लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान छपरा के छात्रों से मिला AISF सारण का एक प्रतिनिधिमंडल

लोकनायक जयप्रकाश प्रौद्योगिकी संस्थान छपरा के छात्रों से मिला AISF सारण का एक प्रतिनिधिमंडल

Chhapra: एआईएसएफ सारण जिला का एक प्रतिनिधिमंडल पिछले दिनों इंजीनियरिंग के छात्र की आत्महत्या के कारण मानसिक रूप से तनाव में आने वाले इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों से मिल ढाढस बढ़ाते हुए उन सभी छात्रों को अपने हक एवं अधिकार के लिए लड़ने के लिए अंदर से प्रेरित किया। इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र शिवम कुमार, आरिफ अनवर ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि इस प्रौद्योगिकी संस्थान में अनुशासन की कमी, खेल के मैदान की समस्या, कैंटीन संचालक की मनमानी, कैंपस में मेडिकल फैसिलिटी की अनुपलब्धता, बस संचालन की कमी, समाचार पत्रिका हॉस्टल में ना मिलना जैसी विभिन्न समस्याओं से एआईएसएफ को अवगत कराया। एआईएसएफए सारण जिला सचिव अमित नयन ने सबसे पहले पिछले दिनों दुनिया का दामन छोड़ने वाले छात्र के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा की जीवन रूपी नौका को खेने के लिए संघर्षरुपी प्रेरणा हम सभी के अंदर होनी चाहिए।आत्महत्या कोई समाधान नहीं है। उन्होंने कहा कि छात्र को परीक्षा के दरमियान मानसिक रूप से शोषण किया गया था तभी वह छात्र इस आत्मघाती कदम को उठाने में जरा भी गुरेज नहीं किया। इस घटना की जांच के लिए उच्च स्तरीय जांच की मांग एआईएसएफ सारण करता है ।


जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव ने कहा कि मैं निशब्द हूं इस आत्महत्या के बाद।छात्र खुद को संघर्ष के लिए खुद को अंदर से प्रेरित करें। इंजीनियरिंग कॉलेज की यह घटना पीड़ादायी है। जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे ने कहा कि छात्र छात्राओं को मानसिक रूप से मजबूत होने की जरूरत है तभी वह खुद के साथ साथ देश और दुनिया के लिए परिवर्तनकारी लकीरे खींच सकते हैं। प्रतिनिधिमंडल में एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन, जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे, प्रकाश कुमार, रोहन कुमार, मौजूद थे

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें