जलालपुर: कोपा थाना क्षेत्र के देवरिया ग्राम में बीती रात अज्ञात चोरों ने ए घर में घुसकर एक लाख से अधिक के गहने व कीमती सामान लेकर भाग निकले|पीड़ित गृहस्वामी शिवनारायण सिंह बताए गए हैं. घटना के संबंध स्थानीय लोगों ने बताया कि बीती रात 2:00 बजे की करीब घर के पिछले दरवाजे से घर में घुसे चोरो ने घरों में सोए घरवालो के घर का कुंडी बाहर से लगा दिए तथा घर में रखे कई बक्से जिसमें कीमती गहने भी शामिल थे,ले भागे.

घर मे खट खट की आवाज आने पर घरवालों ने हो-हल्ला किया लेकिन घर में बंद होने के कारण वे कुछ नहीं कर पाए|सुबह घर के पड़ोसी इकट्ठा हुए जिससे लोगों को जानकारी हुई. बाद में घर से दूर एक सरसों के खेत में चोरी गया बक्सा टूटा मिला. गृह स्वामी ने बताया कि बक्से में एक लाख से अधिक गहने कपड़े और कीमती सामान रखे हुए थे| समाचार प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई थी

0Shares

जाम से कराहता रहा छपरा शहर

Chhapra: नववर्ष के पहले सोमवार को ही शहर की सड़क जाम को समर्पित रही. लगभग शहर की सभी सड़कों पर वाहन रेंगते नज़र आये वही इनसब से अलग पैदल चलने वाले भी किसी तरह जद्दोजहद कर अपने गंतव्य को जाते दिखे.

कपकपाती ठंड में लुकाछुपी करती धूप सड़क पर जाम में खड़े लोगों को राहत दे रही हो लेकिन जरूरतमंदों के लिए यह सड़क जाम किसी आफ़त से कम नही था. सोमवार को एक तरफ जहां जिला परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद का चुनाव था वही दूसरी ओर मौलवी और फोकनिया की परीक्षा भी शुरू हुई. समाहरणालय परिषर के अगल बगल जिप अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के समर्थक के साथ अन्य राजनीतिक लोग भी डेरा जमाए हुए थे. वही इन सबों के बीच रोजमर्रा के कामों के लिए लोगों की भीड़ भी दो दिनों के बाद सड़क पर निकली थी.

एकमात्र मुख्य सड़क पर चल रही है सभी गाड़ियां

शहर में चल रहे डबल डेकर पुल निर्माण को लेकर पहले से ही नगरपालिका चौक से लेकर बस स्टैंड होते हुए दरोगा राय चौक जाने वाली सड़क बंद है. जिसके कारण छोटी बड़ी चारपहिया, दोपहियाँ, बाइक, ठेला, बस सभी नगरपालिका चौक से थाना चौक होकर जा रहे है. इसके बावजूद शहर में बेतहाशा चल रहे ऑटो शहर के जाम की मुख्य समस्या है. सड़कों पर बेवजह पार्किंग और सड़क पर लगाये जाने वाले ठेले वाली दुकान इस जाम को और बढ़ा रहे है.

0Shares

सारण जिला परिषद की अध्यक्ष बनी जयमित्रा देवी, उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह

Chhapra: सारण के जिला परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय स्थित सभागार में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई. साथ ही सभी नव निर्वाचित सदस्यों को नशामुक्ति की शपथ भी जिलाधिकारी महोदय द्वारा दिलाई गई.

जिलाधिकारी महोदय द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गई. मतदान हेतु स्वयं जिलाधिकारी महोदय द्वारा व्हाइट बोर्ड पर सही वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी सभी सदस्यों को दी गयी. अध्यक्ष पद के लिए उषा देवी एवं जयमित्रा देवी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया.

जाॅचोपरांत दोनों ही नामांकन सही पाया गया. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हुुई जिसमें उषा देवी को 14 मत एवं जयमित्रा देवी को 33 मत प्राप्त हुए. कुल वैध मतों की संख्या 47 थी. इस प्रकार जयमित्रा देवी को अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया.

उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं) सारण के द्वारा दिलाई गई. उपाध्यक्ष पद हेतु भी दो नामांकन अनिता नवीन एवं प्रियंका सिंह के दाखिल किये गये. जो जाॅचोपरांत सही पाए गए. मतदान एवं मतगणना के पश्चात अनिता नवीन को 15 मत एवं प्रियंका सिंह को 32 मत प्राप्त हुए. कुल वैध मतों की संख्या 47 थी.

इस प्रकार को उपाध्यक्ष पद के लिए प्रियंका सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया.तत्पश्चात प्रियंका सिंह को उपाध्यक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी.

0Shares

Chhapra:  सारण जिले के जिला परिषद के नव निर्वाचित सदस्यों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत)-सह-जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा समाहरणालय स्थित सभागार में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। साथ ही, सभी नव निर्वाचित सदस्यों को नशामुक्ति की शपथ भी जिलाधिकारी द्वारा दिलाई गई।
जिलाधिकारी महोदय द्वारा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष पद के निर्वाचन की सम्पूर्ण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गई। मतदान हेतु स्वयं जिलाधिकारी द्वारा व्हाइट बोर्ड पर सही वोटिंग प्रक्रिया की जानकारी सभी सदस्यों को दी गयी । अध्यक्ष पद के लिए उषा देवी एवं जयमित्रा देवी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया। जाॅचोपरांत दोनों ही नामांकन सही पाया गया। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया संपन्न हुुई जिसमें श्रीमति उषा देवी को 14 मत एवं श्रीमति जयमित्रा देवी को 33 मत प्राप्त हुए। कुल वैध मतों की संख्या 47 थी। इस प्रकार श्रीमति जयमित्रा देवी को अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित घोषित किया गया। उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पं) सारण के द्वारा दिलाई गई।
उपाध्यक्ष पद हेतु भी दो नामांकन अनिता नवीन एवं प्रियंका सिंह के दाखिल किये गये। जो जाॅचोपरांत सही पाए गए। मतदान एवं मतगणना के पश्चात अनिता नवीन को 15 मत एवं प्रियंका सिंह को 32 मत प्राप्त हुए। कुल वैध मतों की संख्या 47 थी। इस प्रकार को उपाध्यक्ष पद के लिए प्रियंका सिंह को निर्वाचित घोषित किया गया। तत्पश्चात प्रियंका सिंह को उपाध्यक्ष पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गयी।

0Shares

Chhapra: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के शीर्ष पद का चुनाव सम्पन्न हो गया. जिला परिषद के अध्यक्ष पद पर जयमित्रा देवी और उपाध्यक्ष पद पर प्रियंका सिंह ने जीत हासिल की. अध्यक्ष पद के लिए जयमित्रा देवी को 33 और उषा देवी के पक्ष में 14 मत पड़े. वही उपाध्यक्ष के लिए प्रियंका सिंह को 32 अनिता नवीन को 15 मत मिले.

सारण जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर विगत कई दिनों से राजनीतिक सरगर्मी तेज थी. 10 चरण में एक के बाद एक प्रखंडों में सम्पन्न हो रहे चुनाव में विजयी जिप सदस्यों की गोलबंदी शुरू हो चुकी थी. अध्यक्ष पद को लेकर सबके दावे थे लेकिन इस पद के दावेदारों का नाम अंतिम रूप से तब सामने आया जब मढौरा के राजद विधायक जितेंद्र राय के आवास पर बैठक हुई. प्रारंभ से ही राजद विधायक अध्यक्ष पद को लेकर सक्रिय दिखे सदस्यों की गोलबंदी में उनकी अहम भूमिका रही है.

विधायक के छपरा आवास पर हुए सम्मान समारोह में ही अध्यक्ष पद के लिए कहानी लिखी जा चुकी थी बस उस कहानी का फिल्मांकन बचा हुआ था जिसको नेपाल में किया गया जिसे सोमवार को रिलीज की गई.

अबतक जिले में राजद के समर्थित जिप सदस्य ही बनते आ रहे है. लोकसभा और विधानसभा में भले ही किसी पार्टी के सदस्य हो लेकिन जिप अध्यक्ष पद हमेशा राजद के खाते में रहा है.

विगत जिप अध्यक्ष के चुनाव में सारण के कद्दावर नेता पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह निर्णायक भूमिका में रहते थे. जेल में बंद होने के कारण इस चुनाव में उनकी सक्रियता कम दिखी. हालांकि इस बार के चुनाव की कमान राजद विधायक जितेंद्र राय के हाथों में प्रारंभ से ही रही. जिसको विधायक श्री राय ने अंजाम तक पहुंचाया है.

जिला परिषद अध्यक्ष के सीट पर कब्जा जमाने के बाद राजद विधायक का कद और बढ़ गया है. अन्दाजा लगाया जा रहा है कि सारण से राजद के लिए पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव और राबड़ी देवी के बाद मढ़ौरा विधायक जितेंद्र कुमार राय लोकसभा में राजद के प्रबल उम्मीदवार बन गए है. लोकसभा का चुनाव भले ही दो वर्ष बाद 2024 में हो लेकिन उसकी तैयारी अभी से ही चल रही है. फिलहाल एमएलसी का चुनाव आने वाला है. जिसमे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विजयी जनप्रतिनिधि मतदान करेंगे. इस चुनाव में भी राजद ऐड़ी चोटी की जोड़ लगाए हुए है. राजद की ओर से ही कई दावेदार राजद के टिकट पर चुनाव लड़ने का दावा कर रहे है. लेकिन इन सबके बीच मढौरा विधायक जितेंद्र राय के बेहद करीबी मकेर प्रखंड के केतुका पंचायत के मुखिया मिथलेश कुमार राय ने भी एमएलसी में बतौर उम्मीदवार अपनी दावेदारी के संकेत दिए है.

0Shares

Chhapra: जिले में विगत दो दिनों से जारी शीतलहर के प्रकोप ने आम जनजीवन पर असर डाला है. सबसे ज्यादा असर रोजगार की तलाश में सड़क पर रात गुजरने वाले रिक्शा चालकों और जरूरतमंद लोगों पर पड़ा है.

इसे भी पढ़ें: सारण में ठण्ड के मद्देनजर वर्ग 8 तक की कक्षाएं स्थगित

बढे ठण्ड के मद्देनजर सारण के जिलाधिकारी राजेश मीना रविवार देर शाम शहर के भ्रमण पर निकले और जरुरत मंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया.

इस दौरान जिलाधिकारी ने छपरा नगर निगम क्षेत्र के सदर अस्पताल रैनबसेरा, छपरा जंक्शन, भरत मिलाप चौक, बस स्टैंड, छपरा कचहरी तथा बाजार समिति का भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया.

इस दौरान रिक्शा चालकों, जरुरतमंदों के बीच जिलाधिकारी ने कम्बल का वितरण किया. जिससे जरूरतमंद लोगों ने राहत की साँस ली. जिलाधिकारी ने इस दौरान पदाधिकारियों को रात्रि में घूमकर जरुरतमंदों की मदद करने का निर्देश भी दिया.

0Shares

Chhapra: ठण्ड के मद्देनजर सारण जिले के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में वर्ग 8 तक की कक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है. 

इसे भी पढ़ें: ठण्ड से ठिठुर रहें हैं राहगीर, प्रशासन ने अबतक नहीं की अलाव की व्यवस्था


सारण के जिलाधिकारी ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है. जारी आदेश में कहा गया है कि ठण्ड के मद्देनजर बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए वर्ग 8 तक की कक्षाएं दिनांक 5 जनवरी 2022 तक स्थगित रहेंगी.

वही वर्ग 8 से ऊपर की कक्षाएं सुबह 9 बजे से 4 बजे तक चल सकेंगी.

0Shares

Chhapra: छपरा शहर के थाना चौक पर जिला प्रशासन के नियंत्रण कक्ष के परिसर में डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है. सोमवार से डिस्प्ले बोर्ड पर टेस्टिंग शुरू की गई. अन्य शहरों की तुलना छपरा शहर में भी तापमान, एयर क्वालिटी एवं अन्य जानकारी मिलेगी.

डिस्प्ले बोर्ड पर्यावरण विभाग के द्वारा लगाया गया है. जिले के लोगों को तापमान, एयर क्वालिटी व जिला प्रशासन एवं बिहार सरकार की अन्य जानकारी उस डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से शहर वासियों को दी जाएगी. डिस्प्ले बोर्ड विगत 2 महीने से लगाया गया था लेकिन इसके टेस्टिंग शनिवार से शुरू की गई है. जो अनुमंडल कार्यालय से संचालित होगा.

0Shares

Chhapra: जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद का चुनाव सोमवार को संपन्न होगा. विगत कई सप्ताह में जिला परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज थी. कई उम्मीदवारों ने अपने-अपने दांव आजमाए लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जयमित्रा देवी का जिला परिषद अध्यक्ष बनना तय बताया जा रहा है. जिला परिषद अध्यक्ष बनने के लिए 24 मत की जरूरत होगी.

बताते चलें कि पिछले 1 सप्ताह से जिला पार्षद सदस्य जिले से बाहर थे. अटकलों का बाजार गर्म था. लेकिन सोशल मीडिया पर ग्रुप फोटो पोस्ट होते हैं जिला परिषद अध्यक्ष के नाम सामने आया. उस तस्वीर में मढ़ौरा विधायक जिंतेंद्र राय अहम भूमिका में दिखते नज़र आरहे है. सूत्रों की माने तो जयमित्रा देवी के नाम पर मुहर लगना बाकी है, चुनाव तो औपचारिकता है.

ज्ञात हो कि जयमित्रा देवी सदर प्रखंड प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 16 से जिला परिषद निर्वाचित हुई है. इस सीट पर 12 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई थी. जिसमें 9672 मत पाकर जय मित्रा देवी में जीत हासिल की थी. फिलहाल जयमित्रा देवी जिला परिषद उपाध्यक्ष थी.

0Shares

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के तत्वावधान में छपरा जंक्शन सर्कुलेटिंग एरिया मे एक आम सभा का आयोजन विश्व मोहन सिंह के नेतृत्व में किया गया।

सभा को संबोधित करते हुए विश्व मोहन सिंह ने सभी पेंशनर्स का स्वागत एवं गोरखपुर केन्द्रीय संगठन से पधारे कार्यकारी अध्यक्ष अमिय रमण, उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह एवं महामंत्री अर्जुन कुमार कोहली का अभिनन्दन किया तथा पेंशनर्स एकता पर बल दिया।

केन्द्रीय महामंत्री अर्जुन कुमार कोहली ने एसोसिएसन के क्रियाकलाप तथा बढ़ती लोकप्रियता का ब्यौरा दिया। केन्द्रीय उपाध्यक्ष राधेश्याम सिंह ने छपरा के लोगों के जुझारूपन की तारीफ़ की तथा सदस्यता लेने का आह्वान किया। केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ने एसोसिएशन के पेंशन, पास , चिकित्सा सम्बन्धित नये नियमों की जानकारी दी।

छपरा शाखा का संगठनात्मक चुनाव सम्पन्न हुआ जिसमे सर्वसम्मति से-अध्यक्ष विश्व मोहन सिंह, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पराशर ,शाखा मंत्रीमिथिलेश सिंह , संगठन मंत्री राजकुमार श्रीवास्तव , संयुक्त मंत्री योगेन्द्र राय , उप शाखा मंत्री- डाॅ.ए एच अंसारी , संयोजक प्रभुनन्दन कुमार ,कोषाध्यक्ष पी के मांझी निर्वाचित हुए। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्य बी एन शर्मा ,अरूण कुमार सिंह , राम लाल माझी ,मन्त्रणा प्रसाद , विरेन्द्र सिंह , राम अनुज सिंह , जे एन साह चुने गये सभा में उपस्थित पेंशनर्स ने माल्यार्पण कर सभी निर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनन्दन किया।

नव निर्वाचित पदाधिकारी गण ने सदस्यों को हर मदद का आश्वासन दिया। सभा मे उपस्थित लोगों में विरेन्द्र सिंह, राम लाल माझी, अतुल कुमार, ए के सिंह, जे एन सिंह, आर ए सिंह, अनिल कुमार, राम पदारथ, राम किशोर, निजामुद्दीन आदि प्रमुख थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन उपशाखा मंत्री डाॅ. ए एच अंसारी ने किया।

0Shares

Chhapra: राष्ट्रपति अवार्ड टेस्टिंग कैम्प के लिए भारत स्काउट और गाइड सारण की टीम से 18 स्काउट और 5 गाइड की टीम को औरंगाबाद के लिए रवाना किया गया. यह टीम औरंगाबाद के स्काउट प्रशिक्षण केन्द्र बभन्डी में 3 जनवरी से 7 जनवरी 2022 तक चलनेवाले पांच दिवसीय कैंप में टेस्ट देगी.

स्काउट गाइड की टीम को जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह,सहायक जिला सचिव उमाशंकर गिरि, कोषाध्यक्ष अब्दुल गणी खा और स्काउट मास्टर अमन राज ने हरी झंडी दिखाकर दिल्ली प्ले स्कूल से रवाना किया.

इस अवसर पर भारत स्काउट गाइड के जिला मुख्य आयुक्त हरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि इस वर्ष से स्काउट गाइड का राष्ट्रपति अवार्ड टेस्टिंग दो तरीक़े से होगा. एक ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन. जो ऑफलाइन टेस्टिंग में पास होगा उसका ऑनलाइन टेस्ट होगा और उसके बाद ही अंतिम रूप से राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए उसे चयनित किया जाएगा. इस टेस्ट में स्काउट गाइड का स्काउटिंग गाइडिंग से जुड़ी सभी प्रकार की जांच की जाएगी. जिसके लिए जिले के अलग अलग यूनिट से 18 स्काउट और 5 गाइड को औरंगाबाद के बभंडी स्थित स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र भेजा गया है.

इस अवसर पर मास्टर गाइड अमन राज ने सभी स्काउट गाइड को शुभकामनाएं दी है. टीम को रवाना करने के अवसर पर स्काउट गाइड के साथ शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: रोटरी सारण 17वां स्थापना दिवस समारोह मनाया. कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल संस्थापक, सचिव राजेश फैशन, अध्यक्ष अजय गुप्ता, सचिव प्रदीप कुमार, कार्यक्रम संयोजक पंकज कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर किया.

रोटरी सारण के संस्थापक अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि रोटरी सारण की स्थापना 5 जनवरी 2005 को हुई थीं. तब से अब रोटरी सारण अपने लय में चल रहा हैं. रोटरी सारण ने छपरा तथा छपरा के प्रखण्डों में भी समाज सेवा कर गरीबों दलितों तथा समाज में  पिछड़े व्यक्ति के लिए काम किया वो चाहें निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण हो या नि:शुल्क वस्त्र वितरण, कम्बल वितरण, हैप्पी स्कूल हो सभी में रोटरी सारण अव्वल है.

रोटरी सारण के स्थापना दिवस समारोह में संस्थापक सचिव राजेश फैशन ने अपनें सम्बोधन में कहा पूरे बिहार झारखंड में रोटरी सारण की अलग पहचान हैं. रोटरी सारण के सभी सदस्य नौजवान हैं और हर काम को बखूबी करतें हैं.

इस अवसर पर अनुप कुमार, राजेश गोल्ड, राकेश कुमार, विकाश कुमार, अजय कुमार, राज कुमार गुप्ता, बिजय कुमार ब्याहुत को अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता ने अंग वस्त्र तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.

रोटरी सारण के इतिहास को संस्थापक सदस्य राजेश गोल्ड ने बखूबी पेश किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता अजय कुमार गुप्ता ने किया. संचालन पंकज कुमार ने किया. सचिव का प्रतिवेदन प्रदीप कुमार ने प्रस्तुत किया. स्वागत राकेश कुमार तथा धन्यवाद ज्ञापन अजय कुमार ने दिया.

इस अवसर पर रोटरी सारण के पूर्व अध्यक्ष शैलेश कुमार, सत्यनारायण प्रसाद, राजेश जायसवाल, सुनील कुमार सिंह, चन्द्रकांत द्विवेदी, अगामी अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया गया. रोटरी सारण के सदस्य तथा इनर व्हील सारण के सदस्य तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए.

0Shares