Chhapra: कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य में प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण के कारण सरकार एक्टिव मोड पर है. शुक्रवार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग के छात्र एवं युवा कल्याण निदेशक डॉ संजय सिन्हा द्वारा आदेश जारी करते हुए राज्य के सभी स्पोर्ट्स कंपलेक्स, आउटडोर एवं इनडोर स्टेडियम, तरणताल, खेल मैदान में खेलों के आयोजन संबंधित कार्यक्रम तथा प्रशिक्षण एवं जिम संचालन पर रोक लगाई है.

डॉ सिन्हा द्वारा जारी आदेश में आगामी 16 मई तक सभी तरह के आयोजन पर रोक लगाई गई है. डॉ सिन्हा ने स्पष्ट रूप से कहा है की वैश्विक महामारी कोविड-19 की दूसरी लहर में राज्य में कोरोनावायरस की बढ़ती संख्या के कारण इस आदेश को सख्ती से पालन किया जाए.

0Shares

Chhapra: नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय पर्व चैती छठ शुरू हो गया.

लोगों ने श्रद्धा और भक्ति के साथ स्नान कर अपने-अपने घरों में सुचिता के साथ अरवा चावल, दाल और कद्दू की सब्जी सपरिवार ग्रहण कर पर्व की शुरुआत की. शनिवार को व्रती दिन भर उपवास कर रात में खरना का प्रसाद ग्रहण करके 36 घंटे का निर्जला उपवास शुरू करेंगे.

रविवार की शाम अस्ताचलगामी (डूबते हुए) सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा. इसके बाद सोमवार की सुबह उदयाचलगामी (उगते हुए) सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत का समापन होगा.

कोरोना के बढ़ते हुए कहर के मद्देनजर प्रशासन लोगों से अपने अपने घर पर ही छठ मनाने की अपील कर रहा है. इसको देखते हुए लोगों ने अपने घर पर ही व्रत की तैयारी की है. जहां कि सपरिवार जागृत देव सूर्य की पूजा अर्चना करेंगे.

 

File Photo

0Shares

Chhapra: बिहार में शराबबंदी के बावजूद अक्सर भारी मात्रा में शराब बरामद किया जा रहा है. विभिन्न गाड़ियों में तहखाने बनाकर शराब कारोबारी लगातार बाहर से शराब मांगा रहे है. बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग के उत्पाद निरीक्षक रजनीश कुमार के द्वारा टीम गठित कर वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. एक टैंकर विदेशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. टैंकर में कुछ अलग तरीकों से शराब के कार्टून को रखा था. जब्त शराब की अनुमानित कीमत 25 लाख है.

उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि बीती रात मसरख थाना क्षेत्र के बनसोही छपरा सिवान बॉर्डर के समीप एक विदेशी शराब से भरा टैंकर उत्पाद विभाग के द्वारा पकड़ा गया. लाखों रुपए के शराब बरामद किए गए. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. कारोबारी द्वारा पूछताछ के क्रम में बताया गया कि शीतलपुर में उसे कहीं शराब को पहुंचाना था.

बता दें कि शराब कारोबारियों का यह खेल लगातार जारी है. एक और जहां बिहार सरकार शराबबंदी को लेकर सख्त दिखता नजर आता है वही शराब कारोबारियों के द्वारा बिहार में शराब भेजे जाने का सिलसिला लगातार जारी है. लकगभग प्रतिदिन छपरा में शराब उत्पाद विभाग के द्वारा पकड़ा जा रहा है. जबकि बिहार पुलिस से लेकर उत्पाद विभाग शराब कारोबारियों को लगातार गिरफ्तर कर जेल भेज रही है.

0Shares

Chhapra: कोरोना के संक्रमण को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों में 33% कर्मियों के साथ शिक्षक कार्य करेंगे. इस आशय से संबंधित पत्र शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार द्वारा बुधवार को जारी किया गया.

जारी पत्र के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह द्वारा भी सारण जिले में सभी अवस्थित सरकारी एवं निजी शैक्षणिक संस्थानों को दिनांक 18 अप्रैल तक बंद रखने के साथ-साथ उसमें कार्यरत शिक्षकेतर कर्मी, शिक्षक की उपस्थिति को लेकर दिशा निर्देश जारी किया गया है.

जारी पत्र के आलोक में कहा गया है कि बिहार राज्य अंतर्गत स्थित सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिंग संस्थान को 18 अप्रैल तक बंद रखने का निर्णय संसूचित किया गया था.

इस संदर्भ में स्पष्ट दिशानिर्देश देते हुए प्रारंभिक विद्यालयों में 2 शिक्षक होने पर बारी बारी से शिक्षकों के विद्यालय में उपस्थित रहने तथा 2 से अधिक शिक्षक पदस्थापित होने पर वहां प्रतिदिन बारी-बारी से 33% शिक्षक के उपस्थित रहने तथा मध्य विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रतिदिन उपस्थित रहने तथा शेष शिक्षक शिक्षकेतर कर्मी को प्रतिदिन बारी बारी से 33% उपस्थित रहने का दिशानिर्देश जारी किया गया है.

वही विश्वविद्यालय, महाविद्यालय के संदर्भ में सह प्राध्यापक, प्राध्यापक एवं उनके समकक्ष स्तर एवं ऊपर के सभी पदाधिकारी की प्रतिदिन उपस्थिति तथा सहायक प्राध्यापक एवं उनके समकक्ष पदाधिकारी एवं उनसे न्यून सभी पदाधिकारी एवं कर्मी बारी-बारी से प्रतिदिन 33% उपस्थित रहने का निर्देश जारी करते हुए इसके अनुपालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया है.

0Shares

• अधिक से अधिक संख्या में कराएं टीकाकरण
• जिले में नहीं है वैक्सीन की कमी
• संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को किया जागरूक


Chhapra: जिले में कोविड से सुरक्षा प्रदान करने के लिए टीकाकरण अभियान को तेज किया गया है। अधिक से अधिक लोगों को टीका देने के उद्देश्य से टीका उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण अधिकारियों के साथ-साथ जनप्रतिनिधि भी कर रहे हैँ। इसी कड़ी में महाराजगंज का सांसद जर्नादन सिंह सिग्रीवाल ने जलालपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में टीका उत्सव का निरीक्षण किया गया। साथ में सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार व डीपीएम अरविन्द कुमार भी मौजूद थे। इस मौके पर सांसद श्री सिग्रीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे में हम सबको सतर्क व सावधान रहने की जरूरत है। संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए मास्क पहनें, शरीरिक दूरी का पालन करें, अपने हाथों को सैनिटाइजर से धोतें रहें।45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी केंद्र पर पहुंच कर कोरोना का टीका ले सकेंगे। उन्होंने कहा टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया है। जिले में अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीका कृत्य करने के उद्देश्य से 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टिका उत्सव मनाया जा रहा है । इस दौरान अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ाई में टीकाकरण कारगर हथियार साबित होगा। उन्होंने कहा कि टीका लगाने से ऐसा नहीं है कि आप कोरोना संक्रमित नहीं होंगे, अगर टीका लगाने के बाद आप कोरोना संक्रमित हो भी जाते हैं तो आप की स्थिति ज्यादा खराब नहीं होगी और इससे लड़ाई लड़ने में आप को मजबूती मिलेगी।

टीका उत्सव में अपनी भागीदारी निभाएं आमजन

इस मौके पर आमजनों से अपील करते हुए सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि टीकाकरण अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। संक्रमण से बचाव के लिए टीकाकरण बहुत जरूरी है। जिनकी उम्र 45 साल या उससे अधिक है वे टीकाकरण करा लें। इसके साथ हीं अपने आस-पास के लोगो को भी टीकाकरण के प्रति प्रेरित करें। ताकि अधिक से अधिक लोगो को टीका लगाया जा सके।

30 अप्रैल तक प्रतिदिन होगा टीकाकरण

सिविल सर्जन ने बताया कि 45 वर्ष या इससे अधिक उम्र के लक्षित लाभार्थियों के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए भारत सरकार के निर्देशानुसार 30 अप्रैल तक सभी टीकाकरण सत्र स्थलों पर प्रतिदिन टीकाकरण किया जाएगा। जिले में सरकारी अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, स्वास्थ्य केंद्र एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के साथ-साथ निजी स्वास्थ्य केंद्रों पर भी टीकाकरण सत्र आयोजित किया जा रहा है।
लाभार्थियों को मिलेगा प्रिंटेड प्रमाण पत्र

अब टीकाकरण के बाद सभी लाभार्थियों को राजस्वा समिति के द्वारा प्रिंटेड प्रमाण पत्र अनिवार्य रूप से निर्गत किया जाएगा। प्रमाण पत्र में जिला, प्रखंड, लाभार्थी का नाम, उम्र, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, वैक्सीन का नाम, वैक्सीनेशन स्थल का नाम, पहला वाला खुराक दिए जाने की तिथि तथा दूसरा खुराक देने की तिथि अंकित रहेगा।

0Shares

Chhapra: संविधान-निर्माता भारतरत्न बाबासाहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती समारोह का आयोजन सारण जिला जनता दल यूनाइटेड के प्रधान कार्यालय छपरा में किया गया. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य प्रवक्ता जदयू संतोष कुमार महतो ने कहा कि डॉ0 बाबा साहेब अंबेडकर भारतीय राजनीति, न्यायविद और अर्थशास्त्री थे. बाबा साहेब ने हिन्दू जाति व्यवस्था के खिलाफ लड़ाई लड़ी और छुआछूत के खिलाफ भेदभाव का विरोध किया.


भारत रत्न डॉ0 भीमराव अंबेडकर एक विचारधारा का नाम है, जिन्होंने अपना सारा जीवन दलित, पिछड़े और शोषित लोगों के उत्थान में लगा दिया.

उन्होंने सविधान निर्माण के साथ-साथ भारतीयों में आधुनिक सोच की नींव भी डाली. कहते हैं उनके विचारों में वो खिंचाव था.

बड़ौदा नरेश सयाजी राव गायकवाड की फेलोशिप पाकर भीमराव ने 1912 में मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा पास की. संस्कृत पढ़ने पर मनाही होने से वह फ़ारसी लेकर उतरीन हुये.
उन्होंने मानवधिकार जैसे दलितों एव आदिवासियों के मंदिर प्रदेश, पानी पीने, छुआछूत, जातिपाति, उच्च नीच जैसी सामाजिक कुरीतियों को मिटाने के लिए मनुस्मृति दहन, महाड सत्याग्रह, नासिक सत्याग्रह, येवला की गर्जना जैसी आंदोलन चलाए.
बेजुबान, शोषित और अशिक्षित लोगों को जगाने के लिए वर्ष 1927 से 1956 के दौरान मूक नायक, बहिष्कृत भारत, समता, जनता और प्रबुद्ध भारत नामक पाँच साप्ताहिक एवं पाक्षिक पत्र पत्रिकाओं का संपादन किया. कमजोर वर्गों के छात्रों को छात्रावासों, रात्रि स्कूलों, ग्रंथालयों तथा शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से अपने दलित वर्ग शिक्षा समाज के जरिए अध्ययन करने और साथ ही आय अर्जित करने के लिए उनको सक्षम बनाया. सन 1945 में उन्होंने अपनी पीपुल्स एजुकेशन सोसाइटी के मुंबई में सिद्धार्थ महाविद्यालय तथा औरंगाबाद में मिलिन्द महाविद्यालय की स्थापना की. बौद्धिक ,वैज्ञानिक, प्रतिष्ठा, भारतीय संस्कृतिक वाले बौद्ध धर्म की 14 अक्टूबर 1956 को 5 लाख लोगों के साथ नागपुर में दीक्षा ली तथा भारत में बौद्ध धर्म को पुनस्थापित कर अपने अंतिम ग्रंथ ” द बुध्दा एन्ड हिज धम्मा ” के द्वारा निरंतर वृद्धि का मार्ग प्रशस्त किया.

कार्यक्रम में उपस्थित रहे ,सारण जदयू के जिलाध्यक्ष डॉ0 विशाल सिंह राठौड़, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डॉ0 सी पी सिंह, मंतोष सिंह, ओमकारनाथ भारती, दिलीप ठाकुर, डॉ0 दिलीप कुमार चौधरी,शम्भू सिंह, उमेश सिंह, पवन कुमार शर्मा, प्रभात शंकर शर्मा, जितेन्द्र कुमार यादव, गंगा महतो, रंगलाल महतो, बिन्दा महतो आदि नेतागण उपस्थित रहे.

0Shares

Chhapra: परिगणित जाति कल्याण संघ के तत्वाधान में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती धूम धाम से मनाई गई.
इस अवसर पर अंबेडकर चौक स्थित बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यर्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया.

संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बाबा साहेब हमारे आदर्श है. बाबा साहेब विश्व रत्न, संविधान के शिल्पकार, नारी के उद्धारका एवं और अभिवंचितों के मसीहा थे. बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की 131 वी जयंती पर हम सभी को उनके बताए गए मार्गो पर चलने का संकल्प लेकर उस संकल्प को पूरा करना चाहिए.

इस अवसर पर बाबासाहेब के विचारों को अनेक लोगों ने व्यक्त किया एवं उसको अमल करने का शपथ लिया.

इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष अजीत कुमार मांझी, कमल किशोर पासवान जिला कल्याण पदाधिकारी, अनिल कुमार मांझी अधिवक्ता, संजय कुमार राज, डीएन दत्ता, एडीएम भारत भूषण, लक्षमण मांझी, ब्यास मांझी, विद्यार्थि जी, दीनबंधु मांझी, बिनोद चौधरी, शैलेन्द्र राम, सत्यप्रकाश मांझी, शैलेन्द्र मांझी, ध्रुप बैठा, बबलू रावत, रमेश राम, हवलदार मांझी, रामलालमांझी, कन्हैया राम,रंजीत मांझी, चंद्रशेखर कुमार, किरण कुमार रोहित, दिनेश कुमार शर्मा, नरेश कुमार, मिश्रा, दीपू कुमार, चंद्रप्रकाश, बसंत कुमार, अजीमुल्ला खां, लता कुमारी सहित आदि सैकड़ों लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम में भाग लिया.

0Shares

Rivelganj: थाना क्षेत्र के करीयावा बाबा घाट पर सरयू नदी में स्नान के दौरान डूबने से दो युवक की मौत बुधवार की सुबह हो गई. मृतक की पहचान नगर पंचायत वार्ड नं 6 निवासी शैलेन्द्र सिंह के 17 वर्षीय पुत्र ओम कुमार सिंह तथा उसी गांव निवासी अशोक सिंह के 24 वर्षीय पुत्र सुरेश सिंह के रूप में की गई हैं.

बताया जाता हैं कि विजय राय के टोला निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र कछु सिंह, डब्लू सिंह के पुत्र बिशाल सिंह, शैलेन्द्र सिंह के पुत्र ओम कुमार सिंह, अशोक सिंह के पुत्र सुरेश सिंह, सोनू सिंह के पुत्र विवेक सिंह सभी 5 युवक एक साथ स्नान करने के लिये सरयू नदी में गए थे. स्नान करने के दौरान ओम कुमार सिंह, सुरेश कुमार सिंह तथा कछु सिंह गहरे पानी मे चले गए और डूबने लगे. वही बिशाल सिंह ने कछु सिंह को जान जोखिम में डालकर बचा लिया. तब तक ओम सिंह और सुरेश सिंह डूब चुके थे.

सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन और अंचल सीओ को दी. सूचना के बाद स्थानीय गोताखोर की सहायता से शव को ढूढने का प्रयास किया गया. घन्टो बाद पहुचीं रिविलगंज पुलिस व सीओ ने शव को खोजने में तेजी लाई. हालांकि दोपहर तक शव की बरामदगी नही हुई थी. स्थानीय गोताखोर द्वारा शव को खोजने का प्रयास जारी है. सूचना के बाद स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया हैं पूरा गांव में शोक की लहर दौड़ गई हैं.

0Shares

Chhapra: मुस्लिम समुदाय में बहुत पवित्र माना जाने वाला रमजान का महीना शुरू हो गया है. 14 अप्रैल यानि आज से रोजा शुरू हो गया है. रमजान के महीने की शुरुआत चांद देख कर होती है. चांद देखने के अगले दिन से रोजे रखे जाते हैं. इस महीने को बरकतों का महीना माना जाता है. मुस्लिम समाज में इसकी बहुत अहमियत है. रमजान के महीने में 29 या 30 दिन के रोजे रखे जाते हैं और इबादत की जाती है.

इस दौरान लोग पांचों वक्‍त की नमाज अदा करते हैं और कुरआन मजीद की तिलावत करते हैं. दुनिया भर में मुस्‍लिम समुदाय के लोग इस मौके पर पूरे महीने लोग सुबह से शाम तक उपवास करते हैं फिर इफतार के बाद खास तरह की नमाज अदा की जाती है. गौरतलब है कि इस बार कोरोना संकट के कारण पूरी दुनिया में रोजेदारों को घरों में ही इबादत करने की सलाह दी जा रही है.

0Shares

Chhapra: उत्पाद विभाग एवं सारण पुलिस ने बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच करते हुए करीब 16 लाख रुपए मूल्य के अंग्रेजी शराब को जब्त किया है. वही शराब की डिलीवरी देने जा रहे वाहन चालक को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सफेद रंग की एक यूपी नंबर की टैंकर से अंग्रेजी शराब के कार्टून को ले जाया जा रहा है. जिसके बाद छपरा सीवान मुख्य मार्ग पर मसरख थाना क्षेत्र के बॉर्डर एरिया में जांच अभियान चलाया गया. जहां बनसोही के समीप एक सफेद टैंकर को पकड़ा गया. जांच के दौरान टैंकर के अंदर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब को छिपाकर ले जाया जा रहा था. पुलिस ने टैंकर और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया है.

उत्पाद निरीक्षक श्री कुमार ने बताया कि टैंकर के अंदर से करीब 158 अंग्रेजी शराब के कार्टून जब्त किए गए हैं. जिनकी मूल्य 16 लाख रुपए के करीब है. श्री कुमार ने बताया कि इंस्पेक्टर अशोक कुमार के सहयोग से इस सफेद टैंकर को जप्त किया गया है.

उन्होंने बताया कि टैंकर के चालक को गिरफ्तार करते हुए पूछताछ की गई है. जिसमें हरियाणा के रोहतक निवासी चालक ने बताया कि वह हरियाणा से शराब लेकर सारण जिले के शीतलपुर में इसे पहुंचाने वाला था. चालक ने बताया कि इसके पहले भी वह दो बार बिहार आया है.

उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि शराबबंदी के बाद बिहार में अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों द्वारा कार की डिक्की, पेट्रोल टंकी, गैस सिलेंडर, दूध टैंकर सहित रोज नए नए तरीके शराब की खेप लाया जा रहा है. लेकिन उत्पाद विभाग सक्रिय है. पुलिस के सहयोग से लगातार शराब का गोरख धंधा करने वाले के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन को लेकर चौथी सूची जारी की गई है. स्नातक प्रथम वर्ष में नामांकन को लेकर भरे गए नामांकन पत्र के आधार पर छात्र अपना सूची में नाम देख सकते हैं.

विश्वविद्यालय द्वारा अपने वेबसाइट के माध्यम से छात्रों की सूची जारी की गयी है. छात्र अपने आवेदन संख्या को दर्ज कर अपना नाम सूची में देख सकते हैं.

इस लिंक पर जाकर छात्र अपना नाम चेक कर सकते है.
https://jpvadmission.org/ug-allotment-search

0Shares

Chhapra: जिले में कोरोना संक्रमण से सुरक्षा के लिए टीकाकरण अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। 45 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में सोमवार को सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार के द्वारा सदर अस्पताल में आयोजित टीका उत्सव कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।
इस दौरान छपरा एमएलए डा चतुर्भुज नाथ गुप्ता व सिविल सर्जन ने टीकाकरण कराने आए लाभार्थियों से बातचीत कर जानकारी ली और अधिक से अधिक लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण कराने की अपील की। इस मौके पर विधायक सीएन गुप्ता ने कहा कि सतर्क रहें, सुरक्षित रहें । कोरोना का संक्रमण एक बार फिर से पैर पसार रहा है, इससे बचाव के लिए कोरोना प्रोटोकॉल और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें। इस मौके पर सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ राम इकबाल प्रसाद, हेल्थ मैनेजर राजेश्वर प्रसाद, जिला स्वास्थ समिति के डीपीएम अरविंद कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार समेत अन्य चिकित्सा कर्मी मौजूद थे। 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक मनाया जा रहा है टीका उत्सव: सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने बताया कि जिले में अधिक से अधिक लाभार्थियों को टीका कृत्य करने के उद्देश्य से 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टिका उत्सव मनाया जा रहा है ।
सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण से लड़ाई में टीकाकरण कारगर हथियार साबित होगा। उन्होंने कहा कि टीका लगाने से ऐसा नहीं है कि आप कोरोना संक्रमित नहीं होंगे, अगर टीका लगाने के बाद आप कोरोना संक्रमित हो भी जाते हैं तो आप की स्थिति ज्यादा खराब नहीं होगी और इससे लड़ाई लड़ने में आप को मजबूती मिलेगी। टीकाकरण केंद्रों पर बैठने की कुर्सी तथा पीने की पानी की व्यवस्था: जिलाधिकारी डा. नीलेश रामचंद्र देवरे ने कहा सभी टीकाकरण केंद्रों को आमजनों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुविधाजनक बनाया गया है। प्रत्येक टीकाकरण केंद्रों पर लाभार्थियों के बैठने के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही शौचालय व पेयजल की भी व्यवस्था की गई है। टीकाकरण केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर मास्क की उपलब्धता भी सुनिश्चित की गई है।
45 साल से ऊपर के कोई भी व्यक्ति ले सकता है टीका
सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा अब 45 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी केंद्र पर पहुंच कर कोरोना का टीका ले सकेंगे। उन्होंने कहा टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के उद्देश्य से सरकार ने 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने का निर्णय लिया है। टीका लगाने के लिये उम्र व पहचान संबंधी सत्यापन के लिए टीकाकरण स्थल पर लोगों का अपना आधार कार्ड उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा।
0Shares