विभागीय पत्र पर शिक्षकों ने जताया आक्रोश, कहा अविलंब रद्द करें पत्र अन्यथा होगी तालाबंदी

Chhapra: राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के अपर सचिव द्वारा शराब बिक्री और सेवन करने वाले का पता लगाने का कार्य शिक्षकों से कराने संबंधी पत्र का कड़ा विरोध शिक्षक संगठनों ने किया है. शिक्षकों ने अविलंब इस फरमान के लेटर को रद्द करने का आह्वान करते हुए सूबे में बंद स्कूलों को खोलने की मांग की गई.

शिक्षकों ने आदेश की प्रतियां भी जलाते हुए सरकार के विरुद्ध नारे लगाए.

स्थानीय जिला स्कूल परिसर में परिवर्तनकारी शिक्षक संगठन के सदस्यों द्वारा विभागीय पत्र का जोरदार विरोध करते हुए आदेश की प्रतियां जलाई गई. शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि सरकार के आलाधिकारी एसी कमरों में बैठकर उलुलु जुलूल पत्र निकालते है. शिक्षकों से पियकड़ो को पहचानने शराब बेचने वालों की जानकारी देने संबंधी पत्र पर शिक्षक संघ घोर आपत्ति जताते हुए इसे अविलंब रद्द करने की मांग करता है. शिक्षकों कलम के सिपाही है इनसे कलम से सम्बंधित कार्य लिया जाना चाहिए. आप विद्यालयों को सुचारू कीजिये शिक्षक पठन पाठन का कार्य करेंगे.

यह सरकार की विफलता का घोतक है कि सूबे में शराबबंदी अभियान फेल है. सरकार से लेकर डीजीपी और थानेदार से लेकर चौकीदार तक सबको मालूम है शराब कहा से आता है, कहा जाता है, कौन खरीददारी करता है, कौन बेचता है. ऊपर से नीचे तक सबकी मिलीभगत है इसमें निरीह कामजोर शिक्षकों को लगाकर उनकी अस्मिता सम्मान को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री से आह्वान किया कि आपके पास पूरा तंत्र है, प्रशासनिक से लेकर पुलिस महकमा है. उन्हें लगाइए उनके जमीर को जगाइए कि निस्वार्थ अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर शराब और शराबी, शराब व्यवसाय को पूरी तरह से समाप्त करें.

श्री सिंह ने सीधे तौर पर कहा कि अगर यह पत्र वापस नही होता है तो इस पत्र के खिलाफ स्कूलों में तालाबंदी की जाएगी, आंदोलन के लिए शिक्षक तैयार है. शिक्षकों को सिर्फ पठन पाठन की जिम्मेवारी दी जाय.

0Shares

जेल का फाटक टूटेगा, जॉर्ज हमारा छूटेगा: समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस को याद करते दिमागी कैनवास पर कई छवियां उभरती हैं- फायरब्रांड यूनियन नेता, बड़ौदा डायनामाइड केस में गिरफ्तार अभियुक्त, बेड़ियों में जकड़े जॉर्ज की तस्वीर वाला चुनावी पोस्टर।

जनता सरकार में कोकाकोला के खिलाफ अड़ जाने वाला उद्योग मंत्री, मोरारजी देसाई की सरकार में फूट के लिए जिम्मेदार नेताओं में शामिल, पोखरण परमाणु परीक्षण और कारगिल युद्ध के समय देश के रक्षामंत्री।

केंद्रीय मंत्री रहते जिनके घर का दरवाजा लोगों के लिए कभी बंद नहीं हुआ, ऐसा राजनेता जो अपने हाथों से खुद के कपड़े धोता था और जिन्होंने रक्षामंत्री रहते 18 बार 6600 मीटर ऊंचे सियाचिन ग्लेशियर का दौरा कर पहली बार कहा कि हमारा असली दुश्मन चीन है।

आखिर में अपने ही खड़ा किए गए दल से टिकट न मिलने से हताश जॉर्ज का बिहार की मुजफ्फरपुर सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपने ही अखाड़े में चित हो जाना, दरअसल एक अनथक योद्धा के राजनीतिक सफर का त्रासद अंत था।

हालांकि बाद में उनके दल ने राज्यसभा में उनके प्रवेश का रास्ता तैयार किया, लेकिन तब तक जॉर्ज बेनूर हो चुके थे। जीवन में 9 बार लोकसभा चुनाव जीतने वाले जॉर्ज सिर्फ एकबार राज्यसभा के सदस्य तभी बने जब दूसरा रास्ता नहीं था। 29 जनवरी 2019 को सियासत के इस शाश्वत विद्रोही का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया।

03 जून 1930 को जन्मे पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का जन्म कर्नाटक के मंगलुरू में हुआ। पिता ने उन्हें 16 साल की उम्र में पादरी बनने के लिए क्रिश्चियन मिशनरी में भेजा था लेकिन उनका मन नहीं लगा तो रोजगार की तलाश करते बंबई पहुंच गए। तब उनकी उम्र थी 19 साल। हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, मराठी, कन्नड़, उर्दू, मलयाली और कोंकणी भाषाओं के जानकार जॉर्ज का जीवन क्षेत्र व्यापक रहा है। राष्ट्रीय राजनीति में आने से पहले जॉर्ज के जीवन से जुड़ी वो घटनाएं, जिसने उन्हें राष्ट्रीय राजनेता के रूप में गढ़ा।

जब थम गयी थी मुंबई- बात 1973 की है जब जॉर्ज ऑल इंडिया रेलवेमेंस फेडरेशन (एआईआरएफ) के अध्यक्ष बने और उनके नेतृत्व में संगठन ने फैसला लिया कि रेलकर्मियों की वेतन बढ़ोतरी की मांग को लेकर हड़ताल की जाए। इसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर कोऑर्डिनेशन कमेटी बनायी गयी और 8 मई 1974 को हड़ताल शुरू हो गयी। इस हड़ताल में 15 लाख लोगों ने हिस्सा लिया।

कई दूसरी यूनियन इसमें शामिल हो गयी और कई ने समर्थन दिया। टैक्सी ड्राइवर, इलेक्ट्रिसिटी यूनियन, ट्रांसपोर्ट यूनियन इनमें प्रमुख थीं। मद्रास की कोच फैक्ट्री के करीब 10 हजार मजदूर हड़ताल के समर्थन में सड़कों पर उतर गए। बिहार के गया में रेलकर्मियों के परिवार ट्रैक पर उतर आए। मुंबई की तो जैसे रफ्तार ही थम गयी।

हड़ताल के अखिल भारतीय असर को देखते हुए सरकार को सेना बुलानी पड़ी। इंदिरा गांधी सरकार ने आंदोलनकारियों से सख्ती से निबटने का फैसला किया और लगभग 30 हजार से ज्यादा नेताओं को गिरफ्तार किया गया। तीन सप्ताह बाद 27 मई को कॉऑर्डिनेशन कमेटी ने बिना कारण बताते हुए हड़ताल वापस लेने की घोषणा कर दी।

जॉर्ज के समर्थन में उतरीं सुषमा- आपातकाल के दौरान लंबे समय तक भूमिगत रहे जॉर्ज फर्नांडिस, बड़ौदा डायनामाइट केस में गिरफ्तार कर लिये गए। जयप्रकाश नारायण की अगुवाई में चल रहे आंदोलन में सक्रिय थीं सुषमा स्वराज। उनके पति स्वराज कौशल बड़ौदा डायनामाइड केस में जॉर्ज के वकील थे।

1976 में गिरफ्तार जॉर्ज को बिहार की मुजफ्फरपुर जेल में रखा गया था। 1977 में जब चुनाव की घोषणा हुई तो जॉर्ज में जेल में रहते चुनाव लड़ने का फैसला किया। उनकी मदद के लिए मुजफ्फरपुर में प्रचार का जिम्मा थामा सुषमा स्वराज ने। उन्होंने बेड़ियों में जकड़े जॉर्ज की तस्वीर के साथ प्रचार की शुरुआत की और नारा दिया- जेल का फाटक टूटेगा, जॉर्ज हमारा छूटेगा। इस चुनाव में जॉर्ज भारी मतों से जीते।

अन्य अहम घटनाएंः

1528ः चंदेरी के किले पर बाबर का कब्जा।
1597ः महाराणा प्रताप का निधन।
1780ः देश के पहले समाचार पत्र बंगाल गजट का कोलकाता से प्रकाशन।
1896ः भारत सेवा आश्रम संघ के संस्थापक स्वामी प्रणबानंद महाराज का जन्म।
1953ः संगीत नाटक अकादमी की स्थापना।
1983ः स्वतंत्र पार्टी के नेता पीलू मोदी का निधन।

0Shares

अब मास्टर साहब शराब पीने बेचने वालों की देंगे जानकारी, विभाग ने जारी किया फ़रमान

Chhapra: अब चोरी छिपे शराब बेचने और पीने वालों की जानकारी मास्टर साहब विभाग को देंगे. राज्य सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने सभी आरडीडीई, डीईओ, डीपीओ को पत्र निर्गत करते हुए कहा है कि नशा मुक्ति अभियान को गति देने एवं जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विद्यालय शिक्षा समिति के बैठक कर नशा मुक्ति से सम्बंधित जागरूकता फैलाई जाए, इसके साथ साथ चोरी छिपे शराब का सेवन करने वाले एवं बेचने वालों की जानकारी शिक्षक, शिक्षा सेवक तालीमी मरकज के लोग मद्दनिषेध विभाग को देंगे.

इसके लिए एक मोबाइल नंबर भी जारी किया गया है. जहां इनके द्वारा सूचना दी जाएगी, सूचना देने वालो की जानकारी गुप्त रखी जायेगी.

साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि विद्यालय परिसर के अंदर किसी प्रकार के नशा समानों के सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए.

0Shares

ताड़ी की बिक्री और उत्पादन करने वालों का सर्वेक्षण करने का निर्देश

Chhapra: जिला पदाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, सभी सीडीपीओ, सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी गणों के साथ बैठक कर ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण कराने के निमित तिथिवार कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया गया.

विभागीय निर्देशानुसार राज्य के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री से पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों का सर्वेक्षण किया जाना है.

इस सर्वेक्षण का कार्य दिनांक 15 फरवरी 2022 तक पूर्ण किया जाना है. विहित प्रपत्र में जानकारी एकत्रित करने हेतु तिथि वार प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया गया. राज्य सरकार द्वारा ताड़ी के उत्पादन एवं बिक्री में पारंपरिक रूप से जुड़े परिवारों के जीविकोपार्जन संबंधी गतिविधियों में सहयोग प्रदान करने हेतु नीरा परियोजना, सतत जीविकोपार्जन योजना एवं अन्य कल्याणकारी योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. जिसके माध्यम से संबंधित परिवारों को जीविकोपार्जन के विभिन्न गतिविधियों के लिए क्षमता वर्धन एवं आर्थिक सहयोग प्रदान किया जाता है.

जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को समय सीमा के भीतर सर्वेक्षण कार्य पूर्ण करने तथा साथ ही साथ सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देने हेतु निर्देशित किया गया. इस योजना के तहत योग्य लाभुक छूटे नहीं और अयोग्य जूटे नहीं का पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया गया.

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार, संबंधित सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी गण सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, सीडीपीओ, सभी नगर निकायों के कार्यपालक पदाधिकारी के उपस्थित थे.

0Shares

भाजपा ने सामान्य जनभागीदारी, सहभागिता और समर्पण के उद्देश्य से शुरु किया माइक्रो डोनेशन अभियान

Chhapra: भारतीय जनता पार्टी को आर्थिक रूप से सबल बनाने के साथ साथ आमजनमानस में पार्टी गतिविधि की सहभागिता, सामान्य जनभागीदारी को बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को माइक्रो डोनेशन अभियान की शुरुआत की गई.

स्थानीय सर्किट हाउस में भाजपा व्यपार प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित इस अभियान की शुरुआत सूबे के गन्ना मंत्री प्रमोद कुमार द्वारा की गई.

इस अवसर पर बिहार सरकार के गन्ना एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा पार्टी के लिए चंदा जुटाने के साथ-साथ जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से भाजपा द्वारा माइक्रो डोनेशन अभियान चलाया जा रहा है.

पार्टी द्वारा इस अभियान के तहत तीन ‘स’ यानी सहभागिता, समर्पण, एवं सामान्य जनभागीदारी को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है. आर्थिक सुचिता और पारदर्शिता के पर्याय इस अभियान के माध्यम से आम जनता एवं भाजपा परिवार के सदस्य अपनी क्षमता व इच्छानुसार 5 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक की सहयोग राशि नमो एप के माध्यम दे सकते हैं.

माइक्रो डोनेशन अभियान का मकसद पैसे जमा करना नहीं, बल्कि अधिक से अधिक लोगों को भाजपा से जोड़ना है. समाज का बड़ा वर्ग जो हमारे संगठन से प्रत्यक्ष रूप नहीं जुड़ा है लेकिन हमारी विचारधारा एवं नीतियों का समर्थक है. इस अभियान का उद्देश्य वैसे अधिक से अधिक लोगों को माइक्रो डोनेशन के तहत पार्टी से जोड़ना है.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा ने कहा यह अभियान भाजपा को और अधिक सर्वस्पर्शी, सर्व समावेशी और सर्वव्यापी बनाने की तरफ उठा एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने सभी से आग्रह है कि स्वयं भी इस अभियान के सहभागी अवश्य बनें तथा साथ ही कम से कम 100 व्यक्तियों को इस अभियान से जोड़, भाजपा को और सशक्त बनाने में अपना योगदान दें. इस अवसर पर सैकड़ो लोगो ने भाजपा को माइक्रो डोनेशन किया.

भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश ने कहा कि इस अभियान को व्यापार प्रकोष्ठ के द्वारा और गति दी जाएगी. इस माइक्रो डोनेशन से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाएगा.

इस अवसर पर बिहार विधान सभा के उप सचेतक सह तरैया विधायक जनक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, छपरा विधायक डॉक्टर सीएन गुप्ता, महामंत्री शांतनु कुमार, भाजपा युवा नेता श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सत्यानंद सिंह, सुपन राय, गायत्री देवी, व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक वरुण प्रकाश राजा, महिला मोर्चा अध्यक्ष अनु सिंह, नेहा यादव आदि ने किया.

0Shares

Chhapra: चर्चित युवा नेता सह वाईपीएल संयोजक युवराज सुधीर सिंह द्वारा शुक्रवार को शहर के दरोगा राय चौक स्थित शिव भवानी बजाज में बजाज की नई पल्सर मॉडल को लांच किया. इस दौरान युवराज सुधीर सिंह ने पल्सर N250 और  NS350 का भव्य रूप से लांच किया.

इस दौरान श्री सिंह ने बताया कि पल्सर सीरीज में 250 सीसी की यह पहली बाइक है. कीमत क्रमश 1.45 लाख, 1.40 लाख है. लॉन्चिंग इवेंट के दौरान उन्होंने बताया कि यह बाइक अपने आप मे बेहद खास है. उन्होंने बताया कि पल्सर के इस मॉडल में मोबाइल चार्जिंग पॉइंट की भी सुविधा दी गयी है. साथ ही साथ यह 35 किमी माइलेज के साथ बाइक में स्लीपर क्लच के साथ इनफिनिटी डिस्पले व एन्टी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम इस बाइक की खासियत है.

लॉन्चिंग इवेंट के दौरान ग्राहक भी गाड़ियों की बुकिंग व खरीदारी करने पहुंचे. वही शिव भवानी बजाज के एमडी अभिषेक सिंह ने

बताया कि पल्सर का यह नया मॉडल लोगों को बेहद पसंद आएगा. इस मौके पर रूपेश सिंह, मशरख प्रमुख मंटू सिंह, पानापुर प्रमुख लोटा सिंह, अजीत सिंह, डॉ जितेंद्र सिंह, शो रूम मैनेजर अमरेश कुमार सिंह, राजकुमार राय आदि मौजूद रहे.

0Shares

छात्र संगठन का बिहार बंद, कहा सरकार ने एग्जाम में धांधली कर छात्रों के साथ की नाइंसाफी

Chhapra: आरआरबी एनटीपीसी को लेकर पूरे सूबे में छात्र आक्रोशित है. छात्र संगठनों द्वारा रेलवे भर्ती में कई गयी धांधली को लेकर छात्र संगठन एआईएसएफ, एसएफआई द्वारा बिहार बंद किया गया. जिसका समर्थन सीपीआई और राजद नेताओ ने दिया. छात्रों ने शहर के कई मार्गो पर आक्रोश मार्च निकालते हुए नगरपालिका चौक पहुंचकर मुख्यपथ को जाम कर दिया गया. छात्रों द्वारा सड़को पर लेटकर यातायात प्रभावित किया गया वही सरकार विरोधी नारे लगाते हुए रेलमंत्री और पीएम का इस्तीफा मांगा. एआईएसएफ के नेता चुन्नू सिंह ने कहा कि सरकार छात्रों पर जुल्म कर रही है जिसको संगठन कभी बर्दास्त नही करेगा.

उनका कहना है एक गरीब मध्यमवर्गीय परिवार का छात्र 3 वर्ष किसी तरह मेहनत के साथ तैयारी करता है लेकिम अंत मे निराशा हाथ लगती है. सरकार रेलवे भर्ती में धांधली कर हजारों युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेर रही है. उन्हें अब नए हथकंडे अपना कर खुद ट्रेनों में पुलिस द्वारा आग लगाकर छात्रों के मत्थे इसका जिम्मा ठहरा दिया गया. जिसतरह किसानों के साथ सरकार ने जुल्म किया उन्हें खालिस्तानी और क्या क्या कहा गया उसी तरह छात्रों के साथ भी अन्याय किया जा रहा है. निर्दोष मासूम गरीब छात्रों को हॉस्टल, लॉज से निकाल निकाल कर पीटा जा रहा है मुकदमा किया जा रहा है. यह अन्याय है.

इस अन्याय के खिलाफ छात्र संगठन सड़क पर आंदोलन जारी रखेगा.उन्होंने कहा कि सरकार मज़लूमों पर अन्याय करना बंद करें.

0Shares

 ट्रक से अवैध वसूली कर रहे गृहरक्षक के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर भेजा गया जेल
Chhapra: सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा रात्रि में जिले में पुलिस द्वारा किये जा रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया गया एवं नगर थानान्तर्गत रात्रि गश्ती में तैनात पु० अ० नि० मो० जद्दीन साहेबगंज बाजार के पास वाहन किनारे लगाकर सोते हुए पाये गये, जबकि पुलिस अधीक्षक द्वारा लगातार पुलिस पदाधिकारियों को सजग एवं सक्रिय रूप से कारगर गश्ती करने का निर्देश दिया गया है । अतः गश्ती वाहन में सोते हुए पाये गये पुलिस पदाधिकारी पु० अ० नि० मो० जद्दीन, नगर थाना को पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा को कर्तव्य में लापरवाही , आदेशोल्लंघन एवं शिथिलता बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया ।


निरीक्षण के क्रम में भगवान बाजार थानान्तर्गत ब्रम्हपुर पुल पर गृह0 / 2908 रंजु प्रसाद को मौके पर ट्रको से अवैध वसूली करते हुए गिरफ्तार किया गया एवं इस सम्बंध में गृह0 / 2908 रंजु प्रसाद के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजा गया है । साथ ही इस प्रकरण में अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की संलिप्तता के बिंदु पर गहराई से जांच कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी , सदर से प्रतिवेदन की मांग की गई है ।
इस दौरान रिविलगंज थानाक्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान रिविलगंज थाना के गश्ती वाहन में पुलिस पदाधिकारी स० अ० नि० अरूण कुमार को कम्बल लपेटकर वाहन में ही सोते हुए पाया गया , जिन्हें भी कर्तव्य में लापरवाही , आदेशोल्लंघन एवं शिथिलता बरतने के आरोप में पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया । साथ ही इस दौरान पुलिस अधीक्षक , सारण द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्रों को भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया गया तथा पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया ।
सारण पुलिस के द्वारा कर्तव्य में लापरवाही बरतने वाले एवं गलत कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी के विरूद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जाएगी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी / कर्मी को पुरस्कृत किया जाएगा ।
कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है । सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि – सम्मत / अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है । उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी / अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी / कर्मी / चौकीदार के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफतार करके जेल भेजा गया है ।
आम नागरिकों से अनुरोध है कि किसी भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी का अवैध खनन कारोबारी / शराब कारोबारी से सांठ – गांठ पाया जाता है तो उसका प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक सारण को सूचित करें । साथ ही कहीं भी पुलिस पदाधिकारी / कर्मी द्वारा रिश्वत की मांग की जाती है तो रिश्वत नहीं दें । अगर उनके द्वारा रिश्वत लेने का प्रयास किया जाता है तो उसका ऑडियों या वीडियों बनाकर प्रमाणिक साक्ष्य के साथ पुलिस अधीक्षक , सारण को भेंजे , ताकि सम्बंधित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के विरूद्ध अग्रतर विधिसम्मत कार्रवाई की जा सकें ।

0Shares

जलालपुर: मणिपुर मे तैनात सी आर पी एफ इंस्पेक्टर देवनाथ राय की अचानक हुई मृत्यु के बाद उनका शव उनके पैतृक गांव रामपुर नूरनगर पहुंचने पर परिजनों मे कोहराम मच गया. मृतक राय बहुत ही मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति थे. उन्होंने पत्नी उमरावती देवी सहित 6 पुत्री और 4 पुत्र छोड़ गए हैं.उनका एक पुत्र राजकुमार भारतीय सेना में भी कार्यरत हैं.देवनाथ राय असम मणिपुर में 138बटालियन में तैनात थे. ड्युटी के दौरान ही उनकी अचानक मौत हो गई.

वहां से सैनिक सम्मान के साथ सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर दयाराम गुजर , हवलदार विकास राव, विनोद कुमार, मंटू कुमार,मनू कुमार, जितेंद्र भारती शव को साथ लेकर आए और सेमरिया घाट पर अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए .उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने वालों में भाकपा नेता नागेन्द्र राय, पप्पू कुशवाहा, राजेश राय स्थानीय मुखिया नागेन्द्र माझी, सरपंच संजय राम उपमुखिया हरिकिशोर राय,सुमन राय सहित सैकड़ो उपस्थित थे.

0Shares

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के महेंद्र पार्क इलाके में एक महिला के दोस्त ने उसके पति पर चाकू से ताबड़तोड़ प्रहार कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद महिला अपने दोस्त के साथ मौके से फरार हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस पीड़ित के बयान पर मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश में दबिश दे रही है।

पुलिस के मुताबिक घायल युवक पंडित मौहल्ला ओल्ड कोंडली का रहने वाला है और उसका नाम राहुल सिंह (31) है। मंगलवार देर रात पुलिस को जहांगीरपुरी डीडीए फ्लैट में एक युवक को चाकू मारे जाने की जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल राहुल सिंह को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती करवाया। उसके कूल्हे पर चाकू से कई वार किए गए थे।

राहुल सिंह ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी वंदना ने अपने दोस्त राहुल से उनपर हमला करवाया है। उसने बताया कि पांच साल पहले उसने वंदना से शादी की थी। 8-9 माह पहले दोनोें के बीच किसी बात पर विवाद हो गया। वह पत्नी को छोड़कर अपने कोंडली स्थित घर चला गया। दो तीन दिन पहले वह अपनी पत्नी के पास आकर रहने लगा।

मंगलवार देर रात वंदना अपने दोस्त राहुल के साथ घर पहुंची। उसका दोस्त उसे धमकी देने लगा और कहा कि वंदना अब उसके साथ रहेगी। इस बात का विरोध करने पर आरोपित राहुल ने चाकू निकाल लिया और उसपर हमला कर दिया। घटना को अंजाम देकर दोनों मौके से फरार हो गए।

पीड़ित के बयान पर पुलिस ने गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

0Shares

अजमेर: बिजयनगर थाना पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म कर उसका वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के आरोपित को 48 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपित को आज पोक्सो कोर्ट में पेश करेगी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिजयनगर क्षेत्र की एक नाबालिग, 25 जनवरी को अपनी मां के साथ बिजयनगर पहुचीं और थाना प्रभारी दिनेश चौधरी को गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म कर वीडियो बना लेने और उसे वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगा रिपोर्ट दी थी। मामले की गम्भीरता को देखते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा को वस्तुस्थिति से अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रसंज्ञान लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा और उप अधीक्षक पूनम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया, गठित टीम को बीती देर रात सफलता मिली और पुलिस ने आरोपित नरेंद्र पुत्र गोपाल जाती रावणा राजपूत को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल से बनाई गई वीडियो क्लिप भी बरामद कर ली है।

पुलिस द्वारा मामले की गम्भीरता को देखते हुए आरोपित द्वारा जिन जिन लोगों को वीडियो क्लिप भेजी गई उन्हें भी रात में ही चिन्हित किया और उनके मोबाइल से न सिर्फ वीडियो डिलीट करवाई बल्कि सभी को इसे वायरल न करने के लिए पाबन्द भी किया। जानकारी के अनुसार पुलिस आरोपित को पोक्सो कोर्ट में पेश कर अनुंसधान के लिए अभिरक्षा मांगेगी।

0Shares

Chhapra: शहर के खनुआ नाला के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर दुकानदारों को जलजमाव की समस्या से परेशान होना पड़ रहा है. विगत 8 माह से साहेबगंज तिकोनिया के पास के दुकानदार जलजमाव की समस्या से परेशान है. स्थिति यहां तक बिगड़ गई है कि अब दुकानों में खरीदारों के पहुंचने की जगह भी नहीं बची है. जिससे खरीदार दुकान तक पहुंच नहीं पा रहे हैं और दुकानदारों का बिजनेस इससे प्रभावित हो रहा है.

इस पूरी समस्या से नाराज दुकानदारों ने विरोध जताते हुए नगर निगम और नगर थाना को इसकी सूचना दी. जिसके बाद नगर निगम के उप नगर आयुक्त हरिश्चंद्र मौके पर पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों को जल्द ही निराकरण का भरोसा दिया.

व्यापारी संघ के श्याम सुंदर प्रसाद ने बताया कि व्यापारी अपने दुकान के सामने जलजमाव से परेशान हैं और इससे उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है. खरीदार दुकानों तक पहुंच नहीं पा रहे हैं और जल जमाव की स्थिति लगभग 8 महीने से बनी हुई है. लेकिन नगर निगम का इस पर कोई ध्यान नहीं है.

दूसरी ओर नगर निगम का कहना है कि बुडको के द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिसके कारण ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. नाले की सफाई कराकर जलजमाव से मुक्ति दिलाने के प्रयास किए जाएंगे.

0Shares