Chhapra: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कौमी एकता मंच द्वारा आयोजित महिला पखवाड़ा मनाया जाता है. इसके अंतर्गत स्थानीय आरआईआईटी कम्प्यूटर, नई बाजार में आटृ एण्ङ क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी कला एवं हस्त कला का प्रदर्शन किया. प्रतिभागियों ने विभिन्न सामाग्रीयों से कई आकर्षक चीजें बनायी.
इसमें भाग लेने वाले प्रतिभागी नरगिश ने मोजे व इत्यादि से खुबसूरत गुड़िया बनाया, हसमिना ने गुलाब का गुलदस्ता बनाया, तान्या ने मट के पर पौट पेंटिंग बनाया, नमा ने वाॅल डेकोर बटरफ्लाई बनाया, फिजा ने फोटो फ्ररेम व पेन स्टैंड बनाया, इस्मत ने वाॅल डेकोर वेस्ट मैटेरियल से बनाया, कायनात ने आइसक्रीम स्टिक से बोट हाउस बनाया. इस तरह कई प्रतिभागियों ने अपना अपना कला प्रस्तुत किया. प्रतिभागियों ने कहा कि हमें इस कार्यक्रम में भाग लेकर बहुत खुशी हुई इसके द्वारा हमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन का मौका मिला.

संस्थान के संस्थापक सचिव व कांग्रेस नेता नदीम अख्तर अंसारी ने कहा कि कौमी एकता मंच हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला दिवस पखवाड़ा का आयोजन करता है. इसी के अंतर्गत आज आर्ट एंड क्राफ्ट का आयोजन किया गया जब कि 15 मार्च को मेंहदी, 18 मार्च को पेंटिंग व 21 मार्च को वादविवाद प्रतियोगिता व समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह किया जाएगा.