार डिग्रियों पर सिग्नेचर करना होता था. जिससे विद्यार्थियों को डिग्री मिलने में देरी होती थी. अब डिजिटल हो जाने से पहले की अपेक्षा डिग्री अप्लाई करने पर जल्द डिग्री मिल जाएगी.

0Shares

Chhapra: पवार अचीवर्स फाउंडेशन के द्वारा लाजपत भवन दिल्ली में राष्ट्र स्तरीय सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें देश भर से अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग कार्यों में कार्यरत हर आयु वर्ग से अवॉर्डी का चयन किया गया है. इसका आयोजन 28 फ़रवरी 2021 को दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में किया जा रहा है.

लियो क्लब ऑफ छपरा फेमिना की अध्यक्ष लियो भारती एवं सचिव लियो सुमन चयन राष्ट्र रत्न सम्मान के लिए हुआ है. बता दे कि भारती एवं सुमन समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करती हैं. पर्यावरण, रक्तदान, महिला सशक्तिकरण, सामाजिक जागरूकता, अंगदान आदी में सक्रिय भूमिका निभाती हैं.
लियो भारती ने 19 वर्ष कि उम्र में अपना सम्पूर्ण शरीर दधिचि देह दान समिति पटना, बिहार को दान दिया है. विश्व कैंसर दिवस पर भारती ने कैंसर मरीज के लिए अपना बाल दान किया है। अबतक 06 बार रक्तदान भी किया है एवं अधिक से अधिक लोगों को जागरूक कर रक्तदान करवाया है. जिसके लिए बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसायटी पटना द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है.

भारती को वर्ष 2019 में राष्ट्रीय युवा गौरव सम्मान एवं प्रेरणा दूत पुरस्कार भी प्राप्त हो चुका है, वही मां यूथ ऑर्गनाइजेशन के द्वारा समाज मित्र सम्मान भी प्राप्त हो चुका है. भारती ने मॉडल्स द्वारा आयोजित मिस्टर एंड मिस गया प्रतियोगिता में मिस ग्रेटर गया रनर अप का खिताब अपने नाम किया तथा 2017 एवं 2018 में बिहार का प्रतिनिधित्व राष्ट्र स्तर पर पूर्वी भारत विज्ञान मेले में किया गया है. वही लियो सुमन लोगो को जागरूक कर रक्तदान करवाती हैं. हर मौके पर पौधा रोपण करती हैं. महिला जागरूकता में अग्रणी भूमिका निभाती हैं.
सबसे बड़ी बात तो यह कि लियो सुमन ने विश्व कैंसर दिवस पर कैंसर मरीज को अपना बाल दान दिया है.

0Shares

Chhapra: बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को पुलिस लाइन के मैदान में मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया. जिसमें सारण जिला पत्रकार संघ की टीम और सारण पुलिस की टीम के द्वारा मैच खेला गया. इसका उद्घाटन पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने परिचय प्राप्त कर किया.

टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने ने सारण पुलिस ने लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार टीम ने 12 ओवर में 103 रन का लक्ष्य सारण पुलिस टीम के सामने रखा है. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सारण पुलिस की टीम ने 8 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. सारण पुलिस टीम की ओर से 5 विकेट लेने वाले डीएसपी रहमत अली को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. वहीं विजेता और उपविजेता टीम को सारण पुलिस कप्तान ने ट्रॉफी दी.

0Shares

• “द वर्ल्ड इज, ब्राइट सेव योर साइट” होगा इस वर्ष का थीम
• जन-जागरूकता के लिए रैली व नुक्कड़ नाटक होगा आयोजन
• स्वास्थ्य संस्थानों पर लगेगा चिकित्सीय शिविर

Chhapra: विश्व ग्लूकोमा सप्ताह का आयोजन 7 से 13 मार्च तक जिले में किया जायेगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ हरीश चंद्र ओझा ने अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र भेजा और तैयारी करने का निर्देश दिया है| जिसमें कहा गया है कि विश्व ग्लूकोमा सप्ताह का आयोजन 7 से 13 मार्च तक किया जाएगा । इस वर्ष का विषय “द वर्ल्ड इज, ब्राइट सेव योर साइट” रखा गया है। इस सप्ताह के दौरान मुख्य रूप से जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा शिविर का आयोजन होगा तथा स्कूली बच्चों के द्वारा रैली निकाली जाएगी। वाक्थान किया जायेगा। इसके साथ सभी स्वास्थ्य संस्थानों पर बैनर-पोस्टर के माध्यम आमजनों को इसके बारे में जानकारी दी जायेगी। पूरे सप्ताह में कितने व्यक्तियों की जांच की गयी इसकी रिपोर्ट राज्य मुख्यालय को उपलब्ध करायी जायेगी।

बचाव के लिए सतर्कता है जरूरी
सिविल सर्जन डॉ. माधवेश्वर झा ने बताया कि ग्लूकोमा स्थाई नेत्रहीनता के मुख्य कारणों में से एक अहम कारण है। इसलिए आंखों संबंधी कोई भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए।ग्लूकोमा को आम भाषा में काला मोतिया या समलबाई भी कहते हैं। यह रोग ऑप्टिक तंत्रिका में गंभीर एवं निरंतर क्षति करते हुए धीरे-धीरे दृष्टि को समाप्त कर देता है। यदि इस रोग का उपचार न किया जाए तो व्यक्ति अंधा भी हो सकता है। अन्य महत्वपूर्ण कारकों में से एक कारक आंखों के दबाव का बढ़ना है, लेकिन किसी व्यक्ति में आंख का सामान्य दबाव रहने पर भी मोतियबिंद विकसित हो सकता है।

क्यों होती है आंखों की बीमारी ग्लूकोमा 

इस बीमारी को समलबाइ या काला मोतियाबिंद के नाम से भी जाना जाता है। यह बीमारी ऑप्टिक नर्व की ऐसी बीमारी है,जिसमें ऑप्टिक नर्व आंख का प्रेशर बढ़ने से सूखने लगती है। सामान्यत: यह बीमारी आंखों के प्रेशर बढ़ने से होती है। लेकिन कुछ व्यक्तियों में आंख का प्रेशर सामान्य रहने पर भी यह बीमारी हो जाती है।
इस कारण से होता है यह रोग:
• आंख में उच्च आंतरिक दबाव (इन्ट्राओक्यूलर प्रेशर)।
• साठ वर्ष की उम्र से ऊपर।
• पारिवारिक इतिहास।
• कुछ निश्चित चिकित्सीय स्थितियां जैसे कि मधुमेह, हृदय रोग, उच्च रक्तचाप और सिकल सेल एनीमिया।
• आंख की निश्चित स्थितियां जैसे कि मायोपिआ या दूर तक न देख सकना।
• कुछ निश्चित प्रकार की नेत्र शल्य चिकित्सा।
• लंबे समय के लिए काटिकास्टेरायड दवाएं जैसे कि विशेष रूप से आई ड्राप का उपयोग करना।

0Shares

ग्रेटर नोएडा में एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. जिसके तीन दिन बाद आरोपी ने खुद पुलिस स्टेशन जाकर अपने अपराध के बारे में सूचना दी है. मामला ग्रेटर नोएडा के अल्फा सेक्टर-2 का है. जहां पति ने अपनी पत्नी के प्रेम प्रसंग के चलते हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पति ने अपनी पत्नी का शव घर में ही दो दिन तक रखा. खुद भी शव के पास ही रहा.

आरोपी अपनी पत्नी को घर में ही दफना देना चाहता था. लेकिन तीसरे दिन स्वयं थाने में जाकर इस हत्या के बारे में पुलिस को बता दिया. सूचना मिलने के बाद बीटा-2 थाना इलाके की पुलिस अल्फा-2 सेक्टर पहुंची, जहां पुलिस ने आरोपी के घर से उसकी पत्नी का शव अपने कब्जे में ले लिया है.फिलहाल महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. और पति को हिरासत में ले लिया गया है.

0Shares

Chhapra: जलालपुर थाना क्षेत्र के सगड़ी पंचायत के कोरढ गांव में एक पेड़ से अज्ञात युवती का शव बरामद किया गया है. फिलहाल उसकी पहचान नहीं हो पाई है. घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर छपरा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

हालांकि शव के पास से एक गमछा बरामद किया गया है. यह आत्महत्या है या हत्या पुलिस जांच में जुट गई है.

0Shares

Chhapra: जिले में कोविड टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है और स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंटलाइन कार्मिकों के बाद अब शीघ्र ही 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों के टीकाकरण का अभियान प्रारम्भ होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि वह सभी प्रकार के स्वास्थ्य केंद्रों में व्यापक पैमाने पर टीकाकरण की तैयारियों के इंतजाम करें क्योंकि मार्च में 50 साल से अधिक उम्र के और बीमार लोगों को भी टीकाकरण करने की शुरुआत की जानी है। पत्र में स्वास्थ्य सचिव ने कहा है कि एक मार्च से सभी स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण की तैयारी आरंभ करें। इनमें अस्पताल, मेडिकल कालेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर उप केद्रों तक में इंतजाम करने को कहा गया है। टीकाकरण के लिए इन केंद्रों में आवश्यक कोल्डचेन तैयार करने को कहा गया है। इसको लेकर विभागीय स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गयी है।

कोविन पोर्टल पर कराना होगा रजिस्ट्रेशन:
टीकाकरण के लिए नागरिकों को कोविन प्लेटफॉर्म पर पंजीकरण करवाना होगा और यह पंजीकरण ओ.टी.पी. आधारित आधार सत्यापन से किया जाएगा। इसके लिए 50 से अधिक आयु के व्यक्ति का आधार नामांकित मोबाइल नम्बर आधार के साथ जुड़ा हुआ होना चाहिए। कोविन एप पर टीकाकरण पंजीकरण प्रारम्भ होते ही आमजन को आधार नामांकन व अद्यतन की आवश्यकता रहेगी।

18 साल से कम उम्र के बच्चे व गर्भवती महिलाओं को नहीं लगेगा टीका:

टीका पूरी तरह से सुरक्षित और प्रभावी है। जिले में अब तक किसी भी व्यक्ति में टीकाकरण के बाद कोई साइड इफ़ेक्ट देखने को नहीं मिला है। टीका गर्भवती, स्तनपान कराने वाली महिला और 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और बच्चियों को नहीं दिया जाएगा। वैक्सीन की प्रभावशीलता 80 से 90% है। वैक्सीन बेहद कारगर है। इसके अच्छे नतीजे देखने को मिल रहे हैं।

पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज:
कोरोना वैक्सीन दो खुराक की है। पहली डोज के 28 दिन बाद दूसरी डोज दी जाती है। दोनों डोज लेना जरूरी है। सभी को वैक्सीनेशन कार्यक्रम का सही से पालन करना चाहिए।वैक्सीनेशन की दूसरी डोज के 2 हफ्ते के बाद ही वायरस के खिलाफ बॉडी में पर्याप्त एंटीबॉडी बन जाती है। इस समय तक वैक्सीनेशन कराने वाले को भी कोविड व्यवहार (बिहेवियर) और गाइडलाइंस का पालन करते रहना चाहिए।

वैक्सीन सुरक्षित (सेफ) है, बिना डरे करांए टीकाकरण:
देश में वैक्सीन को लॉन्च करने की अनुमति तभी मिलती है जब रेगुलेटरी बॉडी के मानक पर वैक्सीन की सुरक्षा (सेफ्टी) और प्रभाव खरा उतरता है। सेफ्टी सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर होता है। इसके लिए जितने भी जरूरी जांच और ट्रायल हैं वो वैक्सीन को लॉन्च करने से पहले सख्ती से पालन किए गए हैं। यही वजह है कि वैक्सीन सुरक्षित है, बिना डरे इसे जरूर लगवाएं।

कोरोना से ठीक हो चुके व्यक्तियों को भी टीका लेना जरूरी:
कोरोना के सक्रिय (एक्टिव) मरीज को वैक्सीन नहीं लेने की सलाह दी जाती है, क्योंकि अगर वे वैक्सीनेशन साइट पर जाएंगे तो उनकी वजह से टीका लगवाने आए अन्य लोगों को कोरोना का संक्रमण (इन्फेक्शन) होने की संभावना रहेगी । इसलिए जब ये मरीज ठीक हो जाएं तो उसके 4 हफ्ते बाद ही वैक्सीनेशन को जाएं। कोरोना से उबरे मरीजों में एंटीबॉडी अपने आप बनती है, लेकिन कब तक रहेगी, कह नहीं सकते। इसलिए ये लोग भी टीका जरूर लगवाएं। टीका इनकी इम्युनिटी को और मजबूत करेगा। कोरोना से ठीक होने के बाद भी संक्रमण की संभावना रहती है।

0Shares

Chhapra: अवतार नगर थाना के हाजत मे एके कैदी की संदेहास्पद स्थित में मौत हो जाने का मामला सामने आया है.

मिली जानकारी के अनुसार अवतार नगर पुलिस ने मौजमपुर गाँव निवासी 35 शैलेश पाण्डेय को  पुलिस ने किसी मामले में गिरफ्तार किया था.  जिसके बाद उसे हाजत में बंद किया गया था. बताया जा रहा है कि हाजत में उसने कंबल के टुकड़े से फंदा लगाकर फांसी लगा ली. 

घटना की सूचना से आक्रोशित सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीणों ने अवतार नगर थाना के पास मुख्य पथ को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. जिसके बाद वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे है और जांच की जा रही है.

0Shares