भीषण आग लगी में 10 बीघे से अधिक की तैयार गेहूं की फसल स्वाहा

भीषण आग लगी में 10 बीघे से अधिक की तैयार गेहूं की फसल स्वाहा

जलालपुर: प्रखंड के देवरिया ग्राम में अगलगी की भीषण घटना में आधा दर्जन किसानों के खेतो मे लगी गेहूं की तैयार फसल जलकर स्वाहा हो गई. घटना रविवार दोपहर की बताई गई है.घटना की सूचना मिलने पर दर्जनो युवा देवरिया मुसेहरी के बीच चंवर मे पहुंच गए.सभी तपती दोपहरी मे अपनी जान की परवाह किए बिना आग बुझाने मे लग गए.चंवर मे स्थित पंपिग सेट को चालू किया गया.सैकड़ो बाल्टियों से युवा पानी का बौछार करने लगी.इसी बीच ग्रामीणों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुँच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से भीषण अगलगी को और फैलने से रोका तथा आग पर काफी मशक्कत के बाद काबू पा लिया.पीड़ित किसानों में हीरा मांझी, चंद्रमा माझी ,घूरल राय मिश्री राय सहित आधा दर्जन किसान शामिल हैं

.मिश्री राय ने गेहूं काटकर बोझा खेत में रखा था,उनके 50से अधिक बोझे जलकर खाक हो गए. सभी पीड़ित किसानो के परिजनो का रो रो कर बुरा हाल था. उन्हे सालभर के अनाज की चिंता सताए जा रही थी .क ई के घरों मे शादियां भी है.आग लगी में पीड़ित किसानों के हजारों रुपए के गेहूं का नुकसान हुआ है. गांव के युवाओं मुखिया राजू साह ,वार्ड सदस्य अमर कुशवाहा, बंटी प्रसाद, अमृतेश सिंह ,योगेन्द्र राय ,डा धनंजय पांडे सहित कई अन्य ने आग को फैलने से रोकने मे अहम भूमिका निभाई. ग्रामीणों का कहना था कि समय पर फायर ब्रिगेड की टीम यदि घटना स्थल पर नहीं पहुंचती तो नुकसान का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता.फायरब्रिगेड की टीम के सहयोग की तारिफ करते हुए ग्रामीणों ने पीड़ित किसानो को प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें