ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस सारण जिला इकाई के अध्यक्ष हुए सम्मानित
Chhapra: ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस सारण जिला इकाई के अध्यक्ष मुकेश सिन्हा को पटना में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सम्मानित किया गया है.
जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद व प्रबंध ट्रस्टी रागिनी रंजन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद एवं कला संस्कृति की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाशनी स्वरूप ने उन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
विदित हो कि कोविड के दौरान संगठन ने जिला स्तर पर जागरूकता के कई कार्यक्रम किये हैं.
जिला इकाई के सुरभित दत्त, धनजंय कुमार गोलू, हिमांशु राज, अभिषेक अरुण, धनजंय श्रीवास्तव, प्रभात, विकास, अभिजीत, निकुंज, नीरव, अनिता श्रीवास्तव, किशोर, संजय, विकास आदि ने उन्हें बधाई दी है.
सदर अस्पताल के चिकित्सक पर परिजनों ने लगाया ईलाज में लापरवाही का आरोप, हंगामा
Chhapra: नगर थाना क्षेत्र के रूपगंज मोहल्ले में छत की दीवाल गिरने से एक बालक की मौत हो गई. मृतक स्वरूपगंज निवासी बबलू कुमार श्रीवास्तव का पुत्र अंश कुमारबताया जाता है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक छत पर फुल में पानी पटाकर नीचे आ रहा था कि तभी छत गिर गया. जिसके बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लेकर आए. जहां डयूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.
तत्पश्चात परिजनों ने अंत्येष्टि के लिए गंगा किनारे लेकर गए जहां जब आखरी दर्शन के लिए शव पर से कफन को हटाया गया तो उसकी सांस चल रही थी. परिजनों ने उसे इलाज के लिए वहाँ से एक निजी क्लीनिक में ले गए. जहां चिकित्सक ने उसे पुनः सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जब सदर अस्पताल लाया गया उसके बाद अस्पताल प्रबंधक समेत कई चिकित्सक उसकी स्थिति को देखने के लिए पहुंचे जिसके बाद बालक को मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद परिजनों का गुस्सा चिकित्सक के खिलाफ इतना अधिक बढ़ गया कि परिजन तथा मोहल्ले के लोग सदर अस्पताल में हो हंगामा शुरू कर दिया.
बवाल बढ़ता देख भगवान बाजार थाने को सूचित कर पुलिस बल तो बुला लिया गया. वही तत्काल मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुनेश्वर प्रसाद सिंह, भगवान बाजार थानाध्यक्ष मुकेश झा व नगर इंस्पेक्टर विमल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए. सभी पुलिसकर्मियों ने काफी देर तक परिजनों को समझाया जिसके बाद आक्रोश शांत हुआ.
वही इलाज के दौरान परिजनों का आरोप था कि मेरा लड़का अस्पताल में इलाज के दौरान तक ठीक था मगर ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. अगर समय रहते हैं उसे बेहतर इलाज दिया गया रहता तो शायद इस तरह की घटना नहीं होती. मालूम हो कि मृतक अपने मां बाप का इकलौता चिराग था जो अब इस दुनिया में नहीं रहा.
वहीं इसी दौरान सदर अस्पताल से सभी चिकित्सक अस्पताल छोड़कर कही चले गए. तभी कोपा थाना क्षेत्र के एक बालक जो परमेश्वर राम का पुत्र सीधा बताया जाता है उसकी भी मौत डायरिया के कारण हो गई. परिजनों का आरोप था कि चिकित्सक अगर नहीं छोड़कर भागे रहते तो शायद हमारे बच्चे की जान बच जाती.
मालूम हो कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी सदर अस्पताल के सिविल सर्जन ना ही परिजनों का फोन उठाएं और ना ही अस्पताल में स्थिति का जायजा लेने के लिए ही पहुंचे. बाद में उपाधीक्षक डॉ राम इकबाल प्रसाद सदर अस्पताल में पहुंचे जहां उन्होंने परिजनों से बात कर सांत्वना देते हुए कहा कि अगर डॉक्टर की लापरवाही होगी तो उनके विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सारण में मिला दुनिया का सबसे जहरीला सांप
सारण: बिहार की सीमा में स्थित जयप्रभा सेतु के एप्रोच सड़क के किनारे बेतरतीब ढंग से चिपकाए गए बोल्डर के भीतर दुनिया के सबसे जहरीले सांप रसेल वाइपर का जखीरा उत्पन्न हो गया है।
एप्रोच सड़क किनारे मिट्टी का क्षरण रोकने के उद्देश्य से किये गए बोल्डर पीचिंग के दराज के भीतर अपना बसेरा बना चुके अनगिनत रसेल वाइपर दिन अथवा रात में विचरण करते अक्सर दिखते रहते हैं। जयप्रभा सेतु के अलावा रेल पुल के समीप बड़ी मात्रा में जमा किये गए बोल्डर के भीतर भी इन सांपों का जबरदस्त जखीरा है।
मांझी बलिया मोड़ तथा मांझी चट्टी के बीच अनायास ही दिख रहे जहरीले रसेल वाइपर सांपों से लोग रात दिन दहशत में रहते हैं।स्थानीय बहोरन सिंह के टोला निवासी तथा एलआईसी के पूर्व शाखा प्रबंधक प्रभुनाथ सिंह ने बताया कि लगभग एक दशक से इस इलाके में रसेल वाइपर सांप दिख रहे हैं। इससे पहले गांव में गेंहूअन तथा करैत सांप ही ज्यादा दिखते थे। लेकिन अब तो वे सांप बिरले ही दिखते हैं।
अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रह्लाद प्रसाद सिंह ने बताया कि एप्रोच सड़क के किनारे कीड़े मकोड़े को अपना ग्रास बनाने के लिए रसेल वाइपर रात में बड़ी संख्या में निकलते हैं इस वजह से ग्रामीणों तथा राहगीरों पर खतरा मंडराते रहता है। प्रतिदिन दो चार की संख्या में ये सांप वाहनों से कुचल कर मरते भी हैं। स्थानीय टी एन सिंह ने बताया कि गांव के आसपास दिखने वाले रसेल वाइपर पांच छह फुट लंबे तथा लगभग पांच से दस किलो वजन के भी होते हैं।
चार वर्ष पूर्व रसेल वाइपर सांप के काटने से बहोरन सिंह के टोला निवासी व रेलकर्मी चन्देश्वर राम के पुत्र पवन कुमार राम नामक युवक की मौत हो गई थी। जबकि पिछले वर्ष रसेल वाइपर सांप के काटने से अचेत रामजी सिंह के पुत्र अरविंद कुमार सिंह को चिकित्सकों ने अथक प्रयास के बाद किसी प्रकार बचा लिया था। इधर अभी हाल ही में इसी गांव के इंटर के छात्र आनंद कुमार को भी सांप ने डंस लिया था हालांकि त्वरित इलाज की वजह से चिकित्सकों द्वारा उसे भी बचा लिया गया।
जय प्रभा सेतु के आसपास के गांव के लोगों का आरोप है कि सम्बन्धित विभागीय ठेकेदार द्वारा बोल्डर पीचिंग में अनियमितता बरती गई है जिस वजह से प्रतिवर्ष सरयु में आने वाली बाढ़ तथा बरसात में बोल्डर इधर उधर लुढ़क कर बेतरतीब ढंग से बिखरे रहते हैं। बिछाए गए बोल्डर के ऊपर झाड़-झंखाड़ का साम्राज्य उपस्थित हो गया है इसी वजह से यह इलाका वाइपर सांपों का सुरक्षित रैन बसेरा बन गया है।
जिले में 1 से 7 अगस्त तक मनाया जाएगा विश्व स्तनपान सप्ताह
• जिला योजना समन्वयक को बनाया गया नोडल अधिकारी
• स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए किया जायेगा प्रचार-प्रसार
• स्वास्थ्य संस्थान में कराया जाएगा स्तनपान कक्ष का निर्माण
Chhapra: जिले में 1 से 7 अगस्त तक जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंड़ों में स्तनपान के महत्व को जनसाधारण तक पहुंचाने के उद्देश्य से “विश्व स्तनपान सप्ताह” मनाया जाएगा। मालूम हो कि बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास तथा नवजात शिशु मृत्यु दर में कमी लाने एवं कुपोषण से शिशु को बचाने में स्तनपान के महत्व के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए प्रत्येक वर्ष एक से सात अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जाता है। जन्म के पहले घंटे में स्तनपान शुरू करने वाले नवजात शिशुओं में मृत्यु की संभावना 20 प्रतिशत तक कम हो जाती है। इसके साथ ही पहले छह महीने तक केवल स्तनपान करने वाले शिशुओं में डायरिया एवं निमोनिया से होने वाली मृत्यु की संभावना 11 से 15 गुना तक कम हो जाती है। स्तनपान करने वाले शिशुओं का समुचित ढंग से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है एवं वयस्क होने पर उसमें असंचारी (एनसीडी) बीमारियों के होने की भी संभावना कम होती है। इसके साथ ही स्तनपान कराने वाली माताओं में स्तन एवं ओवरी कैंसर होने का खतरा भी नहीं होता है।
स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए किया जायेगा प्रचार-प्रसार
आशा एएनएम एवं आँगनवाड़ी कार्यकर्त्ता द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक माताओं को शिशु के जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान प्रारंभ करने में माँ की सहायता करना तथा गर्भवती, धात्री माताओं को छः माह तक केवल स्तनपान कराये जाने के महत्व को बताया जायेगा। आँगनबाड़ी सेविका एवं आशा अगस्त माह में होने वाले वीएचएसएनडी में सभी दो वर्ष तक के बच्चों की माताओं को निमंत्रित करें तथा उनके द्वारा बताई गई इनफैंट एंड यंग चाइल्ड फिडिंग के अभ्यासों तथा उनके बच्चों के पोषण स्तर में हुए सुधार के आधार पर चिह्नित माताओं की प्रशंसा करें तथा संभव हो तो स्थानीय पंचायती राज संस्थाओं की महिला सदस्यों के द्वारा प्रोत्साहित किया जायेगा।
कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कराएं स्तनपान
प्रत्येक आशा विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान माँ कार्यक्रम के अनुसार गर्भवती एवं धात्री माताओं के साथ बैठक कर स्तनपान से होने वाले लाभ व स्तनपान के सही तरीके के संबंध में अवश्य चर्चा करेंगी। कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में कोविड-19 से संभावित संक्रमित माताओं, संक्रमित माताओं को चिकित्सक से परामर्श लेने हेतु सलाह दें तथा मास्क का प्रयोग एवं हाथों की सफाई इत्यादि कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल को अपनाते हुए स्तनपान कराने को प्रोत्साहन एवं सुझाव दिया जायेगा।
डीपीसी जिला होंगे नोडल अधिकारी
इस कार्यक्रम में जिला से लेकर प्रखण्ड स्तर तक आईसीडीएस के पदाधिकारियों के साथ ही आंगनबाड़ी सेविका- सहायिका कि अहम भागीदारी होगी। इस कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए जिला स्वास्थ्य समिति के जिला योजना समन्वयक (डीपीसी) जिला नोडल अधिकारी के रूप में काम करेंगे। जिला और प्रखण्ड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कोरोना सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान एक से सात अगस्त तक जिला और प्रखण्ड स्तर पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान सदर अस्पताल के अलावा जिला के सभी स्वास्थ्य संस्थानों को दूध की बोतल मुक्त परिसर घोषित किया जाना है। इसके साथ ही विभिन्न अस्पताल के प्रसव केंद्रों पर कार्यरत ममता का स्तनपान से होने वाले लाभ के बारे में उन्मुखीकरण किया जाएगा और प्रसव केंद्र के प्रसव पश्चात वार्ड की इंचार्ज सिस्टर को स्तनपान के लिए उस संस्थान का नोडल पर्सन चुना जाएगा।
स्वास्थ्य संस्थान में कराया जाएगा स्तनपान कक्ष का निर्माण
प्रत्येक स्वास्थ्य संस्थान में स्तनपान कक्ष का निर्माण कराया जाना है। यह कक्ष उस उस संस्थान के ओपीडी के पास और कंगारू मदर केयर वार्ड के अतिरिक्त होगा । इसके साथ ही विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका घर-घर जाकर गर्भवती और धातृ माताओं को छह महीने तक केवल स्तनपान कराने के महत्व के बारे में बताएगी और प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों पर बुधवार और शुक्रवार को वहां आने वाली सभी 2 वर्ष तक की माताओं से सेविका और आशा इस अभियान में उनसे जुड़ने के लिए कहेंगी।
जिला स्तर पर सिविल सर्जन करेंगे अनुश्रवण एवं मूल्यांकन
विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का अनुश्रवण एवं मूल्यांकन जिला स्तर पर सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारी, आईसीडीएस के अधिकारी के साथ ही प्रखण्ड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी(सीडीपीओ), प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक (बीएचएम), प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक(बीसीएम) तथा आईसीडीएस की महिला पर्यवेक्षिका करेंगी।
CBSE 12 वीं में ABC ट्यूटोरियल की छात्रा को मिले 97 प्रतिशत अंक
Chhapra: शुक्रवार को सीबीएसई ने 12 वीं के परिणाम घोषित कर दिए. इस बार छात्रों का रिजल्ट तय मूल्यांकन फॉर्मूले के आधार पर तैयार किया गया है. बता दें कि सीबीएसई 12वीं की परीक्षा के लिए इस साल 14.5 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. लेकिन कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गईं थीं. छात्रों को काफी लंबे समय से रिजल्ट का इंतजार था. शुक्रवार को दोपहर जैसे ही सीबीएसई की वेबसाइट पर रिजल्ट प्रकाशित हुआ छात्रों व अभिभावकों में खुशी की लहर दौड़ गयी. हालांकि इस बार सारण जिले से रिजल्ट मिला जुला रहा.
एबीसी ट्यूटोरियल की छात्रा को मिले 97 प्रतिशत अंक
सीबीएसई 12 वीं में शहर के एबीसी ट्यूटोरियल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया है. संस्थान की छात्रा
अंजलि कुमारी व अनुष्का गौतम ने 97 प्रतिशत अंक अर्जित करके स्कूल व संस्थान का नाम रौशन किया है. अंजलि ने बताया कि वो आगे पढ़ लिखकर डॉक्टर बनना चाहती है. वहीं अनुष्का ने बताया कि वो आगे प्रोफेसर बनना चाहती हैं. वहीं संस्थान के निदेशक पीबी सिंह ने बताया कि संस्थान की छात्रा प्राची ने 95, तुषार ने 94.6, अनिमेष ने 93.8, अनुभव ने 93.8, तरुण गौतम ने 93.8 अंक के साथ दर्जनों बच्चों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित किया है अर्जित किया है. वहीं कॉमर्स संकाय में ऐन्द्री अग्रवाल में 93. 8 प्रतिशत लाकर नाम रौशन किया है. इसके अलावें वैष्णवी सिंह 91.2, अपराजिता सिंह आदि ने 90.8 प्रतिशत अंक अर्जित किये हैं.
Bihar: नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के मामले में फांसी की सजा
– अभियुक्त पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी
– आठ माह पूर्व डालमियानगर थाना क्षेत्र में घटी थी घटना
– सरकार को आठ लाख रुपये मुआवजा देने का निर्देश
रोहतास जिले के डालमियानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौ माह पूर्व दस वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में शुक्रवार को रोहतास के अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सात सह पॉक्सो अधिनियम के विशेष न्यायाधीश नीरज बिहारी लाल की अदालत ने एक नामजद अभियुक्त को फांसी की सजा सुनाई है।
अदालत ने इस मामले को रेयर आफ द रेयरेस्ट करार दिया है। साथ ही नामजद अभियुक्त पर 50 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। सजायाफ्ता अभियुक्त बलिराम सिंह डालमियानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगौली गांव का निवासी है। कोर्ट ने राज्य सरकार को आठ लाख रुपये पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति के रूप में देने के लिए भी निर्देशित किया है।
विशेष लोक अभियोजक हीरा प्रताप सिंह ने बताया कि 14 नवंबर, 2020 को बच्ची खेल रही थी। इस बीच अभियुक्त उसे गणेश लक्ष्मी भगवान का फोटो दिखाने के लिए घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पहचान उजागर होने की डर से तथा साक्ष्य मिटाने के लिए उसकी हत्या कर शव को घर में रखे लकड़ी के बक्से में छिपा दिया। इसके बाद वह घर से भागकर गांव में ही दूसरी जगह छिप गया।
घटना के एक घंटे बाद बच्ची के परिजनों द्वारा खोजबीन के दौरान अभियुक्त के साथ बच्ची को देखने की बात पता चली तो परिजनों एवं ग्रामीणों के सहयोग से अभियुक्त को गांव से पकड़ लिया गया। कड़ी पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर स्थानीय पुलिस की मौजूदगी में उसके घर में स्थित लकड़ी के बक्से से बच्ची का शव मिला था।
इस मामले में विशेष लोक अभियोजक ने कोर्ट में 11 गवाहों की गवाही कराई गई और इसे रेयर आफ द रेयरेस्ट घटना बताते हुए अभियुक्त को फांसी की सजा देने की मांग की गई। कोर्ट ने भी इसे रेयर ऑफ द रेयरेस्ट घटना मानते हुए फांसी की सजा सुनाई। कोर्ट ने पीड़ित परिवार को कंपनसेशन स्कीम फ़ॉर वीमेन विक्टिम्स सरवाईवर ऑफ सेक्सुअल असाल्ट क्राइम 2019 के तहत आठ लाख रुपए का क्षतिपूर्ति देने का आदेश भी सरकार को जारी किया है।
JPU स्नातक प्रथम खंड नामांकन की प्रक्रिया 4 से होगी प्रारंभ
Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय स्नातक प्रथम खंड सत्र 2021-24 के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू होने की घोषणा हुई है.
विश्वविद्यालय के PRO डॉ हरिश्चंद्र ने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 4 से 11 अगस्त 2021 तक आवेदन प्रपत्र भरे जायेंगे.
नामांकन के लिए आवेदन ऑनलाइन होगा. जिसके लिए वेबसाइट www.jpvadmission.org पर लॉग इन करना होगा.
त्रुटिसुधार के लिए 12 से 13 अगस्त 2021, प्रथम मेधासूची का प्रकाशन 23 अगस्त 2021 को, नामांकन तिथि 24 अगस्त से 2 सितम्बर 2021 तक होगी.
सीबीएसई के घोषित किये 12वीं के नतीजे
भाजपा छपरा विधानसभा सदर पश्चिमी ने आयोजित की कार्यसमिति बैठक
Chhapra: भारतीय जनता पार्टी छपरा सदर मंडल की एक बैठक फकुली शक्ति केन्द्र में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्षता गौतम विश्वास ने की.
बैठक में सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित किया. भाजपा के सभी पदाधिकारियों को अंगवस्त्र तथा पुष्प माला से सम्मानित किया गया.
बैठक में भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सह मंडल प्रभारी श्याम बिहारी अग्रवाल ने संगठन के संगठनात्मक ठांचे पर विस्तृत चर्चा की. भाजपा द्वारा अगामी होने वाले कार्यक्रमो के बारे में बताया. केंद्र सरकार की योजनाओं को जनता के बीच जाकर बताने की जरूरत पर बल दिया.
उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार 80 करोड़ जनता को राशन एवं 135 करोड़ जनता को कोरोना वैक्सीन मुफ्त दे रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से लोगों के बीच जाकर उन्हें कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित करने को कहा.
महामंत्री शान्तनु कुमार ने आगामी कार्यक्रम, जो जिला कार्यसमिति की बैठक में मण्डल को दिया गया है, के विषय में विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि 61 की कार्य समिति बनाई जाएंगी. बैठक को पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, आदित्य सिंह, बच्चा सिंह ने भी संबोधित किया. बैठक के पश्चात नीम का पौधारोपण भी किया गया.
बैठक में छपरा सदर पश्चिमी मंडल अध्यक्ष विश्वास गौतम, मंडल महामंत्री अक्षय लाल कुमार छोटन जी, शक्तिकेन्द्र प्रमुख तेज नारायण सिंह तेजा, नैनी शक्तिकेन्द्र प्रमुख बच्चा सिंह, करिंगा शक्तिकेन्द्र प्रमुख बृज बिहारी शर्मा, पंचायतीराज सह संयोजक विकास कुमार, अनुसूचित जाति मोर्चा अध्यक्ष भरत माँझी, पिछड़ा जाति मोर्चा अध्यक्ष अजित कुमार, मंडल के सभी पदाधिकारी, मोर्चा और मंच के अध्यक्ष एवं संयोजक शामिल हुए. धन्यवाद ज्ञापन फकुली शक्तिकेन्द्र के प्रमुख आदित्य सिंह ने किया.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर छपरा जंक्शन पर सुरक्षा कड़ी, रेल पुलिस सतर्क
Chhapra: स्वतंत्रता दिवस को लेकर रेल पुलिस सतर्क है. ऐसे में छपरा जंक्शन पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा अहि. इस दौरान जंक्शन पर हर आने जाने वालों पर नजर रखी जा रही है और उनके सामानों की जांच हो रही है.
रेल पुलिस इसके लिए स्वान दस्ते की मदद ले रही है. जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया, प्लेटफार्म पर सुरक्षा कर्मी गश्त कर रहे है. इस दौरान संदिग्ध लोगों और सामानों पर विशेष दुयाँ रखा जा रहा है.
शुक्रवार को रेल पुलिस के द्वारा जंक्शन पर स्वान दस्ते के माध्यम से जांच की गयी. इस दौरान बाहर से आने वाले पार्सलों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है. रेलवे पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि दरभंगा में पार्सल में बम बरामद होने का मामला सामने आने के बाद पार्सल पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.
कटिहार के मेयर की गोली मारकर हत्या
पटना: कटिहार नगर निगम के महापौर सह वार्ड संख्या 16 के वार्ड पार्षद शिवा पासवान की गुरुवार शाम करीब नौ बजे अज्ञात अपराधियों ने नगर थाना क्षेत्र के संतोषी चौक पर गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से मेयर शिवा पासवान को कटिहार मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शिवराज पासवान उर्फ शिवा पासवान को छाती में तीन गोली मारी गई है, जिसके बाद उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से कटिहार मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
वहीं, घटना की पुष्टि करते हुए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमरकांत झा ने बताया कि घटना के बाद अपराधियों की पहचान को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे. घटना स्थल पर पुलिस कैम्प कर रही है. इस मामले में जमुई से एलजेपी सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट कर परिजनों के प्रति शोक व्यक्त की और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की हत्या का समाचार सुनकर स्तब्ध हूं. 17 जुलाई 2021 को ‘आशीर्वाद यात्रा’ के दौरान उनसे कटिहार में मुलाकात हुई थी. वह बेहद ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे. मैं ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं.” उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा, “दुख की इस घड़ी में मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूं. यह घटना सुशासन के दावों की पोल खोलती है. प्रशासन से यह मांग करता हूं कि जल्द से जल्द दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.”
उत्कृष्ट कार्य करने वाले सारण के तीन पुलिस पदाधिकारी स्वतंत्रता दिवस पर होंगे सम्मानित
Chhapra: सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार ने बताया कि सारण पुलिस की के टेक्निकल सेल सहित दो पुलिस पदाधिकारी को स्वतंत्रता दिवस पर जिले में सम्मानित किया जाएगा. वही इन्हें पुरस्कृत करने हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भेजा जाएगा. सारण जिले के कई कुख्यात अपराधियों को इनकी तत्परता से पकड़ा गया है.
उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र कुमार, अरुण कुमार अकेला, ओमप्रकाश चौहान को पुरस्कृत करने हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा एवं स्वतंत्रता दिवस पर जिले में इन्हें सम्मानित किया जाएगा. बताते चलें कि इस कदम से सारण पुलिस कर्मियों एवं पदाधिकारियों में बेहतर कार्य करने हेतु नई ऊर्जा का संचार होगा.