Chhapra: कोविड काल के लंबे अर्से बाद अगर सबकुछ योजना के मुताबिक रहा तो सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को पका पकाया भोजन जनवरी से मिल सकता है. मध्याह्न भोजन के बाद अब एमडीएम योजना पीएमपोषण आहार के नाम से जानी जाएगी. नाम के साथ साथ योजना के संचालन में भी बदलाव हुआ है. जिसको लेकर विभाग तत्परता से लगा हुआ है जिससे कि जनवरी माह से बच्चों को पका पकाया भोजन मिल सकें. लेकिन इस नई प्रक्रिया में संचालन के पूर्व कागजी कारवाई से प्रधानाध्यापकों के पसीने छूट रहे है. कई प्रधानाध्यापक तो इस नई व्यवस्था के संचालन में हाथ खड़े कर रहे है लेकिन विभागीय निर्देशो के अनुरूप थकहार कर उन्हें अंततः काम करना पड़ रहा है.

माध्यम भोजन योजना से पीएमपोषण में स्कूलों में संचालित की जाने वाली योजना में बड़ा बदलाव हुआ है. नई योजना में अब नगद यानी कैश का लेन देन नही हो पायेगा.

पीएमपोषण योजना के संबंध में प्रधानाध्यापकों ने बताया कि इस योजना के संचालन के लिए विभाग ने निर्देश दिया है कि सभी विद्यालयों के द्वारा एक एक वेंडर चयनित किया जाएगा. जो स्कूलों में समानों की आपूर्ति करेंगे. विभाग उन्हें ही राशि खाते में उपलब्ध कराएगा. प्रधानाध्यापक को योजना के संचालन के पश्चात उपयोगिता और अभिश्रव देना होगा जिसके उपरांत वेंडर का पेमेंट होगा. ऐसी में बड़ी समस्या यह आ रही है कि दुकानदार ( वेंडर) बनने में आनाकानी कर रहे है. हालांकि विभाग के निर्देश पर जिले के 20 प्रखंड में सभी स्तर के विद्यालय द्वारा वेंडर बनाने का कार्य प्रगति पर है. जिससे कि अब जनवरी से इस योजना का लाभ छात्रों को मिल सकता है.हालांकि शिक्षकों का कहना है कि एक माह तक वेंडर पीएमपोषण के तहत छात्रों के लिए बनाये जाने वाले दोपहर के भोजन की सामग्री देंगे. जिसके बाद उन्हें विभाग द्वारा राशि उपलब्ध कराई जाएगी.

0Shares

Chhapra: शहर के अवंति क्लासेज द्वारा आयोजित की गई अवंति टैलेंट सर्च परीक्षा में पास हुए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. इस दौरान तरैया के शिव अकादमी में पास हुए छात्रों को अवन्ति क्लासेज के प्रबन्धक सौरभ ने सम्मानित किया.  इस मौके पर सातवीं कक्षा के लकी पंडित, आठवीं के क्षितिज, नवीं के अमन राज व दसवीं कक्षा के सौरभ कुमार को सम्मानित किया गया. प्रबन्धक सौरभ ने बताया कि अवंति क्लेसज द्वारा जे ई ई व नीट के साथ बोर्ड की बेहतर तैयारी कराइ जा रही है. उन्होंने बताया कि सारण जिले के छात्रों को अब दिल्ली या कोटा जाने की जरूरत नहीं है. अवंति टैलेंट सर्च परीक्षा के जरिये बच्चे लाखो की स्कॉलरशिप पा सकते हैं.

0Shares

Chhapra: शहर से सटे उमा नगर, साढ़ा हाउसिंग कॉलोनी आदि मुहल्लों में ठंड बढ़ते ही चोरी की घटना बढ़ गयी है. 18 दिसंबर की रात चोरों ने उमा नगर के नवल राय, महेश्वर सिंह का चापाकल जहां में चोरी कर खोल लिया वहीं 19 दिसंबर की रात महेश्वर सिंह के बंद घर का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया, जबकि 20 दिसंबर की रात कौशल विकास केंद्र से सटे सोनु किराना दुकान का ताला तोड़कर भी चोरों ने चोरी का प्रयास किया जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है. जाडे के दिन में रात्रि के दौरान पुलिस गश्ती नहीं होने के कारण चोरों द्वारा लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. जिससे मुहल्लवासियों में भय व्याप्त है.

0Shares

Chhapra: भूमि विवाद को लेकर एक व्यक्ति की चाकू घोंप कर हत्या कर दिये जाने के मामले में न्यायालय ने दो आरोपितों को उम्रकैद व जुर्माने की सजा सुनायी है. मंगलवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत त्रिपाठी ने जलालपुर थाना कांड संख्या 152/19 के सत्रवाद संख्या 167/ 20 में सजा की विंदु पर सुनवाई की. मामले में सरकार की ओर से लोक अभियोजक सुरेन्द्र नाथ सिंह ने आरोपितों को कड़ी से कड़ी सजा देने को लेकर बहस किया तो वहीं बचाव पक्ष के अधिवक्ता धनंजय गिरी,शशि भूषण प्रसाद एवं मनोज कुमार सिंह ने न्यायालय में अपना-अपना पक्ष रखा.

दोनो पक्षो की बहस सुनने के उपरांत जिला जज ने आरोपित जलालपुर थाना क्षेत्र के • अशोकनगर निवासी वीरेंद्र राय एवं मनोज राय को भादवि की धारा 302/ 34 के अंतर्गत दोनो को आजीवन कारावास एवं पचास पचास हजार अर्थदंड की सजा सुनाई है, अर्थदंड नहीं देने पर अतिरिक्त दो वर्ष की सजा का आदेश दिया है विदित हो कि जलालपुर थाना क्षेत्र के अशोकनगर निवासी व मृतक की पत्नी रीना देवी ने 13 सितंबर 2019 को एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. जिसमें उसने दोनो पर आरोप लगाते हुए कही थी कि दोनो ने उसके घर मे घुस कर उसके पति अजय कुमार राय की पेट में चाकू घोंपकर हत्या कर दी थीं. घटना स्थल पर ही उसके पति अजय कुमार राय की मृत्यु हो गई थी.

अभियुक्त मनोज राय ने उसकी सास को भी दाब से मारा था जिससे वह घायल हो गई थी. इस मामले में अभियोजन के द्वारा अनुसंधानकर्ता एवं डॉ सहित कुल छह लोगों की गवाही न्यायालय में करायी गयी है.

0Shares

Chhapra: मौलाना मजहरूल हक की 155 वी जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई. जयंती के अवसर पर छपरा शहर के मजहरुल हक़ चौक स्थित प्रतिमा पर सूबे के विज्ञान एवं प्रावैधिकी एवं सारण जिले के प्रभारी मंत्री ने माल्यार्पण किया. जयंती समारोह के उपलक्ष में जिला अधिकारी राजेश मीणा एसपी संतोष कुमार, विधायक मंटू सिंह, जदयू नेता सलीम परवेज, जिला परिषद अध्यक्ष मीना अरुण आदि जदयू जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह, पूर्व मंत्री उदित राय, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कामेश्वर सिंह आदि गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

प्रभारी मंत्री ने कहा कि मौलाना मजहरूल हक से खासकर युवाओं को प्रेरणा मिलती है. वह हमारे प्रेरणा स्रोत हैं. उनकी कृति ऐसी ठीक जिसके लिए हम उन्हें आज जयंती पर याद कर रहे हैं. इस अवसर पर मजहरुल हक़ चौक पर छोटा कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिस का संचालन एसडीएम डॉ गगन ने किया है, वही प्रभारी मंत्री का स्वागत जिलाधिकारी ने पुष्पगुच्छ देकर किया.

0Shares

समस्तीपुर : सूबे में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार इसकी समीक्षा कर रहे है. सूबे में इसके कड़ाई से पालन करने को लेकर लगातार निर्देश भी दिए जा रहे है. जिले के बिभूतिनागर थाने में पदस्थापित दरोगा के यहां शराब की बोतल मिलने के बाद एसपी ने कारवाई की है. दारोगा के घर से शराब निकलने के बाद दारोगा को न सिर्फ गिरफ्तार किया गया बल्कि उसे उसी की हाजत में बंद कर दिया गया.

जिले के पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लो ने खुद यह कार्रवाई की. एसपी की इस कार्रवाई की चर्चा इलाके में खूब हो रही है.

अब तक यह सवाल उठ रहे थे कि शराबबंदी कानून की धज्जियां खुद पुलिस वाले ही उड़ा रहे है लेकिन इस बात में भी कुछ हद तक सच्चाई है. समस्तीपुर में हुई छापेमारी में यह बात सामने आई है. यह छापेमारी किसी थाने की पुलिस ने नहीं की है बल्कि समस्तीपुर जिले के पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लो ने यह छापेमारी खुद की और मौके से शराब की बोतलों के साथ एक एएसआई को भी गिरफ्तार किया है. शराब के साथ गिरफ्तार पुलिस पदाधिकारी अरुण पटेल विभूतिपुर थाने में तैनात हैं.

मिली जानकारी के अनुसार समस्तीपुर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो को इस बात की सूचना मिली थी कि अरुण पटेल अपने घर में शराब की बोतलें रखता है और उसे अन्य लोगों को उपलब्ध कराता है यही नहीं वह खुद भी शराब पीता है. इस बात की सूचना मिलते ही एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो खुद छापेमारी के लिए एएसआई के घर पर पहुंच गये.

शनिवार की देर रात अरुण पटेल के आवास पर की गयी छापेमारी में शराब की कई बोतलें बरामद की गयी. जिसके बाद मौके से एएसआई को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल एएसआई से पूछताछ की जा रही है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

0Shares

Chhapra: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाज सुधार अभियान के क्रम में सारण प्रमण्डल के कार्यो की समीक्षा गोपालगंज जिला मे 24 दिसम्बर को करेंगे. इसी यात्रा के निमित एजेंडा में शामिल प्रमुख कार्यों के प्रगति की समीक्षा जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय सभागार में की गई.

डीएम ने उत्पाद विभाग से संबंधित कार्यों के प्रगति की समीक्षा उत्पाद एवं पुलिस विभाग के पदाधिकारीगण के साथ की गई.

जिलाधिकारी महोदय ने जप्त वाहनों की नीलामी एवं शराब के विनष्टीकरण की प्रक्रिया अविलम्ब तीव्र गति से करने का निर्देश दिया. जमीन विवाद के निपटारे हेतु थानावार शनिवारीय कैम्प के कार्यवाही की समीक्षा कर इसमें तेजी लाने का निदेश दिया.

आर. टी. पी. एस. के सभी लंबित मामलों का निपटारा शीघ्र करने का निदेश दिया गया, बाल विवाह, दहेज प्रथा जैसी कुरीतियो के विरुद्ध व्यापक जन जागरूकता कार्यक्रम बनाने का निर्देश दिया गया.

एससी, एसटी अत्याचार से संबंधित मामला में मुबावजे की राशि संबंधित के खाते में दो दिनों के अंदर भेजने का निदेश जिला कल्याण पदाधिकारी को दिया गया. सामाजिक सुरक्षा कोषांग के जरिए विभिन्न तरह के लाभप्रद योजनाओं से संबंधित लंबित मामलों का निपटारा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से अविलंब करने को कहा गया. शिथिलता बरतने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी पर कड़ी अनुशासनिक कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी.

जिला कार्यक्रम पदाधिकारी जीविका के माध्यम से चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओ की अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन की जानकारी दी गयी. हर घर नल की जल योजना में लंबित आवेदकों को विस्तार से समीक्षा कर जिलाधिकारी महोदय ने सभी लंबित योजनाओं का प्रगति लेने का निदेश उप विकास आयुक्त को दिया गया.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्त्ता डॉ गगन, जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित कर्मी उपस्थित थे.

0Shares

छपरा : जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय कार्यालय कक्ष में विद्युत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ने के परिप्रेक्ष्य में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए संबंधित विधुत कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक निदेश दिया गया.

जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि माननीय मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा दिये गए निदेश के आलोक में पूरे बिहार में वर्ष 2025 तक शत-प्रतिशत विद्युत उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ा जाना है.

बैठक में विधुत कार्यपालक अभियंता से उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर से जोड़ने की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गयी विधुत कार्यपालक अभियंताओं के द्वारा बताया गया कि छपरा शहर में कुल 38000 विधुत कनेक्शन है, जिससे 650 लाख रुपये का रुपये का राजस्व संग्रह होता है.

प्रथम चरण में 20000 हजार स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसमें अब तक 600 स्मार्ट मीटर लगाये जा चुके है. आने वाले महीनों में ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा. विधुत कार्यपालक अभियंताओं के द्वारा इस कार्य में आ रही परेशानी एवं उक्त मीटर लगाने से विद्युत उपभोक्ताओं को होनेवाले लाभों की विस्तृत जानकारी जिलाधिकारी महोदय को उपलब्ध करायी गयी. जिलाधिकारी के द्वारा कार्य में और तेजी लाने का निदेश दिया गया. जिलाधिकारी के द्वारा उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर लगाने से होने वाले लाभों की जानकारी उपलब्ध कराने की बात कही गयी ताकि उपभोक्ता आसानी से स्मार्ट मीटर लगवा सकें.

जिलाधिकारी के द्वारा स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाने के लाभों की जानकारी देते हुए सारण वासियों से निश्चित रूप से स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगवाने की अपील की है. जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि बिजली के मीटरों को बिलिंग के लिए मैनुअल रीडिंग, बिलों के वितरण, शुल्क की वसूली और बिजली का बकाया भुगतान न करने पर विधुत डिस्कनेक्शन की आवश्यकता नहीं होगी. स्मार्ट प्री-पेड मीटर के लगाने के उपरांत दैनिक ऊर्जा खपत की जानकारियाँ Bihar Bijli Smart meter पर 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहता है. स्मार्ट प्री-पेड रिचार्ज हेतु पूर्व से विभागीय काऊटर के साथ ही स्मार्ट प्री-पेड मीटर रिचार्ज ऐप एवं ऑन लाईन सुविधा मौजूद है. स्मार्ट प्री-पेड मीटर से पूर्व मे खपत ऊर्जा बकाया राशि को 300 दिनों में विभाजित कर दी जाती है जो कि विलंब अधिभार रहित होगा. स्मार्ट प्री-पेड मीटर में राशि शून्य होने पर विद्युत संबंध स्वतः कार्य दिवस को सुबह 10 बजे से 1 बजे दिन तक कट जायेगी. स्मार्ट प्री-पेड मीटर में राशि रिचार्ज होने के उपरांत यदि मीटर की शेष राशि शून्य से ऊपर होगी तो विद्युत संबंध स्वतः जुड़ जायेगी.

स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगाने के उपरांत बिजली बिल में संभावित गलतियों से बचा जा सकता है. स्मार्ट प्री-पेड मीटर लगवाने में अवरोध उत्पन्न करने वाले उपभोक्ताओं का निदेशानुसार विद्युत विच्छेदन कर दी जायेगी. स्मार्ट प्री-पेड मीटर ऐप से ऊर्जा खपत की जानकारी से ऊर्जा बचत की जा सकती है. स्मार्ट प्री-पेड मीटर से उपभोक्ता जितना रिचार्ज कराएगा, वह उतनी ही बिजली खर्च कर सकेगा पहले की तरह बिजली बकाएदार कहलाने की नौबत नही आयेगी.

बैठक में जिलाधिकारी के साथ में अधीक्षण अभियंता, विद्युत अंचल तथा कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति, पूर्वी एवं पश्चिमी एवं संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रोटरी क्लब सारण ने शहर के हृदय स्थल थाना चौक पर मेगा स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया. जिसमें सुबह शहर के गणमान्य व्यक्तियों सहित सुबह में टहलने वाले लोगों की शुगर, ब्लड प्रेशर, हाइट एवं वजन इत्यादि की निशुल्क जांच की गई. रविवार की सुबह से ही क्लब के सारे सदस्य स्थानीय थाना चौक पर उपस्थित होकर सभी व्यक्तियों के निशुल्क जांच में अपनी सेवा प्रदान किए.

ज्ञात हो कि रोटरी इंटरनेशनल के निर्देशानुसार पूरे विश्व में सभी क्लबों के द्वारा इस तरह की जांच की कार्यक्रम आयोजित की जाती है. रोटरी क्लब सारण के चार्टर्ड अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल एवं चार्टर्ड सचिव राजेश फैशन ने बताया रोटरी सारण हमेशा समाज में लोगों के स्वास्थ्य एवं हित की चिंता करता है तथा उसके प्रति जागरूक करता है. कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर मदन प्रसाद एवं डॉक्टर आशुतोश कुमार दीपक ने लोगों की जांच कर उन्हें उचित सलाह प्रदान की ताकि उनकी जीवनशैली में सुधार हो, वे स्वस्थ रहें. अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं सचिव प्रदीप कुमार ने बताया इस जांच शिविर में 176 व्यक्तियों की जांच की गई. रोटरी क्लब सारण हमेशा समय-समय पर मेघा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन शहर के विभिन्न जगहों पर करता रहता है. इसके साथ ही रोटरी सारण के द्वारा शहर एवं गांव के बच्चों जिनके दिल में छेद होता है.

हमारा रोटरी क्लब सारण उनकी निशुल्क जांच एवं ऑपरेशन के साथ उचित इलाज कोच्चि के अमृता हॉस्पिटल में कराता आ रहा है. हम सभी शहरवासियों से अपील करते हैं क्लब द्वारा समय-समय पर आयोजित ऐसे कार्यक्रमों का लाभ उठाएं एवं जब भी कभी ऐसे बच्चों का पता लगे जिसके दिल में छेद है तो हमारे क्लब रोटरी सारण के पदाधिकारियों से संपर्क करें.

इस कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, राकेश कुमार, सूनील सिंह, राजेश जायसवाल, मदन प्रसाद गुप्ता, अजय कुमार, शैलेश गुप्ता के साथ सोहन गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, विजय ब्याहुत, दिलीप पोद्दार, अशोक कुमार, दीनानाथ प्रसाद के साथ बहुत सारे सदस्य उपस्थित थे.

0Shares

वाराणसी: रेलवे सुरक्षा बल (Dog Kennel) श्वान शाखा, मंडुवाडीह (बनारस) के नये भवन का उदघाट्न मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय द्वारा फीता काट कर एवं फलक का अनावरण कर किया गया.

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) एस.पी.एस यादव, अपर मंडल रेल प्रबंधक(इंफ्रा) ज्ञानेश त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डा अभिषेक कुमार, श्वान शाखा के उप निरीक्षक RPF सुधाकर तिवारी एवं रेलवे सुरक्षा बल बैरक के जवान उपस्थित थे.

मंडल रेल प्रबंधक श्री पाण्डेय ने उदघाट्न के उपरांत डॉग कैनाल के नए भवन का निरीक्षण कर वाराणसी मंडल पर नियुक्त विस्फोटक-मादक द्रव्य एवं पीछा करके अपराधी पकड़ने वाले स्निपर डॉग से परिचय किया डॉग्स ने भी सर झुकाकर मंडल रेल प्रबंधक का अभिवादन किया.

तदुपरांत मंडल रेल प्रबंधक ने रेलवे सुरक्षा बल बैरक मंडुवाडीह में नवनिर्मित श्वान शाखा में श्वानों के व्यायाम एवं अभ्यास परिसर, प्रशिक्षण, भोजन एवं विश्राम कक्ष कैनल बाहर, स्ट्रल एरिया,पी.टी. / स्टूल एरिया, उपचार एवं औषधी कक्ष एवं अभ्यास स्थलों का निरीक्षण किया. उन्होंने डॉग हैण्डलरों से डॉग्स के एन्टीरेवीज समेत अन्य टीकाकरण एवं साप्ताहिक पोषक खुराक का ब्यौरा लिया.

इस अवसर पर डॉग कैनाल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी मंडल का यह केंद्र डॉग्स को भली भाँति प्रशिक्षित कर मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर होने वाले विशिष्ट जनों के कार्यक्रम तथा वी आई पी मुवमेंट के समय सुरक्षा को चाक-चौबन्द रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल के डॉग हैंडलर मुकेश कुमार, रामसहारे तिवारी एवं धनेश्वर टुडू ने अपने अपने डॉग्स की विशेषताओं से परिचय कराया. श्वान शाखा के उप निरीक्षक सुधाकर तिवारी ने बताया की इन प्रशिक्षित डॉग्स को रेडिमेड डाग फूड (रॉयल कैनिन ) लीवर टॉनिक, कैल्शियम, मल्टी विटामिन पशु डाक्टर के सलाह के अनुसार नियमित रूप से दिया जाता है.

0Shares

Chhapra: हिंदी-भोजपुरी एवं उर्दू के मशहूर व मारूफ़ शायर व कवि डाॅ ऐनुल बरौलवी की चार पुस्तकों – टहलते ख़्वाब, आँखिन भादो मास, साँच जिनगी के एवं सुरुज मुट्ठी में पुस्तक का विमोचन ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने किया. डाॅ ऐनुल बरौलवी रचित ये चारों पुस्तकें हिंदी और भोजपुरी ग़ज़ल-संग्रह हैं. पुस्तक लोकार्पण में ख़ुद शायर डाॅ० ऐनुल बरौलवी और छपरा के जाने-माने शिक्षक नदीम अहमद भी शामिल थे.

साथ ही कार्यालय के कर्मचारियों में मो० रियाज़ुद्दीन अहमद, अब्दुल जब्बार, मो० अफ़ज़ल आदि शामिल थे.

अपने विचार प्रकट करते हुए ज़िला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी रजनीश कुमार राय ने कहा कि ग़ज़ल पद्य की एक बहुत ही महत्वपूर्ण विधा है. जिसे बह्र और मीटर में क़ाफ़िया और रदीफ़ के योग से कहा जाता है. आज के दौर में ग़ज़ल कहने वालों की तादाद बहुत है. इससे पता चलता है कि यह एक मशहूर काव्य – विधा है.

डाॅ० ऐनुल बरौलवी की ग़ज़लें मानवीय मूल्यों और संवेदनाओं से ओत-प्रोत हैं. इनकी ग़ज़लें समाजी, सियासी, इश्क़-हक़ीक़ी, इंसानी जज़्बात ओ एहसासात से पूर्ण हैं. पहले की ग़ज़लें महबूब से गुफ़्तगू करती थीं और महलों की चारदीवारी में क़ैद थीं. लेकिन आज ग़ज़लें महलों की चारदीवारी से बाहर निकल कर आम जन-मानस की व्यथा और दर्द, मज़दूर और मज़लूम के हालात बयाँ करती हैं. डाॅ ऐनुल बरौलवी की ग़ज़लों में ये सारी ख़ूबियाँ मौज़ूद हैं. ईश्वर डाॅ ऐनुल बरौलवी को दीर्घायु करे और सतत् इनकी लेखनी चलती रहे. मैं इनको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ देता हूँ.

शिक्षक नदीम अहमद ने अपने विचार रखते हुए कहा कि डाॅ० ऐनुल बरौलवी साहब एक मशहूर ओ मारूफ़ अदीब ओ शायर के साथ साथ एक नेक और अच्छे इन्सान हैं. अपनी दो दो अदबी और समाजी संस्थायें चलाने के साथ ही दूसरी संस्थाओं को भी सहयोग करते रहते हैं. ये अपनी रिटायर्ड ज़िन्दगी का सही सदुपयोग कर रहे हैं। ख़ुदा इनको सलामत रखे.

0Shares

– छपरा जंक्शन पर टीम का हुआ जोरदार स्वागत

Chhapra: भारत स्काउट गाइड के नेशनल लेवल सर्विस कैंप में बिहार का प्रतिनिधित्व करने के बाद भारत स्काउट गाइड, सारण की 3 सदस्यीय टीम छपरा लौटी. जहां टीम का स्वागत स्काउट मास्टर अमन राज और स्काउट अमन सिंह सहित अन्य स्काउट एवं गाइड ने किया. बताते चलें कि हरियाणा के पलवल जिला में 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजित नेशनल लेवल सर्विस कैंप में सारण की टीम ने बिहार का प्रतिनिधित्व किया है. इस टीम में सारण जिले से डिस्ट्रिक्ट ओपन ट्रूप के सीनियर स्काउट दीपू कुमार,अनूप कुमार और इंद्रजीत कुमार शामिल रहे.वहीं इस शिविर मे पूरे भारत के अलग अलग राज्यों के प्रतिभागी भाग लिये.

शिविर से वापसी के बाद उन्होंने बताया कि वहां उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला, जिसे वे अपने जीवन में उतारने का पूरा प्रयास करेंगे. इस अवसर पर स्काउट मास्टर अमन राज ने बताया कि स्काउट गाइड को समय-समय पर विशेष प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है. जिससे कि वे सामाजिक गतिविधियों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करते रहें. साथ की आपदा या किसी भी परिस्थिति में समाज के लिए मददगार साबित हो सके.

0Shares