टोटो सवार महिला यात्रियों से अपराधियों ने लूटे आभूषण, जांच में जुटी पुलिस
Chhapra: जिले के मढ़ौरा में अपराधियों ने टोटो सवार महिला यात्रियों से आभूषण लूट की घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई जिसके बाद पीड़ित महिलाओं से पूछताछ के बाद जांच जुट गई है.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि मढ़ौरा थाना को सूचना मिली कि मढ़ौरा से अमनौर जाने वाले रास्ते में 01 मोटरसाइकिल सवार 02 अपराधकर्मियों द्वारा 01 टोटो पर सवार तीन महिलाओं को भयभीत करके कानों का बाली एवं मंगलसूत्र छीन लिया गया है।
उक्त अपराधकर्मियों के द्वारा उसी रास्ते में आगे चल कर 01 मोटरसाइकिल सवार 01 अन्य महिला को भयभीत कर उसकी भी कान का बाली एवं मंगलसूत्र छीन लेने की घटना कारित की गयी है।
इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण), सारण एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा-01 द्वारा दोनों घटनास्थलों का निरीक्षण किया गया एवं वादी से पुछ-ताछ की गयी है।
इस संबंध में मढ़ौरा से अमनौर जाने वाले रास्ते की छानबीन तथा सी०सी०टी०वी० फुटेज देख कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने हेतु मढ़ौरा पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है।