Chhapra: Saran Police ने सरकारी कार्य में बाधा और झड़प के मामले में 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के द्वारा दिनांक- 15.03.25 को दिघवारा थाना अंतर्गत चकनूर सैदपुर क्षेत्र में हुए विवाद में संलिप्त एक व्यक्ति को थाना पर पूछ-ताछ के लिए लाने के उपरांत 60-70 उग्र व्यक्तियों द्वारा पुलिस से हाथापाई एवं झड़प की गयी थी।
जिस संबंध में दिघवारा थाना कांड सं0- 79/25, दिनांक- 15.03.25 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया था। अनुसंधान के क्रम में प्राप्त आसूचना के आधार पर कांड में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में हरेन्द्र सिंह, पिता- स्व० सुरज सिंह, साकिन- आमी, थाना- दिघवारा, जिला- सारण, सोनू कुमार, पिता-स्व० जगलाल महतो, साकिन-मीरपुर भुआल, थाना-दिघवारा, जिला-सारण, राधा कृष्ण, पिता- स्व० जगलाल महतो, साकिन-मीरपुर भुआल, थाना-दिघवारा, जिला-सारण और श्यामलाल पासवान, पिता-स्व० रामुन पासवान, साकिन राईपट्टी, थाना-दिघवारा, जिला-सारण शामिल।