लग्न का मौसम शुरू होते ही बढ़ने लगे सोने चांदी के दाम
Chhapra: शादियों का मौसम शुरू होने वाला है. ऐसे मेंं सोने और चांदी के गहनों की बिक्री बढ़ जाता है. बिक्री बढ़ने के साथ सरांफ़ा बाजार में गहनों के दामों में भी तेजी आई है.
सोना और चांदी के भाव अचानक तेजी से उछल गये. चांदी का भाव 2000 रुपये प्रति किलो बढ़ गया तो सोना के भाव में भी 750 रुपये प्रति 10 ग्राम की उछाल आई. इसके पीछे बड़ा कारण शादी-विवाह के लग्न की मांग को माना जा रहा है. 14 नवंबर से वैवाहिक मुहूर्त शुरू होने वाले हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में सोना-चांदी की मांग और बढ़ेगी, जिस कारण उनके दाम भी और बढ़ेंगे.
छठ महापर्व के दो दिवसीय अवकाश के बाद शुक्रवार को सराफा बाजार भारी बढ़त के साथ खुला. चांदी का भाव 2000 रुपये प्रति किलो बढ़कर 68,000 रुपये पर पहुंच गया. इसी तरह सोना बिठूर का भाव 750 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 50,500 रुपये पर पहुंच गया. सोना 22 कैरेट का भाव भी 750 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 50,350 रुपये पर पहुंच गया. अचानक इस बड़ी तेजी का कारण शादी-विवाह के लग्न की मांग है.
नवंबर एवं दिसंबर के दौरान शुभ मुहूर्त कम हैं, लेकिन शादियों की संख्या ज्यादा है. बाजार सूत्रों का कहना है कि कोरोना के कारण वर्ष 2020 से ही शादियां टल रहीं हैं. तीन सीजन की शादियां टलीं हैं, इसलिए बाजार का आकार भी तीन गुना बढ़ा है. आभूषणों की बिक्री में तीन गुना ग्रोथ की वजह से सोना और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है.











इस क्रम में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्देश दिया गया कि 12 नवंबर 2021 से विश्व निमोनिया दिवस से 28 फरवरी 2022 तक सांस अभियान आयोजित किया जाना है। विदित हो कि प्रतिवर्ष 15 नवंबर से 21 नवंबर तक नेशनल न्यू बोर्न वीक मनाया जाता है स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इस वर्ष नेशनल न्यू बोर्न वीक का थीम “सेफ्टी क्वालिटी एंड न्यूट्रिन केयर बर्थ राइट ऑफ एवरी न्यू वन” निर्धारित किया गया है। सांस अभियान 2021 तथा नेशनल न्यू बोर्न वीक के दौरान की जाने वाली गतिविधियों के सफलतापूर्वक क्रियान्वयन के लिए शुक्रवार को राज्य स्तर से वेबिनार के माध्यम से लांच उन्मुखीकरण बैठक आयोजित किया गया।









