Chhapra: जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार सारण छपरा की अध्यक्षता में दिनांक 10.07.2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु दादा बाद से संबंधित मामलों पर चर्चा हेतु दावा वाद से संबंधित विद्वान अधिवक्तागण एवं दावा बाद से संबंधित शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया है। जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा द्वारा सभी उपस्थित विद्वान अधिवक्ता एवं दावा वाद से संबंधित शाखा प्रबंधकों को चिन्हित मामलों की सूची को सचिव (प्रभारी) जिला विधिक सेवा प्राधिकार, सारण छपरा को भेजने हेतु निर्देश दिया गया एवं उपस्थित विद्वान अधिवक्तागण द्वारा सुलहनीय मामलों की सूची उपलब्ध भी करायी गई जिनका लोक अदालत में निष्पादन किया जा सके।

0Shares

Chhapra: ऑर्केस्ट्रा पार्टी का वाहन पलटने से उस पर सवार 3 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने सभी को खतरे से बाहर बताया है.

घायल ने बताया कि वे सभी सीवान जिले के भगवानपुर से छपरा जंक्शन ट्रेन पकड़ने के लिए आ रहे थे. तभी नैनी गांव के समीप एक ट्रक से बचाने के लिए ड्राइवर ने वहां को साइड किया जिससे दुर्घटना हुई.

इस दुर्घटना में ऑर्केस्ट्रा पार्टी के सदस्य रॉकी शेख, सदानंद पाल, अभिषेक कुमार घायल है. अस्पताल में इन तीनों का इलाज जारी है.

0Shares

Chhapra: रेल सुरक्षा बल ने गुप्त सुचना के आधार पर छपरा जंक्शन से दो लोगों को 25 किलोग्राम चांदी के साथ पकड़ा है. जिसकी अनुमानित कीमत 17.50 लाख बताई जा रही है.

रेलवे सुरक्षा बल छपरा जंक्शन के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर स्टाफ तथा थानाध्यक्ष राजकीय रेलवे पुलिस धर्मेंद्र कुमार के साथ संयुक्त कार्रवाई में गाड़ी संख्या 02562 डाउन स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से वाराणसी से छपरा पहुंचे दो लोगों की तलाशी ली गयी. जिसमें उन दोनों के पास से चांदी का पायल मिला जिस संबंध में उनसे कागजात की मांग की गई तो कोई भी कागजात नहीं दिखा सके लिहाजा उन्हें हिरासत में लिया गया. उन्होंने बताया कि बरामद चांदी के पायल के संबंध में कोई कागजात नहीं दिखाने पर उसे जब्त कर वजन किया गया तो 25 किलोग्राम हुआ. जिसकी अनुमानित कीमत 17.50 लाख रुपए है.

रेल पुलिस के इस मामले में नगर थाना क्षेत्र के मौना साढा रोड निवासी राकेश कुमार और माधवपुर थाना मढ़ौरा निवासी रितेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त राकेश कुमार के पास से नगद 5440/ रुपया तथा रितेश कुमार के पास से ₹10100/ बरामद किया गया है. आगे की कार्रवाई के लिए राजकीय रेलवे पुलिस छपरा जंक्शन को उपरोक्त दोनों व्यक्ति तथा जब्तशुदा चांदी का पायल एवं सीजर के साथ सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.

 

फाइल फोटो 

 

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्विद्यालय के कुलपति प्रो फारूक अली पल्स पोलियो अभियान के अंतिम दिन अपने स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं का मनोबल बढाने पोलियो अभियान बूथ पर पहुंचे. उनके साथ समन्वयक, प्रोफेसर हरिश्चंद्र एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. कुलपति पोलियो अभियान में शामिल हुए और पोलियो ड्राप पिलाकर सबको प्रोत्साहित किया.

इस अवसर पर कुलानुशासक डॉ आर पी श्रीवास्तव, प्रो ए एम हाशमी, अध्यक्ष उर्दू विभाग, मंटू कुमार, अलीना अली, कार्यक्रम पदाधिकारी ,राष्ट्रीय सेवा योजना, जे पीएम महाविद्यालय, मकेसर पंडित, विवेक और प्रिया रानी आदि, NSS के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवकाऐं उपस्थित थे. कुलपति ने सभी स्वयंसेवको के सराहनीय काम की प्रशंसा की. 

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सदर अस्पताल  में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर चिकित्सकों को सम्मानित किया. भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा के नेतृत्व में चिकित्सकों को सम्मानित किया गया.

भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि जीवन में डॉक्टर्स की भूमिका को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता. आज के संदर्भ में उनकी भूमिका की अहमियत और ज्यादा बढ़ जाती है. महामारी के इस दौर में डॉक्टर्स ने जो मानव सेवा के लिए जो किया उसे कई पीढ़ियों तक भुलाया नहीं जा सकेगा. हमारे चिकित्सकों द्वारा कोरोना संकटकाल में निःस्वार्थ सेवाभाव से भारत को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने की प्रतिबद्धता प्रेरणादायी है.

वही महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने चिकित्सको को सम्मानित करने के पश्चात बताया असली कोरोना वैरीयर्स तो चिकित्सक हीं है. विपरित परिस्थिति में भी अपना काम ईमानदारी पूर्वक कर रहें हैं. इनको सम्मानित करके मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूँ.

इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ जनार्दन प्रसाद सुकुमार, डॉ राम एकबाल प्रसाद, डॉ रत्नेश्वर प्रसाद सिंह, डाॅ एच एन सिंह, डॉ किरण ओझा, डॉ दिलीप सिंह, अजय शर्मा, डॉक्टर स्वर्णलता सिन्हा, डॉ कुमारी अर्चना, डॉ पुष्पा कुमारी, डॉ ज्योति प्रकाश, डॉ गुन्जन, डॉ रमण, अरविंद कुमार, रमेश कुमार, राजेश्वर प्रसाद, उपेंद्र कुमार, डॉ आर सी पाण्डेय, डॉ आर सी ठाकुर, डॉ एस के पाण्डेय, डॉ आर के सिंह, डॉ विजया रानी सिंह, डॉ रवि कुमार गुप्ता, डॉ के एम दूबे, डॉ सुरज मिश्रा, डॉ आर के एन सहाय, डॉ राम बाबू सिन्हा, डॉ अर्जुन कुमार आदि को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर भाजपा जिला महामन्त्री शान्तनु कुमार, मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल, प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, मंत्री सुपन राय, सत्यानंद सिंह, आईटी सेल सह संयोजक नितिन राज वर्मा, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष दयानंद प्रसाद उर्फ पप्पू चौहान, बलवंत सिंह, अनुप यादव आदि ने चिकित्सको को सम्मानित किया.

0Shares

Chhapra: नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट के तहत रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने शहर के कई चिकित्सकों को सम्मानित किया.

https://fb.watch/6tluggVwb3/ 

चिकित्सकों के प्रति आभार जताते हुए रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी के अध्यक्ष निशांत कुमार पांडेय ने कहा कि अपने सुख-चैन का त्याग कर दूसरों की भलाई के लिए काम करने वाले चिकित्सकों के जज्बे को सलाम है. वर्तमान में ये कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि चिकित्सकों का हमारे जीवन में काफी महत्व हैया ये कह सकते हैं कि हमें स्वस्थ रखने में डॉक्टरों की बड़ी भूमिका होती है.

वही पूर्व अध्यक्ष इरशाद अंसारी ने कहा की चिकित्सक अपने सुख-चैन को त्याग कर दूसरों की भलाई के लिए काम करते हैं. आज कोरोना संकट में हमारे लिए अपनी जान की परवाह किये बिना जिस तरह वो अपना कर्तव्य निभा रहे हैं, वो समाज के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.

इस दौरान क्लब ने डॉ.शालिग्राम विश्वकर्मा, डॉ.संभू कुमार, डॉ. एस एस राजा, डॉ. ए आलम को पौधा देकर सम्मानित किया. मौके पर सचिव महताब आलम, कोषाध्यक्ष अवध बिहारी, सैनिक कुमार, धीरज ब्याहुत समेत अन्य लोग मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: शहर के मौना चौक के समीप पत्थर बाजार स्थित हरे माधव कारपोरेशन ट्रेड नामक गल्ले की दुकान से बुधवार की रात चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस दौरान लकड़ी के पल्ले को तोड़कर चोर दूकान के अंदर प्रवेश कर गए. और चोरी को अंजाम दिया.

दुकानदार कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि गले में रखें 40 हज़ार रूपया, करूतेल का कार्टून 45 पेटी भी ले गए. सामान की कीमत लगभग ढाई लाख है. चोरों द्वारा पत्थर बाजार के चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे पर किचर फेंक दिया ताकि पहचान में नहीं आए.

दुकानदारों ने कहा कि पत्थर बाजार के मंडी में आए दिन चोरी की घटना घट रही है. जून महीने में चार घटनाए हो चुकी है. जिससे मंडी के व्यापारियों में आक्रोश है. जबकि बगल में अड्डा नंबर 3 है. लेकिन पूर्व के एसपी द्वारा इसे बंद कर दिया गया. पुलिस प्रशासन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

0Shares

Chhapra: गुवाहाटी से एक बच्चे का अपहरण कर उसे अवध असम ट्रेन से दिल्ली लेकर जाए जाने की सूचना पर हरकत में आई आईपीएसएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बच्चे को सकुशल बरामद करते हुए अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार रेल पुलिस को सूचना मिली कि 26 वर्षीय जयकिशन नायक एक 12 वर्षीय बच्चे को गुवाहाटी से अपहृत कर ट्रेन संख्या 05909 अप अवध-आसाम एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली की ओर लेकर जा रहा है.

सूचना के आधार पर हरकत में आई रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय और छपरा GRP के थाना प्रभारी के साथ बच्चे को अपहरणकर्ता के चंगुल से छुड़ाने के लिए ट्रेन में सघन तलाशी शुरू की. जिसके बाद छपरा-सिवान के मध्य चलती ट्रेन से इनपुट व हुलिए के आधार पर कोच संख्या 199317 डी-1 में यात्रियों के बीच में छुपाकर बैठाए गए अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया. साथ ही अपहरणकर्ता जय किशन नायक राजस्थान के चुरू जिला का निवासी है उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

इसके बाद बच्चा और अपहरणकर्ता को छपरा लाया गया. जहां आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बताया जा रहा है कि बच्चे की मां ने गुवाहाटी में अपहरण का मामला दर्ज कराया था.बच्चा गुवाहाटी निवासी खोगेन दास का पुत्र है. वही अपहरणकर्ता भी उसी का संबंधी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

0Shares

Chhapra: थाना क्षेत्र के कटहरी बाग आर्य नगर रोड पर मंगलवार को बरामद अज्ञात युवक की लाश की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है. मृत युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बड़ा तेलपा निवासी चिंतामणि राय के पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है. पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है.

नगर थाना में आयोजित प्रेस वार्ता में डीएसपी एमपी सिंह ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि विक्की कुमार की हत्या उसके ही दोस्त रितिक कुमार ने चाकू मारकर की थी. पुलिस ने बताया कि रितिक ने आपसी विवाद में इस हत्याकांड को अंजाम दिया है.

इस मामले में मृतक के पिता चिंतामणि राय के बयान पर नगर थाना में धारा 302 के तहत कांड संख्या 336/21 दर्ज कर थानाध्यक्ष विमल कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी और रितिक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डीएसपी ने बताया कि उसके पास से घटना में प्रयुक्त खून लगा चाकू, खून लगा शर्ट और हाफ पैंट बरामद किया गया है.

0Shares

Chhapra: सीपीआई ने वामदलों के राज्यव्यापी आह्वान पर भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी सारण जिला परिषद् की ओर से कोविड के तबाही भरे दौड़ में कमरतोड़ महंगाई के खिलाफ प्रतिरोध मार्च और धरना का आयोजन कर पांच सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन सारण समाहर्ता को सौंपा गया. मांगो में महंगाई पर रोक लगाने, प्रति व्यक्ति के खाते में ₹7500 देने, प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो अनाज 6 माह तक मुफ्त देने, डीजल पेट्रोल के दाम को नियंत्रित करने, सस्ते दर पर दाल,चीनी, खाद्य तेल की आपूर्ति करने की मांग शामिल है.


इससे पहले सीपीआई राज्य सचिवमंडल सदस्य कपिलदेव यादव के निधन पर दो मिनट का शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी गई.
कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह कर रहे थे. मौके पर उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह ने कहा कि कोरोना ने तो तबाही मचाया हीं है इसी दौर में बेलगाम महंगाई किसान मजदूर ग्रामीण दस्तकारी एवं शहरी मध्यम वर्ग का कमर तोड़ दिया है. डीजल पेट्रोल के दाम में बेतहाशा वृद्धि, दाल एवं खाद्य तेल आदि जरूरी सामानों का मूल्य आसमान छू रहा है. सरकार दवा की कालाबाजारी एवं मूल वृद्धि को नियंत्रित करने में नाकामयाब साबित हो रही है. उसे अडानी- अंबानी को मालामाल करने की दिशा में आगे निरंतर बढ़ रही है. ऐसे में वामदल चुप नहीं रह सकते. हमें इसके खिलाफ व्यापक जन संघर्ष करने की जरूरत है. आज के प्रदर्शन में मुख्य रूप से भाकपा जिला सचिव रामबाबू सिंह, डॉ. केएन सिंह, शिवजी दास, हरि बल्लभ सिंह, वरीय अधिवक्ता सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी, छात्र नेता राहुल कुमार यादव, सुग्रीव गुप्ता, सुरेश वर्मा, अमित नयन, रुपेश कुमार यादव, अभय कुमार चौबे, जवाहर मिश्रा, मोहम्मद इस्लाम, रमेश ठाकुर, उमेश्वर सिंह, विकास कुमार, सत्येंद्र मांझी, सहित दर्जनों मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: रोट्रैक्ट क्लब ऑफ़ सारण सिटी ने साउथ एशिया रोट्रैक्ट आउटस्टैंडिंग प्रोजेक्ट 2020-21 का अवार्ड जीतकर शहर के साथ साथ रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3250 बिहार एवं झारखण्ड का भी नाम रौशन किया है.

ज्ञात हो की रोट्रैक्ट सारण सिटी के प्रोजेक्ट रोट्रैक्ट आत्मनिर्भर संस्थान को साउथ एशिया में आउटस्टैंडिंग प्रोजेक्ट का अवार्ड मिला.क्लब के इस प्रोजेक्ट में आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सिलाई मशीन प्रशिक्षण देने के बाद उनको आर्थिक रूप से मजूबत करने में सहयोग दिया जाता है.

क्लब के अध्यक्ष इरशाद अंसारी एवं सचिव अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया की हमलोग लगातार क्लब की ओर से समाज के बेहतरी के लिए कार्य करने का प्रयास कर रहे है. इस प्रकार का अवार्ड हौसला बढ़ाने में सहयोग करता है. पैरेंट क्लब रोटरी सारण के अध्यक्ष चंद्रकांत दिवेदी एवं सचिव सोहन गुप्ता ने कहा की रोट्रैक्ट सारण सिटी को साऊथ एशिया में अवार्ड मिलना काफी बड़ी बात है. इससे हमारा भी मान बढ़ा है.

पीडीआरआर श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया की रोट्रैक्ट सारण सिटी का कार्य ही जमीनी स्तर पर रहता है जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है. क्लब के इस सफलता पर रोटरी सारण एवं रोट्रैक्ट सारण सिटी के सभी सदस्यों ने ख़ुशी जाहिर की है.

0Shares

Chhapra: जेल में बंद अपराधियों के द्वारा मोबाइल से बातचीत करते फ़ोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए बुधवार सुबह छपरा मंडल कारा में प्रशासन ने छापेमारी की.

एसपी संतोष कुमार और डीडीसी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने लगभग 32 घंटे तक जेल के हर वार्ड को खंगाला. हालांकि इस दौरान पुलिस को कुछ भी हाथ नही लगा.

https://youtu.be/PGZ99zXsopo/

सारण के पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि जेल में मोबाइल चलाने की तस्वीर वायरल हुई थी जिसके बाद जेल प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए 6 मोबाइल बरामद किया था. वही आज जेल में छापामारी की गई लेकिन कुछ भी बरामद नही हुआ है.

आपको बता दें कि तस्वीर वायरल होने के बाद जेल प्रशासन ने 6 मोबाइल बरामद करते हुए जेल में बंद कैदी अविनाश राय, रूपेश सिंह, नितेश कुमार, अनिल कुमार, सुनील कुमार और रोहित कुमार पर भगवान बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
A valid URL was not provided.

0Shares