Chhapra: जिले के 32 स्थानों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। डीएम डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने सोमवार को यहाँ कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण के शिकार लोगों के पाए जाने पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है और कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करने का निदेश दिया गया है। 

माइक्रो कंटेन्मेंट जोन में किसी भी व्यक्ति को इस क्षेत्र से न तो बाहर जाने की इजाजत दी जाएगी और न ही किसी व्यक्ति को बाहर से अंदर आने की इजाजत दी जाएगी। जिलाधिकारी के द्वारा संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी एवं नगर आयुक्त नगर निगम छपरा को निर्देशित किया गया है कि इन समस्त स्थानों पर आवागमन मुखिया, वार्ड सदस्य एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूर्णतः लाॅक करते हुए आवागमन अवरुद्ध कर देगें। यदि किसी व्यक्ति द्वारा माइक्रो कंटेन्मेंट जोन से बाहर पलायन किया जाता है अथवा बाहर से अंदर प्रवेश किया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी के द्वारा घोषित किये गये माइक्रो कंटेन्मेंट जोन को सेनेटाइज करने का  निर्देश डाॅ दिलीप कुमार सिंह, जिला वैक्टर बाॅर्न रोग नियंत्रण पदाधिकारी को दिया गया है।

0Shares

Chhapra: अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच शाखा छपरा के नई कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह राजस्थान होटल में किया गया. नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुमित चांदगोठिया, शाखा सचिव मोहित अग्रवाल एव कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल को निवर्तमान अध्यक्ष विकाश चांदगोठिया द्वारा शपथ दिलाया गया. उपाध्यक्ष गोविंद लाठ एवं गौरव चांदगोठिया एवं सहसचिव संदीप मिश्रा को भी शपथ ग्रहण करवाया गया.

मंच परिवार में 6 नए सदस्यों को भी जोड़ा गया. साथ ही अध्यक्ष एवं सचिव की तरफ से संयुक्त रूप से यह कहा गया कि कोरोना काल के इस कठिन परिस्थिति में संस्था प्रत्येक गाइडलाइन का पालन करते हुए. समाज के हर वर्ग की सेवा का कार्य निरंतर करती रहेगी.
मंच संचालन पूर्व सचिव विशाल जगनानी द्वारा किया गया.
वरिष्ठ सदस्यो द्वारा मंच परिवार को संगठन, एकता एवं भाईचारे का संदेश दिया गया. उपरोक्त समारोह में पूर्व अध्यक्ष रवि जगाती, आशीष माहेश्वरी, अमित बजाज एवं सदय विशाल चाँदगोठिया, विवेक बजाज, रचित पोद्दार, अभिषेक अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, संजय अग्रवाल, रौशन शर्मा, कृष्णा चाँदगोठिया, नितिन माहेश्वरी, रचित पोद्दार इत्यादि उपस्थित थे.

0Shares

पटना: राजधानी पटना के मीठापुर बस स्‍टैंड में सोमवार की सुबह एक बस कंडक्‍टर की हत्‍या कर दी गई। मारे जाने वाले बस कंडक्‍टर पर एक लड़की से छेड़खानी करने का आरोप है।पुलिस के अनुसार लड़की दो लड़कों के साथ बस पकड़ने पहुंची थी।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस कंडक्‍टर की नीयत लड़की को देखकर खराब हो गई और वो उससे छेड़खानी करने लगा। पहले तो लड़की ने उसकी हरकत को नजरअंदाज किया, लेकिन बाद में उसने देखा कि कंडक्‍टर की हरकतें बढ़ती जा रही हैं तो उसने उसे पीटना शुरू कर दिया। इसके बाद लड़की के साथ आए युवकों ने भी उसके साथ मारपीट करने लगे। इस बीच इन तीनों में से किसी एक ने कंडक्‍टर को चाकू मार दिया। बस कंडक्‍टर पर युवकों के हमला करते ही आसपास की दूसरी बसों के स्‍टाफ मौके पर पहुंच गए और चाकू मारने वालों को धर दबोचा। इसके बाद घायल कंडक्‍टर को तुरंत अस्‍पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
लड़की फरार, लड़के गिरफ्तार
घटना के बाद लड़की वहां से फरार हो गई, जबकि दोनों युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मारे गए बस कंडक्‍टर की पहचान गया जिले के अतरी के रहने वाले मनोज कुमार (42 वर्ष) के रूप में हुई है।यह घटना मीठापुर बस स्‍टैंड के गेट नंबर एक के पास हुई है। बहरहाल लड़की का अभी कुछ अता-पता नहीं चल पाया है। पुलिस उसके बारे में पता करने की कोशिश में जुटी है।
0Shares

बक्सर: धनसोई थाना क्षेत्र के जमुनीडिहरा गाँव में दहेज लोभियो ने चंद रुपये के लिए एक नवविवाहिता की हत्या कर दी।

 जानकारी के अनुसार मुफस्सिल थाना क्षेत्र महुआरी गाँव की रहनेवाली सुनीता देवी ने दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री की शादी धनसोई थाना के जमुनीडिहरा गाँव निवासी नथुनी सिंह के पुत्र नरेंद्र सिंह के साथ की थी |शादी के चंद दिनों बाद से ही दहेज़ स्वरूप पचास हजार रुपये की मांग मृतिका के ससुराल वालो करने लगे।
इस संदर्भ में मैके और ससुराल पक्ष में कई दौर की पंचायत भी हुई | बीते रविवार की शाम नथुनी सिंह  ने सुनीता देवी को सूचित किया कि उनकी पुत्री की तबियत अत्यधिक खराब है | सूचना पर मृत नवविवाहिता के मैके वाले आनन -फानन में सदर अस्पताल पहुचे ,वहा पुत्री के ना मिलने पर पुनः सभी पुत्री के ससुराल जमुनीडिहरा पहुचे ,यहा ग्रामीणों ने बताया कि पुत्री के शव के दाहसंस्कार हेतु लोग गंगा तट पर गये है |इस सूचना पर मैके वालो ने तत्काल धनसोई पुलिस से सम्पर्क साधा |सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने अविलम्ब गंगा के श्मशानघाट पर रेड किया। जहा पुलिस के आने की भनक लगते ही ससुरालवाले शव को छोड़ फरार हो गये |पुलिस  पोस्टमार्टम करा रही है |
मृत नवविवाहिता की माँ सुनीता देवी ने इस दहेज हत्या को लेकर मृतिका के पति नरेंद्र सिंह, ससुर नथुनी सिंह समेत पांच लोगो पर प्राथमिकी दर्ज कराई है | थानाध्यक्ष धनसोई रोशन कुमार ने बताया नामजद सभी अभियुक्त फरार है |जिनके धरपकड़  के लिए छापामारी जारी है |

 

0Shares

नगरा: खैरा थाना के बड़ी नहर के समीप एक स्कूली छात्रा के साथ गैंग रेप का वीडियो वायरल हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार 9वी क्लास की छात्रा 28 मार्च को दोपहर में खैरा से बाजार कर घर लौट रही थी. उसी दौरान नहर के समीप पहले से तीन की संख्या में उसे जबरन गेहूँ के खेत मे ले गए तथा बारी बारी से दुष्कर्म किया. साथ ही वीडियो भी बनाया. तीनो दुष्कर्म करने के बाद इस बात को कही कहने पर जान से मार देने का धमकी भी दिया.

धमकी मिलने से डरी हुई लड़की परिजनों को भी कुछ नही बताई. जब दुष्कर्मियों द्वारा वीडियो को वायरल किया गया. वीडियो को पीड़िता के सगे संबंधी ने देखते ही. उसी वक्त खैरा पुलिस को जानकारी दी. बहरहाल तीनो आरोपी खैरा के ही रहने वाले है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन दुष्कर्मी में एक तथा दो के भाईओ को हिरासत में लेकर दवाव बना रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि वो भी दोनों को जल्द गिरफ्तारी कर लिया जाएगा.

0Shares

Chhapra: शहर के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा मुहल्ले में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत नाला निर्माण के दौरान मिट्टी धसने से एक मजदूर की मौत हो गयी.

प्रोजेक्ट के सुपरवाइजर राहुल रंजन ने बताया कि हादसा तब हुआ जब सीवर लाइन के लिए पाइप बिछाई जा रही थी. इसी दौरान मिट्टी धसने से दो से तीन मजदूर इसमे दब गए. जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां एक मजदूर की मौत की चिकित्सकों ने पुष्टि की.

 

मृतक जग्गू महतो का पुत्र पिंटू कुमार (22) बताया जाता है. जो अमनौर के जगदीशपुर गांव का निवासी बताया जाता है. वही 2 अन्य मजदूरों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वे खतरे से बाहर बताए गए है.

इस हादसे की सूचना के बाद मौके पर अधिकारी और पुलिस बल पहुंच गयी है.

हालांकि घटना में किसकी लापरवाही है इसको लेकर फिलहाल अधिकारी कुछ बोलने से बच रहें है.

0Shares

Chhapra: डीएम डॉ नीलेश रामचंद्र देवरे ने समाहरणालय स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिले के जनप्रतिनिधियों से रविवार को बैठक की।
इस दौरान सांसद राजीव प्रताप रूडी, सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, एमएलसी वीरेंद्र नारायण यादव समेत विधायकों के साथ वर्चुअल मीटिंग की।जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान जिले में संक्रमण के रोकथाम के लिए किए गए तैयारी हो कोविड-19 टीकाकरण के प्रगति की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा जो मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है, उसका शत-प्रतिशत अनुपालन जिले में कराया जा रहा है। कोरोना से बचाव के जो कारगर तरीका है उसके बारे माईकिंग के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जहां भी कोरोना संक्रमण के संक्रमित केस मिल रहे हैं, वहां माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर इलाके को सील किया जा रहा है।माइक्रो कंटेनमेंट जोन में आने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की कोविड 19 की जांच की जा रही है।
जिलाधिकारी ने बताया कि अभी तक छपरा नगर निगम क्षेत्र में 13, दिघवारा में 9, इसुआपुर में 6, दरियापुर में 6, बनियापुर में 5 सहित कुल 52 कंटेनमेंट जोन एक्टिव है। छपरा शहर, सोनपुर एवं रिविलगंज नगरीय क्षेत्र में अधिक मामले पाए गए हैं। जहां पर टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में कल यानि 10 अप्रैल को 19380 लोगों को टिका दिया गया है। अब इसे बढ़ाकर प्रतिदिन 25000 टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 184000 लाभार्थियों को पहला डोज का टीका दिया जा चुका है। वहीं 25579 लोगो को दूसरा डोज दिया गया है। जिलाधिकारी के इस पहल तथा जिला प्रशासन के द्वारा किए गए सकारात्मक कार्यों की जनप्रतिनिधियों के द्वारा सराहना की गई।
इस बैठक में जिले के सभी विधायक भी  शामिल थे।एनआईसी में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता डॉ गगन, सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सदर एसडीओ अरुण कुमार सिंह, डीपीएम अरविंद कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
0Shares

उदयपुर:  उदयपुर में आपसी झगड़े के बाद पत्नी को मारकर फरार हुए पति ने खुद को फांसी लगा ली। पति का शव रविवार सुबह फंदे पर लटका मिला।
गौरतलब है कि शनिवार को उदयपुर के हिरण मगरी थानाक्षेत्र के मनवाखेड़ा में किराये पर रहने वाले दम्पति में झगड़ा हुआ और उस दौरान पति रमेश नाथ ने पत्नी गीता के सिर में लट्ठ से वार किए। ज्यादा खून बह जाने से गीता की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद रमेश नाथ फरार हो गया।
रविवार सुबह गोवर्धनविलास थाना पुलिस को पहाड़ी पर एक पेड़ से किसी के फंदे पर लटके होने की सूचना मिली। पुलिस ने शव उतारा और शिनाख्त की तो सामने आया कि यह फरार रमेश नाथ है। हैडकांस्टेबल मोहम्मद उमर ने बताया कि शव को महाराणा भूपाल चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचवाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम किया गया। सूचना पर मोर्चरी में परिजन व अन्य लोग पहुंचे। मोर्चरी से पति-पत्नी दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द किए गए। दरअसल, मृतका का शव भी रविवार को ही परिजनों को सुपुर्द किया जाना था।
माना जा रहा है कि पत्नी की हत्या के बाद फरार पति ने ग्लानि के भाव से खुद को सजा दे दी।
0Shares

Chaithi Chhath Puja: छठ पूजा का पर्व मुख्यता बिहार में बड़े ही धूम- धाम से मनाया जाता है। आस्था का महापर्व छठ वर्ष में दो बार मनाया जाता है। एक कार्तिक माह में और एक चैत्र माह में। इस बार चैती छठ 16 अप्रैल से शुरू हो रहा है। छठ पूजा का पावन पर्व पूरे चार दिनों तक मनाया जाता है। महिलाएं छठ के दौरान लगभग 36 घंटे का व्रत रखती हैं।

चैत्र छठ पूजा का महत्व

  • छठ के दौरान छठी मईया और सूर्यदेव की पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार छठी मईया सूर्य देव की मानस बहन हैं। महिलाएं इस व्रत को अपनी संतान की लंबी आयु के लिए रखती हैं। ऐसा माना जाता है कि छठी मई या संतान की रक्षा करती हैं।

छठ पर्व-

  • 16 अप्रैल 2021 से 19 अप्रैल 2021 तक चैती छठ पर्व मनाया जाएगा।

नहाय- खाय

  • 16 अप्रैल 2021 को नहाय- खाय किया जाएगा। नहाय खाय के दिन पूरे घर की साफ- सफाई की जाती है और स्नान करने के बाद व्रत का संकल्प लिया जाता है। इस दिन चने की सब्जी, चावल, साग खाया जाता है। अगले दिन खरना से व्रत की शुरुआत होती है।

खरना

  • खरना 17 अप्रैल 2021, शनिवार से किया जाएगा। इस दिन महिलाएं पूरे दिन व्रत रखती हैं और शाम को मिट्टी के चूल्हे  पर गुड़ वाली खीर का प्रसाद बनाती हैं और फिर सूर्य देव की पूजा करने के बाद यह प्रसाद ग्रहण किया जाता है। इसके बाद व्रत का पारणा छठ के समापन के बाद ही किया जाता है।


षष्ठी तिथि पर सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है

  • षष्ठी तिथि पर शाम के समय महिलाएं नदी या तालाब में खड़ी होकर सूर्य देव को अर्घ्य देती हैं। इस साल 18 अप्रैल 2021, रविवार को षष्ठी तिथि पड़ रही है।

चैती छठ पर्व का समापन

  • सप्तमी तिथि को चैती छठ का समापन किया जाता है। इस साल 19 अप्रैल, सोमवार को इस महापर्व का समापन किया जाएगा। इस दिन महिलाएं सूर्योदय से पहले ही नदी या तालाब के पानी में उतर जाती हैं और सूर्यदेव से प्रार्थना करती हैं। इसके बाद उगते सूर्य देव को अर्घ्य देने के बाद पूजा का समापन कर व्रत का पारणा किया जाता है।
0Shares

Chhapra: जलालपुर प्रखंड के कुमना गांव में ट्रक पर गेहूं का बोझा ढोने के क्रम में ट्रक में बिजली का तार सटने से लगी आग. घटना कुमना पंचायत के कुमना गांव की बताई जाती है. जहां गेहूं का बोझा ढोने के लिए ट्रक पर लदी गेहूं के बोझे में बिजली का 11 हज़ार वोल्ट तार सटने के कारण आग लग गई.

वहीं उपस्थित लोगो में अफरा तफरी मच गई. उसके बाद ट्रक ड्राईवर ने बुद्धमानी दिखाते हुए ट्रक को तालाब में उतार दिया. ड्राइवर ने अपने जान पर खेल कर कई किसानों की फसल जलने से बचा ली.

0Shares

Chhapra: जिले के मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन नट टोली के पास शनिवार की देर रात पानापुर थाना में पदस्थापित चौकिदार की निर्मम हत्या कर दी गयी। मृत चौकीदार की पहचान राजकिशोर मांझी के पुत्र स्वर्गीय जगलाल मांझी ग्राम दुबौली थाना पानापुर के रूप में हुई। वह अपने ससुराल मशरक थाना क्षेत्र के सपही गांव निवासी परीक्षण मांझी के यहां से पानापुर थाना में रात्रि ड्यूटी के लिए जा रहे थे। उनका शव डुमरसन बंगरा के कुम्हार टोली में नट लोग के घर के समीप बीच सड़क पर पड़ा हुआ था।
मृतक के गर्दन पर धारदार हथियार और चेहरे पर भी ईट जैसे भारी चीज से मारने के निशान हैं। वही मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़ी थी। शव सड़क पर पड़ा हुआ था।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि वे पानापुर के निवासी हैं और मशरक में ससुराल से ड्युटी जा रहें थें। इस दौरान उनकी हत्या कर दी गई। मामले में थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर जांच पड़ताल कर रही है।
0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर के वाराणसी मंडल पर कोरोना के नए स्ट्रेन के बढ़ते हुए संक्रमण के केसों को ध्यान में रखते हुए मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार पंजियार के निर्देशन में रेल यात्रियों एवं रेल कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु वृहद जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में आज 10 अप्रैल, 2021 को कोविड संक्रमण से बचाव हेतु मंडल के छपरा जं, मंडुवाडीह, मऊ, सलेमपुर एवं आजमगढ़ स्टेशनों पर कार्यरत फ्रंट लाइन स्टाफ, वाणिज्य एवं रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा यात्रियों को मौखिक रूप से कोरोनॉ नियमों का सही ढंग से पालन करने हेतु काउंसिलिंग किया गया. इस दौरान कोविड से बचाव के अन्तर्गत तीन सावधानियां-मास्क को सही प्रकार से लगाना, हाथ को बार-बार धोकर स्वच्छ रखना, दो गज की आवश्यक दूरी का पालन करने हेतु रेल यात्रियों को बताया गया अभियान के अन्तर्गत मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों एवं कार्यालयों में बैनर एवं पोस्टरों के माध्यम से ‘दवाई भी, कड़ाई भी का व्यापक प्रसार किया जा रहा है.

इसी क्रम में आज 10 अप्रैल, 2021 को छपरा जंक्शन पर वृहद अभियान चलाकर फेस मास्क नियम का अनुपालन सुनिश्चित किया गया. इस दौरान जिन यात्रियों के पास मास्क नहीं था उनको मास्क वितरित भी किया गया. इसके अतिरिक्त स्टेशन पर निर्भर आस पास के गरीब वेंडरों को भी फेस मास्क बांटा गया.

इस दौरान छपरा स्टेशन पर स्पर्शरहित थर्मल स्कैनिंग के साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से बाहर आने वाले यात्रियों की कोविड जाँच भी कराई जा रही थी और संदिग्धों को पृथक कर सारण जिला चिकित्सालय भेजा गया.

इसके साथ आज मऊ जं एवं आजमगढ़ रेलवे स्टेशनों पर भी कड़ाई की गई और बाहर (विशेष रूप से महानगरों) से आने वाले यात्रियों को कतारबद्ध कर कोरोनॉ प्रोटोकॉल का पालन कराते हुए कोविड जाँच के बाद निकाला गया. इस दौरान संदेह होने पर बाहर से आने वाले यात्रियों की एंटीजेन्ट जाँच के पश्चात आरटीपीसीआर जाँच भी कराई गई और पॉजिटिव यात्रियों को पृथक कर जिला प्रशासन के सहयोग से संबंधित अस्पताल भेजा गया.

ज्ञातव्य हो कि मंडल के प्रामुख स्टेशनों पर कोविड से बचाव हेतु कोरोनॉ प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है तथा मंडल के सभी स्टेशनों एवं स्टेशन परिसर में मास्क लगाने के नियम का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है. मास्क नहीं लगाने वालों पर जुर्माना लगया जा रहा है. मंडल के प्रामुख स्टेशनों पर एकल निकास एवं एकल प्रवेश की व्यवस्था की गई है. जिससे यात्रियों की स्पर्श रहित थर्मल स्कैनिंग की जा रही है. मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर संक्रमित यात्रियों को सामान्य यात्रियों से आइसोलेट करने के लिए बैरिकेटिंग युक्त सेफ जोन बनाया गया है.

उक्त स्टेशनों के टिकट काउंटरों, वाटर बूथों,प्लेटफ़ार्मों एवं रेल परिसरों में दो गज की दूरी का पालन करने हेतु मार्किंग की गई है और रेलवे सुरक्षा बल की सहायता से यात्रियों को अनुपालन कराया जा रहा है. वाराणसी मंडल के सभी स्टेशनों पर कार्यरत कर्मचारियों द्वारा मास्क, दो गज की दूरी एवं सेनिटाइजर का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जा रहा है.

0Shares