Chhapra: प्रतिमा विसर्जन एवं रामनवमी का पर्व जुलूस के रूप में करने की परम्परा रही है। जुलूस के कारण भीड़-भाड़ होने के प्रबल संभावना के कारण सभी के लिए कोविड-19 का अनुपालन भी आवश्यक होगा इस दौरान सभी को मास्क एवं समाजिक दूरी का अनुपालन करना आवश्यक होगा ।

जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया कि रामनवमी के अवसर पर निकाले जाने वाले जुलूसों में अस्त्र शस्त्रों का प्रदर्शन, भड़कीले गाने और झांकी आदि प्रदर्शित नहीं होने पाये इसके लिए संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी क्षेत्र में विधि व्यवस्था का आकलन कर संवेनशील स्थलों पर पुलिस पदाधिकारी, दण्डाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।

संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी ,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी स्थानीय आयोजकों से प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की सम्यक जांच कर और जुलूस के मार्ग का सत्यापन करने के उपरान्त ही अनुमति प्रदान करना सुनिश्चित करेंगे। छपरा नगर थानान्तर्गत मारुति मानस मंदिर से जुलूस प्रारंभ हो कर साहेबगंज खबुआ करीमचक कटहरीबाग, मौना चौक, सांदा ढाला नगरपालिका चौक, जोगिनियां कोठी और भगवान बाजार थानान्तर्गत भरत मिलाप चौक, स्टेशन चौक, गुदरी बाजार, धर्मनाथजी मंदिर, कटरा अस्पताल चौक होते हुए पुनः अपने प्रारंभिक स्थान पर जाकर समाप्त होता होने की सूचना प्राप्त हुआ है। जुलूस के मार्ग में साहेबगंज, बड़ा मस्जिद खबुआ, करीमचक, राहत रोड, गई बाजार, गुदरी, टक्कर मोड़ आदि स्थानों पर सतर्कता अपेक्षित है। इसके साथ ही जिला के अन्य कई प्रखंडों में भी संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर पुलिस पदाधिकारी, दण्डाधिकारी एवं बल की प्रतिनियुक्ति करने का निदेश दिया गया है।

सभी अनुमण्डल पदाधिकारी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि बिना अनुमति प्राप्त किए कोई भी जुलूस निकाले जाने के पूर्व उसकी भी विधिवत् अनुज्ञप्ति अवश्य प्राप्त कर ली जाय। मूर्ति विसर्जन/रामनवमी जुलूस में डी० जे०, अश्लील नृत्य, नर्तकी इत्यादि पर सख्ती से रोक लगाई जाय। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी क्षेत्र में विधि व्यवस्था की संवेदनशीलता को देखते हुए पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति समय पूर्व करना सुनिश्चित करेंगे। प्रत्येक जुलूस के मार्ग का भौतिक सत्यापन संबंधित थानाध्यक्ष और अंचल अधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा और यदि इसमें किसी प्रकार का विवाद हो तो उसे समय रहते दूर करने का निदेश दिया गया है।।

सभी प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी दण्डाधिकारी एवं बल दिनांक 10.04.2022 को प्रातः 6 बजे से अपना प्रतिनियुक्ति स्थान ग्रहण कर लेंगे। इसके अलावा जिलाधिकारी द्वारा छोटी से छोटी घटना की भी सूचना संबंधित पदाधिकारी अपने वरीय पदाधिकारी को अतिशीघ्र टेलीफोन, व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराने की बात कही गयी है। विधि व्यवस्था की स्थिति पर नजर रखने के लिये वरीय पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। जो अपने प्रभार के प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष के लगातार संपर्क में रहेंगे और किसी भी असामान्य स्थिति की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी और अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी अपने अपने अनुमण्डल की विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे और स्थिति पर सतर्क नजर रखेंगे।

इस अवसर पर जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। नियंत्रण कक्ष दिनांक 10.04.2022 से 11.04.2022 तक जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटा सतत् कार्यरत रहेगा । छपरा का दूरभाष संख्या 06152-242444 है। इसके प्रभार में डॉ० गगन, अपर समाहर्त्ता, सारण- 9473191268 और श्री सौरभ जायसवाल, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय, साण 8544428112 रहेंगे। वरीय प्रभारी पदाधिकारी, जिला की विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता, सारण और पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय छपरा रहेंगे। इसके अलावा मढौरा एवं सोनपुर अनुमंडल में भी नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जाएगी।

असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सारण को आदेश दिया गया है कि छपरा सदर अस्पताल सहित जिला के सभी चिकित्सालयों को एलर्ट की स्थिति पर सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी से यह अपेक्षा की जाती है कि वे अपने कर्तव्यों का सम्यक रूप में निर्वहन करेंगे ताकि रामनवमी पर्व हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जा सके।

0Shares

• चार बेड जेनरल वार्ड भी बनाया गया
• सभी पीएचसी और सीएचसी में दो-दो बेड का वार्ड तैयार
• डीएमओ ने की गहन समीक्षा


Chhapra:  जिले में चमकी बुखार और जापानी इंसेफ्लाटिस से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है। इसको लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है। सदर अस्पताल में 10 बेड का पीकू वार्ड तथा 4 बेड जेनरल वार्ड तैयार कर लिया गया है। इसकी साथ हीं सभी पीएचसी और सीएचसी स्तर पर दो-दो बेड का वार्ड तैयार कर लिया गया है। इसके लिए चिकित्सकों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर ली गयी है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने अन्य पदाधिकारियों के साथ सदर अस्पताल में वार्डों का निरीक्षण किया और आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीएमओ ने बताया कि इससे निपटने के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गयी है। स्वास्थ्यकर्मियों के प्रशिक्षण, समाज में जागरूकता से लेकर इंफ्रास्ट्रक्चर और दवाइयों व उपकरण की प्रचूरता है। सामूहिक सहभागिता और अंतर्विभागीय समन्वय के साथ जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इसको लेकर आशा कार्यकर्ताओं और आगंनबाड़ी सेविकाओं के बीच सामग्री का वितरण किया जा चुका है। इस मौके पर डीएस डॉ. एसडी सिंह, डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ सह मास्टर ट्रेनर डॉ. संदीप कुमार यादव, अस्पताल प्रबंधक राजेश्वर प्रसाद समेत अन्य मौजूद थे।
शुरुआती दौर में पहचान जरूरी
शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप कुमार यादव ने कहा कि एईएस में एक से 15 साल तक के बच्चों को शुरू में ही चिह्नित कर लें तो बचाव संभव है। एईएस होने पर शुरू का समय गोल्डेन आवर होता है। इस समय सही इलाज से बच्चे की जान बचायी जा सकती है। एईएस मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए तीन स्तर पर एम्बुलेंस की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा प्रत्येक प्रखंड में दो ब्लॉक में इसके लिए बेड सुरक्षित कर लिए गए हैं। आशा और आंगनबाड़ी कर्मियों को पारासिटामोल और ओआरएस के पैकेट भी वितरित किए गए हैं, ताकि समय पर बच्चों को उपलब्ध हो पाए।
तीन बातें हमेशा रखें याद
एईएस के दौरान तीन बातें हमेशा याद रखें । जिसमें बच्चों को रात में सोने से पहले जरूर खाना खिलाओ, सुबह उठते ही बच्चों को भी जगाओ। देखो कही बेहोशी या चमक तो नहीं और बेहोशी या चमक दिखते ही तुरंत एम्बुलेंस या नजदीकी गाड़ी से अस्पताल ले जाएं।

ये है चमकी बुखार के प्रारंभिक लक्षण 
• लगातार तेज बुखार रहना।
• बदन में लगातार ऐंठन होना।
• दांत पर दांत दबाए रहना।
• सुस्ती चढ़ना।
• कमजोरी की वजह से बेहोशी आना।
• चिउटी काटने पर भी शरीर में कोई गतिविधि या हरकत न होना आदि।

चमकी बुखार से बचाव के लिए ये सावधानियाँ हैं जरूरी 
• बच्चे को बेवजह धूप में घर से न निकलने दें।
• गन्दगी से बचें , कच्चे आम, लीची व कीटनाशकों से युक्त फलों का सेवन न करें।
• ओआरएस का घोल, नीम्बू पानी, चीनी लगातार पिलायें।
• रात में भरपेट खाना जरूर खिलाएं।
• बुखार होने पर शरीर को पानी से पोछें।
• पारासिटामोल की गोली या सिरप दें।

0Shares

विधायक से बेंच की उपलब्धता की मांग को लेकर मिला शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल

जलालपुर: मांझी विधानसभा क्षेत्र के सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बैठने के लिए बेंच की उपलब्धता को लेकर शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल विधायक डॉ सत्येंद्र यादव से मिला. शिक्षकों ने विधानसभा क्षेत्र के जलालपुर, मांझी तथा बनियापुर के 3 पंचायतों में स्थित सरकारी विद्यालयों में बेंच की उपलब्धता सुनिश्चित करने का आग्रह किया.

शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि विधायक द्वारा मांझी प्रखंड के विद्यालयों में बीच की उपलब्धता निधि कोष से की है. जिसके उपरांत जलालपुर, बनियापुर एवं माझी के शिक्षकों ने भी अपने-अपने विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के बैठने हेतु बेंच की उपलब्धता को लेकर एक मांग पत्र विधायक को सौंपा.

जिस पर विधायक डॉ यादव ने अपनी सहमति जताते हुए वित्तीय वर्ष 2022-23 में इस मांग को पूर्ण करने का आश्वासन दिया है.

विधायक डॉ यादव ने कहा कि पहले वित्तीय वर्ष में माझी के सरकारी विद्यालयों में बेंच को उपलब्ध कराया गया है. जिससे कि छात्र छात्राएं बेहतर और अच्छे वातावरण में सरकारी विद्यालयों में शिक्षा ग्रहण कर सके.

उनका कहना है कि विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों में आवश्यकतानुसार बैठने के लिए बेंच को उपलब्ध कराया जाएगा. इस कार्य के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी उनको बधाई दी. साथ ही इस कार्य को अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी विधायक से प्रयोग में लाने का आह्वान किया है. जिससे कि सरकारी विद्यालयों की दशा और दिशा बदले.

विधायक से मिलने वालों मे राजकीयकृत प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ राजेश यादव, जितेंद्र मिश्र, अखिलेश्वर पांडेय, उमेश यादव, अमित गिरी, अशोक कुमार, कुंती कुमारी, प्रवीण कुमार सिंह, अखिलेश कुमार शर्मा, उमेश कुमार यादव, मिथिलेश कुमार यादव, बरेजा के रामजी राम, ओम प्रकाश प्रसाद सहित कई शिक्षक शामिल थे.

0Shares

Chhapra: रामनवमी पर्व एवं चैती दुर्गा पूजा 2022 को जिला अन्तर्गत शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के मद्देनजर सारण पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया.

सारण पुलिस अधीक्षक के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार नयागांव थाना और दरियापुर थाना में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च हुआ. वहीँ मकेर थाना अन्तर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मढ़ौरा के नेतृत्व में हुआ. 

नगर थाना एवं भगवान बाजार थाना अंतर्गत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. कोपा थाना और रिविलगंज थाना अंतर्गत पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के नेतृत्व में संवेदनशील गांव/मुहल्ला/स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया.

इस दौरान थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक और थानों में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी एवं बल शामिल रहे. फ्लैग मार्च के दौरान आम जनों से रामनवमी पर्व एवं चैती दुर्गा पूजा 2022 शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की अपील की गई.

0Shares

दाउदपुर :मदनसाठ के बघाकोल में मिला युवक का शव, चाकू से की गई है हत्या

दाउदपुर: थाना क्षेत्र के मदनसाठ गांव के बघाकोल चंवर से एक युवक का शव बरामद किया गया है. बरामद शव की पहचान कोपा थाना क्षेत्र के सम्होता गांव निवासी भूषण सिंह के पुत्र आयुष कुमार सिंह के रूप में हुई है.
चंवर में शव की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वही मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके बाद शव की शिनाख्त की गई.

घटना को लेकर प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह चंवर में गेहूं काटने जा रहे थे. इसी बीच उन्हें चँवर में स्थित एक भट्टे के बगल में कटी हुई मिट्टी के समीप शव देखा. जिसके बाद इसकी सूचना गांव के लोगों के साथ-साथ पुलिस को दी गई.

मौके पर पुलिस ने पहुंच जांच पड़ताल शुरू कर दी है. वही हत्या के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है. शव को देखने के बाद प्रथम दृष्टया यह हत्या चाकू से गोदकर की गई है ऐसा प्रतीत हो रहा है.

लोगों ने बताया जा रहा है कि मृतक की उम्र 16 वर्ष है और आयुष ने इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा पास की है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मृतक के मोबाइल पर गुरुवार की दोपहर एक फोन आया था. जिसके बाद से वह घर से लापता था. परिजनों द्वारा उसकी खोजबीन की जा रही थी. हालांकि परिजन और पुलिस अभी किसी तरह के ठोस जानकारी देने से बच रहे हैं.

0Shares

उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर व्रतियों ने मांगी सुख समृद्धि की कामना

Chhapra: आस्था का महापर्व छठ शुक्रवार को प्रातः कालीन उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हो गया. छठ व्रतियों ने नदी घाट, तालाब, सरोवर में उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर परिवार में सुख शांति समृद्धि एवं समाज को रोग मुक्त करने की कामना की.

शुक्रवार को उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए रात्रि में ही व्रती और परिवार जन नदी घाटों पर पहुंच चुके थे. जहां उनके द्वारा कोसी भरी गई. इसके बाद सुबह में उदयीमान भगवान को अर्घ्य दिया गया.

उधर कोठियाँ नारांव सूर्य मंदिर में भी उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया. छठ करने वाले व्रती अपने मन्नत को पूर्ण होने के बाद मंदिर परिसर में ही पहुंचकर चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत की.

व्रतियों द्वारा अनुष्ठान के पहले दिन नहाए खाए के साथ प्रारंभ हुए इस अनुष्ठान में दूसरे दिन खरना विधि तीसरे दिन अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया, वहीं शुक्रवार को प्रातः बेला में उदयीमान भगवान भास्कर को अर्घ्य देकर इस चार दिवसीय अनुष्ठान को पूर्ण किया.

0Shares

Chhapra: सारण स्थानीय निकाय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र के परिणाम सामने आ चुके है. मतगणना के बाद प्रथम वरीयता के मत से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय ने जीत दर्ज की है. वही दूसरे नंबर पर राजद के सुधांशु रंजन और तीसरे नंबर पर एनडीए के भाजपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र सिंह रहे.

सूबे में 24 सीटों पर हुए एमएलसी चुनाव में एनडीए को बढ़त रही. इसी बीच सारण सीट से भाजपा की हार कार्यक्रताओं और समर्थकों को निराश कर गयी. सारण में यह हार पार्टी की हुई या प्रत्याशी की इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.

आखिर पार्टी का प्रत्याशी क्यों हारा?, चूक कहा हुई? इसको लेकर आंतरिक कलह की बात भी सामने आ रही है. वही प्रत्याशी की ओर से कोई प्रयास ना करने की बातें भी चर्चा में हैं.  सूत्रों की माने तो जिले में भाजपा में कई खेमा चल रहा है. शीर्ष नेतृत्व से इतर कई गुट में बंटे नेता अपने तरीके से काम करते दिखे. वही गठबंधन में शामिल जेडीयू सहयोगात्मक रूप में रहा.

भाजपा के कई दिग्गज नेता और कार्यकर्ता इस चुनाव में साइलेंट मोड़ में दिखे. वही पार्टी में रहने और दायित्व के निर्वहन को लेकर भले ही क्षेत्र में दिख रहे थे लेकिन समर्थन कही और रहा.

पिछले चुनाव में भाजपा के टिकट से एमएलसी रहे सच्चिदानंद राय का टिकट अंतिम दौर कटने का कारण भी जिले के कई भाजपा नेता जो पार्टी में अपनी साख रखते है वही थे, ऐसी बाते कही जा रही है और इस हार के लिए कार्यकर्ता उन्हें ही दोषी मान रहे है.

कार्यकर्ताओं का कहना है कि पार्टी शीर्ष नेतृत्व में बैठें जिले के नेता की बजाय जमीनी और क्षेत्र में काम करने वाले नेताओं से रायसुमारी कर प्रत्याशी का चयन करती तो सारण में विधानसभा चुनाव में अच्छे परिणाम आते लेकिन कुछेक नेताओं की पैठ से पार्टी और कार्यकर्ता उपेक्षित हो रहे है जिसका कारण पार्टी क्षेत्र में हार रही है.

बहरहाल एमएलसी चुनाव की घोषणा के बाद अंतिम दौर में इस सीट से प्रत्याशी को बदलने का खामियाजा भाजपा भुगत चुकी है. सारण से चुनाव पूर्व अंतिम दौर में प्रत्याशी का बदलाव गलत साबित हुआ है.

हालांकि यह संकेत भी मिल रहे है कि विजयी एमएलसी सच्चिदानंद राय भाजपा में ही शामिल होंगे, क्योकि वह इसके पूर्व भाजपा के एमएलसी रहे है. लेकिन अभी तक उन्होंने ऐसा कुछ बयान नही दिया है. 

अपने बयान में उन्होंने 2024 तक इन्तजार करने को कहा है. उन्होंने कहा है कि वे राजनीति में नरेन्द्र मोदी से प्रेरित होकर आये हैं और उन्ही के विचारधारा पर चल रहें हैं. मुझे नहीं पता कि भाजपा के राज्य और स्थानीय नेता मोदी जी के विचारों पर केवल बयान देते हैं या फिर अमल भी करते हैं. उनके इस बयान के बाद से यह साफ़ दिखने लगा है कि वे स्थानीय नेतृत्व से नाराज हैं पर शीर्ष नेतृत्व से कोई परशानी नहीं है.     

राजनितिक जानकारों की माने तो बतौर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज करने के बाद उनका कद बढ़ने वाला है. साथ ही साथ भविष्य को लेकर भी कुछ शर्तें रखी जानी है. 

 

0Shares

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोरखपुर-सियालदह -गोरखपुर एक जोड़ी ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों का संचलन निम्नवत् किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा ।

03131 सियालदह-गोरखपुर ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी अप्रैल में 17 एवं 24, मई में 01, 08, 15, 22 एवं 29 जून में 05, 12, 19 एवं 26 को चलायी जाएगी जो

सियालदह से 23:55 बजे प्रस्थान कर दुसरे दिन

वर्धमान से 01:37 बजे,

दुर्गापुर से 02:28 बजे,

आसनसोल से 03:20 बजे,

चितरंजन से 03:47 बजे,

मधुपुर 04:50 बजे,

जसीडिह से 05:30 बजे,

झाझा से 06:35 बजे,

क्यूल से 07:18 बजे,

बरौनी से 08:50 बजे,

शाहपुर पटौरी से 09:42,

हाजीपुर से 10:45 बजे,

छपरा से 12:10/12:15 बजे,

सीवान से 13:15/13:20 बजे,

भटनी से 13:40/13:42 बजे छुटकर 17:30 बजे

गोरखपुर पहुँचेगी

03132 गोरखपुर-सियालदह ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी अप्रैल में 18 एवं 25 को, मई में 02,09,16,23 एवं 30 को तथा जून में 06,13,20 एवं 27 को चलाई जाएगी जो

गोरखपुर से 19:05 बजे प्रस्थान कर

भटनी से 20:10/20:15 बजे,

सीवान 21:10/21:15 बजे,

छपरा से 22:45/22:50 बजे दूसरे दिन

हाजीपुर से 00:20 बजे,

शाहपुर पटौरी से 01:07 बजे,

बरौनी 02:20 बजे,क्यूल से 03:42 बजे,

झाझा से 05:05 बजे,

जसीडिह से 05:49 बजे,

मधुपुर से 06:16 बजे,

चितरंजन से 07:11 बजे,

आसनसोल से 08:37 बजे,

दुर्गापुर से 09:10 बजे,

वर्धमान से 10:45 बजे छुटकर 13:15 बजे सियालदह पहुँचेगी

इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06,स्लीपर श्रेणी के 10,एसएलआरडी के 02 तथा साधारण द्वितीय श्रेणी के 02 कोचों सहित कुल 20 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares

उत्तर बिहार के प्रसिद्ध सूर्यमंदिर पर उमड़ी छठव्रतियों की भीड़

Chhapra: जिले के गरखा के कोठियाँ नारांव स्थित उत्तर बिहार के प्रसिद्ध मनोकामना पूर्णी सूर्यमंदिर में चैत्र छठ महापर्व के पावन अवसर पर हजारो व्रतियो ने अस्तांचल सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर भगवान सूर्य देव का दर्शन किए और छठ व्रत का कथा श्रवण किया. महापर्व को लेकर दूर दूर से व्रती यहां पहुंचे थे जिन्होंने भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया.

मंदिर परिसर में मन्नत पूर्ण होने पर व्रती एक दिन पूर्व ही खरना के दिन से ही मन्दिर पर रूक कर खरना विधि पूजन किया और अस्तांचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया.

अर्घ्य को लेकर जल कुण्ड मे डुबकी लगाकर व्रतियों ने अर्घ्य अर्पित किया. व्रतियो ने अस्तांचल सूर्य के तरफ ध्यान लगाकर अपने अभिलाषा की पूर्ति हेतु प्रार्थना की इसके बाद मन्दिर मे जाकर पूजा अर्चना की और संत महात्माओ का आशीर्वाद प्राप्त कर कथा श्रवन किए.

मन्दिर परिसर व्रतियो व दर्शनार्थीयो से चारो तरफ से पटा था. ऐसा लग रहा था जैसा मन्दिर पर भक्तों की भीड़ जुटी थी. कोठिया-नरांव के सूर्यमंदिर पर मेला जैसा परिदृश्य था.

0Shares

Chhapra: सारण स्थानीय निकाय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना संपन्न हो चुकी है. मतगणना के उपरांत प्रथम वरीयता के मत से बतौर निर्दलीय उम्मीदवार सच्चिदानंद राय ने जीत हासिल की है उन्हें 2819 मत मिले हैं. वही इस चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में शामिल लालू प्रसाद यादव को 7 मत ही प्राप्त हुए हैं.

विधान परिषद् चुनाव: ई० सच्चिदानंद राय जीते, राजद दूसरे और भाजपा प्रत्याशी तीसरे स्थान पर

MLC Election: निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय की जीत

गुरुवार को सुबह से ही मतगणना स्थल सारण प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में बने ब्रजगृह के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जुटी थी. दोपहर करीब 2:00 बजे के बाद स्थिति स्पष्ट होने लगी जिलाधिकारी राजेश मीणा ने विजय प्रत्याशी की जानकारी दी.

साथ ही साथ मतगणना के उपरांत प्राप्त मतों की सूची भी जारी की गई. जिसमें विजय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय को 2819, राजद प्रत्याशी सुधांशु रंजन 1982 को भाजपा प्रत्याशी धर्मेंद्र कुमार सिंह को 254, कांग्रेस के सुशांत कुमार सिंह को 30 एवं लालू प्रसाद यादव को 7 मत प्राप्त हुए.

0Shares

Chhapra: विधान परिषद् की सारण स्थानीय प्राधिकारी सीट पर नतीजे सामने आ गए है. इस सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी ई० सच्चिदानंद राय ने जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा और राजद के प्रत्याशी को मात दी है.

मिली जानकारी के अनुसार उन्होंने प्रथम वरीयता के वोट से ही चुनाव जीत लिया है. इस चुनाव में कुल 5451 जनप्रतिनिधि मतदाता थें.

इतने मिले मत 

निर्दलीय प्रत्याशी ई० सच्चिदानंद राय को प्रथम वरीयता के 2819 मत, राजद के सुधांशु रंजन को 1982 मत, भाजपा के धर्मेंद्र सिंह को 254 और कांग्रेस के सुशांत कुमार सिंह को 30 मत प्राप्त हुए हैं.

LIVE Update MLC Election: निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय की जीत तय, निर्णायक बढ़त

चुनाव में भाजपा से टिकट ना मिलने से निर्दलीय मैदान सच्चिदानंद राय के उतरने के बाद यहाँ मुकाबला त्रिकोणीय बताया जा रहा था. पर परिणामों ने यह साफ़ कर दिया है कि मुकाबला एक तरफ़ा था और भाजपा ने प्रत्याशी को ऐन मौके पर बदल कर गलती कर दी थी.

हार के बाद मतगणना केंद्र के बाहर निकले भाजपा के प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि कहा गाठी हुई इसकी समीक्षा की जाएगी. उन्होंने कहा कि NDA के नेताओं का भरपूर सहयोग मिला. वहीँ राजद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन कुछ कहने से बचते नजर आये.

ई० सच्चिदानंद राय की जीत के बाद मतगणना केंद्र के बहार समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया.

A valid URL was not provided.
0Shares

  • निर्दलीय प्रत्याशी ई० सच्चिदानंद राय को प्रथम वरीयता के 2819 मत, राजद के सुधांशु रंजन को 1982 मत, भाजपा के धर्मेंद्र सिंह को 254 और कांग्रेस के सुशांत कुमार सिंह को 30 मत प्राप्त हुए हैं.
  • राजद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन भी मतगणना केंद्र से बाहर निकल गए हैं.
  • भाजपा के प्रत्याशी मतगणना केंद्र से निकल गए हैं. प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने हार मान लिया है. उन्होंने कहा कि हार की समीक्षा की जाएगी.  
  • निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानंद राय आगे चले रहे है
  • MLC Election Counting: मतपत्रों के बंडल बनाने का काम पूरा, कुछ देर में आने शुरू होंगे रुझान.

बिहार विधान परिषद् की स्थानीय निकाय की सारण सीट पर मतगणना जारी है. मतगणना के लिए सारण प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

मतगणना को लेकर जिलाधिकारी राजेश मीणा ने  मतगणना स्थल पर पहुँच सुरक्षा व्यवस्था और अन्य जरुरी निरीक्षण किया और निर्देश दिया.

मतगणना एकल संक्रमणीय प्रणाली से की जाती है. जिसमें प्रथम वरीयता के मतों की गणना पहले की जाती है. यदि प्रथम वरीयता के मतों से परिणाम सामने नहीं आते है तो द्वितीय वरीयता के मतों की गणना की जाती है. जिस कारण मतगणना प्रक्रिया थोड़ी लम्बी हो जाती है.

ये हैं प्रत्याशी
निवर्तमान विधान पार्षद व निर्दलीय प्रत्याशी सच्चिदानन्द राय, भाजपा के प्रत्याशी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, राजद के प्रत्याशी सुधांशु रंजन, इंडियन नेशनल काँग्रेस के प्रत्याशी सुशान्त कुमार सिंह, विकासशील इंसान पार्टी के प्रत्याशी बाल मुकुन्द चौहान, निर्दलीय मैनेजर सिंह, लालू प्रसाद यादव और संजय कुमार सिंह शामिल हैं.

सबसे सटीक अपडेट के लिए बने रहिये www.chhapratoday.com के साथ

0Shares