Chhapra: कोरोना के नए वेरिएंट में एक बार फिर भगवान के दर पर ताला लटक गया है. सिर्फ मंदिरों में ही नही सरकार ने उन सभी धार्मिक स्थलों पर पूजा पाठ एवं आमजनों के प्रवेश पर रोक लगाई है.

ओमिक्रोन के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य सरकार ने कई बड़े फैसले लिए है. जिनमे मंदिरों के साथ साथ जिम, सिनेमा हॉल, मॉल, पार्क, स्टेडियम, स्विमिंग को भी पूरी तरह बंद करते हुए आमजनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिया है.

इस आशय से संबंधित पत्र मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने जारी करते हुए सभी जिला पदाधिकारी को सख्ती से अपने अपने क्षेत्रों में लागू करने का निर्देश दिया है.

0Shares

Patna: बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 6 जनवरी से 21 जनवरी तक बिहार में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा. कक्षा-8 तक स्कूल बंद रहेंगे. सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50% क्षमता के साथ कार्य करेंगे.

नौवीं तथा उच्चतर शिक्षा के लिए संस्थान 50% क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. वैवाहिक समारोह व श्राद्ध कार्यक्रमों में अधिकतम 50 लोगों को अनुमति होगी. दुकानें एवं निजी प्रतिष्ठान रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे.

धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। मॉल, सिनेमा, क्लब, स्वीमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क भी 21 जनवरी तक बंद रहेंगे: बिहार सरकार

0Shares

Chhapra: छपरा समेत आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को घने कोहरे के साथ ठंड में इजाफा हुआ.

कोहरे के कारण सुबह के समय में वाहनों की आवाजाही पर असर पड़ा. कोहरे की वजह से गाड़ियां रेंगती नजर आईं. वही ट्रेनों के परिचालन में भी समस्या आई.

ठण्ड के बढ़ते प्रभाव के कारण प्रशासन ने वर्ग 8 तक की कक्षाओं को स्थगित करने का फैसला लिया है. जो 5 जनवरी तक जारी रहेगा. ठण्ड के कारण लोग इससे बचाव के उपाय में जुटे हैं. घरों में हीटर, कोयला और लकड़ी जलाकर ठण्ड से बचने के प्रयास हो रहें है.

वही जरुरी कामकाज के लिए सड़क पर निकले लोगों को परेशानी हो रही है. जिला प्रशासन के द्वारा अभीतक सार्वजनिक जगहों पर ठण्ड से बचाव के लिए अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. जिससे की रिक्शा चालकों, राहगीरों को राहत मिल सके.

0Shares

Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सारण जिले में शांतिपूर्ण त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव, दूर्गापूजा, दीपावली, छठ पर्व पूर्णतः सौहार्दपूर्ण, शांतिपूर्ण एवं पूर्णतः घटना विहीन संपन्न कराने एवं नववर्ष के उपलक्ष्य में सभी पदाधिकारी, दंडाधिकारी, कर्मी तथा सभी जिला वासियों, मीडियाकर्मियों को धन्यवाद एवं शुभकामनाएँ दी हैं.

एसपी ने कहा कि आशा है कि आगे भी इसी उत्साह से सभी परस्पर सहयोग एवं समन्वय से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहेंगें. आप सभी के सकिय एवं समर्पित योगदान हेतु आपके प्रति आभार व्यक्त करता हूँ तथा आपके एवं आपके परिवार के मंगल भविष्य की कामना करता हूँ.

0Shares

Chhapra: देश में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण की लहर की संभावना के बीच प्रशासन ने एक बार फिर से सारण जिला में मास्क चेकिंग अभियान शुरू किया है.

कोरोना संक्रमण के प्रसार को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश मीणा ने प्रतिदिन मास्क चेकिंग अभियान के आदेश दिए हैं. साथ ही अलग अलग स्थानों के लिए दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी है.

सार्वजनिक स्थलों पर मास्क नहीं पहनने वाले व्यक्ति से ₹50 जुर्माना भी वसूला जा रहा है.यह सब आम जनों के स्वास्थ्य की रक्षा के लिए किया जा रहा है.

जिलाधिकारी ने जिलावासियो से अपील करते हुए कहा है कि वे कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने में कारगर मास्क का प्रयोग अवश्य करें. आने वाले समय में इस संबंध में और भी सख्ती की जाएगी.

0Shares

Chhapra: पूरे देश में 15 -18 के युवाओ को कोरोना वैक्सीन का शुभारंभ किया गया है।इसी तर्ज पर आज छपरा में भी इसका शुभारंभ शहर के सारण एकेडमी स्कूल में किया गया,इस अवसर पर छपरा विधायक डॉ सी गुप्ता ने कैंप का शुभारंभ किया इस दौरान विधायक डॉ गुप्ता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने कोरोना को परास्त करने के लिये जो संकल्प लिया है उसी क्रम में आज एक कदम और बढ़ा गया,आज से पूरे देश के 15 से 18 वर्ष के उम्र के युवाओ में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हम सबको मिलकर इस मुहिम को शत-प्रतिशत पूरा करना है.आज यहां जिस तरह से बच्चे बच्चियां उत्साह से भाग लेने आए हैं उस तरह हम सभी को भी सहयोग कर लक्ष्य पूरा करना होगा।लड़के लड़कियां वैक्सिंग के प्रति जागरूक भी है और उनसे पूछने पर कह रहे है कि कोरोना वैक्सीन लेने से खुद का बचाव तो है ही आस पास के लोगो को भी इस वायरस से बचाव होगा.

इस अवसर पर छपरा सिविल सर्जन डॉक्टर सागर दुलाल सिन्हा जिला, शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार, डीआई ओ चंदेश्वर सिंह डी पी एम,अरविंद कुमार, बिहार भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान ,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेश फैशन, किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मदन कुमार सिंह, रिविलगंज नगर के अध्यक्ष अनुरंजन प्रसाद उपस्थित थे बता दें कि इस जिला में 22 जगह पर वैक्सीन का शुभारंभ किया गया है ।

0Shares

• संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए टीकाकरण जरूरी
• जिले के सभी प्रखंडों के एक-एक विद्यालयों में किया गया विशेष टीकाकरण

• स्थानीय विधायक और सिविल सर्जन ने किया टीकाकरण अभियान का शुभारंभ

Chhapra: वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जिले में 15 से 18 वर्ष तक के किशोर और किशोरियों के लिए टीकाकरण अभियान की शुरुआत सोमवार से की गई । जिला मुख्यालय के सारण एकेडमी स्कूल समेत सभी प्रखंडों के एक-एक विद्यालयों में विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। सारण एकेडमी स्कूल में स्थानीय विधायक डॉ सीएन गुप्ता और सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा के द्वारा संयुक्त रुप से टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने अपने हाथों से एक किशोर को टीका लगाकर अभियान की शुरुआत की तो वहीं स्थानीय विधायक ने टीकाकृत बच्चों को चॉकलेट देकर प्रेरित किया। इस दौरान स्थानीय विधायक ने कहा कि कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में यह कदम काफी कारगर सिद्ध होगा। हमारे बच्चे देश के भविष्य हैं और जब बच्चे सुरक्षित होंगे तभी देश सुरक्षित रहेगा। इस दौरान स्थानीय विधायक ने स्कूली बच्चों से टीकाकरण के बाद फीडबैक ली और कहा कि जीवन की रक्षा के लिए यह टीकाकरण अति आवश्यक है। जिले में तीन लाख 65 हजार 7 किशोरों का टीकाकरण किया जाना है।

टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने में हेल्थ सोल्जर सक्षम
इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि जिले में किशोर और किशोरियों को टीका देने का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया है। शुरुआती दौर में विद्यालय स्तर पर टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया है। ताकि प्रत्येक किशोर जिसकी उम्र 15 से 18 वर्ष तक की है उन्हें शत प्रतिशत टीका दिया जा सके। सिविल सर्जन ने कहा कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से बचाव के लिए सभी को सतर्क रहने की जरूरत है । कोरोना संक्रमण की तीसरा लहर दस्तक दे चुकी है। ऐसे में लापरवाही खतरनाक हो सकती है। टीकाकरण के साथ-साथ कोविड-19 अनुरूप व्यवहार का पालन करना जरूरी है। सिविल सर्जन ने कहा कि बच्चों को टीकाकरण करने के लिए हमारे हेल्थ सोल्जर पूरी तरह से डटे हुए हैं। इसीलिए विद्यालय स्तर पर टीकाकरण की शुरुआत की गई है, जो काफी आसान है ।उन्होंने कहा कि हमारे स्वास्थ्य कर्मी जब दुर्गम इलाकों के नदी पार कर लोगों को खेत खलिहान में जाकर टीकाकरण कर सकते हैं तो यह विद्यालय स्तर पर काफी आसानी से हमारे सभी बच्चों को रक्षा कवच देकर सुरक्षित कर सकते हैं।

बच्चे करेंगे अभिभावकों को जागरूक
सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि टीकाकरण के प्रति अभी भी कई ऐसे लोग हैं जिनके मन में डर है। डर को खत्म करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। अब जो बच्चे विद्यालय में अपना टीकाकरण करा लेंगे वह अपने परिजन को टीकाकरण के प्रति जागरूक करेंगे। जिनके परिजन किसी कारण से अभी तक टीकाकरण नहीं कराए हैं।

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए किशोर किशोरियों को किया गया जागरूक
विद्यालय स्तर पर आयोजित टीकाकरण केंद्र पर टीका लेने के लिए आए किशोर और किशोरियों को करोना संक्रमण से बचाव की संपूर्ण जानकारी दी गई । उन्हें बताया गया कि टीकाकरण के साथ-साथ सामाजिक दूरी का पालन, मास्क का उपयोग और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना है। टीकाकरण के प्रति 15 से 18 वर्ष तक के किशोर और किशोरियों में काफी उत्साह देखने को मिला। उत्साह के साथ सभी अपने अपने परिजन के साथ टीकाकरण केंद्र पर पहुंचे और सुरक्षा कवच को अपनाया। इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ चंदेश्वर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीएम अरविंद कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीसीएम ब्रजेन्द्र कुमार सिंह, डीएमएन्डई भानु शर्मा, यूनिसेफ जिला समन्वयक आरती त्रिपाठी, यूएनडीपी के अंशुमन पांडेय सीफार के गणपत आर्यन, आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ अमरेमद्र कुमार सिंह समेत विद्यालय के अन्य शिक्षक और शिक्षिका मौजूद थे।

0Shares

Chhapra: न्याय फाइटिंग फ़ॉर द पीपुल के संस्थापक महासचिव मो सुल्तान हुसैन इदरीसी के नेतृत्व में छपरा नगर निगम के वार्ड 30 के राशन कार्ड से वंचित लोगो ने एसडीओ कार्यालय में प्रदर्शन किया. नेतृत्वकर्ता मो इदरीसी ने कहा कि सैकड़ो गरीब है जो ब्लॉक और एसडीओ ऑफिस का चक्कर 5-7 महीना से लगा रहे है. ब्लॉक जाओ तो एसडीओ ऑफिस भेज दिया जा रहा और यंहा आओ तो ब्लॉक जाने को कहा जा रहा है जिससे आम गरीब जनता बहुत परेशान है और आने जाने में आर्थिक हानि भी हो रही.

आज अनुमण्डल कार्यालय आकर प्रदर्शन किया गया एसडीओ साहब के चुनाव कार्य मे व्यस्थ होने के वजह से एसडीओ ऑफिस के एस्टोनो के दिशा निर्देश में अनुमंडल कार्यालय स्थित सप्लाई ऑफिस में कई लोगो का राशन कार्ड की कॉपी प्रिंट कर के दी गई और दर्जनों आवेदन ब्लॉक से नही आने की बात बताई गई जिस वजह से राशन कार्ड नही बन सका. संस्थापक महासचिव ने कहा कि अगर अब जल्द से जल्द ज़रूरतमंदों का राशन कार्ड बना कर नही दिया गया तो ब्लॉक का घेराव किया जाएगा जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रसाशन की होगी. प्रदर्शन कर्ता में मो इस्तियाक अहमद, सगीर अंसारी, शाहजहां बेगम, गुड़िया बनो, परवीन, अरशद हुसैन, मरियम, हज्जन आलम, मुमताज आलम, इस्राइल और सहाना परवीन थीं.

0Shares

जलालपुर: प्रखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जलालपुर में 15 वर्ष से 18 वर्ष के उम्र वर्ग के किशोरों के लिए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने किया| मौके पर उन्होंने कहा कि यह विशेष टीकाकरण अभियान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के घोषणा के अनुरूप है |किशोरों के लिए चलाये जा रहे इस महाअभियान से इस उम्र वर्ग के किशोर किशोरियों का कोरोना महामारी से बचाव सम्भव होगा|

उपस्थित लोगों से उन्होंने कहा कि ओमीक्रान के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी मास्क लगाएं ,भीड़-भाड़ से बचें व सामाजिक दूरी का पालन करें| वहीं सेनीटाइजर का प्रयोग करें |खुद जागरूक बने और लोगों को भी जागरूक करें |देर शाम तक 131 किशोर किशोरियों को कोविड-19 का वैक्सीन लगाया गया| मौके पर युवा नेता प्रमोद सिग्रीवाल , हेमनारायण सिंह ,प्राचार्य रीता पॉल ,डा अखिलेंद्र सिंह, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महेन्द्र मोहन ,हेल्थ मैनेजर अजीतकुमार,प्रभातेश पांडेय, चंचला कुमारी मंजू कुमारी लालबाबू प्रसाद सहित कई अन्य भी थे|

0Shares

जलालपुर: कोपा थाना क्षेत्र के देवरिया ग्राम में बीती रात अज्ञात चोरों ने ए घर में घुसकर एक लाख से अधिक के गहने व कीमती सामान लेकर भाग निकले|पीड़ित गृहस्वामी शिवनारायण सिंह बताए गए हैं. घटना के संबंध स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात 2:00 बजे की करीब घर के पिछले दरवाजे से घर में घुसे चोरो ने घरों में सोए घरवालो के घर का कुंडी बाहर से लगा दिए तथा घर में रखे कई बक्से जिसमें कीमती गहने भी शामिल थे,ले भागे.

घर मे खट खट की आवाज आने पर घरवालों ने हो-हल्ला किया लेकिन घर में बंद होने के कारण वे कुछ नहीं कर पाए|सुबह घर के पड़ोसी इकट्ठा हुए जिससे लोगों को जानकारी हुई. बाद में घर से दूर एक सरसों के खेत में चोरी गया बक्सा टूटा मिला. गृह स्वामी ने बताया कि बक्से में एक लाख से अधिक गहने कपड़े और कीमती सामान रखे हुए थे| समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी

0Shares

जाम से कराहता रहा छपरा शहर

Chhapra: नववर्ष के पहले सोमवार को ही शहर की सड़क जाम को समर्पित रही. लगभग शहर की सभी सड़कों पर वाहन रेंगते नज़र आये वही इनसब से अलग पैदल चलने वाले भी किसी तरह जद्दोजहद कर अपने गंतव्य को जाते दिखे.

कपकपाती ठंड में लुकाछुपी करती धूप सड़क पर जाम में खड़े लोगों को राहत दे रही हो लेकिन जरूरतमंदों के लिए यह सड़क जाम किसी आफ़त से कम नही था. सोमवार को एक तरफ जहां जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव था वही दूसरी ओर मौलवी और फोकनिया की परीक्षा भी शुरू हुई. समाहरणालय परिषर के अगल बगल जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के समर्थक के साथ अन्य राजनीतिक लोग भी डेरा जमाए हुए थे. वही इन सबों के बीच रोजमर्रा के कामों के लिए लोगों की भीड़ भी दो दिनों के बाद सड़क पर निकली थी.

एकमात्र मुख्य सड़क पर चल रही है सभी गाड़ियां

शहर में चल रहे डबल डेकर पुल निर्माण को लेकर पहले से ही नगरपालिका चौक से लेकर बस स्टैंड होते हुए दरोगा राय चौक जाने वाली सड़क बंद है. जिसके कारण छोटी बड़ी चारपहिया, दोपहियाँ, बाइक, ठेला, बस सभी नगरपालिका चौक से थाना चौक होकर जा रहे है. इसके बावजूद शहर में बेतहाशा चल रहे ऑटो शहर के जाम की मुख्य समस्या है. सड़कों पर बेवजह पार्किंग और सड़क पर लगाये जाने वाले ठेले वाली दुकान इस जाम को और बढ़ा रहे है.

0Shares

सारण जिला परिषद की अध्यक्ष बनी जयमित्रा देवी, उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह

Chhapra: सारण के जिला परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय स्थित सभागार में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई. साथ ही सभी नव निर्वाचित सदस्यों को नशामुक्ति की शपथ भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिलाई गई.

जिलाधिकारी महोदय द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गई. मतदान हेतु स्वयं जिलाधिकारी महोदय द्वारा व्हाइट बोर्ड पर सही वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी सभी सदस्यों को दी गयी. अध्यक्ष पद के लिए उषा देवी एवं जयमित्रा देवी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया.

जाॅचोपरांत दोनों ही नामांकन सही पाया गया. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हुुई जिसमें उषा देवी को 14 मत एवं जयमित्रा देवी को 33 मत प्राप्त हुए. कुल वैध मतों की संख्या 47 थी. इस प्रकार जयमित्रा देवी को अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया.

उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं) सारण के द्वारा दिलाई गई. उपाध्यक्ष पद हेतु भी दो नामांकन अनिता नवीन एवं प्रियंका सिंह के दाखिल किये गये. जो जाॅचोपरांत सही पाए गए. मतदान एवं मतगणना के पश्चात अनिता नवीन को 15 मत एवं प्रियंका सिंह को 32 मत प्राप्त हुए. कुल वैध मतों की संख्या 47 थी.

इस प्रकार को उपाध्यक्ष पद के लिए प्रियंका सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया.तत्पश्चात प्रियंका सिंह को उपाध्यक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी.

0Shares