पिछले 24 घंटे में सारण जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 37 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

पिछले 24 घंटे में सारण जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर कुल 37 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार

★ पिछले 24 घंटे में सारण जिलान्तर्गत विशेष अभियान चलाकर 49 शराब की भट्ठियों ध्वस्त कर लगभग 14000 लीटर पाश / अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया।
★ इस दौरान हत्या / हत्या के प्रयास के कांडो में 04 एवं मद्यनिषेध के कांडो में कुल 22 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया तथा कुल 771 लीटर अवैध शराब जप्त किया गया।

Chhapra: पुलिस अधीक्षक सारण द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक के मद्देनजर असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक- 16.04.2022 को विशेष अभियान चलाकर कुल 37 ( सैतिस ) अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मोटरसाईकिल – 02 , बोलेरो – 01 , तसला – 02 , गैस चूल्हा -01 , गैस सिलेन्डर – 01 एवं 771 लीटर अवै शराब जप्त किया गया। भगवानबाजार थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर नई बाजार बड़ी मस्जिद के पास छापामारी कर 174 लीटर विदेशी शराब एवं 01 बोलेरों जप्त किया गया। पिछले 24 घंटो में विशेष अभियान चलाकर कुल 49 शराब की भट्ठियों को ध्वस्त कर लगभग 14000 लीटर पाश / अर्ध निर्मित शराब विनष्ट किया गया।

अन्य गिरफ्तारी एवं बरामदगी निम्न प्रकार है
1. कुल गिरफतारी : 37
2. मद्य निषेध के कांडों में गिरफतारी : 22
3. हत्या / हत्या के प्रयास के कांडों में गिरफतारी : 04
4. जप्त शराब : 771 लीटर
5. शराब भट्ठी ध्वस्तः 49
6. अन्य जप्तः मोटरसाईकिल – 02 , बोलेरो – 01 , तसला – 02 , गैस चूल्हा -01 , गैस सिलेन्डर -01।
7. वाहन चेकिंग जुर्मानाः 27000 / – रूपये।

डोरीगंज थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर चिरांद मोड़ से छापामारी कर 48 लीटर विदेशी शराब जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
दिनांक- 16.04.2022 को मांझी थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर मटियार एवं नरपलिया गांव से छापामारी कर 105 लीटर देशी शराब जप्त कर 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। भेल्दी थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर योगनी परसा टंकी के पीछे झाड़ी से छापामारी कर 50.4 लीटर देशी शराब , तसला – 02 , गैस चूल्हा -01 , गैस सिलेन्डर – 01 जप्त कर 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। जिलान्तर्गत असमाजिक तत्वों / अपराधकर्मियों की गिरफतारी एवं शराब के सेवन / बिक्री / भंडारण / निर्माण / परिवहन आदि पर पूर्णरूप से पाबंदी लगाने तथा देशी शराब भट्ठी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई को दृष्टिगत रखते हेतु सारण पुलिस द्वारा इसी प्रकार आगे भी लगातार कार्रवाई की जाती रहेगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें