छपरा में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान हादसा, एक मजदूर की मौत

छपरा में नमामि गंगे प्रोजेक्ट के निर्माण कार्य के दौरान हादसा, एक मजदूर की मौत

Chhapra: शहर के नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा मुहल्ले में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत नाला निर्माण के दौरान मिट्टी धसने से एक मजदूर की मौत हो गयी.

प्रोजेक्ट के सुपरवाइजर राहुल रंजन ने बताया कि हादसा तब हुआ जब सीवर लाइन के लिए पाइप बिछाई जा रही थी. इसी दौरान मिट्टी धसने से दो से तीन मजदूर इसमे दब गए. जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां एक मजदूर की मौत की चिकित्सकों ने पुष्टि की.

 

मृतक जग्गू महतो का पुत्र पिंटू कुमार (22) बताया जाता है. जो अमनौर के जगदीशपुर गांव का निवासी बताया जाता है. वही 2 अन्य मजदूरों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वे खतरे से बाहर बताए गए है.

इस हादसे की सूचना के बाद मौके पर अधिकारी और पुलिस बल पहुंच गयी है.

हालांकि घटना में किसकी लापरवाही है इसको लेकर फिलहाल अधिकारी कुछ बोलने से बच रहें है.

0Shares
Prev 1 of 235 Next
Prev 1 of 235 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें