Mashrakh: मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णकुदरिया नहर पुल के समीप स्कॉर्पियो और हुंडई कार के आमने-सामने की टक्कर में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची मशरक थाना गश्ती दल जमादार अजय कुमार सिंह ने घायलों को क्षतिग्रस्त गाड़ियों से निकाल प्राथमिक उपचार के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया.

जहां स्कोर्पियो सवार की पहचान सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज ओपी थाना क्षेत्र के गोपालपुर नवादा गांव निवासी कामेश्वर सिंह (60 वर्ष), कामेश्वर सिंह की पत्नी इंदू देवी (55 वर्ष) पुत्र अंकित सिंह (18 वर्ष) और गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गम्हारी गांव निवासी सोनू सिंह की 30 वर्षीय पत्नी पुतुल देवी के रूप में हुई.

हुंडई कार में सवार पटना से बेतिया जा रहे थे. कार में सवार चारों बैक प्रबंधक हैं, जो ड्यूटी कर पटना से शीतलपुर एसएच-73 होकर तरैया से नहर के रास्ते लखनपुर गोलम्बर पर एस एच-90 पर जाकर गोपालगंज के रास्ते बेतिया जा रहे थे. दुर्घटना में कार सवार चारों बैंक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

सूचनानुसार स्कार्पियो सवार घर से सावन पर्व को लेकर मढ़ौरा शिल्हौरी में जलाभिषेक करने जा रहे थे. क्षतिग्रस्त गाड़ियों को थाना पुलिस ने जेसीबी और ट्रैक्टर की मदद से सड़क से हटाकर आवागमन चालू कराया और गाड़ियों को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल की जा रही है.

0Shares

Chhapra:  बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया.

इस अवसर पर रक्षा, जैव विविधता संरक्षण, प्रदूषण नियंत्रण एवं असमय जलवायु परिवर्तन से बचाव के लिए संकल्प लिया गया.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस के द्वारा पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर असमाजिक तत्वों, अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन, बिक्री,भंडारण, निर्माण, परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक -07.08.21 को विशेष अभियान चलाकर 38 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 58.875 ली० अवैध शराब , स्मैक- 56 ग्राम मोटरसाईकिल -01 , बालू लदा ट्रक -01 , ट्रैक्टर- 03 नाव 01 मोबाईल -02 जब्त किया गया.

भगवान बाजार थानान्तर्गत गुप्त आसूचना के आधार पर एक अभियुक्त को वृन्दावन कॉलोनी से गिरफतार कर 13.280 ग्राम स्माईक जब्त किया गया. मुफस्सिल थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर लूट के दो कांडों में लूटी गयी मोबाईल के साथ दो अभियुक्तों को गिरफतार कर 42 ग्राम स्माईक , एक कारतुस , दो इलेक्ट्रोनिक मशीन एवं लूट कांड का दो मोबाईल जब्त किया गया.

0Shares

Baniyapur: थाना क्षेत्र के पुछरी बाजार के समीप सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हो गयी. मृतका पुछरी निवासी 60 वर्षीय राजकुमारी देवी बताई जाती है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि राजकुमारी देवी पुछरी बाजार से रविवार की शाम सब्जी खरीद कर घर लौट रही थी. तभी एनएच 331 पर बाजार से कुछ ही दूरी पर एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी. जिसमें महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई और घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया दुर्घटना में बाइक सवार युवक भी गंभीर रूप से जख्मी है. जिसे इलाज के लिये छपरा भेजा गया है. इधर महिला की मौत से उसके परिजन काफी स्तब्ध है.

0Shares

Mashrakh: थाना क्षेत्र के गोढना में अजीबोगरीब मामला प्रकाश में आया है. जहां एक पत्नी ने अपने पति को ही पुलिस से गिरफ्तार करवा कर जेल भेजवा दिया. बताया जा रहा है कि उक्त महिला का पति शराब पीकर लड़ाई झगड़ा करता था साथ ही घर मे हमेशा झगड़ा करता था. जिससे तंग आकर महिला ने पुलिस को फोन किया जिसपर पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लिया. हिरासत के बाद कि गयी जांच में व्यक्ति के शराब पीने की पुष्टि हुई जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर व्यक्ति को जेल भेज दिया.

पूरा मामला यह है कि थाना क्षेत्र के गोढना गांव की सुथरी देवी ने अपने पति लक्ष्मण राय पर शराब पीकर शनिवार की शाम घर पर आकर नशें की हालत में हल्ला गुल्ला मचाया जा रहा था. उसी को रोकने पर पति द्वारा धक्का मुक्की कर गाली ग्लौज किया जाने लगा. पत्नी ने स्थानीय थाने में थानाध्यक्ष को फोन पर बताया. पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को देर शाम शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया.

मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पति की जांच में ब्रेन इथेलाइजर मशीन से शराब पीने की पुष्टि कर ली गई है. पत्नी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए राज्य मध्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2018 के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में शख्स को जेल भेज दिया गया है.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के वाराणसी मण्डल के अध्यक्ष ए एच अंसारी ने बताया कि विगत दिनों पटना निवासी सोनू कुमार , ट्रैक मेंटेनर , एकमा का रात्रि कालीन पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान विषधर साँप के काटने से मृत्यु हो गई थी। जिसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ ने मण्डल रेल प्रबंधक वाराणसी से मिलकर पत्रक सौंपा और मृत कर्मचारी की मुआवजे की माँग की । इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह जोनल सचिव एनएफआईआर दिल्ली श्री रमेश मिश्रा जी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मंडल रेल प्रबंधक से मिला.

संघ के अथक प्रयास के कारण स्व. सोनू कुमार, ट्रैक मेंटेनर, एकमा को रेल प्रशासन द्वारा 25 लाख रुपए का भुगतान दिनांक 02.08.2021 को उनकी माता जी के अकाउंट में ट्रांसफर करा दिया गया । इसके अतिरिक्त 28.07.2021 को जिलाधिकारी , पटना के माध्यम से 879800 रुपये का भारतीय स्टेट बैंक, पटना बिहार के डिमांड ड्राफ्ट के द्वारा भुगतान प्रेषित कर दिया गया है । इस कार्य मे पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ सिवान शाखा के अध्यक्ष एवं आरकेटीए के वरीय सहयोगी श्री मनन ठाकुर एवं आरकेटीए के अध्यक्ष जय शंकर यादव की भी बहुत प्रसंशनीय भूमिका रही है और आरकेटीए के केंद्रीय अध्यक्ष श्री सुनील कुमार तथा वाराणसी पूर्व पीआरकेएस शाखा मंत्री श्री अब्दुल अख्तर एवं बनारस शाखा के अध्यक्ष श्री अविनाश कुमार मिश्रा ने भी सक्रिय रहे।
ए एच अंसारी मण्डल अध्यक्ष पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ वाराणसी मंडल ने अपने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को इस सराहनीय कार्य के लिए धन्यवाद दिया है।

0Shares

Chhapra: अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संगठन लायंस क्लब इंटरनेशनल की स्थानीय इकाई लायंस क्लब छपरा सारण ने भगवान बाजार स्थित पायोनियर कंपलेक्स में लायंस अन्नपूर्णा भोजन के तत्वधान में ₹5 में भोजन देने की शुरुआत की. योजना की शुरुआत की पूर्व जिलापाल लायन डॉ. एस. के. पांडेय ने किया.

इस अवसर पर डॉ एस.के. पांडेय ने कहा कि भूखों को भोजन कराना सबसे बड़ी सेवा है. इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक डॉ ए. के. श्रीवास्तव ने कहा कि भोजन के लिए टोकन मनी मात्र ₹5 रखा गया है ताकि भोजन करने वाले के स्वाभिमान की रक्षा की जा सके. क्लब के अध्यक्ष विक्की आनंद ने कहा कि अभी यह कार्यक्रम प्रत्येक शनिवार को संचालित होगा जो आगे चलकर प्रत्येक दिन होना है.

इस अवसर पर लायंस क्लब की सक्रिय सदस्य अर्चना श्रीवास्तव, रीता वर्मा, सोनी गुप्ता, सीमा संकल्प, शर्मिला आनंद, सत्यनारायण प्रसाद, अभिजीत शरण सिन्हा, डॉ. के.पी. श्रीवास्तव, डॉ कामेश्वर राय, डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, लायन वाशुदेव गुप्ता, सचिव नागेंद्र कुमार सहित कई लायन एवं लियो के सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया । इस अवसर पर लगभग डेढ़ सौ लोगों को भोजन कराया गया। इसकी जानकारी क्लब के जनसंपर्क पदाधिकारी लायन विजय सोनी ने दी।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने अपने नवनिविक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ ठाकुर का भव्य समारोह कर स्वागत किया । जिसका अध्यक्षता किसान मोर्चा के जिला बबलू मिश्रा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर हुआ।श्री जगन्नाथ ठाकुर जी यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृषि एवं किसान के विकास के लिए सत्य प्रयासरत हैं प्रथम बार देश मैं केंद्रीय मंत्रिमंडल में सहकारिता मंत्रालय बनाकर देश के किसानों के लिए सरकार संकल्प है उस मंत्रालय को जिम्मेवारी अमित शाह को मिला है अमित शाह को मिला है 2022 में भारत के किसान की आय दुगनी करने के लिए सरकार अपनी घोषणा पर अमल करने के लिए संकल्पित है न्यूनतम समर्थन मूल्य आज लगभग डेढ़ गुना बढ़कर सरकार किसानों को अधिकतम लाभ दे रही है खाद बीज पर सब्सिडरी बड़ा कर किसानों को राहत दे रही है.


भाजपा में कर करता चल पड़ी है देर हो सकता है पर काम करने वाले निष्ठावान कार्यकर्ता को पार्टी मौका देती है हमें पार्टी के संकल्प सिद्धांत एवं संस्कार को बचा कर रखना है ताकि देश ईमानदार सरकार मिलता रहे तथा भारत माता को प्रणाम वैभव की चोटी पर स्थापित किया जा सके। छपरा के विधायक डॉ सी एन गुप्ता जी ने संबोधित करते हुएगुप्ता ज कहा कि कार्यकर्ता मेहनत करके भाजपा में उच्च शिखर पर पहुच सकता है जिसका जीता जागता उदाहरण जगन्नार्थ ठाकुर है।
जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा कि केंद्र कि सरकार किसानों के विकाश के लिये किसान हित मे कृषि कानून जिससे किसान खुशहाल होंगे। समारोह में मुख्य रूप से बोलने वालों में पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी,पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद,वेद प्रकाश उपाध्याय,अशोक कु सिंह,वंसीधर तिवारी, प्राचार्य अरुण कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष रणजीत सिंह, धर्मेन्द्र सिंह,राजेश ओझा,जिला महामंत्री शांतनु कु,अनिल सिंह,मुख्य अतिथि का स्वागत किसान मोर्चा के प्रदेश के पूर्व प्रवक्ता अनिल सिंह,जिला महामंत्री अर्धेन्दू शेखर,कार्यक्रम मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह चौहान,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कु सिंह ,पूर्व जिला महान्तरि श्रीनिवासः सिंह,किसान मोर्चा के जिला प्रवक्ता अशोक कुमार ,जिला मंत्री ददन सिंह द्वारा शॉल ,बुके एवं माला देकर किया गया । कार्यक्रम में शामिल होने वाले में बिहार भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक धर्मेन्द्र साह, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जितेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, रवि रंजन मंटू, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी ठाकुर,तारा देवी,गायत्री देवी,डॉ किरण सिंह,बलवंत सिंह,जिला मंत्री सत्यानंन्द सिंह,सुपन राय, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह,बिधि प्रकोष्ठ के मनोज सिंह ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष धीरज सिंह गामा सिंह,नगर अध्यक्ष सुशील सिंह,रिविलगंज अध्यक्ष रविभूषण मिश्रा, अनुरजन प्रसाद,सहित सभी मण्डल के किसान मोर्चा के अध्यक्ष एवं किसान मोर्चा के जिला पदाधिकारी सामिल हुआ,मंच का संचालन पूर्व जिला महामंत्री श्रीनिवासः सिंह ने किया एवं सभा का धन्यवाद ज्ञापन कुसं मोर्चा के जिला महामंत्री जितेंद्र सिंह ने किया।

0Shares

Chhapra: बाल गृह प्रभुनाथ नगर छपरा से 4 बच्चों की भागने की सूचना पर दिनांक 08.08.21 को 00:00 बजे से 8:00 बजे की पाली में तैनात कांस्टेबल संजय कुमार द्वारा गाड़ी संख्या 05204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस के पीएफ नंबर4 पर समय 1:40 बजे आगमन के उपरांत चेक करने के दौरान उक्त गाड़ी के कोच नंबर EC 024090 के लैट्रिन में बैठे 4 बच्चों को बरामद किया गया.

जिनका नाम क्रमशः
1.ओसवाल पुत्र स्वर्गीय मक्केश्वर पटेल निवासी परसागढ़ एकमा जिला सारण उम्र 10 वर्ष
2.मोहम्मद अमील पुत्र अली हुसैन निवासी कोटवा थाना पिपरा जिला कुशीनगर उम्र 12 वर्ष
3.मोहम्मद जैद जिला सिवान उम्र 14 वर्ष
4.सूरज

उपरोक्त चारों बच्चों को सत्यापन के उपरांत समय 3:10 बजे सहायक उपनिरीक्षक हरीश चंद्र मिश्रा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट छपरा जंक्शन के द्वारा सीएचडी छपरा के कर्मी अमित कुमार एवं प्रकाश कुमार को ठीक ठीक हालत में सुपुर्द किया गया.

0Shares

Chhapra: सारण जिला क्रिकेट संघ की बैठक संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें आगामी 24 अगस्त से लेकर 14 सितंबर तक अंडर-19 कंडीशनल कैंप के आयोजन के लिए कई निर्णय लिए गए। इसका आयोजन सारण जिला में होना है।


सारण जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी गई। इस कंडीशनर कैंप के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया। जिसका अध्यक्ष वरुण प्रकाश को बनाया गया है। सचिव राजेश फैशन, उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह, कुमार शशि भूषण, दिनेश पर्वत, रविशंकर सिंह, रवि कुमार यादव, मैदान समिति के कैसर अनवर को बनाया गया है।

आयोजन समिति के अध्यक्ष वरुण प्रकाश ने बताया कि सारण के लिए गर्व की बात है। इस तरीके का आयोजन सारण की धरती पर हो रहा है। सारी समितियों का गठन कर दिया गया है। इस आशय की जानकारी सारण जिला मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ने दी।

0Shares

जलालपुर: सारण जिले के चर्चित फुटबॉल क्लब दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के पुरुष तथा महिला खिलाड़ियों के ट्रैक सूट बनाने हेतु महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने राशि उपलब्ध कराई है|उन्होंने दुर्गा स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद मुस्तफा को इस आशय का चेक प्रदान किया | मौके पर कहा कि केंद्र की वर्तमान सरकार खेल तथा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए कृत संकल्प है |

उन्होने टोक्यो ओलंपिक पर चर्चा करते हुए कहा कि बेहतर प्रदर्शन कर भारत को गोल्ड मेडल दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने 135करोड़ भारतीयों का दिल जीत लिया है| उन्होंने कहा कि साधारण किसान परिवार में जन्मे नीरज चोपड़ा ने भारत के लिए एथलेटिक्स में सोना जीतकर देशवासियों को उत्सव मनाने का मौका दिया है | उनके इस प्रदर्शन से देश के कई युवा उनके समान बनकर भारत के लिए पदक जीतेंगे|उन्होने भारत के लिए पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई दी| मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल,गुड्डू चौधरी, धूपन सिंह, पंकज कुमार सिंह ,विजय कुमार सिंह ,निलेश कुमार सिंह भी थे|

0Shares

डोरीगंज: गंगा के जलस्तर में चौथे दिन भी वृद्धि जारी है. जिसके कारण दियारे क्षेत्र के रायपुर, बिंदगांवा, कोटवापट्टी रामपुर और बरहारा महाजी पंचायतों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. आरा छपरा पुल पंचायतों का संपर्क भंग हो गया है. स्थानीय लोगों के अनुसार इन इलाकों का आरा-छपरा पुल से सम्पर्क पूरी तरह टूट चुका है. पुल से जुड़े एप्रोच रोड पर दो से तीन फीट पानी बह रहा है. लाठी के सहारे रास्ते का अनुमान लगाकर लोग आरा-छपरा पुल पार कर रहे हैं. कोटवापट्टी रामपुर पंचायत के दयालचक निवासी संटू तिवारी ने बताया कि गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि के कारण गांव के निचले इलाके में पानी से घिर चुके हैं.

उन्‍होंने बताया अगर गंगा के जलस्‍तर में इसी तरह वृद्धि जारी रही तो देर रात तक गांव की आधी आबादी भी इसकी चपेट में आ सकती है. हालांकि इसे लेकर लोग अलर्ट हैं, लेकिन पहले से नाव की कोई व्‍यवस्‍था नहीं की गयी है. मैदानी इलाकों में चारों तरफ पानी ही पानी नजर आ रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि नाव की कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे अपातकालीन परिस्थितियों में हमलोग अपना बचाव कर सकें उधर गंगा के तटीय इलाको में भी कटाव के साथ कई गांवों में भी बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, जिसमें सिंगही, मुसेपुर पंचायत के नेहाला टोला, पूर्वी बलुआ, पश्चिमी बलुआ आदि गांव शामिल हैं.

वही इस संबंध में सदर सीओ सत्येंद्र सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर अभी लौटा हूं, जलस्तर में वृद्धि जारी है तीनों पंचायतों में नावों की व्यवस्था शीघ्र करने के लिए कर्मचारी को निर्देश दिया जा चूका है. उन्होंने कहा कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है. जरूरत पड़ने पर अन्य सहायता भी तत्काल उपलब्ध करायी जाएगी.
उधर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर सदर प्रखंड के तटीय इलाके में निरोधी कार्य शुरू कर दिए गए हैं. जो तिवारी घाट तथा पुरातात्विक स्थल पर बोरे में बालू भरकर लगाया जा रहा है. इस संबंध में जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विनोद कुमार द्वारा बताया गया कि पुरातात्विक स्थल पर अभी कार्य कराना संभव नहीं है, इसलिए वहां बालू भरकर बोरे रखे जा रहे हैं. जलस्तर में जैसे ही कमी आएगी कटाव निरोधी कार्य शुरू हो जाएगा.

0Shares