Chhapra : बैंक ऑफ इंडिया सीवान जोन की स्थापना में महत्वपूर्ण एवं सार्थक प्रयास तथा छपरा शहर में बैंक ऑफ इंडिया का ई गैलरी के उदघाटन के अवसर पर फेडरेशन ऑफ बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव कॉ सुनील कुमार का अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया.
सभा की अध्यक्षता बैंक ऑफ इंडिया ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कॉo डॉ. अच्युतानन्द द्वारा की गयी. उपस्थित एसोसिएशन के सदस्यों का स्वागत कॉमरेड अभिजीत कुमार एवं संचालन कॉo संजीत कुमार रवि के द्वारा किया गया.
उपरोक्त सभा में मुजफ्फपुर एवं सीवान अंचल के विभिन्न जिलों से आए लगभग 100 अधिकारी शामिल में हुये. मुख्य वक्ता के तौर पर सभा को संबोधित करते हुये कॉo सुनील कुमार ने कहा की सीवान अंचल कार्यालय के स्थापना से छपरा, सीवान, गोपालगंज, पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण जिलों में बैंक ऑफ इंडिया के ग्राहको को बेहतर एवं सुलभ सेवा प्राप्त होगा। हमें विश्वास है इन जिलो के विकाश में बैंक ऑफ इंडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इसी कड़ी में छपरा शहर में पहला ई-गेलरी सेवा का आज उदघाटन किया गया जिससे ग्राहकों को एक ही स्थान पर नगद जमा, निकासी पासबुक प्रिंट कराने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
इसके साथ ही उन्होंने सरकार की बैंक विरोधी नीतियों की कड़ी आलोचना करते हुये कहा कि सरकारी बँक भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ है और इसके साथ किसी तरह का छेड़छाड़ पूरी अर्थव्यवस्था के लिए घातक सिद्ध होगा। बैंको के निजीकरण से देश की गरीब जनता को बैंक की सुलभ एवं सस्ती सेवा से विमुक्त होना पड़ेगा जिसका हमे पुरजोर विरोध करना है।
इस मौके पर बैंक ऑफ इंडिया मुजफ्फरपुर अंचल अधिकारी संघ के उप महासचिव कॉo जलज सुब्रत, सीवान जोन के आंचलिक प्रबन्धक देवदत्त, कार्यसमिति के सदस्य अभिजीत कुमार एवं अभिषेक पराशर, कॉमरेड प्रेमजीत प्रसाद, कॉमरेड विनय कुमार सिंह, कॉमरेड प्रमोद भारती, कॉमरेड हेमंत कुमार कॉमरेड प्रिय रंजन, कॉमरेड कुमार दुर्गेश आदि उपस्थित थे. सभा के अंत में कॉमरेड अमित कुमार ओझा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ सभा की समाप्ती हुई.
-
पुराने दिनों के मनोरंजन का साधन बायस्कोप, क्या आपने देखा है?
-
गणतंत्र दिवस: बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति
-
गणतंत्र दिवस समारोह 2023 | छपरा | Chhapra Today
-
गणतंत्र दिवस 2023 | आकर्षक झांकियां | Chhapra Today
-
राजेंद्र महाविद्यालय में सरस्वती पूजा का हुआ आयोजन
-
सरस्वती वंदना | सत्येंद्र दूरदर्शी | Saraswati Vandana | Satyendra Doordarshi | Bhojpuri भोजपुरी
-
गणतंत्र दिवस 2023 | ध्वजारोहण | Chhapra Today
-
रोट्रैक्ट क्लब ऑफ सारण सिटी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर स्लोगन प्रतियोगिता का किया आयोजन
-
गणतंत्र दिवस को लेकर छपरा जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी ने चलाया सघन जांच अभियान
-
छपरा में फिल्म पठान के विरोध में उतरे हिंदुत्ववादी संगठन, विरोध के बाद पुनः शुरू हुआ शो