Chhapra: सड़क पर रफ़्तार का कहर लगातार देखने को मिल रहा है, जिसमे लोग अपनी जान गंवा रहें हैं.  गुरुवार को एक अनियंत्रित गिट्टी लदे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार लोगों को बुरी तरह से कुचल दिया जिससे बाइक चालक और एक महिला की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गई है. घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मेहिया बसाधी फोर लेन पर हुई.

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक चालक बहुत तेजी से ट्रक लेकर जा रहा था, तभी सामने से आ रहे मोटरसाइकिल सवार को उसने अपनी चपेट में ले लिया. दो व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी.

ट्रक पर गिट्टी लदा हुआ था और घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी ट्रक छोड़कर भाग निकले. स्थानीय लोगों द्वारा उन्हें दौड़ाकर पकड़ लिया गया. फिलहाल ट्रक चालक और खलासी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. वही स्थानीय लोगों के द्वारा बताया गया या परिवार फुलवरिया से इलाज के लिए छपरा जा रहा था तभी रास्ते में यह दर्दनाक हादसा हो गया. मृतकों में गुड्डू कुमार महतो (19) पिता सुभाष महतो और आरती  देवी (28) पति अजय मांझी फुलवरिया गरखा शामिल है.

0Shares

Chhapra: नवरात्र के पहले दिन नदी में नहाने गए एक युवक की डूबने से मौत हो गई. घटना साहेबगंज सोनारपट्टी घाट पर हुई. जब युवक नहाने के दौरान तेज धाराओं में डूब गया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मोहन नगर का रहने वाला सूरज कुमार बताया जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो युवक नदी किनारे आते हैं कपड़े खोलने के बाद सीधे नदी में चलाएं लगा दी. उसे अंदाजा नहीं था कि नदी की गहराई कितनी है. गोताखोर अशोक कुमार और उनकी टीम ने लगभग 1 घंटे के प्रयास के बाद युवक को खोज कर बाहर निकाला.

बताते चलें कि गुरुवार से शारदीय नवरात्र शुरू हो रहा है. कई घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई. हजारों की संख्या में श्रद्धालु सारण के विभिन्न घाटों पर पहुंचे और स्नान किया.

0Shares

Chhapra (एजेंसी):  बिहार में छपरा जिले के मढ़ौरा प्रखंड में गत दो दिन पूर्व एटीएम कर्मचारी से अपराधियों द्वारा लूटे गए 40 लाख रुपये की बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी चल रही है।

इसे भी पढ़ें: 40 लाख कैश लूटकांड का हुआ उद्भेदन, तीन गिरफ्तार

इसी क्रम में भेल्दी थाना क्षेत्र के ख़रीदहा गांव में लूटकांड के आरोपी के घर सारण पुलिस ने मंगलवार को छापेमारी की है।जिसके बाद दो महिला परिजनों ने आत्महत्या कर ली है। बुधवार की सुबह सनसनीखेज मामला सामने आते ही जिला पुलिस के आला अधिकारियों व अन्य जांच एजेंसी ने भी पहुंच मामले की जांच की है।पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।मृत परिजनों में आरोपी ख़रीदहा गांव निवासी सोनू पांडे की मां संजू देवी और बहन रूपा कुमारी हैं।लूटकांड का आरोपी भेल्दी थाना क्षेत्र के ख़रीदहा गांव का चंदेश्वर पांडे का पुत्र सोनू पांडे है।

पुलिस ने मंगलवार की रात में सोनू पांडे के घर में छापेमारी कर लगभग 6.5 लाख रुपये की बरामदगी किया जबकि सोनू पांडे पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका।लूट के रुपये की बरामदगी व सोनू पांडे से संबंधित जानकारी पुलिस मीडिया को नहीं बता रही है।उक्त घटना के बाद आरोपी की मां और बहन ने आत्महत्या कर ली है।इसकी जानकारी गांव समेत आसपास के क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई।मामलें की जानकारी आला अधिकारियों को होने पर गांव में पुलिस का जमावड़ा लगने लगा।

जांच क्रम में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई में सफलता हाथ लगी है।जिसके आधार पर छापेमारी चल रही है।आरोपी की बहन रूपा कुमारी ने मौत को गले लगाने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है। जिसमें उसने पुलिसवालों से कहा है कि आप लोग नहीं समझेंगे क्योंकि कानून सिर्फ पैसे वालों की बात सुनते हैं। मेरे मां-बापा हमेशा से चाहते थे कि उनका बेटा और बेटी भविष्य में कुछ अच्छा काम करें लेकिन अफसोस उनका यह सपना पूरा नहीं हो सका। हम लोग गरीब जरूर हैं लेकिन गलत नहीं है और मेरे पापा हमेशा से हम सबको एक ही बात समझाते हैं कि बेटा मर जाना मगर कभी गलती ना करना। मेरे पापा बहुत बदनसीब हैं मेरे पापा का सपना पूरा ना हो सका।

बहन ने सुसाइड नोट में आगे लिखा है कि मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि मेरे पापा को गलत ना समझें। प्लीज प्लीज प्लीज मेरे पापा खुद हमेशा सोनू से इस सब के कारण नाराज रहते थे। इसमें उसका भी कोई कसूर नहीं है जब वह सही था तब उसे पांडे की बेटी ने अपने प्यार के जाल में फंसा लिया और उसे अपने साथ भागने को मजबूर कर दिया। तब सोनू उस समय तो चला गया लेकिन उसके बाद हम लोगों की इज्जत का कचरा किया। विनोद के पूरे परिवार के कारण वह और बिगड़ गया। पापा हम आप की यह हालत नहीं देख सकते। हम कभी नहीं सोचे थे कि कोई आप पर ऐसे हाथ उठाए पर ऐसा हुआ। पुलिस किसी का दर्द नहीं समझती।

0Shares

Chhapra: छपरा-पटना राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बिशेनटोला में अवस्थित आरओबी का निर्माण कब पूरा हो चुका है. 4 लेन सड़क के साथ बिशेनटोला ROB एवं छपरा बाईपास को जल्द की आमजनों के सुविधा के लिए यातायात हेतु शुरू किया जाएगा.

जिला प्रशासन ने इस बाबत बताया कि इस मार्ग में 2 एकड़ सरकारी जमीन से अतिक्रमण अप्रैल माह में हटाया गया था. जिलाधिकारी डॉ निलेश रामचंद्र देवरे के द्वारा इसको लेकर पहल की गई थी. बाईपास के निर्माण के उपरांत इंजीनियरिंग कॉलेज के पास यातायात प्रबंधन एवं आवागमन काफी सुविधाजनक हो जाएगी.

0Shares

वाराणसी : वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा के निर्देशन में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर बिना टिकट यात्रियों, अनियमित यात्रियों की रोकथाम हेतु सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक, फ्रेट जंगबहादुर राम द्वारा टिकट जाँच अभियान चलाया गया. इसके अंतर्गत गुरुवार को सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक, फ्रेट जंगबहादुर राम के नेतृत्व में वाराणसी सिटी, औडिहार, मऊ एवं शाहगंज स्टेशन को आधार बनाकर वाराणसी-भटनी, मऊ -शाहगंज , मऊ-बलिया एवं औडिहार-छपरा रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों पर सघन टिकट जाँच अभियान आयोजित किया गया.

इस जाँच टीम में 11 टिकट जाँच कर्मचारी समेत दर्जनों रेलवे सुरक्षा बल के जवान शामिल थे. इस अभियान में उक्त रेल खण्ड से गुजरने वाली गाड़ियों – लिक्ष्वी एक्सप्रेस, काशीदादर एक्सप्रेस, मुंबई-छपरा एक्सप्रेस, गोदान एक्सप्रेस, ताप्तीगंगा एक्सप्रेस एवं आधा दर्जन पैसेंजर गाड़ियों को जाँच दल- टिकट जाँच कर्मियों की सहायता से नाकाबंदी कर जाँच किया गया ताकि अवैध वेंडर, बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा बिना बुक कराए भारी सामान लिया हुआ कोई यात्री बच कर ना निकल पाए.

इस टिकट जाँच अभियान के दौरान कुल 323 यात्री बिना टिकट पकड़ाए तथा पकड़े गए यात्रियों से रेल राजस्व के रूप में ( एक लाख सत्तासी हजार नौ सौ सत्तर रूपये ) 1,87,970 रु पेनाल्टी चार्ज वसूल किया गया.

वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक संजीव शर्मा ने आम यात्रियों से अपील की है कि यात्री अपनी यात्रा के दौरान स्टेशन अथवा ट्रेनों में साफ-सफाई का ध्यान देवें, मास्क लगायें, कोरोना नियमों का पालन करें और उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करें.  इसके साथ यह भी अपील की है की यात्री गण कोरोना उचित व्यवहार अपना कर स्वयं भी सुरक्षित रहें और दूसरे यात्रियों को भी सुरक्षित रखें. यात्रियों के सुखद यात्रा हेतु वाराणसी मंडल हर संभव प्रयास करने हेतु प्रतिबद्ध है.

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा नवरात्रि मेला के अवसर पर श्रद्धालु यात्रियों की होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए उनकी सुविधा हेतु 06 से 20 अक्टूबर 2021 के मध्य निम्न लिखित गाड़ियों का मैहर स्टेशन पर 02 मिनट का अतिरिक्त ठहराव प्रदान किया गया है.

इन डाउन गाड़ियों का बढ़ा समय

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 06 से 18 अक्टूबर, 2021 तक चलने वाली 01055 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 03.28 बजे पहुँच कर 03.30 बजे छूटेगी।

– लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 07 से 19 अक्टूबर, 2021 तक चलने वाली 01059 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 03.28 बजे पहुँचकर 03.30 बजे छूटेगी।

– चेन्नई से 09 से 18 अक्टूबर, 2021 तक चलने वाली 02669 चेन्नई-छपरा विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 21.13 बजे पहुँचकर 21.15 बजे छूटेगी।

– सिकन्दराबाद से 06 से 19 अक्टूबर, 2021 तक चलने वाली 02791 सिकन्दराबाद-दानापुर विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 05.13 बजे पहुँचकर 05.15 बजे छूटेगी।

– वलसाड से 09 से 16 अक्टूबर, 2021 तक चलने वाली 09051 वलसाड-मुजफ्फरपुर विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 15.38 बजे पहुँचकर 15.40 बजे छूटेगी।

– सूरत से 06 से 18 अक्टूबर, 2021 तक चलने वाली 09045 सूरत-छपरा विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 02.38 बजे पहुँचकर 02.40 बजे छूटेगी।

अप गाड़ियां

– गोरखपुर से 08 से 20 अक्टूबर, 2021 तक चलने वाली 01056 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 20.58 बजे पहुँचकर 21.00 बजे छूटेगी।

– छपरा से 07 से 18 अक्टूबर, 2021 तक चलने वाली 01060 छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 20.58 बजे पहुँचकर 21.00 बजे छूटेगी।

– छपरा से 06 से 18 अक्टूबर, 2021 तक चलने वाली 02670 छपरा-चेन्नई विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 07.38 बजे पहुँच कर 07.40 बजे छूटेगी।

– दानापुर से 07 से 20 अक्टूबर, 2021 तक चलने वाली 02792 दानापुर-सिकन्दराबाद विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 23.53 बजे पहुँचकर 23.55 बजे छूटेगी।

– मुजफ्फरपुर से 11 से 18 अक्टूबर, 2021 तक चलने वाली 09052 मुजफ्फरपुर-वलसाड विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 11.58 बजे पहुँचकर 12.00 बजे छूटेगी।

– छपरा से 08 से 20 अक्टूबर, 2021 तक चलने वाली 09046 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी मैहर स्टेशन पर 20.48 बजे पहुँचकर 20.50 बजे छूटेगी।

नवरात्रि मेला के अवसर पर उपरोक्त के अतिरिक्त 09039/09040 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी का 02 मिनट का अस्थाई ठहराव 07 से 15 अक्टूबर, 2021 तक इन्दरगढ़ स्टेशन पर प्रदान किया जायेगा।

09039 बान्द्रा टर्मिनस-बरौनी विशेष गाड़ी इन्दरगढ़ स्टेशन पर 13.45 बजे पहुँचकर 13.47 बजे छूटेगी। इसी प्रकार वापसी यात्रा में 09040 बरौनी-बान्द्रा टर्मिनस विशेष गाड़ी इन्दरगढ़ स्टेशन पर 11.08 बजे पहुँचकर 11.10 बजे छूटेगी।

0Shares

Chhapra: मढ़ौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 40 लाख कैश लूट कांड का सारण पुलिस ने उद्भेदन किया है. घटना में लूटी गई राशि में से 18 लाख 28 हज़ार 500 रुपये बरामद भी किए हैं. इसके साथ घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार एवं मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है.

सारण में बड़ी लूट, पुलिस मामले की जांच में जुटी, मौके पर पहुंच एसपी ने की पूछताछ

Read More →

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन पर रेल पुलिस ने गाड़ी संख्या 04015 सद्भावना एक्सप्रेस के कोच संख्या D- 3 व D- 4 से कुल 18 बोरियों व झोले में रखा विदेशी सुपाड़ी बरामद किया है.

बरामद सुपाड़ी कुल 815 किलोग्राम है. जिसकी कीमती 326000/- (तीन लाख छब्बीस हजार) रुपये आंकी गयी है.

आरपीएफ ने मुखबीर द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर अ.आ.शा. छपरा के निरीक्षक मनोज कुमार सिन्हा, उप निरीक्षक संजय कुमार राय, हेड कान्स. रवि प्रकाश शुक्ला, रे.सु.बल, पोस्ट, छपरा के प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, उप निरीक्षक संजय पांडेय, छपरा कचहरी, उप निरीक्षक अबु फरहान गफ्फार, सीपीडीटी टीम ने कार्रवाई की.

0Shares

Chhapra: जिलाधिकारी, सारण डॉ निलेश रामचन्द्र देवरे के द्वारा आज समाहरणालय सभागार में आयोजित स्मार्ट प्री-पेड मीटर से संबंधित कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर एन.बी.पी.डी.सी.एल के अभियंताओं के द्वारा जिलाधिकारी को पुष्पगुछ देकर स्वागत किया गया।


इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि कल से छपरा के शहरी क्षे़त्रों में चालीस हजार उपभोक्ताओं के यहाँ स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाना शुरु हो जाएगा। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि इसे भी हम मोबाईल की तरह रिचार्ज कर पाऐंगे और हमें कहीं बाहर बिधुत विपत्र जमा करने जाना नहीं पडे़गा। मीटर लगाने के बाद उपभोक्ता द्वारा अपना रोज का विधुत खपत, बिहार बिजली स्मार्ट मीटर ऐप के माध्यम से देखा जा सकता है। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि आपका बॉलेंस खत्म होने के पहले यह ऐप आपको बॉलेंस की जानकारी देता रहेगा। अगर किसी कारणवश आपको रिचार्ज करने में लेट हो रहा है तो भी बॉलेंस खत्म होने के पाँच दिन के बाद आपका विधुत कटेगा। लंबित भुगतान के कारण आपका विधुत कनेक्शन 10 बजें सुबह से 1 बजे के बीच ही काटा जाएगा तथा आपके रिचार्ज करते ही स्वतः विधुत कनेक्ट हो जाएगा।
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगते समय आप विधुत विभाग के प्रतिनिधि को अपना मोबाईल नम्बर और ई-मेल आई आवश्यक दे ताकि अन्य बातों की जानकारी आपतक सुविधा से पहूॅच सके। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि दो वर्ष के अंदर ही पूरे सारण जिला में स्मार्ट प्री-पेड मीटर विभाग द्वारा लगवा दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ विधुत विभाग, पटना एवं सारण के अभियंता एवं विधुत विभाग के कर्मी उपस्थित थे

0Shares

Chhapra: सामाजिक संगठन सोशल सर्विस एक्सप्रेस की महिला इकाई एंजल द हेल्पिंग हैंड्स द्वारा NCC कंप्यूटर के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण के उद्देश्यों के साथ “स्वस्थ बिटिया – सशक्त बिटिया ” अभियान के तहत किशोरावस्था मे होने हार्मोनल असंतुलन विषयक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शहर के मौना चौक स्थित संस्थान में किया गया ।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्था की नंदनी द्वारा शहर की प्रमुख चिकित्सिका डॉक्टर किरण ओझा को पौधा प्रदान कर किया गया जबकि संस्था के निदेशक अभिजीत शरण सिन्हा को विनित कुमार द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में डॉ किरण ओझा ने किशोरियों को संबोधित करते हुए कहा की किशोरियां जो 18 वर्ष से ऊपर हैं उन्हें कोरोनावायरस के रोकथाम के लिए दोनों टीके जरूर लेने चाहिए।माहवारी के दौरान टीके लेने से कोई दिक्कत नही होती है।टीका आपके जीवन व समाज के लिए अमृत है । डॉ ओझा ने किशोरियो को महीने के उन खास दिनों में होने वाले परेशानियों को पढ़ाई के दौरान मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान रखने का सलाह दिया। जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से माहवारी के दिनों में समाज मे जो मिथक है उन्हें नजरअंदाज करने की सलाह दी गई ।
एक छात्रा के सवाल पर की स्वच्छता कैसे अपनाई जाए डॉ ओझा ने स्वच्छता अपनाने के तरीकों को बताते हुए कहा कि आपके और आपके परिवार के स्वास्थ्य के लिए अहम है कि आप स्वस्थ रहिये और माहवारी के दिनों में स्वच्छता अपनाइए।

0Shares

Chhapra: कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचाव हेतु आज रोटरी क्लब सारण द्वारा कैंसर सतर्कता रैली निकाली गई।इस रैली को रोटरी क्लब ऑफ़ सारण,इनरव्हील क्लब ऑफ सारण,रोटरी क्लब आफ छपरा एवं इनरव्हील क्लब ऑफ छपरा के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था।

रैली में उपस्थित आगामी अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता एवं वर्तमान सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि इस रैली का मुख्य उद्देश्य से कैंसर जैसी भयानक बीमारी से आमजन को सतर्क रखना एवं बचाव करना है।रैली में मुख्य रूप से इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा अनिता राज और सचिव तनु जयसवाल अनिता जयसवाल गायत्री मैडम सुषमा शिल्पी अंजू फैशन संजू गोल्ड पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार जायसवाल,सत्यनारायण प्रसाद,राकेश कुमार के साथ ऊर्जावान सदस्य बासुकी गुप्ता,मनोज गुप्ता,महेश गुप्ता,अशोक कुमार उपस्थित रहे।

0Shares

बिहार के धनरूआ के थाना के नदवां स्टेशन स्थित रेलवे क्वार्टर से युवती के साथ फरार युवक सचिन कुमार डेढ़ माह बाद रविवार रात घर पहुंचा. इसकी जानकारी युवती के परिजनों को जैसे हुई वह युवक के घर पहुंच गये और इस पर युवक व उसके परिजन युवती के परिजनों से उलझ गये.

देखते देखते दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. झड़प में युवती के चाचा व उसकी दो चचेरी बहनें गंभीर रूप से घायल हो गयी. जीआरपी तारेगना के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. युवती के परिजनों का आरोप था कि उसकी पुत्री घर से जब भागी थी तो वह अपने साथ घर से 80 हजार रुपये भी ले गयी थी.

युवती के परिजन उन पैसों की मांग करने आरोपित युवक के रेलवे क्वार्टर में पहुंचे थे. रेलवे क्वार्टर में रहने वाले रेलकर्मी सह उत्तर प्रदेश के पंचदेव प्रसाद का पुत्र सचिन कुमार डेढ़ माह पूर्व नयी हवेली की रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग में घर से भाग गया था.

तारेगना जीआरपी थानाध्यक्ष रामाधार सिंह ने बताया कि फिलहाल इस संबंध में अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. दोनों परिवारों में स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से समझौता करा दिया गया है.

0Shares