आम आदमी से दुर्व्यवहार के मामले में दो पुलिसकर्मी लाईन हाजिर

आम आदमी से दुर्व्यवहार के मामले में दो पुलिसकर्मी लाईन हाजिर

Chhapra: सारण में वायरल वीडियो में आम आदमी से दुर्व्यवहार करते दिखे दो पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने लाइन हाजिर कर दिया है.

छपरा में ST-SC एवम महिला थाना नवनिर्मित भवन में हुआ शिफ्ट

छपरा में ST-SC एवम महिला थाना नवनिर्मित भवन में हुआ शिफ्ट

एसपी संतोष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा बैंक चेकिंग के क्रम में एक व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया जा रहा है ऐसा वीडियो प्राप्त होने के बाद संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना को जाँच के निर्देश दिये गये थे. जिसके जाँचोपरान्त थानाध्यक्ष, भगवान बाजार थाना द्वारा वीडियों में दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मी की पहचान सिं0/95 रामसुभाष कुमार एवं सि० /493 मो० नासिर हुसैन के रूप में करते हुए प्रतिवेदन समर्पित किया गया है. जिसके आधार पर दोनो पुलिसकर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उनको तत्काल प्रभाव से पुलिस लाईन हाजिर किया गया है एवं उनके विरुद्ध अग्रतर अनुशासनिक कार्रवाई के आदेश दिए गए है.

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी, कर्मियों को आमजनों से अच्छे व्यवहार एवं उनकी समस्याओं को सुनकर निष्पादन करने हेतु बार-बार निर्देशित किया जाता है. इसके बावजूद अगर किन्ही पुलिस पदाधिकारी, कर्मी द्वारा आमजनों से दुर्व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आता है तो उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाती है.

कई स्त्रोतों से पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, चौकीदार के शराब कारोबारी, अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता की सूचना प्राप्त होती है तो उसका सत्यापन किया जाता है. सत्यापन के दौरान साक्ष्य प्राप्त होने पर इस सम्बंध में अग्रतर विधि-सम्मत, अनुशासनिक कार्रवाई की जाती है.

उल्लेखनीय है कि पिछले कई महीनों से शराब कारोबारी अवैध बालू कारोबारी के साथ संलिप्तता पाते हुए कई पुलिस पदाधिकारी, कर्मी, चौकीदार के विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई की गई है एवं कई को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है.

0Shares

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें