पानापुर: पानापुर थाना के समीप स्थित बंधन बैक की शाखा से आधा दर्जन से अधिक हथियारबंद अज्ञात अपराधी एक लाख पचासी हजार रुपये की लूट की घटना को अंजाम देने के बाद आराम से फरार हो गए.

बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर बैक कर्मी दोपहर का खाना खाने की तैयारी में जुटे हुए थे. इसी बीच करीब सात आठ की संख्या में अपराधी बैक में प्रवेश कर गए एवं बैंक मौजूद शाखा प्रबंधक अरुण कुमार सिंह सहित चार अन्य कर्मियों हथियार का भय दिखाकर बंधक बना लिया एवं सभी के हाथ बांध दिए और मुह पर टेप भी साट दिया.

फिर कैश काउंटर में मौजूद कुल एक लाख पचासी हजार छः रुपये की लूट कर ली. जाते जाते अपराधी सीसीटीवी का हार्ड डिस्क भी अपने साथ लेते गए। शाखा प्रबंधक ने बताया कि सभी अपराधी हथियार से लैस थे. चार अपराधी बैंक के अंदर आए बाकि चार अपराधी सीढ़ी से लेकर मुख्य गेट तक निगरानी में लागे हुए थे. आते ही उनलोगों ने पूछा कि मैनेजर कौन है हमको लगा कि कोई ग्राहक होगा जैसे ही मैने बोला हां मै हूं. फिर क्या मेरे गर्दन पर बंदूक सटा दिए. फिर पास बैठे मेरे अन्य कर्मियों को भी अपने कब्जे में लेकर हाथ मुंह बांध दिए और कैश काउंटर में रखा पैसा निकाल कर फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलने पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा मशरक इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह मौके पर पहुचे मामले की छान बीन शुरु कर दी.

A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: जिले में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा सकारात्मक पहल की जा रही है। इसी कड़ी में विभाग ने कोरोना जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से नये लक्ष्य को निर्धारित किया है।

अब सारण जिले में प्रतिदिन 1000 आरटीपीसीआर तथा 250 ट्रूनेट सैँपल कलेक्शन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस संबंध में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया है। जारी पत्र में कहा गया है कि जिले के अरटीपीसीआर एवं ट्रूनेट से जाँच के लिए नमूना संग्रहण के लक्ष्य को पुनरीक्षित करने की आवश्यकता समझी गई है। जिलावार आरटीपीसीआर एवं ट्रूनेट से जाँच के लिए नमूना संग्रहण का संशोधित लक्ष्य दिया गया है। पत्र के माध्यम से निर्देश दिया गया है कि अपने लक्ष्य के अनुरूप कोविड टेस्टिंग कार्य सम्पन्न करें। राज्य में कोविड के पॉजिटिवीटी रेट में लगातार कमी को देखते हुये आईसीएमआर के निदेश के अनुसरण में पूल टेस्टिंग किया जा सकता है।

सिविल सर्जन डॉ. जर्नादन प्रसाद सुकुमार ने कहा कि जांच में तेजी लाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। जितनी अधिक जांच होगी, कोरोना के खिलाफ लड़ाई उतनी ही मजबूत होगी। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि अगर कोरोना के माइनर लक्षण भी दिखे तो कोविड-19 जांच जरूर कराएं। जितना जल्दी जांच होगा उतना ही जल्दी उपचार शुरू होगा. इससे स्थिति गंभीर होने से बच सकती है। साथ ही इससे कोरोना के मामलों में भी कमी आएगी.गा बीमारी को छुपाने से स्थिति गंभीर हो सकती है, इसलिए बीमारी छुपाएं नहीं।

गांव स्तर पर किया जा रहा जांच
स्वास्थ्य विभाग की टीम जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग के माध्यम से कोरोना टेस्ट करने का काम कर रही है। पर्याप्त मात्रा में एंटीजन किट के साथ लैब टेक्नीशियन की ड्यूटी लगाई गई है। शहरों, बाजारों और गांव में स्थान चिन्हित कर जांच की जा रही है।

संक्रमण के मामले में आ रही है कमी
जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में लगातार कमी आ रही है। यह जिले के लिए अच्छी खबर है। लॉक डाउन का सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। संक्रमण के मामले भले ही कम हो गये हो लेकिन आमजनों को अभी भी सावधानी बरतनी जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। विशेष जरूरत होने पर हीं घर से बाहर निकलें। मास्क का उपयोग, शरीरिक दूरी का पालन तथा साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। लक्षण दिखने पर कोरोना का जांच कराएं।

ऐसे रोकें संक्रमण का प्रसार

• एक साथ 2 मास्क का प्रयोग करें
• आंतरिक स्थानों पर वायु संचार सुनिश्चित करें
• दूरी बनायें रखने की संभव प्रयास करें
• साबुन से नियमित हाथ साफ़ करते रहें
• कोविड मरीजों को अलग कमरे में रखें
• सतहों को नियमित रूप से कीटाणुनाशकों से नियमित रूप से साफ़ करें

0Shares

Chhapra: शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के शिशु पार्क के समीप गुरुवार की सुबह हत्या कर फेंके गए युवक के शव की शिनाख्त हो गयी है. युवक की हत्या गोली मारकर की गई थी. जिसके बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए शिशु पार्क के समीप फेंका गया था.

मृतक की शिनाख्त भगवान बाजार थाना के क्षेत्र के सहयोग नर्सिंग होम के कंपाउंडर सूरज कुमार (20) के रूप में हुई है. जो जिले के खैरा थाना अंतर्गत कोरिया गांव निवासी रामजी प्रसाद साह का पुत्र बताया जाता है.

मृतक के पिता रामजी प्रसाद साह ने बताया कि उनका पुत्र सूरज करीब 3 वर्षों से सहयोग नर्सिंग होम में कंपाउंडर का काम करता था. मृतक के पिता के द्वारा सहयोग नर्सिंग होम के चिकित्सक डॉ राकेश कुमार प्रसाद एवं कंपाउंडर अंकित चौरसिया उर्फ गोलू के खिलाफ भगवान बाजार थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है.

इस मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस नर्सिंग होम के दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. वहीं शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया.

0Shares

आरा: भोजपुर जिले के आरा सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह नगर आयुक्त वैभव श्रीवास्तव के द्वारा शहरी क्षेत्र में टीका एक्सप्रेस के सफल क्रियान्वयन हेतु बुधवार को बैठक आयोजि की गई ।

बैठक में प्रभारी नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि कोरोना टीकाकरण आपके द्वार के परिकल्पना को लागू करते हुए स्वास्थ्य विभाग एवं नगर विकास विभाग के साथ मिलकर टीका एक्सप्रेस को संचालित किया जा रहा है ।यह एक्सप्रेस पूर्व से ही सभी ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित है और अब इसे शहरी क्षेत्र में अगले दिन गुरुवार से संचालित किया जा रहा है, जिसमें उन लोगों को भारी सहूलियत होगी जिन्हें टीकाकरण केंद्र पर जाने में असमर्थता है या किसी भी अन्य कारण से अब तक टिका नहीं ले सके हैं। ऐसे लोगों को कहीं दूर जाने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि उनके नजदीक के स्थल में टीकाकरण केंद्र को चिन्हित किया गया है एवं टीका एक्सप्रेस के माध्यम से वाहनों को रवाना कर के टीका कर्मियों को पहुंचाना एवं 45 वर्ष से अधिक के सभी व्यक्तियों को टिकाकरण कराना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है।

इस क्रम में दिनांक 3 जून 2021 के लिए पांच टीकाकरण स्थलों को चिन्हित किया गया है, जिसमें वार्ड 44 में सामुदायिक भवन अनाइठ, वार्ड 45 का सामुदायिक भवन छोटकी मुशहर टोली ,वार्ड 39 झोपड़िया स्कूल, वार्ड 10 जिला स्कूल एवं वार्ड 16 के मिशन स्कूल को टीकाकरण स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है। गुरुवार 3 जून को प्रातः 10:00 बजे से टीकाकरण कार्य प्रारंभ होगा एवं बारी बारी से निर्धारित स्थल के आसपास रहने वाले 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियों को टीका लगाया जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई है कि अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर के साथ टीकाकरण स्थल पर पहुंच कर कोरोना महामारी से जंग जीतने की एक महत्वपूर्ण कड़ी टीकाकरण में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कराएं ।बता दें कि यह अभियान अगले 10 दिन तक चलेगा एवं क्षेत्रों में घूम घूम कर टीका एक्सप्रेस लोगों को टीकाकरण करने का कार्य करेंगे।

0Shares

Gopalganj: गोपालगंज जिला के जमुनाहा बाजार में पिछले दिनों हुए शिक्षक दिलीप सिंह की हत्या कांड में गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष कई राज खोले हैं जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार गिरफ्तार तीनों आरोपी मुन्ना साह, धनंजय पांडेय और हरकेश मिश्रा जिनको एसआईटी की टीम ने कटेया के समीप घूरना कुंड से गिरफ्तार किया है. इन लोगों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में इस हत्याकांड में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए मुन्ना मिश्रा गैंग के कई बातों को उजागर किया है. जिसमें कुछ दिनों पहले पानन खास में राम बहादुर शर्मा की हत्या मामले का भी उद्भेदन इन लोगों ने किया गया है तो वहीं मुन्ना मिश्रा गैंग को सहयोग करने वाले कई सफेदपोश लोगों के नाम भी पुलिस के समक्ष इन लोगों ने उजागर किए हैं और अत्याधुनिक हथियार तथा गोली सप्लाई करने वाले लोगों की जानकारी भी इन लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई है.
जिस पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया इन तीनों गिरफ्तार आरोपियों का पहले से कई अपराधिक इतिहास रहा है और इन सभी के ऊपर कई मामले पहले से भी दर्ज है. पुलिस इन सभी मामलों में जांच पड़ताल करते हुए सख्ती के साथ इन लोगों पर कार्रवाई करेगी.
इन लोगों के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद हुआ है और उस हत्याकांड में इस्तेमाल किया गया मोटरसाइकिल भी इन लोगों के पास से बरामद हुआ है. इस केस में फरार अन्य आरोपियों में मुन्ना मिश्रा, बल्केश्वर मिश्रा, तथा इसराफील देवान की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस छापेमारी कर रही है. इन सभी के नाम मृतक के भाई राजेंद्र सिंह ने प्राथमिकी में दर्ज कराते हुए इन लोगों को आरोपी बनाया है.
0Shares

पटना: पूर्व मध्य रेल (पूमरे) ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप और यात्रियों की घटती सख्या के कारण रद कर दी गईं 24 सवारी गाड़ी को फिर से शुरू करने का निर्णय किया है।

पूमरे की ओर से बुधवार को इसके बारे में जानकारी दी गई है। इन ट्रेनों के चलने से यूपी-बिहार के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह ट्रेनें डेमू और मेमू स्पेशल पैसेंजर बनकर पांच जून से पटरी पर दौड़ने लगेंगी। इससे बिहार के दरभंगा, सहरसा, राजगीर, गया, वैशाली, सोनपुर, कटिहार, समस्तीपुर आदि जिलों के यात्रियों को राहत मिलेगी।

फिलहाल 24 पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन फिर से शुरू किया जा रहा है। सभी ट्रेनों का ठहराव, समय और मार्ग पहले की तरह रहेगा। इसमें किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इन पैसेंजर ट्रेनों के शुरू होने से यूपी के बलिया, गाजीपुर चंदौली के य़ात्रियों को बिहार के विभिन्न जिलों में जाने में सुविधा होगी।

0Shares

Chhapra: भोले भाले युवाओं को अपने जाल में फंसाकर उन्हें रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देने वाले गिरोह का रेल पुलिस ने उद्भेदन किया है. रेल पुलिस ने इस फर्जीवाड़े के सरगना को उस वक़्त रंगेहाथ गिरफ्तार किया जब वह तीन युवकों को फर्जी जॉइनिंग लेटर देने के लिए छपरा जंक्शन पर पहुंचा था.

आरपीएफ द्वारा पहले से जाल बिछाकर उसे रंगेहाथों पूर्व मध्य रेलवे का फर्जी जॉइनिंग लेटर, आई कार्ड के साथ गिरफ्तार कर लिया. उंसके पास से बैंक पासबुक और अन्य कागजात भी बरामद किए गए है.

आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अमित गुंजन ने बताया कि नौकरी की तलाश में जुटे भोले भाले छपरा और आसपास के युवाओं को गुमराह कर रेलवे में नौकरी दिलाने का लालच देकर उनसे 2 से 5 लाख रुपये तक इस गिरोह के द्वारा लिया जाता था. जिसके बाद फर्जी जॉइनिंग लेटर, आई कार्ड भी दी जाती थी. साथ ही कुछ महीने तक पैसे भी सैलरी के रूप में एकाउंट में भेजी जाती थी ताकि उन्हें विश्वास हो जाये की उनकी नौकरी लग गयी और वे अन्य लड़कों को भी ऐसा करने को कहें. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया गिरोह के सरगना सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र निवासी प्रमोद कुमार गुप्ता है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उसने बताया कि 3 युवाओं को आज जॉइनिंग लेटर देने के लिए छपरा जंक्शन बुलाया था. गुप्त सूचना के आधार पर सिविल ड्रेस में आरपीएफ ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली थी. रंगे हाथ गिरफ्तार करने में आरपीएफ कामयाब रही. फिलहाल पूछताछ जारी है. वही जॉइनिंग लेटर लेने आये युवाओं से भी पूछताछ की जा रही है.

उन्होंने बताया कि उसके पास से फर्जी जॉइनिंग लेटर, युवाओं की डिग्री और चेक बुक भी बरामद किया गया है. इस गिरोह की गुप्त सूचना मिलने पर आरपीएफ द्वारा जाल बिछाया गया था. लगातार निगरानी के दौरान सिविल ड्रेस में आरपीएफ ने छपरा जंक्शन परिसर से गिरफ्तार किया है. आगे की जांच जारी है. केस को जीआरपी में रजिस्टर्ड कराया जा रहा है.

0Shares

Bhagwanpur: वैशाली के भगवानपुर में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां जयमाल के स्टेज पर ही एक युवती ने दूल्हे को थप्पड़ जड़ दिया. इस घटना के बाद दुल्हन और दूल्हे दोनो पक्ष के लोग सकते में थे. हालांकि मामला जानने के बाद अलग ही स्थिति उत्पन्न हो गयी.

यह है पूरी घटना

घटना महुआ थाने के कुतुबपुर डुमरी गांव की है. जहां भगवानपुर बाजार के हरिहर प्रसाद गुप्ता अपने बेटे निकेत कुमार की बरात लेकर पहुंचे थे. बरात लगने के बाद युवक जब जयमाला स्टेज पर पहुंचा और रस्म शुरू हुई उसी समय दूसरी लड़की स्टेज पर चढ़कर लड़के को ताबड़-तोड़ कई तमाचे जड़ते हुए भारी हंगामा शुरू कर दिया. अचानक यह घटना देख बराती और सराती पक्ष के लोग आश्चर्य चकित रह गए. जयमाला स्टेज से ही लड़की ने अपनी आपबीती सुनाते हुए लोगों को बताया कि इस लड़के से चार वर्ष पूर्व ही मेरी शादी हो चुकी है. अब यह मुझसे दगा कर दूसरी शादी रचाने पहुंचा है.

दुल्हन पक्ष ने दूल्हे पक्ष के लोगों को बनाया बंधक

युवती की यह बात सुनकर वधु पक्ष लोगों के पैर के नीचे से जमीन खिसकने लगी. इसके साथ ही यहां खुशी के माहौल में अफरा-तफरी मच गया. घटना के बौखलाए वधु पक्ष के लोगों ने रस्म रोककर लड़के एवं उसके स्वजनों को बंधक बना लिया है. वह सारे पैसे लौटाने की बात कर रहे हैं. वहीं लड़के के स्वजन पैसे की जुगाड़ करने में लगे है. बताते हैं कि मंगलवार की शाम तक दूल्हा और उसके स्वजन रानीपोखर डुमरी में ही बंधक बने हुए हैं.

बारात वापस आने का गांव के लोग कर रहे है इन्तेजार

इस बीच दोनों पक्षों से गणमान्य लोगों का सुलह-समझौते का प्रयास जारी है. शादी में जयमाला स्टेज पर कथित प्रेमिका के पहुंचने और दूल्हे को तमाचा जड़ते हुए शादी रुकवाने की घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग अपने-अपने हिसाब से अलग-अलग प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं. इधर, भगवानपुर से बारात गए बंधक बने लोगों के जल्द से जल्द घर लौटने का लोग इंतजार कर रहे हैं.

0Shares

Chhapra: आम लोगों के साथ अब पुलिस पदाधिकारी भी साइबर क्राइम के शिकार हो रहें है. ताजा मामला छपरा का है जहाँ सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज साइबर क्राइम का शिकार हो गए है.

दरअसल सोशल नेटवर्किंग साईट फेसबुक पर सारण रेंज के डीआईजी मनु महाराज के नाम से फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक युवक ने खुद को मनु महाराज बताते हुए कई लड़कियों से दोस्ती कर ली. इतना ही नहीं युवक लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजने लगा. साथ ही  नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे की भी डिमांड करने लगा. जिसके बाद कुछ लड़कियों ने इसकी शिकायत डीआईजी मनु महाराज से की. जिसके बाद पुलिस सक्रीय हुई और नगर थाना पुलिस ने मनु कुमार यादव नाम के इस आरोपी को धर दबोचा है.

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक गड़खा थाना क्षेत्र के पहाड़पुर गांव निवासी मनु कुमार यादव है. मनु सोशल मीडिया पर डीआईजी मनु महाराज के नाम का इस्तेमाल कर लोगों को प्रभावित करने की गतिविधियों में लिप्त था. 

डीआईजी के आदेश पर आईटी सेल ने इसका पता लगाया और गरखा से आरोपी मनु कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया है. युवक ने लोगों को झांसा देने के लिए फेसबुक और अन्य सोशल साइट और ट्रू कॉलर पर भी मनु महाराज के नाम का इस्तेमाल कर रहा था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.

सोशल मीडिया पर दोस्त बनाते समय रहें सतर्क  

सोशल मीडिया पर आमतौर पर लोग जिसे नहीं जानते या फिर अधिकारी, सेलिब्रिटी की प्रोफाइल से बिना जाने समझे जुड़ जाते है. बिना जाने समझे जुड़ने से लोग ठगी का शिकार हो सकते है. इस लिए जरुरी है कि आप जिसे निजी रूप से जानते हो उन्हें ही सोशल मीडिया पर अपनी मित्रता सूचि में शामिल करें.    

0Shares

PATNA: Lockdown में चोरी की घटनाओं में इजाफा हुआ है. अपराधियों के हौसले बुलंद है. उनके द्वारा लगातार सुनसान सड़कों के किनारे दुकान और घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है. बीते 24 घंटे में चोरों ने कई लोगों को घरों को निशाना बनाते हुए चोरी की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला पटना सिटी का है जहां चार की संख्या में अपराधी दिनदहाड़े एक घर में घुस गए और हथियार के बल पर करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और डेढ़ लाख रुपये नगद लूट लिए. परिवार के लोगों द्वारा शोर मचाने पर सारा सामान लेकर चोर भाग निकले.

घटना पटना सिटी के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के रामकृष्ण कॉलोनी की है. पीड़ितों ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश अपराधी हथियार के बल पर घर में घुस गए. उन्होंने पूरे परिवार को बंधक बना लिया और उनके साथ 15 लाख के जेवर और डेढ़ लाख रुपये नगद लेकर भाग निकले. पीड़ितों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी.

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. पीड़ितों के बयान क आधार पर चोरों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालना शुरू कर दिया है. इधर दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. लोगों में दहशत का माहौल है.

0Shares

Chhapra: छपरा शहरी क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर छपरा नगर निगम की मेयर एवं नगर आयुक्त की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई. जिसमें शहरी क्षेत्र के 45 वर्ष से अधिक उम्र के छोटे व्यक्तियों को टीकाकरण हेतु टीकाकरण केंद्र बनाने को लेकर जगह एवं दिन तय किया गया.

0Shares

बेतिया: शिकारपुर थाना के मनवा परसी गांव मे सोमवार की रात्रि में एक विवाहिता की उसके देवर ने धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी.घटना के समय महिला घर मे अकेली थी.

घटना के बाद देवर घर छोड़कर फरार हो गया,किन्तु मंगलवार की दोपहर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

घटना में प्रयुक्त दबिला की बरामदगी भी कर ली गयी है. मृत विवाहिता की पहचान मनवा परसी गांव निवासी रामसती देवी (26) के रूप में हुई है. मृत विवाहिता मनवा परसी गांव निवासी गगनदेव महतो की पत्नी थी. वहीं गिरफ्तार आरोपित मृतका का देवर रामजीत महतो उर्फ झंडुल है. एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया गया है.

घटना के कारणों की जांच पड़ताल की जा रही है. प्रथम दृष्टया घटना का कारण अवैध संबंध का विरोध प्रतीत हो रहा है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात्रि में मृतका का ससुर राजदेव महतो गांव मे ही दवा खरीदने गया था और उसका पति दूसरे प्रदेश में काम की तलाश में जाने के लिए घर से निकल चुका था.

महिला अपने घर में चचरी का गेट बंद कर सोने चली गई. इसी बीच हवश का शिकार बनाने के लिए उसका देवर चचरी का दरवाजा तोड़ कर घर में घुसा और जोर जबरदस्ती करने लगा. विवाहिता ने विरोध जताते हुए जब शोर मचाना शुरू किया तो आरोपित देवर ने घर में रखे धारदार हथियार दबिला से उसको बेहरमी से काटकर फरार हो गया. ससुर के घर पहुंचने पर महिला खून से लथपथ पड़ी मिली. उसके सांसें अभी चल रहीं थी.

आनन फानन में ससुर ने टेंपो से उसे अस्पताल लाया. जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया. बाद में ससुर ने विवाहिता के शव को लेकर पुलिस को बिना बताए घर चला गया. मृतक महिला के घरवालों को रात्रि एक बजे सूचना दी गई. एसडीपीओ ने बताया कि विवाहिता के पति और ससुर को थाना लाया गया है. उनसे पुछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि मृतका के पिता रामगढ़वा थाना के भटवलिया निवासी मथुरा महतो के आवेदन पर एफआईआर दर्ज की जाएगी.

0Shares