एसपी ने किया इसुआपुर थाना का औचक निरीक्षण

इसुआपुर: इसुआपुर थाने में अपराह्न लगभग 4 बजे से सारण एसपी डॉक्टर आशीष कुमार ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी ने संयुक्त रूप से थाने का निरीक्षण किया.

इस बाबत एसपी कुमार आशीष से पूछने पर उन्होंने कहा कि रूटीन निरीक्षण चल रहा है .इसके तहत इस थाने का निरीक्षण किया.

लगभग डेढ़ घंटे तक थाने का निरीक्षण चलता रहा. मौके पर मढ़ौरा डीएसपी- 2 अमरनाथ त्रिपाठी सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह मौजूद थे .

0Shares

वायरल ऑडिओ के मामले में 01 पुलिस पदाधिकारी को किया गया निलंबित

Chhapra: पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने वायरल ऑडिओ के मामले में 01 पुलिस पदाधिकारी को निलंबित कर दिया है.

इस मामले में पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि स०अ०नि० चंदन कुमार, सोनपुर थाना द्वारा पैसा लेन-देन करने के संबंध में ऑडिओ क्लिप प्राप्त हुआ, जिसकी जांच पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण से करायी गयी।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण द्वारा समर्पित जांच प्रतिवेदन में उक्त ऑडिओ क्लिप प्रथम दृष्ट्या सत्य पायी गयी है और अनुशासनिक कार्रवाई हेतु अनुशंसित किया गया।

जिसके आलोक में पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा स०अ०नि० चंदन कुमार, सोनपुर थाना को संदिग्ध आचरण, अनुशासनहीनता एवं घोर लापरवाही के आरोप में तत्काल प्रभाव से सामान्य जीवन यापन भत्ता पर निलंबित करते हुए मुख्यालय, पुलिस केंद्र, सारण निर्धारित किया गया तथा विभागीय कार्यवाही प्रारंभ किया गया है।

सारण जिला पुलिस के द्वारा गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के विरुद्ध कठोर कारवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा।

0Shares

टोटो सवार महिला यात्रियों से अपराधियों ने लूटे आभूषण, जांच में जुटी पुलिस

Chhapra: जिले के मढ़ौरा में अपराधियों ने टोटो सवार महिला यात्रियों से आभूषण लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई जिसके बाद पीड़ित महिलाओं से पूछताछ के बाद जांच जुट गई है.

इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मढ़ौरा थाना को सूचना मिली कि मढ़ौरा से अमनौर जाने वाले रास्ते में 01 मोटरसाइकिल सवार 02 अपराधकर्मियों द्वारा 01 टोटो पर सवार तीन महिलाओं को भयभीत करके कानों का बाली एवं मंगलसूत्र छीन लिया गया है।

उक्त अपराधकर्मियों के द्वारा उसी रास्ते में आगे चल कर 01 मोटरसाइकिल सवार 01 अन्य महिला को भयभीत कर उसकी भी कान का बाली एवं मंगलसूत्र छीन लेने की घटना कारित की गयी है।

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-01 द्वारा दोनों घटनास्थलों का निरीक्षण किया गया एवं वादी से पुछ-ताछ की गयी है।

इस संबंध में मढ़ौरा से अमनौर जाने वाले रास्ते की छानबीन तथा सी०सी०टी०वी० फुटेज देख कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने हेतु मढ़ौरा पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है।

0Shares

पुलिस गाड़ी को देख शराब माफियाओं ने चलाई गोली, पुलिस ने भी कर दी जवाबी फायरिंग, एक गिरफ्तार

Chhapra: सारण पुलिस ने जलालपुर के भटकेशरी गांव में विगत दिनों गश्ती के दौरान अज्ञात वाहन से 172 लीटर शराब को बरामद करते हुए गाड़ी के लाइनर को गिरफ्तार कर लिया है, हालांकि इस दौरान पुलिस और गाड़ी पर सवार लोगों के बीच गोलीबारी की घटना भी घटित हुई.

इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए सारण पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार आशीष ने बताया कि विगत दिनों जलालपुर थाना क्षेत्र के भट्ट केसरी गांव में पुलिस गश्ती कर रही थी. इसी बीच रास्ते से जा रही स्कॉर्पियो से पुलिस गाड़ी को देखने के उपरांत गोलीबारी शुरू कर दी गई. जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई.

वही मौका पाकड़ अपराधी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए लेकिन पुलिस ने गाड़ी के आगे चल रहे मोटरसाइकिल सवार लाइनर को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने वाहन जांच के दौरान स्कॉर्पियो से 172 लीटर शराब जो 20 कार्टून में रखी गई थी उसको बरामद किया.

एसपी कुमार आशीष ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में लिप्त शराब माफियाओं को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है. साथ ही सभी के गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.

0Shares

नई दिल्ली, 20 मार्च (हि.स.)। युवा बल्लेबाज रियान पराग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (आईपीएल 2025) के पहले तीन मैचों के लिए राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करेंगे, फ्रेंचाइजी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। राजस्थान के पूर्णकालिक कप्तान संजू सैमसन को बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने विकेटकीपिंग के लिए मंजूरी नहीं दी है और वे केवल बल्लेबाज/इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

आधिकारिक बयान में कहा गया है, “संजू सैमसन, रॉयल्स सेट-अप का अभिन्न अंग हैं, जब तक उन्हें विकेटकीपिंग और फील्डिंग के लिए मंजूरी नहीं मिल जाती, तब तक वे बल्ले से अहम योगदान देंगे। पूरी तरह से फिट होने के बाद वे कप्तान के रूप में वापसी करेंगे।”

इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान जोफ्रा आर्चर की बाउंसर लगने से सैमसन की उंगली में चोट लग गई थी। चोट के बाद उन्होंने क्षतिग्रस्त उंगली के इलाज के लिए सर्जरी करवाई। 30 वर्षीय सैमसन ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपना पुनर्वास पूरा किया और सोमवार को रॉयल्स के पहले अभ्यास सत्र में भाग लिया। कप्तान के रूप में पराग का पहला काम 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक मैच होगा, इसके बाद गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ दो घरेलू मैच होंगे।

0Shares

बीच-बचाव के लिए आई मां के हाथ में भी लगी गोली
पानी को लेकर हुए विवाद में दोनों भाइयों के बीच हो गई थी फायरिंग

पटना, 20 मार्च (हि.स.)। बिहार में भागलपुर जिले के नवगछिया क्षेत्र में बड़ी घटना हो गई। पानी लेकर दो सगे भाइयों के बीच हुए मामूली विवाद में फायरिंग हुई, जिसमें एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा भाई व मां गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक केन्द्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय का भांजा था।

पुलिस के मुताबिक भागलपुर के गांव जगतपुर निवासी जयजीत यादव और विकल यादव के बीच पिछले दिनों से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर गुरुवार को दोनों के बीच विवाद काफी बढ़ गया। इस दौरान एक भाई ने दूसरे भाई पर फायरिंग कर दी। गोली लगने के बाद घायल भाई ने हथियार छीन कर हमलावर भाई को भी गोली मार दी। दोनों भाइयों के बीच हुई इस हिंसक झड़प में बीच-बचाव करने आयी उनकी मां के हाथ में भी गोली लगी है। 

घायल भाईयों को तत्काल भागलपुर के एक निजी अस्पताल में लाया गया। चिकित्सक ने एक भाई विश्वजीत यादव उर्फ विकल यादव को मृत घोषित कर दिया, जबकि बड़े भाई जयजीत की हालत नाजुक बताई गई है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है, जिससे इस घटना के सही कारणों का पता लगाया जा सके।

परवत्ता थाना अध्यक्ष शंभू कुमार ने बताया कि दोनों भाईयों के बीच पानी को लेकर विवाद हुआ था। इस दौरान एक दूसरे पर दोनों भाइयों ने फायरिंग की, जिसमें एक भाई की मौत हो गयी, जबकि दूसरे भाई और मां का इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही जिले के तमाम आला अधिकारीऔर राजनीतिक दलों से जुड़े लोग अस्पताल पहुंच गए। दोनों भाई रिश्ते में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय के भांजे बताये जा रहे हैं।

0Shares

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी के द्वारा सारण पूर्वी जिला के संगठन पदाधिकारियों की सूची जारी की गई है। जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने जिला संगठन के पदाधिकारी की सूची जारी की है।

जारी सूची में आठ उपाध्यक्ष, तीन महामंत्री, 8 मंत्री समेत कुल 27 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई है। 

अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल और बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री भिखूभाई दलसानिया के सहमति से भाजपा सारण पूर्वी जिला संगठन के पदाधिकारी की सूची जारी की गई है। 

उन्होंने अपने पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सारण में भाजपा और मजबूत होगी।

जारी सूची इस प्रकार है।  

0Shares

Chhapra: सारण जिले के टॉप 5 में शामिल स्प्रीट माफिया शंभू पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने बताया कि दिनांक 15.12.24 को गुप्त सूचना के आधार पर तरैया द्वारा एक 22 चक्का हाइवा एवं एक चार चक्का KIA गाड़ी पकड़ी गई थी, जिसमे कुल 6048 लीटर स्प्रिट शराब बरामद कर तरैया थाना कांड सं० 462/24 दिनांक- 16.12.24 धारा 30 (ए) बि०उ०म०नि० अधि० दर्ज कर 03 प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

जिसमें बड़ा स्प्रीट व्यापारी गुड्डू तिवारी उर्फ तपसी तिवारी उर्फ बाबा, पिता-ललन तिवारी, साकिन-हरपुर कोठी, थाना-जनता बाजार, जिला-सारण (जिस पर पुरे सारण रेंज के कई थानों में डेढ़ दर्जन कांड दर्ज है) को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था।

BACKWORD FORWARD LINKAGE का पता कर इसमें संलिप्त अन्य अभियुक्तों को चिन्हित कर लगतार छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक-17.03.25 को तरैया थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि तरैया थाना कांड सं0- 462/24 के 6048 ली० स्प्रीट कारोबार में संलिप्त वांछित अभियुक्त शंभू पटेल अपने घर गोपालबाड़ी मशरक आया हुआ है।

उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए तरैया थाना एवं मशरक थाना द्वारा शंभू पटेल के घर को घेराबंदी कर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में वांछित अभियुक्त शंभू पटेल को गिरफ्तार किया गया।

उक्त अभियुक्त के गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के परिजनों एवं अन्य सहयोगियों द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को छुड़वाने का प्रयास किया गया एवं जबरन धक्का मुक्की की गयी। इस संबंध में 6 नामजद एवं 10-15 अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध मशरक थाना कांड संख्या 112/25, दिनांक 17.03.25, धारा 191 (2)/190/126(2)/115(2) /118(1)/132/352/351(2) (3) बि०एन०एस० दर्ज कर 4 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शंभू पटेल, पिता-बिगन प्रसाद, ग्राम गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण, रोहित कुमार, पिता-शंभू पटेल, ग्राम गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण, हरेन्द्र प्रसाद यादव उर्फ बंटी यादव, पिता-जगरनाथ प्रसाद यादव, ग्राम-गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण, शंकर प्रसाद, पिता स्व० बिगन प्रसाद, ग्राम गोपालबाड़ी, थाना-मशरक, जिला-सारण।

गिरफ्तार शंभू पटेल पर कई मामले पूर्व से दर्ज हैं। जिनमें  मशरक थाना कांड सं0 351/16, दिनांक 28.11.16, धारा 47 30 अधि०, मशरक थाना कांड सं0- 23/17, दिनांक 26.01.17, धारा 30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि०,  मशरक थाना कांड सं0-102/17, धारा- 272/273 भा०द०वि० एवं 30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि०, मशरक थाना कांड सं0- 103/17, धारा 30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि० मशरक थाना कांड सं0-241/17, धारा-272/273 भा०द०वि० एवं 30/30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि०, मशरक थाना कांड सं0-299/17, धारा-272/273 भा०द०वि० एवं 30/30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि०, मशरक थाना कांड सं0- 130/18, धारा- 272/273 भा०द०वि० एवं 30/30 (ए)/38/41 बि०उ०म०नि० अधि० ।

0Shares

Chhapra: Saran Police ने सरकारी कार्य में बाधा और झड़प के मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा दिनांक- 15.03.25 को दिघवारा थाना अंतर्गत चकनूर सैदपुर क्षेत्र में हुए विवाद में संलिप्त एक व्यक्ति को थाना पर पूछ-ताछ के लिए लाने के उपरांत 60-70 उग्र व्यक्तियों द्वारा पुलिस से हाथापाई एवं झड़प की गयी थी।

जिस संबंध में दिघवारा थाना कांड सं0- 79/25, दिनांक- 15.03.25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था।  अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में हरेन्द्र सिंह, पिता- स्व० सुरज सिंह, साकिन- आमी, थाना- दिघवारा, जिला- सारण, सोनू कुमार, पिता-स्व० जगलाल महतो, साकिन-मीरपुर भुआल, थाना-दिघवारा, जिला-सारण, राधा कृष्ण, पिता- स्व० जगलाल महतो, साकिन-मीरपुर भुआल, थाना-दिघवारा, जिला-सारण और श्यामलाल पासवान, पिता-स्व० रामुन पासवान, साकिन राईपट्टी, थाना-दिघवारा, जिला-सारण शामिल।

0Shares

गाजा पट्टी, 18 मार्च (हि.स.)। इजराइल के सुरक्षा बलों ने आज तड़के सूरज निकलने से कुछ पहले गाजा पट्टी में आतंकी समूह हमास के ठिकानों पर ताबड़तोड़ हमला कर लोगों की नींद उड़ा दी। इस हमले में कम से कम 66 लोग मारे गए। यह जानकारी सिविल डिफेंस के प्रवक्ता महमूद बासल ने दी। उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह इजराइल ने अब तक का सबसे घातक हमला किया। बासल का दावा है कि हमलों में कम से कम पांच बच्चे भी मारे गए हैं। तमाम लोग मलबे में दबे हुए हैं। घायलों को अस्पतालों में पहुंचाया गया है। इजराइली अधिकारियों ने कहा कि उनके सुरक्षा बलों ने सिर्फ हमास नेताओं को निशाना बनाया है।

सीएनएन न्यूज चैनल की खबर के अनुसार, इजराइल ने पहले अमेरिका को सूचना दी। इसके बाद उसके सुरक्षा बलों ने बम बरसाकर चुन-चुन कर हमास के पनाहगाह तबाह किए। इजराइल ने इस हमले की भनक किसी को भी नहीं लगने दी। इजराइल के एक अधिकारी ने कहा कि हमने फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह के दूसरी पंक्ति के सैन्य कमांडरों, नेतृत्व अधिकारियों और उनके बुनियादी ढांचों को निशाना बनाया। जब तक जरूरत समझी जाएगी तब तक हमले जारी रहेंगे। अब यह जंग थल, जल और नभ तक सीमित नहीं रहेगी। हमास के आतंकवादियों को छठी का दूध दिलाया जाएगा।

इजराइल के अधिकारियों ने कहा कि इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी सैन्य मुख्यालय में इजराइल रक्षा बलों के चीफ ऑफ स्टाफ और शिन बेट प्रमुख कर रहे हैं। इन हमलों पर व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि इजराइल ने अपने ताजा इरादे से ट्रंप प्रशासन को सूचित कर दिया था। उन्होंने कहा कि मध्य पूर्व के सभी आतंकवादी संगठनों और ईरान को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी को गंभीरता से लेना चाहिए। वो जो कहते हैं उसे पूरा करने से नहीं डरते।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षामंत्री इजराइल कैट्ज का कहना है कि हमास ने बंधकों को रिहा करने से इनकार ही नहीं किया, बल्कि उसने अमेरिकी राष्ट्रपति के दूत स्टीव विटकॉफ और मध्यस्थों के सभी प्रस्तावों को अस्वीकार कर दिया है। इसलिए यह हमला करना पड़ा। और अब यह लड़ाई जारी रहेगी। हमास के अधिकारी बासम नैम ने कहा कि हमलों में उनके 34 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। उन्होंने इजराइल पर संघर्ष विराम समझौते को एकतरफा तोड़ने का आरोप लगाया है। हमास ने एक अलग बयान में कहा कि अब गाजा में बंधकों की जान का खतरा पैदा हो गया है।

इजराइली रक्षा बलों और शिन बेट ने मंगलवार सुबह कहा कि गाजा में हमास के ठिकानों पर हमले जारी रहेंगे। रक्षामंत्री इजराइल कैट्ज ने कहा कि रात को हम गाजा की लड़ाई में फिर कूद गए। गाजा में सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में बमबारी हो रही है। तमाम घर जमींदोज हो गए हैं। सैकड़ों लोग मलबे के दबे हुए हैं। 70 से अधिक घायलों को नासेर अस्पताल और अल-अवदा अस्पताल पहुंचाया गया है।

0Shares

विधान परिषद के बाहर राबड़ी देवी ने सरकार काे अपराध के मुद्दे पर घेरा

मंगलराज में क्याें हाे रही है दाराेगा-सिपाही की हत्या: राबड़ी देवी

पटना:  बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में आज 10वें दिन की कार्यवाही के दाैरान विपक्ष ने राज्य में बढ़ते अपराध को लेकर सदन के बाहर और भीतर सरकार को घेरा। विधान परिषद के मुख्य गेट के बाहर राजद नेताओं ने विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी के नेतृत्व में हाथों में बैनर पोस्टर लेकर नारेबाजी की और अपराध के मुद्दे पर सरकार को पूरी तरह से विफल करार दिया।

विधान परिषद में विरोधी दल की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि होली के दौरान राज्यभर में 22 लोगों की हत्या की गई है। दो दिन के भीतर 22 लोगों की हत्या कर दी गई है तो सोंच लिजिए कि हर महीने कितनी हत्या हाेती हाेगी। सरकार कहती हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है तो उन्हें बताना चाहिए कि सुशासन कहां है। छोटी-छोटी बेटियों की रेप के बाद हत्या कर दी जाती है। जब राज्य में दारोगा और सिपाही मारे जा रहे हैं तो आम जनता का हाल क्या होगा, हर कोई जान रहा है।

उन्हाेंने कहा कि सरकार ने जिन लोगों को सुरक्षा करने का जिम्मा दिया है उन्ही लोगों की हत्या हो रही है तो आम लोगों का भगवान ही मालिक है। कहते हैं कि बिहार में सुशासन की सरकार है तो इस तरह की घटनाएं क्यों हो रही हैं। बिहार में अब मंगलराज है, पहले जंगल राज था तो उसमें इस तरह का काम नहीं होता था। जंगलराज में दारोगा सिपाही नहीं मराता था लेकिन अब मंगलराज है और मंगलराज में दारोगा और सिपाही की हत्या हो रही है। सरकार काे जबा देना चाहिए।

0Shares

मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के साथ विधि व्यवस्था की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की

पटना:  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक के साथ विधि व्यवस्था की सोमवार शाम उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मुख्यमंत्री को पुलिस महानिदेशक ने अपराध नियंत्रण को लेकर किए जा रहे कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक ने बताया कि पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लगातार काम कर रही है।

समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्देश देते हुए कहा कि विधि व्यवस्था सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अपराध नियंत्रण में किसी प्रकार की कोताही न बरतें। उन्होंने कहा कि अपराध करने वाले कोई भी हों, उन्हें किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाय। अपराध के कारणों की पूरी तहकीकात कर दोषी की पहचान करें और बिना किसी भेदभाव के उन पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यदि आपराधिक घटनाओं के पीछे किसी प्रकार की साजिश है तो उसकी भी जांच की जाय और जांचोपरांत कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। मुख्यमंत्री ने अपराध अनुसंधान के कार्यों में तेजी लाने और इसे ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया ताकि दोषियों पर जल्द कार्रवाई हो सके। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस और प्रशासन मुश्तैदी से कार्य करें।

file photo 

0Shares