रेलवे ने टाटा छपरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का बदला मार्ग

रेलवे ने टाटा छपरा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का बदला मार्ग

पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल पर स्थित सराय के साथ व तुर्की स्टेशन पर गर्डरिंग कार्य के परिप्रेक्ष्य में नाॅन इंटरलाॅकिंग वर्क किया जायेगा. इसको लेकर रेलवे ने ब्लाॅक लिया है. इसमें मुजफ्फरपुर से गुजरने वाली एक दर्जन ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन, री-शेड्यूलिंग एवं नियंत्रण निम्नवत किया जायेगा. रेलवे के परिचालन विभाग ने इस संबंध में देर शाम पत्र जारी किया है.

मार्ग परिवर्तन
नई दिल्ली से 18, 20, 22, 24 व 28 अप्रैल को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा सुपरफास्ट एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा के रास्ते चलायी जायेगी.

 टाटा नगर से 18, 19, 21, 22, 25, 26 व 28 अप्रैल, को चलने वाली 18181 टाटा नगर-थावे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बछवारा-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते जायेगी.

बरौनी से 28 अप्रैल को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बछवारा-शाहपुर पटोरी-हाजीपुर के रास्ते जायेगी.

गोरखपुर से 28 अप्रैल को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग हाजीपुर-शाहपुर पटोरी-बछवारा के रास्ते चलायी जायेगी.


 जयनगर से 18, 20, 27 व 28 अप्रैल को चलने वाली 14673 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस जयनगर से 3 घंटा 30 मिनट री-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.

बरौनी से 18, 20, 22, 26 व 29 अप्रैल को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस बरौनी से 3 घंटा री-शिड्यूल कर चलेगी.

बरौनी से 24 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस बरौनी से 04 घंटा री-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.

गोरखपुर से 19, 21, 23, 25 व 29 अप्रैल को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर से 02 घंटा री-शिड्यूल कर चलाई जाएगी.

गोरखपुर से 24 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर से 03 घण्टा री-शिड्यूल कर जायेगी.

 जयनगर से 22, 24, 26 एवं 29 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 14649 जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस जयनगर से 03 घंटा 30 मिनट रि-शिड्यूल कर जायेगी.

ये नियंत्रित कर चलेंगी
अमृतसर से 17 अप्रैल, को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी छपरा-हाजीपुर के मध्य 20 मिनट नियंत्रित कर जायेगी.

अमृतसर से 20, 22 व 24 अप्रैल, को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी छपरा-हाजीपुर के मध्य 100 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

अमृतसर से 27 अप्रैल, को चलने वाली 04652 अमृतसर-जयनगर विशेष गाड़ी छपरा-हाजीपुर के मध्य 40 मिनट नियंत्रित कर जायेगी.

नई दिल्ली से 25 से 27 अप्रैल तक चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा सुपरफास्ट एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

नई दिल्ली से 23 अप्रैल को चलने वाली 12554 नई दिल्ली-सहरसा सुपरफास्ट एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 150 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

नई दिल्ली से 23 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 135 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

नई दिल्ली से 18, 20, 22, 24 एवं 28 अप्रैल, 2022 को चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य को 80 मिनट नियंत्रित कर जायेगी.

नई दिल्ली से 25 से 27 अप्रैल तक चलने वाली 12562 नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 20 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.

गोरखपुर से 18 अप्रैल को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 70 मिनट नियंत्रित कर जायेगी.

अमृतसर से 17 एवं 19 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 30 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

अमृतसर से 18, 22 व 28 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 110 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

अमृतसर से 23, 25, 26 व 27 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 50 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

अमृतसर से 24 अप्रैल को चलने वाली 15708 अमृतसर-कटिहार एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 170 मिनट नियंत्रित कर जायेगी.

डिब्रूगढ़ से 18 अप्रैल को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस कटिहार-भगवानपुर के मध्य 110 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

डिब्रूगढ़ से 25 अप्रैल को चलने वाली 15903 डिब्रूगढ़-चण्डीगढ़ एक्सप्रेस कटिहार-भगवानपुर के मध्य 120 मिनट नियंत्रित कर चलायी जायेगी.

थावे से 21 व 23 अप्रैल को चलने वाली 18182 थावे-टाटानगर एक्सप्रेस छपरा-हाजीपुर के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर जायेगी.

गोरखपुर से 20 व 22 अप्रैल को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलेगी.

गोरखपुर से 26 अप्रैल को चलने वाली 15028 गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस गोरखपुर-छपरा के मध्य 90 मिनट नियंत्रित कर जायेगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें