Chhapra: बिहार विधान परिषद् के सारण सीट पर कौन जीत हासिल करेगा यह आज साफ़ हो जायेगा. मतगणना के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गयी है. इसके लिए सारण आयुक्त कार्यालय में मतगणना केंद्र बनाया गया है.

सारण सीट पर 8 प्रत्याशियों की हार जीत का फैसला होना है. जिनमे निवर्तमान विधान पार्षद व निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानन्द राय, भाजपा के प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, राजद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन, इंडियन नेशनल काँग्रेस के प्रत्याशी सुशान्त कुमार सिंह, विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी बाल मुकुन्द चौहान, निर्दलीय मैनेजर सिंह, लालू प्रसाद यादव और संजय कुमार सिंह शामिल हैं.

4 अप्रैल को कुल 20 मतदान केन्द्रों पर 98.09% मतदान हुआ था. इस सीट पर 5451 जनप्रतिनिधि मतदाता हैं.

मतदान के बाद सभी प्रत्याशियों ने अपनी जीत के दावे किये हैं. अब देखने वाली बाद होगी कि जनप्रतिनिधि पुराने प्रत्याशी पर ही विश्वास जताते हैं या कोई नया व्यक्ति इस सीट से जीत हासिल कर विधान परिषद् तक पहुंचता है.

0Shares

पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि का असर, यात्री भाड़ा से लेकर खाद्य सामग्री के दाम में वृद्धि

Chhapra: महंगाई की मार लोगों की कमर तोड़ रहा है. खाने से लेकर पीने तक और पहनने से लेकर नहाने तक सभी जनउपयोगी वस्तुओं के मूल्यों में लगातार वृद्धि हो रही है. जिसका मुख्य कारण पेट्रोल और डीजल की बढ़ती दर है. बुधवार को फिर से पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है. जिसके बाद फिर से दैनिक उपयोगी वस्तुओं के दामों में वृद्धि होने के आसार है.

एक अनुमान के मुताबिक पेट्रोल और डीजल के दामों में प्रतिदिन 80 से लेकर 85 पैसे की वृद्धि हो रही है. अबतक पेट्रोल के दाम 10 रुपये प्रतिलीटर से ज्यादा बढ़ गए है. वही डीजल का रेट भी करीब करी इसी अनुसार बढ़ा है. इन दोनों के दामों में वृद्धि का असर दैनिक उपयोगी समानों के दाम पर पड़ा है. ट्रांसपोर्ट के दामों में वृद्धि हुई है. जिससे समानों पर लगने वाले खर्च में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में फल, सब्जियों, आटा, दाल, चावल, तेल के दामों में वृद्धि हुई है. आलम यह है कि माध्यम वर्गीय परिवार के जीवन पर शामत आ गयी है.

सरसों तेल, रिफाइन तो पहले ही ऊंचे दामों पर बिक रहे है. वही इनदिनों फल और सब्जियों के दाम भी बढ़ने लगे है.

वही तेल के दाम बढ़ने से यात्री भाड़े में भी वृद्धि हुई है. कोरोना काल के बाद यात्री भाड़े में जो वृद्धि हुई है वह यथावत है, लेकिन पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम के बाद भाड़ा भी बढ़ा चुका है. जिले से गर्मीण क्षेत्रों में जाने वाले ऑटो, टेंपो, मिनी बस का भाड़ा 15 किलोमीटर के लिए 30 से 40 रुपये तो 30 से 40 किलोमीटर तक का भाड़ा 60 से 80 रुपये तक पहुंच गया है. वही छोटी दूरी के लिए इससे भी बड़ी रकम देनी पड़ रही है.

कुल मिलकर बढ़ती महगांई के इस दौर में निम्न और मध्यमवर्गीय परिवार के लिए दो वक्त की रोटी भी अब मुश्किल होती दिख रही है, अगर रोटी और चावल मिल भी जाये तो थाली से सब्जी नदारद ही दिख रही है.

0Shares

Chhapra: जिले समेत बिहार में बढ़ी अपराधिक घटनाओं को लोग जंगलराज-2 की संज्ञा दे रहें हैं. शासन, प्रशासन द्वारा अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के सभी दावे खोखले साबित हो रहें है. आम लोगों ने अब बढ़ते अपराध के खिलाफ आवाज उठानी शुरू कर दी है.

बुधवार को शहर के नगरपालिका चौक पर जिले के व्यवसायियों ने सारण जिला व्यवसायी संघ के बैनर तले धरना दिया और सरकार के प्रति अपने गुस्से को जाहिर किया. इस दौरान व्यवसायियों ने शासन, प्रशासन पर अपराधियों के साथ मिलीभगत का आरोप भी लगाया. व्यवसायियों का कहना था कि घटना के बाद भी उसका उद्भेदन नहीं हो रहा है. शासन और प्रशासन अपराधियों ने गठजोर कर बंदरबांट कर रही है.

व्यवसायियों ने कहा कि यदि प्रशासन ने कड़े कदम नहीं उठाए तो सड़क पर प्रदर्शन और चक्का जाम भी किया जायेगा. इस धरना में सत्तारूढ़ दल भाजपा के कई नेता भी शामिल थें. जिन्होंने कहा कि उनका व्यवसाय प्राथमिकता है तब पार्टी है. अपराधिक घटनाओं में हुई वृद्धि से व्यवसायी पलायन करने पर मजबूर हो रहें हैं. जिसको लेकर सरकार को जल्द से जल्द पहल कर कानून व्यवस्था को सही करना चाहिए.

0Shares

Chhapra: सूबे में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि से जहां सभी चिंतित हैं वही सरकार भी इसे लेकर एक्शन में दिख रही है.

बुधवार की सुबह छपरा मंडल कारा समेत सूबे के कई जिलों में जिलों में छापेमारी हुई है. छपरा मंडल कारा में डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी हुई है.

जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से औचक निरीक्षण कर छापेमारी की गई तथा मुलाकाती कक्ष सहित सभी वार्डों एवम् कारा के बाहरी परिसर का भी निरीक्षण किया गया.

इस छापेमारी में मोबाइल और चाकू मिला है. जिलाधिकारी राजेश मीणा ने कहा कि आपत्तिजनक सामान मिलने पर जेल प्रशासन से स्पष्टीकरण की मांग की गई है.

 

 

0Shares

Chhapra: शहर के बस स्टैंड में मंगलवार की रात्रि एक अपराधी को लोगों ने एक यात्री से पैसा छीनते रंगे हाथ पकड़ लिया. वही दूसरा अपराधी भाग निकलने में सफल रहा.

स्थानीय लोगों ने पकड़े गए अपराधी की जमकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग पुलिसकर्मी पहुंचे और पकड़े गए अपराधी को गिरफ्तार कर लिया.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेगूसराय के बछवारा का रहने मोनू कुमार बोकारो से छपरा आया था. जहां से वह बेगूसराय जाने के लिए बस पकड़ने वाला था. इसी क्रम में दो अपराधियों ने उसके ऊपर अचानक हमला कर दिया और उससे छीन झपट करने लगे. जिससे वह घायल हो गया. इस दौरान उसका मोबाइल गिर गया. अपराधियों ने उसमें पॉकेट से दस हज़ार रुपये का पैकेट निकाल लिया और भागने लगे. इस दौरान मोनू ने एक अपराधी को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकलने में सफल रहा. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पकड़े गए बदमाश की जमकर धुनाई शुरू कर दी.

पुलिस ने अपराधी को हिरासत में ले लिया है. इस संबंध में प्राथमिकी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. पुलिस हिरासत में लिये गए अपराधी से पूछताछ कर रही है.

0Shares

सीता स्वयंवर देख भावविभोर हुए श्रद्धालु

Chhapra: चैत्र नवरात्रि एवं रामनवमी के पर्व को लेकर श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति, छपरा के द्वारा शहर के शिव-पार्वती मंदिर दहियांवा के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन तीसरे दिन भी किया गया. मंगलवार को वृंदावन से आए कलाकारों ने सीता स्वयंवर की मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रदर्शन किया.

जिसे देख दर्शकों व श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे. जब मर्यादापुरुषोत्तम प्रभु श्री राम ने शिव धनुष को भंजा तो पूरा शहर जय श्री राम के नारों से गूंज उठा. सभी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया.

आपको बता दें कि यह कार्यक्रम 09 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक आयोजित किया जाएगा.

0Shares

एमएलसी चुनाव: मतगणना को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक

Chhapra: समाहरणालय स्थित सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त मतगणना पर्यवेक्षक एवं कर्मियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के बारे में विस्तार से बताया.

जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में उन्हें मतगणना से संबंधित सभी दिशानिर्देशों के बारे में बताया कि कौन सा मतपत्र वैलिड होगा एवं कौन सा मतपत्र इनवेलिड होगा. वही डीएम श्री मीणा ने वैलेट पेपर की विभिन्न स्थितियों एवम तकनीकी पहलुओं को बताया गया.

मतगणना टेबुल पर भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रो को कैसे भरना है उसकी विस्तृत जानकारी भी दी गई.

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त सारण अपर समाहर्ता सारण, अनुमंडल पदाधिकारी गण, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी गण उपस्थित थे.

0Shares

Chhapra: जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ फारूक अली ने मंगलवार को राजेंद्र महाविद्यालय का औचक निरीक्षण किया.

विश्वविद्यालय के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ हरिश्चन्द्र ने बताया कि कुलपति के निरीक्षण के दौरान प्राचार्य और कई शिक्षक 10: 45 बजे तक महाविद्यालय में नही पहुंचे थें.

उन्होंने बताया कि डॉ राजीव कुमार मिश्रा 10.40 बजे आये.जबकि प्रो अशोक कुमार सिन्हा, अजय कुमार, डॉ आलोक वर्मा, डॉ पूनम, कन्हैया, इकबाल इमाम ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नही बनाया था. डॉ नेहा दूबे ने 10.45 मे उपस्थिति बनाया. वैसे उन्होने बताया कि 8.00 बजे से वे मनोविज्ञान विभाग मे रिपेयरिंग का कार्य करवा रही थीं. रश्मि जोकि असिस्टेंट के पद पर हैं वे 10.46 में महाविद्यालय मे आयीं. शिक्षकेतर कर्मचारी ओम प्रकाश अनुपस्थित थे. राम बाबू और अजीत राय अनुपस्थित थे. डॉ ज्योत्स्ना वनस्पति विभाग सी एल पर थीं.

कुलपति ने कहा कि राजेन्द्र महाविद्यालय में कुल 46 शिक्षक स्थाई हैं. जिसमे से 19 शिक्षकों ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नहीं बनाया था. वही कुल गेस्ट टीचर की संख्या 26 है, जिसमे 21 ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नही बनाया था. कुल शिक्षकेतर कर्मचारियो की संख्या 25 है, कुल 5 लोगों ने 10.45 तक अटेंडेंन्स नहीं बनाया था.

कुलपति के साथ इंजीनियर प्रमोद कुमार सिंह साथ थे. कुलपति ने जो छत टूटी हुई हो उसकी शीघ्र मरम्मत का काम प्रारंभ करने की बातें कहीं.

हालाकि अनुपस्थित शिक्षकों पर क्या कार्रवाई की गयी है उसके बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.   

0Shares

Chhapra: छपरा जंक्शन पर गस्त व आपराधिक गतिविधि निगरानी के दौरान रेलवे पुलिस बल ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है.

रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक अनिरुद्ध राय ने बताया कि हेड कांस्टेबल मर्याद सिंह के साथ PF- 01 के यूटिएस हॉल में निगरानी के दौरान एक व्यक्ति भागता हुआ दिखाई पड़ा. जिसे रोकने पर दो व्यक्ति वहां उपस्थित हुए एवं बताया कि यह व्यक्ति मेरा मोबाइल जो चार्जिंग पॉइंट में लगा था, लेकर भागा है.
तत्काल चेक करने पर उसके जींस के पेंट के दाहिने जेब से एक विवो मोबाइल बरामद हुआ. जिसे देखने पर उक्त यात्रियों द्वारा बताया गया कि यही मेरा मोबाइल है. जिसे यह लेकर भाग रहा था.

उन्होंने बताया कि तत्काल उक्त अपराधी को साथ पीड़ित यात्री को GRP/ छपरा के पास ले जाया गया. जहां उक्त यात्री के द्वारा दिए गए FIR के आधार पर गिरफ्तार सुदा अभियुक्त सूरज कुमार पुत्र बलीराम साह, निवासी- दक्षिण टोला, स्टेशन फल मंडी बाजार थाना- नगर थाना, जिला- सिवान, उम्र 19 वर्ष के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 66/22 अंडर सेक्शन 379/511 IPC S/V-सूरज कुमार दिनांक 04/04/2022 पंजीकृत किया गया.

उक्त मामले की जांच एएसआई/छपरा/ मंजू देवी द्वारा की जाएगी. बरामद विवो मोबाइल की कीमत लगभग ₹ 16000/- है.

0Shares

Chhapra : बेखौफ अपराधियो ने मठ के महंत की हत्या कर भगवान की मूर्ति को चुराने का दुस्साहस भरा घटना अंजाम दिया है. घटना नगरा थाना क्षेत्र के अफौर गाँव स्थित रामजानकी मठ की है जहाँ बीती रात अज्ञात अपराधियो ने मठ के बुजुर्ग महंत गोरखदास की गला दबा कर हत्या कर मठ में स्थापित रामजानकी की अष्टधातु की मूर्ति चोरी कर ले गए.

घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और सैकड़ो ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा हो गए. घटना की सूचना मिलते ही नगरा ओपी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

0Shares

Chhapra: चैती छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान आज से शुरू होगा. चैती छठ के पहले दिन व्रती नहाय खाय करेंगी.

छठ पूजा के चार दिवसीय अनुष्ठान में पहले दिन नहाय खाय, दूसरे दिन खरना, तीसरे दिन सांध्य अर्घ्य और चौथे दिन संध्या अर्घ्य होता है.

छठ पूजा को लेकर लोग साफ सफ़ाई पर खास ध्यान देते हैं. छठ पूजा साल में दो बार मनाई जाती है. एक कार्तिक और दूसरा चैत मास में अनुष्ठान होता है.

चैती छठ को लेकर बाजारों में सामानों की बिक्री शुरू हो गयी है. नारियल, सुप, दउरा, फल आदि के दुकान सज चुके है. जहां श्रद्धालु खरीदारी में जुटे हैं.

दूसरी ओर नदी घाटों की साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है.

0Shares

Chhapra: 40 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल डुमरी बुजुर्ग नया गांव सारण (छपरा) में कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशन में डुमरी बुजुर्ग एवं गांव के आसपास के युवाओं को अर्धसैनिक बलों में भर्ती होने के लिए कैंप लगाकर शारीरिक मापदंडों के बारे में जानकारी प्रदान की गई. जिसमें गांव के आसपास के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. यह कैम्प लगाने का उद्देश्य गांव के युवाओं को अर्धसैनिक बलों में भर्ती होने के लिए प्रेरित करना एवं शारीरिक व मानसिक मापदंडों के साथ लिखित परीक्षाओं की संपूर्ण जानकारी देना है यह कैम्प दिनांक 11-04- 2022 तक निरंतर चलेगा. प्रथम दिन कैंप का संचालन उपकमांडेंट गौतम सागर, उप कमांडेंट शशि प्रकाश, निरीक्षक यश गुप्ता, निरीक्षक अविरंजन कुमार, उपनिरीक्षक सोनम, मुख्यआरक्षी विवेक कृष्णा के .पी , मुख्यआरक्षी विपलव राय सहित अन्य जवानों द्वारा किया गया.

0Shares