कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बिहार में 6 से 21 जनवरी तक लगाया गया नाइट कर्फ्यू

कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बिहार में 6 से 21 जनवरी तक लगाया गया नाइट कर्फ्यू

Patna: बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग की बैठक में निर्णय लिया गया है कि 6 जनवरी से 21 जनवरी तक बिहार में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा. कक्षा-8 तक स्कूल बंद रहेंगे. सरकारी और गैर सरकारी कार्यालय 50% क्षमता के साथ कार्य करेंगे.

नौवीं तथा उच्चतर शिक्षा के लिए संस्थान 50% क्षमता के साथ खोले जा सकेंगे. वैवाहिक समारोह व श्राद्ध कार्यक्रमों में अधिकतम 50 लोगों को अनुमति होगी. दुकानें एवं निजी प्रतिष्ठान रात 8 बजे तक खोले जा सकेंगे.

धार्मिक स्थल बंद रहेंगे। मॉल, सिनेमा, क्लब, स्वीमिंग पूल, स्टेडियम, जिम, पार्क भी 21 जनवरी तक बंद रहेंगे: बिहार सरकार

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें