Chhapra: भाजपा छपरा नगर की बैठक मौना बानगंज के शिवशंकर पैलेस में हुई. जिसको संबोधित करते हुए बैठक के मुख्य अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेन्द्र सेंगर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी की सरकार भारत के भव्य इतिहास को पुनः संवारने का कार्य कर रही है जिसे पिछली सरकारों ने अपनी तुष्टीकरण की नीतियों के कारण नष्ट कर चुकी थीं. अयोध्या में बन रहे भव्य मन्दिर इसका बेहतरीन उदाहरण है जो कि पांच सौ वर्षों के हिन्दुओं के संघर्ष को बिना किसी टकराव के समाप्त कर उसके समक्ष आने वाली बाधाओं को हटवा दिया. इसी तरह काशी नगर के पुराने स्वरूप को पुनर्जन्म देना मोदीजी की क्रांतिकारी योजना है

जिसके कारण हर हिन्दू गौरवान्वित होगा. काशी भारत की सांस्कृतिक राजधानी है जिसे हर सरकार ने उपेक्षित किया. इस अवसर पर नगर विधायक सी. एन. गुप्ता ने कल के कार्यक्रम दिव्य काशी- भव्य काशी की जानकारी दी और कार्यकर्ताओं से कल होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया. बैठक को शांतनु कुमार, विवेक सिंह, गायत्री देवी और गामा सिंह ने भी संबोधित किया. बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष सुशील सिंह ने किया. इस अवसर पर गौतम बंसल, अजय साह, बलवंत सिंह, ममता मिश्र, अनूप यादव, अनिल यादव, शत्रुघ्न चौधरी और श्याम बिहारी अग्रवाल आदि उपस्थित थे

0Shares

पानापुर: शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने जानकी चौक सारंगपुर स्थित एक किराना दुकान का ताला तोड़ नकदी सहित हजारो रुपये मूल्य के सामान की चोरी कर ली .पीड़ित दुकानदार भोरहा गांव निवासी दीनानाथ मिश्र को इस चोरी का पता तब लगा जब रविवार की अहले सुबह बस पकड़ने के लिए कुछ ग्रामीण जानकी चौक पहुँचे. दुकान के टूटे ताले एवं बिखड़े सामान को देख ग्रामीणों ने उन्हें सूचित किया. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि चोरो ने दुकान के गल्ले में रखे दो हजार रुपये नकद के अलावे दुकान के कीमती सामानो की चोरी कर ली है .उन्होंने बताया कि चोरी की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है. ठंढ़ बढ़ने के साथ ही थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं से दुकानदारों एवं ग्रामीणों में भय व्याप्त है

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस ने डोरीगंज के समीप चेकिंग के दौरान एक ट्रक से लाखों के शराब जब्त किए हैं साथ ही चालक और खलासी को गिरफ्तार किया है.

मुफ्फसिल थानान्तर्गत लालबाजार में वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक द्वारा भागने का प्रयास किया गया. जिसे चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / बल द्वारा पीछा कर पकड़ा गया. जॉचोपरान्त ट्रक से ओमन हैविट एवं पावर स्टार ब्रान्ड का 5391 लीटर विदेशी शराब, मोबाईल -01 आधार कार्ड -01 , पी0 एन0 बी0 डेबिट कार्ड 01 पैन कार्ड 01 एवं नगद राशि- 5400 रूपया जप्त किया गया तथा ट्रक चालक लखविन्दर सिंह पे0 हरवेग सिंह सा0 फतेहगढ़ थाना सदर जिला पठानकोट पंजाब एवं खलासी जाशीर पे0 जगदीश सिंह सा0 गाजीपुर थाना सीटी जिला पटियाला पंजाब को गिरफ्तार किया गया. इस संबंध में मुफ्फसिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

इनकी हुई है गिरफतारी

लखविन्दर सिंह चालक पे0 हरवेग सिंह सा0 फतेहगढ , थाना सदर जिला पठानकोट पंजाब जाशीर, खलासी, पिता जगदीश सिंह, सा0 गाजीपुर थाना – सीटी, जिला पटियाला पंजाब

ये समान हुए बरामद 

• ट्रक : 01
• विदेशी शराब : 5391 लीटर
• मोबाईल : 01
• आधार कार्ड : 01
• पैन कार्ड : 01
• पी0 एन0 बी0 डेबिट कार्ड : 01
• फास्ट टैग कार्ड : 01
• नगद राशि : 5400 रूपया

0Shares

मढौरा: निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण मढौरा जिला परिषद भाग 2 से चुनाव जीत गयीं है. मीना अरुण मढौरा प्रखण्ड क्षेत्र के भाग संख्या 2 से जिला परिषद का चुनाव लड़ रहीं थीं. मीना अरुण ने लगातार चौथी बार अपना चुनाव जीता हैं. जिले के मढौरा व अमनौर प्रखण्ड क्षेत्र में दसवें चरण में पंचायत चुनाव के लिए 8 दिसंबर को मतदान हुआ था जिसके मतों की गिनती छपरा के जेपी इंजीनियरिंग कॉलेज में 11 दिसंबर को की गई.

मतगणना केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार मीना अरुण को रिकॉर्ड 11473 मत मिले और उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 2800 मतों के बड़े अंतर से हराया है.

मीना अरुण के चुनाव जीतने की खबर पर उनके समर्थकों ने जमकर पटाखे फोड़े व रंग गुलाल उड़ाए हैं. मीना अरुण ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया है.

0Shares

अगर अंजान नंबर से आपके व्हाट्सएप या किसी अन्य चैटिंग एप पर वीडियो कॉल तथा फेसबुक या अन्य सोशल साइट पर अंजान महिला द्वारा फ्रेन्ड रिक्वेस्ट भेजा जाता है तो हो जायें सावधान!. ऐसे मामलों में सावधानी नहीं बरतने से आप Sextortion के शिकार हो सकते हैं. 
लोगों को इस तरह के मामलों में उलझा कर उनसे पैसे की उगाही करने के इस साईबर क्राईम से सतर्क रहने की सारण पुलिस ने सभी से अपील की है.   
क्या है Sextortion?
साइबर अपराध में सक्रिय महिलाओं के द्वारा ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से सेक्स वीडियो बनाकर यूजर्स से पैसा ऐंठने के लिए ब्लैकमेल करना और फिर उनसे पैसे की डिमांड करना सेक्सटौर्शन कहलाता है   
पुलिस ने बताया है कि इस तरह के साईबर काण्ड से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए National Cyber Crime Reporting Portal हेल्पलाईन नं0–155260 , साईबर सेल नं0-0612-2216236 तथा पुलिस हेल्पलाईन नं0–18603456999 पर सम्पर्क करने के साथ ही Website – https://cybercrime.gov.in/ के माध्यम से भी साईबर क्राईम से संबंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
Sextortion से बचाव हेतु कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां नीचे साझा की गई है।
0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल के छपरा-बलिया रेल खण्ड पर चलने वाले कई ट्रेन को निरस्त करते हुए कई ट्रेनों के परिचालन में मार्ग परिवर्तन किया गया है. इस आशय की जानकारी देते हुए वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने बताया कि छपरा बलिया रेलखंड के दोहरीकरण के परिप्रेक्ष्य में गौतमस्थान स्टेशन पर प्री-नान इण्टरलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य कराये जाने के कारण 17 से 25 दिसम्बर 2021 तक निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन तथा रि-शिड्यूलिंग किया जायेगा.

निरस्तीकरण

– छपरा से 18 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– दिल्ली से 19 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 15116 दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

– छपरा से 25 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 05135 छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

– सीवान से 25 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 05146 सीवान-छपरा अनारक्षित विषेष गाड़ी निरस्त रहेगी.

मार्ग परिवर्तन

– जयनगर से 17, 19 एवं 24 दिसम्बर 2021 को चलने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विषेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी.

– अमृतसर से 17, 19, 22 एवं 24 दिसम्बर 2021 को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विषेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

– नई दिल्ली से 16 एवं 18 से 23 दिसम्बर 2021 तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

– दरभंगा से 18 एवं 25 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 19166 दरभंगा-अहमदाबाद एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग छपरा-बलिया-मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जायेगी.

– अहमदाबाद से 22 दिसम्बर 2021 को चलने वाली 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग मऊ-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

– गोंडिया से 21 दिसम्बर 2021 को चलने वाली 15232 गोंडिया-बरौनी एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

– डा अम्बेडकरनगर जं0 से 23 दिसम्बर 2021 को चलने वाली 19305 डा अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग औड़िहार-बलिया-छपरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग औड़िहार-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जायेगी.

पूर्वोत्तर रेलवे पर गाड़ियों का नियंत्रण

– 19165 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 17 एवं 19 दिसम्बर 2021 को 50 मिनट एवं 21 दिसम्बर 2021 को 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

– 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 17 दिसम्बर,2021 को 30 मिनट, 22 दिसम्बर को 45 मिनट एवं 24 दिसम्बर,2021 को 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

– 14016 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 18 दिसम्बर 2021 को 25 मिनट एवं 20 दिसम्बर 2021 को 80 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

– 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस पूर्वोत्तर रेलवे पर 25 दिसम्बर,2021 को 20 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.

शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन

– सूरत से 15 से 24 दिसम्बर,2021 तक चलने वाली 19045 सूरत-छपरा एक्सप्रेस बलिया में शार्ट टर्मिनेट की जायेगी एवं यह गाड़ी बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी.

– छपरा से 17 से 25 दिसम्बर 2021 तक चलने वाली 19046 छपरा-सूरत एक्सप्रेस बलिया से चलाई जायेगी एवं यह गाड़ी छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेगी.

– सियालदह से 16 से 24 दिसम्बर 2021 तक चलने वाली 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस छपरा स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट की जायेगी. यह गाड़ी छपरा से बलिया के मध्य निरस्त रहेगी.

– बलिया से 17 से 25 दिसम्बर,2021 तक चलने वाली 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस छपरा स्टेषन से चलाई जायेगी. यह गाड़ी बलिया से छपरा के मध्य निरस्त रहेगी.

रि-शिड्यूलिंग

– आजमगढ़ से 21 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस आजमगढ़़ से 60 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी.

– छपरा़ से 25 दिसम्बर,2021 को चलने वाली 15115 छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस छपरा से 60 मिनट पुर्ननिर्धारित कर चलाई जायेगी.

0Shares

Chhapra: जिले में अवैध शराब के सेवन, निर्माण, बिकी, भण्डारण शराब की होम डिलीवरी, परिवहन, शराब तस्करों शराब व्यवसायियों, शराब माफियाओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई के लिए सारण पुलिस ने पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में विशेष अभियान शुरू किया है.

एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोनपुर थानान्तर्गत एक शराब कारोबारी द्वारा सोनपुर में कॉल, डिमाण्ड पर होम डिलिवरी की सूचना मिलने पर सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

टीम के द्वारा पुलिस को सादे कपड़े में ग्राहक बनाकर प्रतिनियुक्त कर शराब की डिलिवरी करने वाले को गिरफतार किया गया. तलाशी के क्रम में गिरफतार व्यक्ति के पास से 48 पीस प्रत्येक 180 एम0एल0 टेट्रा पैक उत्तर प्रदेश निर्मित कुल- 8.640 लीटर अंग्रेजी शराब, 01 बैग एवं 01 सैमसंग का मोबाईल जब्त किया गया.

गिरफतार अभियुक्त चंदन कुमार द्वारा शराब डिलीवरी वाले व्यक्ति के संबंध में बताये अनुसार कार्रवाई की गयी. उक्त कार्रवाई के दौरान शराब की डिलेवरी लेने पटना से आये मनोज कुमार सिंह, अविनाश कुमार, पंकज कुमार, अभिषेक कुमार सिंह उर्फ मुखिया को शराब डिलीवरी के लिए बुलाया गया था गिरफतार किया गया तथा इस संबंध में सोनपुर थाना कांड सं0- 731 / 21 दिनांक- 08.12.2021 धारा- 30 ( ए ) / 41 ( 1 ) बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है.

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर स्थित सैदपुर भितरी-औंड़िहार स्टेशनों के मध्य समपार सं. 01 पर सीमित ऊॅचाई के सब-वे निर्माण के लिये 22 दिसम्बर, 2021 को निम्नलिखित गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं रि-शिड्यूलिंग किया जायेगा.

मार्ग परिवर्तन

– 09066 छपरा-सूरत विशेष गाड़ी 22 दिसम्बर, 2021 को परिवर्तित मार्ग फेफना-इंदारा-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

– 05135 छपरा-औंड़िहार विशेष गाड़ी 22 दिसम्बर, 2021 को परिवर्तित मार्ग फेफना-इंदारा-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी.

– 11061 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-जयनगर एक्सप्रेस गाड़ी 22 दिसम्बर, 2021 को परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी.

रि-शिड्यूलिंग

– 05136 औंड़िहार-छपरा विशेष गाड़ी 22 दिसम्बर, 2021 को 130 मिनट रि-शिड्यूल कर चलायी जायेगी.

0Shares

Chhapra: शहर के प्रमुख विद्यालयों की समस्या को लेकर स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता सूबे के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी से मिले. इस दौरान विधायक ने शिक्षा मंत्री से जिला स्कूल की समस्या को लेकर वार्ता की.

विधायक डॉ गुप्ता ने बताया की जिला स्कूल का मैदान 5 एकड़ में फ़ैला है और सरकारी बस स्टैंड के सामने है. पूर्व में ये मैदान बड़े बड़े खेलों, जनसभाओं के लिए उपयोग में लाया जाता था. लेकिन विगत कुछ वर्षों से रेलवे एवं शहर का पानी इस मैदान में भर गया है. फलस्वरूप गन्दगी एवं कूड़े का अम्बार लगा है. परिसर में अवैध पार्किंग से काफी समस्या है.  खेलकूद एवं शहरवाशियों के स्वास्थ्य के लिहाज से इसको पुरानी स्थिति में लौटना नितांत आवश्यक है.

यही स्थिति लोकमान्य उच्च विद्यालय के परिसर का भी है. विधायक की पूरी बातों को ध्यान से सुनने के बाद संज्ञान लेते हुए शिक्षा मंत्री ने इस पर जल्द ही पहल करके निवारण की बात कही.

शिक्षा मंत्री ने विधायक डॉ सी एन गुप्ता से कहा की जब आप स्वयं समस्या को लेकर आए है, तो ये वास्तव में निश्चित रूप से गंभीर होगी. इस पर कार्य होगा और शहर को लोगो को आपके माध्यम से जरूर निजात मिलेगा. इस दौरान विधायक ने मंत्री को साधुवाद दिया.

0Shares

Chhapra:  सारण के दिवंगत पत्रकार गुड्डू राय के स्मृति में शहर के जनक यादव पुस्तकालय सभागार में सम्मान सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ शहर के प्रसिद्ध संगीतज्ञ पंडित रामप्रकाश मिश्रा व संजीवनी नर्सिंग होम के संचालक डॉ. अनिल कुमार, समाजेसवी मुकेश कुमार यादव तथा स्वास्थ्य विभाग के डीपीसी रमेशचंद्र कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. इसके पश्चात दिवंगत पत्रकार गुड्डू राय के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी.

इस मौके पर दिवंगत पत्रकार के कार्यों के बारे में चर्चा करते हुए संगीतज्ञ पंडित रामप्रकाश मिश्रा ने कहा कि गुड्डू राय समाज के वंचित और पिछड़ों के लिए आवाज थे. उन्होने अपनी लेखनी और निष्पक्ष पत्रकारिता के बदौलत सारण हीं नहीं बल्कि पूरे बिहार में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की थी. श्री राय मेरे शिष्य रहे. उन्हें संगीत से काफी लगाव था. अब वह हम सभी के बीच नहीं है. लेकिन वह आजीवन हम सबों के दिलों में रहेंगे. उनकी कार्यों की जितनी सराहना की जाये कम है. डॉ. अनिल कुमार, मुकेश यादव व डीपीसी रमेशचंद्र कुमार समेत अन्य लोगों ने उनके कार्यों के बारे में चर्चा की.

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कालाकार डॉ. प्रभाकर कश्यप और दिवाकर कश्यप ने अपने गीत-संगीत से दर्शकों का भाव-विभोर किया. इस दौरान तबला पर सुधाकर कश्यप व हारमुनियम पर उनके गुरू पंडित रामप्रकाश मिश्रा ने साथ दिया. इसके पूर्व पहला प्रस्तुति बाल कालाकार अनिश यादव के द्वारा किया गया. छोटी सी उम्र में अपनी काला के माध्यम से अनिश ने सभी दर्शकों का भाव-विभोर कर दिया. जिसके बाद आदिती कुमारी तथा समीक्षा ने अपना कार्यक्रम प्रस्तुत किया. इस दौरान कालाकारों व पत्रकारों को अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया गया.

इस मौके पर संतोष कुमार यादव, डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह, अमित कुमार यादव, आदिती कुमारी, अनिश यादव, उत्कर्ष कुमार, गनपत आर्यन, धनपत कुमार समेत कई कालाकार और पत्रकार शामिल थे. कालाकारों व आगत अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम के व्यवस्थापक मुकेश कुमार यादव व संतोष कुमार यादव के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन गनपत आर्यन के द्वारा किया गया. मंच संचालन संजय भारद्वाज ने किया.

0Shares

Chhapra: सारण जिले में कोरोना की तीसरी लहर व ओमीक्रोन वायरस से निपटने को लेकर स्वास्थ्य प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। छपरा सदर अस्पताल कैंपस स्थित जीएनएम स्कूल के छात्रावास मे फिलहाल 200 बेड तैयार किया गया है। सदर अस्पताल कैंपस में ऑक्सीजन प्लांट लगाया गया है जो फंक्शनिंग है। इसके अलावा स्वास्थ्य प्रशासन की ओर से बच्चों के लिए निक्कू वार्ड बनाया गया है। दस बेड का गहन चिकित्सा कक्ष है।

हालांकि सारण जिले में निजी अस्पतालों में अभी भी ऑक्सीजन प्लांट नहीं लगाया गया है। बाहर खास करके विदेश से आने वाले लोगों की जांच आरटी पीसीआर केंद्र या फिर उनके घर पर जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम कर रही है । रेलवे स्टेशन पर भी लगातार बाहर से आने वाले लोगों की कोविड-19 जांच की जा रही है। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि सरकार का जो गाइडलाइन आया है, इनमें पहले की तरह कोविड अनुरूप नियमों का पालन हर किसी को करना है। संक्रमण से बचाव के लिए कोविड टीकाकरण की गति तेज करना है।

0Shares

दिघवारा: थाना क्षेत्र के चकनूर गांव में सोमवार को तीन अपराधियों ने एक दुकानदार पर गोली चला दिया। हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। तीनों अपराधी पल्सर बाइक से थे और गोली चलाने के बाद बाइक पर सवार सभी अपराधी भाग खड़े हुए। घटना के बाद पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गई है। घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों की सीसीटीवी कैमरा से पहचान की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चकनूर के नागेंद्र सिंह के किराना दुकान के पास अपराधी पहुंचे और उक्त दुकान में फायरिंग कर दिया। गोली चलने के बाद दहशत फैल गया। घटना की जानकारी मिलने पर दिघवारा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकानदार से घटना की जानकारी ली। घटना के बाद सीसीटीवी के फुटेज के सहारे पुलिस अपराधियों की पहचान में जुटी हुई है । थानाध्यक्ष शोएब आलम ने बताया कि इस संबंध में थाने में कोई लिखित आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है

0Shares