बैंक ऋण नहीं लौटाने वाले ग्राहकों के विरुद्ध हुई कार्रवाई

Chhapra: जिलाधिकारी राजेश मीणा ने बैंकर्स के साथ आयोजित बैठक में बैंक प्रबंधकों के द्वारा बताया गया कि सरकार के योजनानुसार बैंक के द्वारा विभिन्न तरह के ऋण ग्राहकों को दिये जा रहे है लेकिन ग्राहकों के द्वारा ऋण की वापसी बहुत ही कम हो पा रही है. इसके कारण बैंक अन्य जरुरत मर्दों को ऋण उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है.

इस पर जिलाधिकारी के द्वारा कहा गया कि बैंक से ऋण लेकर ऋण वापस नहीं लौटाने वाले ग्राहकों के विरुद्ध नीलामपत्रवाद के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

बैंक ऑफ इण्डिया, शाखा-सलेमपुर, छपरा से प्रोपराइटर राजन श्रीवास्तव, पिता-स्व0 धर्मनाथ प्रसाद तथा धर्मनाथ महतो, ग्राम-छपिया, थाना सहाजितपुर द्वारा पी.आई.पी एग्रो इण्डस्ट्रीज प्राईवेट लिमिटेड एवं अन्य के द्वारा ऋण लिया गया था. ऋण समय पर नहीं चुका पाने के कारण बैंक के द्वारा नीलामपत्रवाद दायर करवाया गया था. अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा के न्यायालय में चल रहे वाद का निष्पादन करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर ने ऋण जमा नहीं करने के विरुद्ध ऋण वसूली के तहत बंधक भूमि पर निर्मित फैक्ट्री 52 एवं अन्य सामग्री को अंचलाधिकारी बनियापुर के द्धारा सील करवा कर बैंक को सूर्पुद करवा दिया है.

0Shares

आहर और पईन को अतिक्रमण मुक्त करने का डीएम ने दिया आदेश

Chhapra: जिला पदाधिकारी राजेश मीणा की अध्यक्षता में जल जीवन हरियाली, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा सात निश्चय योजना की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय सभागार में आहूत की गई.

जिला पदाधिकारी महोदय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की जल जीवन हरियाली सरकार की महत्वपूर्ण योजना है. इसके अंतर्गत सभी जल स्रोतों यथा तालाब आहर-पईन इत्यादि से अतिक्रमण को शत-प्रतिशत हटाया जाना है.

अंचलवार अतिक्रमण हटाने के कार्यों की समीक्षा की गई. समीक्षा के क्रम में सख्त निर्देश दिया गया कि अभी तक जहां अतिक्रमण शत प्रतिशत नहीं हटाया गया है. वहां अतिक्रमण अभिलंब हटावे. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पुराने अधूरे निर्माण वाले आवासों का निर्माण कार्य अविलंब पूरा करवाने का निर्देश उपस्थित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी गणों को दिया गया.

बताया गया कि इस मामले में सरकार का सख्त एवं स्पष्ट निर्देश है कि पुराने सभी आवास निर्माण को पूर्ण कराया जाए.

जिला पदाधिकारी महोदय ने सख्त लहजे में निर्देशित करते हुए कहा कि राशि निर्गत करने के बावजूद आवास का निर्माण नहीं कराने वालों के विरुद्ध नीलामपत्र वाद दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें. अंचल वार भूमिहीन परिवारों के स्थिति की समीक्षा की गई और निर्देश दिया गया कि बचे हुए भूमिहीनों को जल्द से जल्द बासगीत पर्चा निर्गत करने की कार्रवाई अंचलाधिकारी करें. हर घर नल का जल योजना के तहत बच गए वाडो में अविलंब नल जल योजना को पूर्ण करवाने का निर्देश दिया गया. हर घर नल जल योजना के रखरखाव हेतु विभाग के दिशा निर्देश के अनुसार कमेटी का गठन कर बैठक करने का निर्देश दिया गया.

ग्राम सभा आयोजित कर लोगों के बीच प्रचार-प्रसार करवाने को भी कहा गया ताकि लोग मिल गई सुविधा के एवज में सुविधा शुल्क दे सके.

सुविधा शुल्क नहीं देने वालों का पानी का कनेक्शन काटने की भी चेतावनी को भी प्रचारित करने को कहा गया.

बैठक में उप विकास आयुक्त अमित कुमार जिला पंचायती राज पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण एवं संबंधित कर्मी गण उपस्थित थे.

0Shares

माइक्रो ऑब्जर्वर, पीसीसीपी व मतगणना कर्मियों का हुआ प्रशिक्षण

छपरा: बिहार विधान परिषद के स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन 2022 के लिए 08- सारण क्षेत्र में चिह्नित माइक्रो आब्जर्बर, पीसीसीपी व मतगणना पर्यवेक्षक व सहायकों का प्रथम प्रशिक्षण गुरुवार को विकास भवन के सभागार में आयोजित किया गया. तीन सत्रों के पहले सत्र में सभी माइक्रो आब्जर्बर जबकि दूसरे सत्र में पीसीसीपी तो वहीं तीसरे सत्र में सभी मतगणना पर्यवेक्षक व सहायक शामिल हुए. सभी को चुनाव से संबंधित आवश्यक जानकारियाँ दी गयी. पहले सत्र में माइक्रो आब्जर्बर के दायित्व व कार्यों को बताया गया, उन्हें मतदान केंद्र पर बारीकी से प्रेक्षण कर निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव संपन्न होने की रिपोर्ट सीधे समान्य प्रेक्षक को भेजने की बात कही गयी.

उन्हें एक चेकलिस्ट सहित निर्देश की प्रति भी प्रदान की गयी. वहीं दूसरे सत्र में उपस्थित पीसीसीपी को भी दायित्वों का बोध कराया गया. उन्हें मतदान केंद्र पर दो घंटे पूर्व चिन्हित मतपत्रों व पेपरसील को जिला कोषागार से उठाव कर पीठासीन पदाधिकारी को हस्तगत कराने की जिम्मेदारी सहित विधि व्यवस्था को बरकरार रखने तथा मतदान समाप्ति के पश्चात्‌ बैलेट बॉक्स को वज्रगृह में भंडारित करने तक की प्रक्रिया मे सहयोग करने की जानकारी दी गयी. तीसरे सत्र में सबसे महत्वपूर्ण मतगणना की जानकारी पर्यवेक्षकों एव सहायकों को दी गयी. इसमें उन्हें मतगणना कैसे की जानी है, वैध मतों की पहचान किस किस आधार पर किया जाएगा, मतों को रिजेक्ट कैसे करेंगे, अभ्यर्थियों को मिलने वाले प्रथम वरीयता के मत तथा स्थान्तरित मतों के आधार पर निर्धारित कोटा प्राप्त कर विजेता बनने तक के सफर, इन सबके सम्बंध में विस्तार से बताया गया. उन्हें य़ह भी समझाया गया कि चूँकि यह अप्रत्यक्ष ढंग का चुनाव है और इसमें जनता सीधे प्रतिनिधि नही चुनती बल्कि जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि मतदान करते हैं, लिहाजा इसकी प्रक्रिया प्रत्यक्ष चुनाव से थोड़ी भिन्न और थोड़ी जटिल होती है. इसके मतदाता को अपनी प्राथमिकता के आधार पर अपने मत का प्रयोग करना होता है. इसके साथ ही मतपेटी को खोलने, बंद करने तथा चुनाव सम्पन्न होने के बाद उसे सील करने आदि की जानकारी के लिए हैंड्स ऑन ट्रेनिंग दी गयी.

मास्टर ट्रेनर नदीम अहमद ने पहले दो सत्रों में जानकारियों को बखूबी सबके समक्ष रखी तो वहीं मास्टर ट्रेनर चंद्रशेखर कुमार ने मतगणना के बारे में विस्तार से बतलाया. मास्टर ट्रेनर सुनील कुमार सिंह व प्रवीण कुमार ने हैंड्स ऑन ट्रेनिंग को जीवंत बनाते हुए निपुणतापूर्वक कर के दिखाया. इस अवसर पर डीडीसी अमित कुमार, निदेशक डीआरडीए बलदेव चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रौशन अली सभी सीओ व बैंक कर्मी आदि उपस्थित थे.

0Shares

एक घण्टे के अंदर मोबाइल लूटकर भागे अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Chhapra: भगवान बाजार थानान्तर्गत एक युवक से मोबाईल लूट कर भाग रहे अपराधकर्मी को राजेन्द्र कॉलेज मोड़ के पास से पुलिस ने धार दबोचा. भगवान बाजार थाना के दिवा गश्ती दल के द्वारा अपराधकर्मी कृष्णा कुमार , पिता- शेषनाथ चौहान सा० काशीबाजार मंदीर के पास थाना- भगवान बाजार , जिला सारण को गिरफ्तार कर लूटी हुई नारजो कम्पनी के मोबाईल को बरामद किया.

इस संबंध में भगवान बाजार थाना कांड सं०-139 / 22 , दिनांक 23.03.22 , धारा -392 / 411 भा० द० वि० दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा गयी.

गिरफतार अपराधकर्मी का नाम एवं पता

1. कृष्णा कुमार , पिता- शेषनाथ चौहान , सा० काशीबाजार मंदीर के पास थाना- भगवान बाजार , जिला – सारण।

बरामदगी / जप्ती की विवरणी :

1. लूटी गई मोबाईल : 01

0Shares

राजनीति हमारे लिए धन कमाने का जरिया नही सेवा करने का माध्यम है: सच्चिदानंद राय

Chhapra: सारण जिले के गांव में भी शहरों के जैसे सुविधा मिलेगी तो गांव भी शहर की तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. आने वाले समय में गांव भी शहर बने इसी संकल्प के साथ चुनाव मैदान में आया हूं, फैसला आपको करना है. आपको आपका सेवक कैसा चाहिए. उक्त बातें इंजीनियर सच्चिदानंद राय ने छपरा नगर निगम के वार्ड पार्षदों को संबोधित करते हुए भगवान बाजार के शगुन हॉल में कही.

उन्होंने कहा कि राजनीति हमारे लिए धन कमाने का जरिया नही बल्कि समाज सेवा का माध्यम है, नगर पंचायत और नगर निगम में विकास कार्य नही करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों के कार्यों में इतना व्यस्त रहा कि नगर पंचायत के लिए समय ही ना मिला या यह समझिए कि मैंने अपने अधिकारों को समझा ही नहीं, परंतु इस बार लोग लालच देकर धन बल का प्रयोग कर चुनाव इसलिये जितना चाहते है ताकि वो सरकार के खजाने से कुछ धन कमा सके. लेकिन मैं पहला वैसा व्यक्ति हूँ जो धन कमाकर सेवा भाव से राजनीति करने आया हूँ, मेरी सोच है कि यदि मेरे ईमानदार प्रयासों से मेरे जनप्रतिनिधि साथियों को उनका अधिकार मिल जाये और उनके द्वारा कार्यान्वयन कर योजनाओं से गाँव का स्वरूप बदल जाये. मैंने सबसे पहले जनप्रतिनिधियों के अधिकार के लिये लड़ाई लड़ी और जब अधिकार मिलेगा और कार्य होंगे तो निश्चित ही गाँव की सरकार की वजह से गाँव सुंदर दिखेगी. इस कार्य से जनप्रतिनिधियों का भी विकास होगा.

उन्होंने कहा कि कार्य करने से ही इंसान आगे बढ़ता है जब कार्य ही नही मिलेंगे तो चुनाव जीतने का क्या मकसद, इसलिये मैंने कार्य लेने के लिये पहले आपके अधिकार की लड़ाई लड़ी है जिसमे काम मिलना शुरू हुआ. 2022-23 में बहुत सारी नयी योजनाओं में भी आपकी भागीदारी हो इसके लिये मैं चुनावी मैदान में हूं.

वही भाजपा के निष्कासन के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह तो होना ही था. 11 को जब टिकट कन्फर्म नही हुआ उसी दिन मैं यह समझ गया कि प्रदेश नेतृत्व की मंशा क्या है. नदी में छुप कर रहने वाले नेता अनुशासन का पाठ पढ़ाते है. इसकी चिंता नही करनी है. अभी मात्र एक लक्ष्य है चुनाव में 4 हजार पर. आगे 2024 का चुनाव सिर पर है वैसे 7 अप्रैल को चुनाव नतीजे आने के बाद मैं खुद वैसे समिति सदस्यों से हिसाब करूँगा की मेरा टिकट किन कारणों से काटा गया. मैं भी उन्हें बताऊंगा की पार्टी और जनप्रतिनिधियों के लिये मैंने क्या क्या किया है. मुझपर आज तक एक भी प्रकार से ना तो भ्रष्टाचार का दाग लगा और ना ही किसी अन्य चीजों की. जिस प्रकार से जनप्रतिनिधियों ने अपना समर्थन देने का मन बनाया है मुझे विश्वास है इस बार का निर्णय चार हजार के पार ही होगा.A valid URL was not provided.

0Shares

प्रारंभिक विद्यालयों में बने हेडमास्टर, BPSC ने जारी किया फॉर्म 22 अप्रैल है आखिरी तिथि

Patna: बिहार लोक सेवा आयोग ने प्रारंभिक विद्यालयों में 40,506 पदों पर प्रधान शिक्षक(Headmaster) की वैकेंसी को लेकर बुधवार को पत्र जारी किया. इसके लिए ऑन लाइन आवेदन 28 मार्च 2022 से भरे जाएंगे. आवेदन भरने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल 2022 है.

इससे पहले आयोग ने राज्य के उच्‍च माध्‍यमिक विद्यालयों में हेडमास्टर यानी प्रधानाध्‍यापक के 6421 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया था. प्रारंभिक विद्यालयों में हेडमास्टर बनने के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इतनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता

इस पद पर आवेदन करने वालों की शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण रखी गई है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, महिला और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक में 0.5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी. मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय पटना, बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड द्वारा दी जाने वाली आलिम की डिग्री और कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा शास्त्रीय की डिग्री को स्नातक के समतुल्य माना जाएगा. मान्यता प्राप्त संस्थान से डिएलएड/ बीटी/ बी.एड./ बीएससी एड/ बीएल एड उत्तीर्ण हों. 2012 या उसके बाद नियुक्त शिक्षक के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण हों और 2012 से पहले नियुक्त शिक्षकों के लिए दक्षता परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक होगा. दो घंटे की

देनी होगी लिखित परीक्षा होगी

चयन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. लिखित परीक्षा 150 अंकों की होगी. यह वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होगी. इसमें सामन्य अध्ययन 75 अंक और डीएलएड विषय 75 अंक के होंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा और प्रत्येक गलत जवाब के लिए 0.25 अंक कटेगा. परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी. आठ वर्ष का अनुभव चाहिए पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकाय संस्था के अंतर्गत पंचायत प्रारंभिक शिक्षक / नगर प्रारंभिक शिक्षक के मूल कोटि के पद पर न्यूनतम आठ वर्ष की लगातार सेवा की योग्यता चाहिए. पंचायती राज संस्था और नगर निकाय संस्था अंतर्गत स्नातक शिक्षक जिनकी सेवा संपुष्ट हो, योग्य होंगे. उम्र सीमा 60 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. बिहार सरकार पंचायती राज संस्थान और नगर निकाय संस्थान के अंतर्गत कार्यरत शिक्षक के लिए न्यूनतम व अधिकतम आयु सीमा अलग से निर्धारित नहीं की जाएगी, परंतु अधिकतम आयु सीमा 1-08-2021 तक सेवा निवृति की उम्र जो 60 वर्ष निर्धारित है उससे अधिक नहीं होनी चाहिए.

इतना मिलेगा वेतनमान

इसके लिए वेतनमान प्रारंभिक वेतन 30,500 और राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर किए जाने वाले वेतन पुनरीक्षण के आलोक में परिवर्तनीय होंगे.A valid URL was not provided.

0Shares

Chhapra: जलालपुर के मेथवालिया के एक निजी विद्यालय के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सफल छात्र-छात्राओं को वरुण प्रकाश और राखी गुप्ता ने सम्मनित किया. इस अवसर पर स्कूल के निदेशक गुलाम जिलानी एवं प्राचार्य मो महफूज़ आलम उपस्थित थें.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राखी गुप्ता ने कहा कि बच्चों में शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी है. जो इस स्कूल में बच्चों को दिया जा रहा है. शिक्षा और संस्कार के बिना जीवन में अंधकार है. स्कूल आने से बच्चों में अनुशासन आता है. कोविड के बाद अब फिर से ज़िन्दगी जीवन पटरी पर लौट रही है. कोविड ने हमें बहुत सीख दी है.

सफल विद्यार्थियों में रोजी, पलक, गुड़िया कुमारी, पायल कुमारी, पप्पू कुमार, शाबिर, फरहान, फैज़ान, एहसान, सबाना, निखत आदि को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर बच्चों के अभिभावक और शिक्षक शोभा वर्मा, एज़ाज़, राजा मुराद, संदीप, रत्नेश, अयान, शारदा, नुसरत, अंशु, मनोज, नरगिस आदि उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: विद्या विहार कॉलेज के निदेशक सुधाकर भारद्वाज द्वारा सारण पुलिस को दो बैरिकेड मुहैया कराया गया. उन्होंने इसे डीएसपी सौरभ जायसवाल को बैरिकेड सौंपा.

सुधाकर भारद्वाज ने बताया कि पुलिस पब्लिक संबंध और भी बेहतर और प्रगाढ़ हो सकता है अगर उसमें मानवीय पक्ष को रखा जाए. पुलिस दिन रात हम सब की सेवा में लगी रहती है. हमें भी हमेशा इनके लिए कुछ करने को तैयार रहना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक की हालत पहले से सुधरी है और इसके लिए सारण पुलिस बधाई के पात्र है.

वही डीएसपी सदर सौरभ जयसवाल ने कहा कि सारण पुलिस हमेशा से आम जनता की सेवा में लगी रहती है. आप जैसे लोगों की मदद हमेशा हमारे काम आती है. हम सब और भी बेहतर करने का प्रयास करेंगे.

इस मौके पर अमृत ओझा, अमरदीप कुमार, रवि कुमार और यातायात थाना प्रभारी आदि मौजूद थे.

0Shares

Chhapra: रिविलगंज में इनई में बिहार दिवस पर एक दिवसीय जूनियर वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल में इनई ने मुखरेड़ा को 25-21,25-23 से 2,0 से हराकर कप पर कब्जा किया.

टूनामेंट में पहला सेमीफाइनल में इनई मुबारकपुर को 2,0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया एवं दूसरा सेमीफाइनल में मुकरेरा ने सेंगरटोला को 2-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.

पारितोषिक वितरण समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं बिहार कबड्डी संघ के उपाध्यक्ष रामाकांत सिंह सोलंकी एवं पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से विजेता एवं उपविजेता को शील्ड प्रदान किया गया.

मैन ऑफ द सीरीज गोलू को बिहार भाजपा कीड़ा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी धर्मेंद्र सिंह चौहान, मुखिया प्रतिनिधि जय प्रकाश सिंह, रिविलगंज प्रखण्ड सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष चाँदकिशोर सिंह, पैक्स अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह द्वारा कप दिया गया. मैन ऑफ द मैच किशन को 5 बार के बॉलीबाल के राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिषेक उर्फ कालू द्वारा कप प्रदान किया गया.

मुख्य अतिथि अरुण कुमार सिंह ने कहा कि खेल एक ऐसी भावना है जहां खिलाड़ी टीम के लिये खेलता है. ऐसे प्रतियोगिता से खिलाड़ियो को आगे बढ़ने के लिये मौका मिलता है.

मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामाकान्त सिंह सोलंकी ने कहा कि सारण बॉलीबाल का पहचान बिहार में ही नही देश स्थल पर अपना पहचान अलग है. छपरा के खिलाड़ी रास्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाया है. इसी इनई गांव का अभिषेक उर्फ कालू पांच, पांच बार राष्ट्रिय बॉलीबाल खेल चुके है.

0Shares

Chhapra: एनडीए की चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई. बैठक संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक एवं अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई.

बैठक में एनडीए के घटक दलों के जिलाध्यक्ष के साथ संचालन समिति के सदस्य एवं बड़े नेता गण उपस्थित रहे. बैठक में प्रदेश से आए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सारण निकाय प्राधिकार चुनाव के प्रभारी राधा मोहन शर्मा ने कहा कि एनडीए प्रत्याशी धर्मेंद्र सिंह की जीत सुनिश्चित है. एनडीए के सभी घटक दल एक है जीत में कोई शंका नहीं है. जीत निश्चित एवं सुनिश्चित है और कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा की पार्टी विरोधी काम करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसीलिए पार्टी विरोधी क्षेत्र जाए संभल जाए.

प्रदेश अनुशासन समिति के अध्यक्ष विनय सिंह ने कहा कि सच्चिदानंद राय को पार्टी विरोधी गतिविधियों कारण पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया है.

बैठक में जिलाध्यक्ष रामदयाल शर्मा, जदयू के जिलाध्यक्ष मुरारी सिंह, गरखा के पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश रमन, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद ,बंशीधर तिवारी, अशोक सिंह, वेद प्रकाश उपाध्याय जदयू नेता अशोक कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह, धर्मेंद्र सिंह, महामंत्री शांतनु कुमार, जिला प्रवक्ता विवेक कुमार सिंह, श्याम बिहारी अग्रवाल, जिला मंत्री सुपन राय, नितिन राज वर्मा, श्रीनिवास सिंह, मदन सिंह, धर्मेंद्र चौहान सहित कार्यकर्ता एवं वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra : हैदराबाद के भोईगुड़ा आड़ी में कबाड़ के गोदाम में भीषण आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. इस आग में अब तक 11 लोगों के शव बरामद हुए हैं.

मिली जानकारी के अनुसार घटना के समय ये लोग गोदाम के अंदर ही सो रहे थे. भीषण आग के कारण एक दीवार गिर गई. जिससे वहां फंसे लोग बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. फिलहाल एक व्यक्ति को बचा लिया गया. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सिकंदराबाद के भोईगुड्ड में हुए हादसे में मृत 11 लोगों में से 8 सारण और 3 कटिहार जिले के निवासी हैं. सारण के जिलाधिकारी राजेश मीणा ने इसकी जानकारी दी है.

मृतकों की सूचि 

इस घटना में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये अनुदान देने का मुख्यमंत्री और प्नेरधानमंत्री ने निर्देश दिया है.

0Shares

नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो चुके हैं. इस बीच पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक बार फिर इजाफा हो गया है. दिल्ली में लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीजल के खुदरा दाम में 80-80 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में आज डीजल की कीमत 88.27 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं पेट्रोल की कीमत बढ़कर 97.01 प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 85 पैसे और कोलकाता में 83 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 111.67 रुपये हो गई है.

पेट्रोल और डीज़ल की कीमत मंगलवार से बढ़े हैं. पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद से ही पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की अटकलें थीं. 4 नवंबर को इससे पहले आखिरी बार दाम बढ़े थे. इसकी कीमतें 137 दिन बाद बढ़ाई गई हैं. कहा जा रहा है कि इस दौरान कच्चा तेल अंतराष्ट्रीय बाज़ार में 45% तक बढ़ गया है.

इन शहरों में पेट्रोल और डी़जल के नए रेट

दिल्ली – पेट्रोल 97.01 और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर
मुंबई – पेट्रोल 111.67 रुपये और डीजल 95.74 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई – पेट्रोल 102.96 रुपये और डीजल 92.99 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता – पेट्रोल 106.34 रुपये और डीजल 91.42 रुपये प्रति लीटर

0Shares