Chhapra: पंचायत चुनाव 2021 में दूसरे चरण के तहत 29 सितम्बर को मांझी प्रखंड में मतदान होगा. मतदान में विधि व्यवस्था बनाये रखने को लेकर तथा स्वच्छ निष्पक्ष निर्भीक होकर मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर, पुलिस उपाधीक्षक (परि0), अंचल पुलिस निरीक्षक, एकमा, अंचल पुलिस निरीक्षक, सदर अंचल पुलिस निरीक्षक मुफ्फसिल, पु0नि0 अरूण कुमार अकेला, पु0नि0 धमेंन्द्र कुमार एवं थानाध्यक्ष, रिविलगंज/दाउदपुर/मांझी/एकमा/रसुलपुर थाना के साथ मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी, घोरहट, ताजपुर, मुबारकपुर, महम्मदपुर, भजौना नचाप एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र के सरयुपार, शितलपुर जैतपुर, बंगरा, दाउदपुर बाजार, कोहड़ा बाजार आदि गांवों में एरिया डोमिनेशन एवं फ्लैग मार्च कर लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई.

जिला पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 के को शांतिपूर्ण, भयमुक्त, निष्पक्ष एवं स्वच्छ रूप से संपन्न कराने हेतु प्रत्येक दिन सघन वाहन चेकिंग की जा रही है एवं पुरी सतर्कता बरती जा रही है.

त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021 को लेकर जिला में कुल 27 स्थानों पर बार्डर सिलिंग/चेक पोस्ट चिन्हित करते हुए उन स्थानों पर दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर अवैद्व आग्नेयशास्त्र के आवागमन की रोकथाम हेतु/वाहन चेकिंग कराई जा रही है.

0Shares

Chhapra: सारण में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस अलर्ट मोड में है. ऐसे में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रसूलपुर थाने की पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है.

पुलिस ने शराब नदी पिकअप वैन को जब किया है. इसके साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पिकअप वैन से 1360 लिटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है. बरामद शराब की कीमत 30 से 35 लाख रुपए बताई जा रही है.

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा मंदिर के पास वाहन जांच के दौरान एक पिकअप 1 तथा एक अल्टो कार के द्वारा भागने का प्रयास किया गया. जिसे पुलिस पदाधिकारियों द्वारा पीछा कर पकड़ लिया गया. जांच के दौरान पिकअप वैन से ओसी ब्लू ब्रांड का 1360 लीटर शराब जप्त किया गया तथा वाहन चालक सिवान जिला के दरौंदा थाना क्षेत्र के बैदापुर निवासी अमरनाथ सिंह के पुत्र पप्पू कुमार तथा रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा निवासी सहाबुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया.

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार वाहन चालकों सहित 7 व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा इससे तस्करी में शामिल अन्य कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

0Shares

  • कर्तव्य निष्ठा दिवस के रूप में धूमधाम से मनी शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती
  • राष्ट्र समर्पण और कर्तव्य निष्ठा के प्रतिमूर्ति थे शहीदे आजम भगत सिंह अमित नयन

Chhapra: एआईएसएफ संगठन कार्यालय मंजर रिजवी भवन सलेमपुर छपरा में एआईएसएफ द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह की 114 वी जयंती सौहार्द पूर्ण मनाई गई। सर्वप्रथम शहीदे आजम भगत सिंह की तैलीय चित्र पर बारी बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 114 वी जयंती आज के परिपेक्ष में छात्रों, बेरोजगारों,युवाओं के खून को उबालने का प्रेरक बन सकती है। देश में जिस तरह से छात्रों- युवाओं को लगातार शोषित किया जा रहा है। उनके हक एवं अधिकार को केंद्र सरकार द्वारा शिक्षा बजट में कटौती कर लगातार छीना जाना, गुलाम भारत की यादों को तरोताजा करता है। ऐसे में सूरत सूरते हाल बदलने के लिए छात्र- नौजवानों को अपने संवैधानिक अधिकारों के लिए मुस्तैदी से दृढ़ता पूर्वक आगे बढ़ने की जरूरत है।

जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने कहा कि अभी के समय में छात्रों युवाओं को गोलबंद होकर सरकार की गलत नीतियों का पर्दाफाश करना चाहिए। तभी लोकतंत्र की गरिमा बरकरार रहेगी। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीतीश मिश्रा,रंजन पांडे, रिशु कुमार, आसिफ अली, रवि कुमार, विभु रंजन दुबे, आलोक विकास, देवेंद्र पांडे, सतकृत , प्रिंस आदि मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: कायस्थ मिलन समारोह का आयोजन मौना पकड़ी स्थित एनसीसी स्किल्स एजुकेशन में आज होगा।

इस आयोजन के सिलसिले में जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि कार्यक्रम में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन, प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद, राष्ट्रीय मीडिया सेल के अध्यक्ष प्रेम कुमार समेत राज्य के कई कायस्थ प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे।

आयोजन में कायस्थों की मौजूदा सामाजिक, राजनीतिक तथा अन्य क्षेत्रों में लगातार की जा रही उपेक्षा और उनके अधिकार में कटौती पर गंभीरतापूर्वक विचार – विमर्श किया जाएगा। इस दौरान अपने हक तथा अधिकार की हर हाल में प्राप्ति के लिए कायस्थ समाज को जागरूक करने के अलावा आगे की रणनीति भी तय की जाएगी।

0Shares

Chhapra: बिहार स्टेट कबड्डी एसोसिएशन के तत्वावधान में दीघा दियारा स्पोर्ट्स एकेडमी के द्वारा स्वर्गीय धीरज कुमार सिंह राज्य कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 28 सितंबर से 30 सितंबर 2021 तक दीघा स्पोर्ट्स एकेडमी के मैदान में किया गया है। 

इस प्रतियोगिता में पटना ,बक्सर, भोजपुर, नालंदा, वैशाली, सारण, सिवान, गोपालगंज की महिला एवं पुरुष टीमें भाग लेगी। प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए सारण जिले की पुरुष एवं महिला टीम को सारण जिला कबड्डी संघ के सचिव डॉ सुरेश प्रसाद सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उक्त प्रतियोगिता मे सफलता प्राप्त करने हेतु संघ के प्रेसिडेंट रमाकांत सोलंकी, संरक्षक डॉ एच के वर्मा , राणा प्रताप सिंह, डॉ हरेंद्र सिंह, डॉ देव कुमार सिंह,सभापति बैठा, अमरेन्द्र सिंह, पंकज कश्यप, कुमार कौशलेंद्र, सूरज कुमार ने टीम को शुभकामनाएं दीं हैं।
टीम पुरुष वर्ग का इस प्रकार हैं :-
राजकुमार कुमार(कप्तान), योगेश सिंह, बिट्टू कुमार, नीतेश सिंह,धीरज गुप्ता, राहुल यादव, सूरज यादव, प्रिंस कुमार, प्रदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार, सोनल कुमार, प्रिंस कुमार।

टीम महिला वर्ग इस प्रकार हैं:-
काजल कुमारी, बची कुमारी, शिल्पी कुमारी, सोनी कुमारी, अंजलि कुमारी(कप्तान), मीसा कुमारी, नेहा कुमारी, मधु कुमारी, काजल कुमारी, सोनम कुमारी, सोनाली कुमारी, डॉली कुमारी ।
कोच:- रोहित कुमार सिंह ,
मैनेजर:- विकास कुमार ।

0Shares

-पटना में आयोजित राज्य स्तरीय वुशू चैंपियनशिप में सारण को ओवऑल मिला तीसरा स्थान
-उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने मेडल और ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
– पटना में 24 से 26 सितंबर तक हुआ आयोजन


छपरा। सारण जिला वुशू संघ के खिलाड़ियों ने 12 गोल्ड,8 सिल्वर, व 5 ब्रांज मेडल के साथ स्टेट वुशू चैंपियनशिप में तीसरा स्थान हासिल करने में सफल रहा। पटना के स्कॉलर अबोर्ड स्कूल में आयोजित 11वीं बिहार राज्य वूशु प्रतियोगिता में सारण की टीम ने स्वर्णिम सफलता हासिल किया है। समापन समारोह में उप मुख्यमंत्री रेनू देवी, बिहार वूशु संघ के सी ई ओ दिनेश कुमार मिश्रा, प्रेसिडेंट डॉ अमूल्य कुमार सिंह, पटना वूशु संघ के सूरज कुमार एवम अनूप कुमार सिन्हा ने खिलाड़ियों को मेडल, सर्टिफिकेट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के सब जूनियर वर्ग में सारण के रूद्र कुमार,रिशु राज गुप्ता,कुणाल कुमार, रौशन कुमार,मनीषा कुमारी , आकांक्षा कुमारी ने अपने प्रतिद्वंदी को मात देते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। वंही पुष्कर चौबे, ऋषिकेश चौबे, अंश त्रिपाठी, मुस्कान परवीन को सिल्वर मेडल मिला। प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में हिमांशु दुबे, अनुज कुमार, विवेक कुमार, आर्यन सुमन ने अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल, रितिक रौशन, गोलू कुमार ने सिल्वर मेडल तथा अभिषेक कुमार ने ब्रांज मेडल हासिल किया। सीनियर वर्ग में आशुतोष कुमार सिंह, सौरभ कुमार गोल्ड मेडल, अपराजिता सिंह, तान्या कुमारी सिल्वर मेडल तथा कुमार रणवीर सिंह, रवि रंजन कुमार, निहाल कुमार, ईशा जयसवाल ब्रांज मेडल हासिल किया। प्रतियोगिता में मुख्य निर्णायक के रूप में सारण जिला वूशु संघ के सचिव विनय पंडित का चयन किया गया था। बताते चलें की विनय पंडित व वरूण सिन्हा के नेतृत्व में खेलने गई सारण की वुशू टीम ने पहली बार सर्वाधिक 12 गोल्ड मेडल अपने नाम करने का रिकार्ड बनाया है। उधर टीम के स्वर्णिम सफलता पर सारण जिला वूशु संघ के अध्यक्ष व पूर्व विधायक रणधीर सिंह ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नेशनल प्रतियोगिता में बेहतर प्रर्दशन की शुभकामना दी है। वंही सारण जिला वूशु संघ के उपाध्यक्ष राका सिंह, कुंवर जयसवाल, श्याम कुमार, सतीश पांडेय सौरभ राज कोच धीरज कांत अनिल कार्की व अन्य सदस्यों ने भी प्रतिभागी खिलाड़ियों की उनकी सफलता के लिए बधाई दी है। मालूम हो कि आगामी 20 से 25 अक्टूबर को पंजाब के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में होने वाली 20वी राष्ट्रीय जुनियर वूशु प्रतियोगिता में आयोजित होने वाली है। जिसमे जूनियर वर्ग में गोल्ड मेडल जीतेने वाले खिलाड़ी प्रतियोगिता मे बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे।

0Shares

Chhapra: प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय/रे.सु.बल/छपरा, उप निरीक्षक संजय कुमार राय/सीआईबी/छपरा व सीपीडीटी टीम प्रभारी/छपरा साथ स्टाफ द्वारा थाना प्रभारी/रा.रे.पु./छपरा धर्मेंद्र कुमार साथ स्टाफ के सहयोग से छपरा जंक्शन प्लेटफॉर्म 01 पश्चिमी तरफ मालगोदाम के पास रेल यात्रियों के मोबाइल व अन्य कीमती सामान की चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों के मौजूद होकर अपराध की योजना बनाने के संबंध में मुखबिरी सूचना के आधार पर संयुक्त रूप से घेराबंदी कर दो शातिर अपराधियों (1) अर्जुन राय s/o मकेसर राय, निवासी- रतनपुरा हाजी जराह के पास, थाना- भगवान बाजार, जिला- छपरा, उम्र- 30 वर्ष व (2) कृष्णा राय s/o शेषनाथ चौहान, निवासी- काशी बाजार महारानी स्थान, थाना- भगवान बाजार, जिला- छपरा, उम्र- 19 वर्ष को समय करीब 20.40 बजे 02-02 अदद चाकू व ब्लेड* के साथ गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा मिलजुलकर रेलवे स्टेशन व गाड़ियों में यात्रियों के मोबाइल व कीमती सामान की चोरी की जाती है। आज भी उसी के लिए इकट्ठा होकर योजना बना रहे थे कि घेराबंदी देख भागने का प्रयास किये और पकड़े गए। पकड़े गए अर्जुन कुमार के विरुद्ध पूर्व में भी रा.रे.पु./छपरा पर मु.अ. संख्या (1) 35/15 u/s 379, 414 IPC दिनाँक 03.08.15 व (2) 124/19 u/s 30(A) बिहार मद्य निषेध संशोधित अधिनियम 2018 दिनाँक 09.08.19 पंजीकृत है। उक्त के बाबत गिरफ्तारशुदा दोनों उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध रा.रे.पु/छपरा पर मु.अ. संख्या 134/21 u/s 401 IPC दिनाँक 27.09.21 पंजीकृत किया गया, जिसकी जांच स.अ.नि. चंद्रशेखर कुमार/रारेपु/छपरा द्वारा की जायेगी।

0Shares

• कोविड को लेकर विभाग अलर्ट: दशहरा में पूजा पंडालों में आयोजित होगा विशेष टीकाकरण व कोरोना टेस्ट कैंप
• कोरोना संक्रमण की स्थिति पर रखी जायेगी विशेष निगरानी
• बिहार सरकार ने जारी की कोविड प्रोटोकॉल गाइडलाइन


Chhapra: जिले में कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार और अलर्ट है। ऐसे में त्यौहारों का समय आ चुका है। दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ होने की संभावना है। इसको लेकर बिहार सरकार के द्वारा एसओपी जारी कर दिया गया है। दशहरा मेला में दुर्गा पूजा पंडालों में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विशेष टीकाकरण व कोविड जांच कैंप आयोजित किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अवधि में कोविड संक्रमण की स्थिति पर विशेष निगरानी रखी जाएगी तथा कोविड जाँच की संख्या में निर्धारित मानकों के अनुरूप वृद्धि सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही पूर्व के आदेश के आलोक में वैसे राज्यों, जहाँ अभी भी कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले आ रहे हैं अथवा डेल्टा प्लस वैरिएण्ट के मामले सामने आ रहे हैं, वायुयान, रेल, ट्रकों एवं अन्य वाहनों के माध्यम से राज्य में प्रवेश करने वाले यात्रियों की अनिवार्य रूप रैपिड एण्टीजन टेस्ट के माध्यम से जाँच कराई जाएगी। इस जाँच से वैसे व्यक्ति मुक्त रहेंगे, जिनके पास विगत 72 घंटों का आरटीपीसीआर निगेटिव जाँच रिपोर्ट उपलब्ध हो ।

मेला में पंडाल के प्रबंधक और कार्यकर्ताओं को टीका लेने जरूरी
जारी गाइडलाइन में कहा गया है कि जिला प्रशासन द्वारा दुर्गापूजा के अवसर पर लगाये जा रहे पण्डालों / स्थानीय मेले की स्वीकृति देने के समय विशेष ध्यान दिया जाएगा। सम्बन्धित पण्डाल / मेला प्रबंधक तथा कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड टीके की कम-से-कम प्रथम खुराक अवश्य प्राप्त की गयी हो । पण्डाल अथवा मेला लगाने हके लिए स्वीकृत किए जाने वाले स्थल की घेराबन्दी की जाए तथा प्रवेश द्वार पर आगंतुकों के टीकाकरण सम्बन्धी प्रमाणपत्र की जाँच की व्यवस्था की जाए।
संभावित तीसरी लहर पर होगी सतत निगरानी
कोरोना की तीसरी लहर के आगमन की संभावनाओं को देखते हुए आपदा प्रबंधन समूह द्वारा स्थिति पर सतत् निगरानी रखी जाएगी। सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनने आदि से संबंधित कोविड अनुकूल व्यवहार का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा और जिला प्रशासन द्वारा कड़ाई से अनुपालन भी कराया जाएगा। जिला प्रशासन भीड़-भाड़ वाले स्थलों, यथा- सब्जी मंडी, बाजार आदि तथा सार्वजनिक वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनने आदि से सम्बन्धित कोविड अनुकूल व्यवहार एवं अद्यतन मानक संचालन प्रक्रिया का सख्त अनुपालन कराना सुनिश्चित करेगा।
शिक्षक संस्थानों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का टीकाकरण
गाइडलाइन के अनुसार स्वास्थ्य विभाग शैक्षणिक संस्थानों के वयस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था यथावत् जारी रखेगा। कोचिंग संस्थानों में केवल कोविड टीका प्राप्त व्यक्तियों को ही कार्य करने की अनुमति होगी। सभी कोचिंग संस्थानों को अपने यहाँ कार्यरत कर्मियों का टीकाकरण सुनिश्चित करना होगा तथा उनकी विवरणी सहित सूची संधारित करनी होगी। कोविड अनुकूल व्यवहार की जानकारी बच्चों को दी जायेगी, ताकि उनके माध्यम से अभिभावकों को भी जागरूक किया जा सके।

0Shares

वाराणसी:  पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के औड़िहार-डोभी खण्ड के दोहरीकरण कार्य के अन्तर्गत औड़िहार एवं डोभी स्टेशनों पर नान इण्टरलॉकिंग कार्य सम्पादन हेतु गाड़ियों का निरस्तीकरण निम्नवत किया गया है.

निरस्तीकरण

– 05 अक्टूबर,2021 तक 05133/05134 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा ।
– 05 अक्टूबर,2021 तक 05143/05144 औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा ।
– 04 अक्टूबर,2021 तक 05135/05136 छपरा-औड़िहार-छपरा अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा ।
– 27 सितम्बर से 05 अक्टूबर,2021 तक 05377 गोरखपुर-नौतनवाँ अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा ।
– 28 सितम्बर से 06 अक्टूबर,2021 तक 05378 नौतनवाँ- गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा ।
– 28 सितम्बर,2021 से 06 अक्टूबर,2021 तक 05033/05034 गोरखपुर-बढ़नी-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा ।
– 27 सितम्बर से 06 अक्टूबर,2021 तक 05154 गोरखपुर-सीवान अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा ।
– 05 अक्टूबर,2021 तक 05153 सीवान-गोरखपुर अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचलन निरस्त रहेगा ।

0Shares

नगरा : खैरा थाना क्षेत्र के खैरा तुरहा टोली गाँव के समीप गड्ढे में सोमवार को अहले सुबह डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. उक्त व्यक्ति खैरा तुरहा टोली गाँव निवासी संतलाल साह का 42 वर्षीय पुत्र राजकिशोर साह बताया जाता है.

घटना स्थल से मिली जानकारी अनुसार उक्त व्यक्ति अहले सुबह किसी कार्य को लेकर अपने घर से पगडंडी के सहारे खैरा भट्टी के तरफ जा रहे थे. तभी अचनाक पैर फिसलने से पानी भड़े गड्ढे में गिर गए जिससे उनकी मौत हो गई. घण्टो बाद किसी की नजर पड़ी तो लोगो ने उन्हें पानी से बाहर निकला तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.

मौत की खबर मिलते ही घर मे कोहराम मचा गया. परिजनो का रो रो कर बुरा हाल हो गया है.उक्त मृत व्यक्ति को तीन पुत्र व एक पुत्री है. वहीं घटना की सूचना मिलते ही खैरा थानाध्यक्ष विरेंद्र राम ने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं इस सबंध मे खैरा थानाध्यक्ष वीरेंद्र राम ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

0Shares

Chhapra: आयुर्वेद तथा योग आज हमारी दिनचर्या का एक अभिन्न अंग है. हमारे देश में प्राचीन काल से ही आयुर्वेदिक का महत्व रहा है. आज युवा वर्ग को अच्छी सेहत के लिए योग व आयुर्वेद को अपनाना चाहिए. उक्त बातें सारण रेंज के डीआइजी रवींद्र कुमार ने शहर के रामकृष्ण मिशन आश्रम में आयोजित सात दिवसीय निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा सह योग शिविर के समापन सत्र को संबोधित करते हुए कही.

उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को आयुर्वेद के महत्व से अवगत कराया. वहीं सत्र को संबोधित करते हुए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नूर सुल्ताना ने कहा कि आयुर्वेद को अपना कर लोग नया जीवन पा रहे हैं. वहीं योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. आज युवा वर्ग के साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में योग को अपना रहे हैं.

इस अवसर पर आरके मिशन के सचिव स्वामी अतिदेवानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा व कर्नल विश्वामित्र पांडेय ने भी अपने विचार रखे.

अतिथियों ने शिविर के आयोजक एवं संयोजक आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉक्टर राजेश रंजन एवं योग प्रशिक्षिका अनामिका कुमारी की काफी सराहना की.

समापन समारोह में डॉ सुजीत, श्यामल किशोर मिश्र, अरुण कुमार मिश्र, प्रभाकर सिंह, अमरेंद्र कुमार सिंह, समीर कुमार मिश्रा, मनोज श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे. इस सात दिवसीय शिविर में करीब छह सौ मरीजों का निःशुल्क इलाज कर दवा उपलब्ध करायी गयी.

0Shares

प्रयागराज: महन्त नरेन्द्र गिरी की मौत मामले के तीनों आरोपितों को सात दिन की कस्टडी रिमांड में केन्द्रीय जांच ब्यूरो के हवाले कर दिया गया है। सोमवार दोपहर सीजेएम कोर्ट के न्यायाधीश हरेन्द्र नाथ ने सीबीआई की याचिका पर यह फैसला दिया है। तीनों आरोपितों की कस्टडी रिमांड 28 सितम्बर की सुबह नौ बजे से 4 अक्टूबर शाम 5 बजे तक के लिए मंजूर की गई है।

केन्द्रीय जांच ब्यूरो के मुख्य जांच अधिकारी केएस नेगी ने रविवार की शाम दस दिन कस्टडी रिमांड के लिए याचिका दाखिल की थी। सीजेएम कोर्ट में सीबीआई की ओर से दखिल याचिका की सुनवाई सोमवार दोपहर हुई। मामले में गिरफ्तार महन्त आनन्द गिरी समेत तीनों आरोपितों के अधिवक्ता विजय द्विवेदी और सुधीर श्रीवास्तव ने विरोध दर्ज कराया। सीबीआई और पुलिस की ओर से अधिवक्ताओं की ददीलों को सुनने के बाद सात दिन की रिमांड मंजूर की।

न्यायालय ने सीबीआई को तीनों आरोपितों के कब्जे से बरामद इलेक्ट्रनिक्स सामान की जांच और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए भी अनुमति दी है। केन्द्रीय जांच ब्यूरो की टीम स्व. महन्त नरेन्द्र गिरी की मौत मामले के मुख्य आरोपित स्वामी आनन्द गिरी, बड़े हनुमान मंदिर के पुजारी रहे आद्या तिवारी और पुजारी के बेटे संदीप तिवारी को कस्टडी रिमांड में लेकर पूछताछ करेगी। इसके साथ ही इस मामले से जुड़े कुछ साक्ष्य जुटाएगी।

महन्त नरेन्द्र गिरी की मौत के बाद तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करके पुलिस ने न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां पेश किया था जहां से न्यायालय ने तीनों को 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। साधु-संतों की मांग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की संस्तुति के बाद सीबीआई ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार और सोमवार को सीबीआई ने सीएफएसएल के फारेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ क्राइम सीन रिक्रिएशन एवं पूरे मठ की फोटो ग्राफी एवं वीडियो ग्राफी की।

0Shares